Showing posts with label Shooting. Show all posts
Showing posts with label Shooting. Show all posts

Friday 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य

Saturday 2 December 2023

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Saturday 28 January 2023

जसपाल राणा फिर बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन, पत्रकार फरीद अली गवर्निंग बॉडी मेंबर चुने गए

जसपाल राणा फिर बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन, पत्रकार फरीद अली गवर्निंग बॉडी मेंबर चुने गए

नई दिल्ली देश के मशहूर निशानेबाज़ पद्मश्री, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जसपाल राणा एक बार फिर से निर्विरोध दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन चुने गए हैं, तो वहीं पत्रकार और राष्ट्रिय स्तर के निशानेबाज़ फरीद अली ने गवर्निंग बॉडी मेंबर के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की है. जसपाल सिंह मारवाह निर्विरोध वाइस चेयरमैन चुने गए हैं, तो वहीं सचिव अनुपम कमल, संयुक्त सचिव ईशविंदर जीत सिंह और कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा भी निर्विरोध चुने गए हैं.


दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी मेंबर पद के लिए इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. कुल पांच पदों के लिए 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें शकुन भुगरा, फरीद अली, अचल सहगल, अजित सिंह रनहोत्रा और राष्ट्रीय जूनियर राइफल टीम कोच दीपक कुमार दुबे ने जीत हासिल की.

ITO पास विष्णु दिगंबर मार्ग पर स्थित राजा राम मोहन रॉय हॉल में चुनाव हुआ, जहां कुल 159 निशानेबाज़ों और संघ के सदस्यों ने पांच उम्मीदवार चुनने के लिए वोट डाला. राष्ट्रिय राइफल टीम की कोच शकुन भुगरा को सबसे ज़्यादा 108 वोट मिले, तो वहीं पत्रकार फरीद अली ने भी सभी उम्मीदवारों में अच्छी बढ़त लेते हुए 103 वोट हासिल किये। अचल सहगल को 96, अजीत सिंह रणहोत्रा को 89, दीपक कुमार दुबे 67, विनीत चोपड़ा को 62, समरीन सैयद को 45, दीर्घपाल सिंह को 34, डॉ राजपाल सिंह को 32, सुदर्शन साहा को 18 और डॉ तरुण गुप्ता को 17 वोट मिले।

Friday 2 December 2022

 सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के पिस्टल स्पर्धाओं के मुकाबले चल रहे हैं. गुरुवार को इस प्रतियोगिता के 25 मीटर पिस्टल मुकाबले का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. CRPF का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिल्ली की निशानेबाज़ पुष्पांजलि राणा और हरियाणा की ओलंपियन निशानेबाज़ मनु भाकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मनु भाकर ने 33 हिट्स के साथ इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता और पुष्पांजलि को 27 हिट्स मारने के बाद रजत पदक जीतने में कामयाबी मिली. जबकि 21 हिट्स के साथ हरियाणा की ही विभूति भाटिया ने इस मुकाबले का कांस्य पदक हासिल किया।


25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धाओं में दिल्ली की टीम ने 3 पदक जीते... बालेश देवी ने मास्टर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता... कामाक्षी कुमार, खुशी कपूर और नाम्या कपूर ने जूनियर राष्ट्रीय टीम का कांस्य पदक जीता... कामाक्षी कुमार , ख़ुशी कपूर और प्रार्थना खन्ना ने जूनियर सिविलियन टीम सिल्वर मेडल जीता... यशोधरा राजे सिंधिया (खेल मंत्री, मध्य प्रदेश) ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया, और हौसला अफ़ज़ाई की..

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में चल रहे राइफल इवेंट में भी दिल्ली के निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने , 10 मीटर राइफल मास्टर मेन इवेंट में रजत पदक जीता.. भारतीय जूनियर पिस्टल शूटिंग टीम के कोच और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि इस बार राष्ट्रिय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में दिल्ली के निशानेबाज़ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने व्यक्तिगत जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, तमिलनाडु की नीला राजा बालू ने 24 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा किया और राजस्थान की मानवी सोनी को कड़े मुकाबले में 23 अंकों के स्कोर के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा. इस स्पर्धा के क़्वालीफिकेशन राउंड में आद्या त्रिपाठी 115 अंकों के स्कोर के साथ सबसे आगे थीं.

ट्रैप महिला टीम इवेंट में दिल्ली की कीर्ति गुप्ता, आद्या त्रिपाठी और आशिमा खन्ना की टीम ने 328 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है, मध्य प्रदेश की मनीषा कीर, प्रगति दुबे और नीरू की टीम ने 326 अंकों के साथ कड़े मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया, तो वहीं हरियाणा की किरण, सुहण्या सिंह और भावना चौधरी की टीम ने 320 के स्कोर पर कांस्य पदक जीता

Tuesday 7 January 2020

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन :  जसपाल राणा

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन : जसपाल राणा

भोपाल 07 जनवरी  :  शनिवार को भोपाल में 63 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन हो गया, इसमें दिल्ली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते हैं। शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता, पार्थ मखीजा और अर्पित गोयल ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया।

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री जसपाल राणा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि "हमारे निशानेबाज़ों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है, इस राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली ने 17 पदक जीते हैं। उम्मीद है दिल्ली के निशानेबाज़ों का प्रदर्शन और बेहतर होगा, हमारी टीम इसपर मिलकर काम करेगी। दिल्ली में निशानेबाज़ों को बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन की ज़रूरत है। "सेलेक्ट सिटी वॉक" की निदेशक नीरज घेई जी के आभारी हैं जिन्होंने इस बार दिल्ली के निशानेबाज़ों को किट स्पॉन्सर की। अगर ऐसे ही और भी स्पोंसर्स निशानेबाज़ी की तरफ आएंगे तो उम्मीद है हमारे खिलाड़ियों को और ज़्यादा प्रोत्साहन मिलता रहेगा।" 

10 मीटर एयर पिस्टल यूथ स्पर्धा में दिल्ली के शौर्य सरीन, हर्ष गुप्ता और अर्जुन चिल्लर ने कांस्य ओड़क जीता, जबकि पूजा अग्रवाल ने 10 मीटर पैरा इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में पार्थ मखीजा ने जूनियर और यूथ दोनों कटेगरी के फाइनल में जगह बनाई और 10 मीटर राइफल यूथ इवेंट का कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। 

50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में दिल्ली के तरुण यादव, अभय गोयल और निशांत मलिक की टीम ने कांस्य पदक जीता। 

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्द्धा में अर्पित गोयल ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया, तो दिल्ली के फरीद अली, राजेश वर्मा और अर्पित गोयल ने सेंटर फायर टीम इवेंट का कांस्य पदक जीता।

25mtr स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में, दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, फरीद अली, रौनक खट्टर) ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर सिविलियन टीम (शौर्य सरीन, रौनक खट्टर, आदित्य वर्मा) ने भी स्वर्ण पदक जीता। हर्ष गुप्ता ने जूनियर नेशनल का ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि नेशनल जूनियर टीम (हर्ष गुप्ता, रौनक खट्टर, अग्नि कौशिक) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्पित गोयल ने सीनियर मेंस वर्ग में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता और शौर्य सरीन ने जूनियर सिविलियन मेन्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर फ्री पिस्टल में: दिल्ली की टीम (अर्पित गोयल, शौर्य सरीन और अनमोल अरोड़ा) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि शौर्य सरीन ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत कांस्य पदक और जूनियर पुरुष स्पर्धा में रजत पदक जीता।
25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर स्पर्धा में हर्ष गुप्ता ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

दिल्ली की पूजा अग्रवाल ने 25 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट का कांस्य पदक जीता।

इससे पहले दिल्ली की महिमा सिंह, नाम्या कपूर और इशिका सिंह की टीम ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

Delhi's Little Shooter Prarthna Khanna Qualified for National Selection Trials

NEW DELHI : 07 JANUARY :  At the recently conducted 63rd National Shooting Championship in Bhopal, Delhi's Prarthana Khanna shot 537/600 to become the youngest (age 11 years and 1 month) to qualify for the National Selection Trials of 10mtr pistol shooting in 2020. She is good golf player also. 

Prarthana Khanna, now a Renowned shot in 10meter AirPistol Event, qualified for the 62nd National Shooting Championship (62nd NSCC) in 2018 with a score of 343/400 shot in the All India Inter School Championship 2018. She was only 9 yrs old when she qualified for the National Championship and now is one of the youngest shooters in the country competing at the National Level.

In the National Championship (62nd NSCC) 2018 she qualified with the score of 511/600 to become the youngest Renowned Shot in the country, she was just 10yrs 2 weeks old when she achieved this. 

In her recent championships she achieved a brilliant rank 11 at the Delhi State Shooting Championship 2019 with a score of 527/600 leaving behind many shooters much older to her.

It has been just 2 years now when she held the Air gun for the first time in November 2017 and has evolved as a serious and hardworking shooter at a very young age.

Tuesday 24 December 2019

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप 63वीं में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।

भोपाल : 25 दिसम्बर I  भोपाल में चल रही 63वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दिल्ली के अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा ने रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट का कांस्य पदक भी दिल्ली को दिलाया। 

अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन इवेंट में 578 अंकों के स्कोर के साथ पिछले साल का अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा, केरल में हुई 62वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अर्पित ने 570 स्कोर किया था। 
रैपिड फायर पिस्टल सिविलियन टीम इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लाकड़ा की टीम ने कुल 1629 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की टीम ने 1647 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वहीं हरियाणा की टीम ने 1645 स्कोर पर रजत पदक हासिल किया।

Wednesday 13 November 2019

मानव रचना द्वारा आयोजित  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन  10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल

मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल


फरीदाबाद, 13 नवंबर: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे सबसे आगे

1.     10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन में तमिलनाडू की भराथियार यूनिवर्सिटी की पी.श्री निवेथा

2.     10 मीटर एयर राइफल वुमेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी की प्रगति

3.     10 मीटर एयर राइफल मेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी के विनय कुमार पाटिल

4.     10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह

आपको बता दें, 15 नवंबर तक चलने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

दिल्ली 13 नवंबर I दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। उधोगपति डॉ आरसी मंगला की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 70 से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया जिसमे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ भी शामिल थे। दिल्ली के स्कीट शूटर्स ने बेस्ट टीम का ख़िताब जीतते हुए आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा किया। इस टीम में फतेहबीर सिंह, हारिस उल इस्लाम, सैयद हम्माद मीर, ज़ैद अली ख़ान, सैयद शाहिद अहमद सग़ीर और संजय सैनी शामिल थे। बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही निशानेबाज़ी में हाथ भी आज़माया। 

SDDRA के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के ज़्यादातर प्रतियोगी आगामी राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं जो इस महीने नई दिल्ली में ही होने वाली है।

SDDRA के सचिव निशांत मंगला ने कहा कि ट्रैप एंड स्कीट में पहली दक्षिण दिल्ली शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कर्णी सिंह रेंज में चेन्नई, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, यूपी, हिमाचल, हरियाणा सहित पूरे देश के प्रतिभागियों के साथ बहुत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। डीएसआरए गवर्निंग बॉडी और ऑब्ज़र्वर श्री जेएस मारवाह के प्रति हमारा विशेष आभार है।

ट्रैप शूटिंग ISSF मेन इवेंट में अली अमन इलाही ने 119 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, अधिराज सिंह राठौर ने 116 स्कोर के साथ सिल्वर और विक्रम भटनागर ने 112 अंकों पर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस इवेंट की जूनियर कैटेगरी में अली अमन इलाही, आर्य सिंह डागर और आर्य वंश त्यागी ने 119, 113 और 108 अंकों के स्कोर के साथ क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा किया। 

ट्रैप शूटिंग ISSF विमेन इवेंट में अलाइना आशिम पॉल ने 108 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, आशिमा खन्ना 94 स्कोर करके रजत पदक जीत सकीं तो मलिक सादिया ने 88 अंको के स्कोर पर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग में आशिमा खन्ना, सुहन्या सिंह और हिताशा ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

स्कीट शूटिंग ISSF मेन स्पर्धा में फतेहबीर सिंह शेरगिल ने 118 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हारिस उल इस्लाम ने 113 और करन विक्रम सिंह ने 111 टारगेट करके रजत और कांस्य पदक जीता। इस स्पर्द्धा के जूनियर वर्ग में राजवीर सिंह गिल, भवतेग सिंह गिल और उदय प्रताप सिंह ग्रेवाल ने 115, 112 और 108 टारगेट हिट करके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

ट्रैप शूटिंग NR मेन इवेंट में अमित कुमार तोमर ने 96, विकास खोथ ने 93 और राजेश सिंह ने 91 अंकों के स्कोर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जूनियर वर्ग में उदयवीर सिंह जयजी ने 94 स्कोर पर स्वर्ण पदक हासिल किया, मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा के बेटे युवराज सिंह राणा ने 73 टारगेट हिट करके रजत पदक जीता और रुद्राक्ष चोपड़ा को 68 अंकों के स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

स्कीट शूटिंग ISSF विमन इवेंट में असीस चीना ने 109 टारगेट हिट करके सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। 

Saturday 28 September 2019

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

Kirti Gupta wins gold medal in junior women's trap in Asian shotgun

NEW DELHI : 29 SEPTEMBER I Delhi's Kirti Gupta shot the gold medal in junior women’s trap, as she beat Lea Korban of Lebanon 34-32 in the final of Asian shotgun championship in Almaty, Kazakhstan. Taking lead early in the competition, Kirti asserted her ability in fading light in the evening, much to the delight of the Indian camp.

Hong Xinru of China (103) and Marziyeh Parvaresh Nia of Iran (106) had scored better in qualification, than Kirti, who mustered 101 following a series of 20, 21, 20, 19, 21. But, she was too good in the final.

Shakun Bhugra, the coach with the team on emergency duty praised Kirti for her splendid performance. ‘’Our former coach Marcello Dradi of Italy, who is now coaching the Chinese, was quite impressed watching the way Kirti shot the final’’, said Shakun, quite known for her strong discipline and ability to motivate the shooters.

Ayesha Khan and Preeti Rajak, the other two Indian girls shot identical scores of 93 and missed the final by one point. However, the Indian team managed to pin the silver, 10 points behind China. Interestingly, Lea Korban had shot 94 in qualification, but climbed to the silver in the final. The coach hoped for a good fare from the boys as Vishwa Kundu (70), Bhowneesh Mendiratta (69) and Vivaan Kapoor (66) were well placed after three rounds. The top six will make the final after two more rounds on Saturday. 

Delhi State Rifle Association's secretary Rajiv Sharma congratulated Kirti and said she's continuously performing well.  Jt. Secty Farid Ali and Treasurer Jaspal Singh Marwah expecting an Olympic quota from her and said ''Kirti is one of the top Trap women shooters in the country and she can achieve the highest level in shooting sport..

Kirti's father Amit Gupta who's also a notional level shooter said 'my daughter made me proud..

The results:
Junior women’s trap: 1. Kirti Gupta 34 (101), 2. Lea Korban 32 (94); 3. Hong Xinru 23 (103); 7. Ayesha Khan 93; 8. Preeti Rajak 93.

Team: 1. China 297; 2. India 287; 3. Kazakhstan 259.

Wednesday 11 September 2019

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

DCP Sanjiv Yadav wins Bronze medal in Germany world masters shooting

 NEW DELHI : 12 SEPT : Delhi Police special cell's famous DCP Sanjeev Kumar Yadav has won a bronze medal in "World Masters Shooting Sports", achieving great success in shooting. This is the first World Masters Shooting Sports Championship going on in the "Suhl" city of Germany, and Sanjeev Yadav representing India. Shooters above the age of forty-five years are taking part in this competition from all over the world.

   Sanjeev Kumar Yadav won the Bronze medal in the 25 meter center fire pistol event with a score of 558 points, the gold medal of the event was won by Berlett Tolsten of Germany and the silver medal was won by Trulson Jon of Denmark. The competition will run from 8 to 15 September. Sanjeev Yadav will also participate in the 50 meter free pistol event tomorrow.

   Recently, the film "Batla House" was made on DCP Sanjeev Yadav which was a super hit at the box office, in this film John Abraham played the role of Sanjeev Kumar Yadav. These days Sanjeev is trying his hand at shooting sports also.

Saturday 31 August 2019

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने गोल्ड जीता

नई दिल्ली : 31 अगस्त I पैंतीसवीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की राइफल पिस्टल स्पर्द्धाओं का बीती शाम समापन हो गया। एशिया की सबसे बड़ी शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें युवा निशानेबाज़ों ने कई नए रिकॉर्ड कायम किये, अर्पित गोयल ने रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 589 स्कोर किया। 

डीएसआरए के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग में बारह सौ से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने भाग लिया है, ये संख्या पिछले साल की तुलना में तकरीबन दोगुनी है। इस बार बारह साल से कम उम्र के बच्चों का मैच भी कराया गया है। दिल्ली में लगातार निशानेबाज़ी का क्रेज़ बढ़ रहा है, युवा निशानेबाज़ों में हर्ष गुप्ता ने तरह गोल्ड समेत मेडल जीते, शौर्य सरीन ने नौ गोल्ड सहित तरह मेडल जीते और अग्नेय कौशिक ने कुल दस मेडल जीतकर सबको आकर्षित किया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के मशहूर डीसीपी सजीव कुमार यादव ने भी इस मुकाबले में एक गोल्ड समेत तीन मेडल जीते। उन पर बनी फिल्म बाटला हाउस हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसमें उनकी भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। संजीव अगले महीने जर्मनी में होने जा रही मास्टर्स शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हारून यूसुफ ने यहाँ निशानेबाज़ों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और खुद भी शूटिंग सीखने की इच्छा जताई। 

दिल्ली के राज्यसभा सांसद संजय सिंह यहां निशानेबाज़ों को सम्मानित करने पहुंचे तो निशानेबाज़ी में भी हाथ आज़माया, और राइफल से सटीक निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश को सम्मान दिलाया और लगातार भारत के निशानेबाज़ दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। 

दिल्ली राज्य राइफल संघ के संयुक्त सचिव और पत्रकार फरीद अली ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह निशानेबाज़ी के खेल में नौजवान आगे आ रहे हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है, हमें दिल्ली में और शूटिंग रेंज बनानी चाहिए। दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज एक विश्व स्तर की शूटिंग रेंज है, लेकिन यहां आए दिन कोई न कोई प्रतियोगिता, या नैशनल ट्रेनिंग कैम्प चलते रहते हैं, साथ ही यहां देशभर से निशानेबाज़ ट्रेनिंग के लिए आते हैं, खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों से। जिससे नए निशानेबाज़ों को अभ्यास करने में दिक्कत होती है। फरीद ने सांसद संजय सिंह से अपनी मांग रखते हुए कहा कि वो दिल्ली सरकार से एक और बड़ी शूटिंग रेंज बनाने की सिफारिश करें, जहाँ दिल्ली के निशानेबाज़ों को तरजीह दी जाए, ताकि दिल्ली से और ज़्यादा विश्व स्तरीय निशानेबाज़ तैयार हो सकें।

10 मीटर राइफल वुमन स्पर्धा में ऐश्वर्या गुप्ता ने 622.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, नियति खन्ना ने 617.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता, तो पारुल शर्मा को 617.4 स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस इवेंट की यूथ कैटेगरी में ऋतंबरा दास ने 609 स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता, जबकि धारिणी शर्मा ने भी बराबर स्कोर किया लेकिन उन्हें रजत पदक मिला, दीक्षा माथुर 605.3 स्कोर करके ब्रोज़ मेडल जीत पायीं। 

10 मीटर पिस्टल मेन इवेंट में हर्ष गुप्ता ने 576, अनमोल अरोड़ा ने 575 और शौर्य सरीन ने 574 स्कोर करके क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में अर्पित गोयल ने गोल्ड मेडल, अग्नेय कौशिक ने सिल्वर और स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने ब्रोज़ मेडल जीता, इन्होने क्रमशः 564, 559 और 556 स्कोर किया। 

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल इवेंट में इशिका सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, लवलीन कौर ने रजत पदक और महिमा सिंह ने कांस्य पदक जीता, इनका स्कोर 566, 558 और 554 रहा। 

50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल मेन इवेंट में तरुण यादव, रितेश तंवर और अभी कुमार गोयल ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, इन तीनों ने 1146, 1132 और 1124 स्कोर किया। 

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन सरीन, विधायक पवन शर्मा और पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे पूरन चंद पांडे भी दिल्ली के निशानेबाज़ों की हौसला अफजाई के लिए यहाँ पहुंचे। डीएसआरए की वाइस चेयरमैन शकुन भुगरा, ट्रेजरर जसपाल सिंह मारवाह, गवर्निंग बॉडी मेंबर ईशविंदरजीत सिंह, अनुपम कमल, समरीन सैयद, फलक शेर आलम, गौरव सरीन, अचल सहगल, राजेंद्र शर्मा के साथ रेंज ऑफिसर दीपक कुमार दुबे, गंगाधर शर्मा, अमित कोसलिया, लवलीन कौर, नीता शर्मा, नरेश चौधरी और रविंदर कुमार भी पदक वितरण समारोह में मौजूद रहे। 

Thursday 9 May 2019

मानव रचना में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप-2019 का आयोजन

मानव रचना में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप-2019 का आयोजन

फरीदाबाद, 10 मई: मानव रचना में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर से 400 से ज्यादा शूटर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें मनु भाकर, अनीश भनवाला, शहजार रिज्वी, यशवर्धन और दिव्यांश सिंह परमार भी शामिल थे। इस मौके पर मानव रचना शूटिंग अकादमी में पिस्टल शूटिंग के लिए रौनक पंडित शूटिंग अकादमी के एक्सीलेंस सेंटर की भी घोषणा की गई। अब यहां आने वाले खिलाड़ी रौनक पंडित और हिना सिद्धू से शूटिंग के गुर सीख पाएंगे। रौनक ने 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था और हिना आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मेडल ला चुकी हैं।  

मानव रचना ओपन शूटिंह चैंपियनशिप-2019 का खिताब 10 मीटर एयर पिस्टल के खिलाड़ी 14 साल के सम्राट राणा और 10 मीटर एयर राइफल की खिलाड़ी 21 की आशी रस्तोगी के नाम रहा। इस दौरान भारतीय शूटर हिना सिद्धू, रौनक पंडित, रौंजन सोढी और मानव रचना उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने क्विड कार की चाबी देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा, उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में ओलंपिक मेडल लाने में मानव रचना का बड़ा योगदान होगा।

Sunday 9 December 2018

केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल 9 दिसंबर । केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में चल रही नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा ने सिल्वर मेडल जीता है। दिल्ली की पुष्पांजलि ने सीआरपीएफ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मीटर पिस्टल ईवेंट में 577 स्कोर किया और फाइनल में जगह बनाई। 15 नवम्बर को शुरू हुई राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का 7 दिसम्बर को समापन हुआ। जिसमें देशभर से छह हजार से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया। 

25 मीटर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में आठ शीर्ष निशानेबाज़ होते हैं। जिनमें एशियन गेम्स पदक विजेता राही सरनोबत, कॉमनवेल्थ पदक विजेता मनु भाकर, हिना सिद्धू भी शामिल थीं। फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ और महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने 36 हिट्स मारकर गोल्ड मेडल जीता, पुष्पांजलि को 30 हिट्स मिले और मध्यप्रदेश की चिंकी यादव 20 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। पुष्पांजलि अब अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी और नैशनल गेम्स के लिए भी उन्होंने जगह बना ली है। 

25 मीटर पिस्टल वुमन इवेंट के जूनियर मुकाबला हरियाणा की मनु भाकर के नाम रहा। मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता और उत्तराखंड की नेहा ने कांस्य पदक जीता। 

दिल्ली के जूनियर निशानेबाज़ों का भी खूब जलवा दिखा। शौर्य सरीन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट के जूनियर और सीनियर मुकाबलों में भाग लेते हुए 544 स्कोर किया, एक गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। 
फरीद अली, शौर्य सरीन एयर अर्पित गोयल की टीम ने 50 मीटर पिस्टल का सिल्वर मेडल जीता। जबकि शौर्य सरीन, अनमोल अरोड़ा और हर्ष गुप्ता की टीम सिविलियन मुकाबले में दूसरे और ओपन मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही। 

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा की टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया। 
50 मीटर फ्री राइफल प्रोन वेटरन इवेंट में दिल्ली के डॉ मनजीत सिंह कंवर ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 10 मीटर पिस्टल वेटरन इवेंट में दिल्ली की निर्मल यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 

पचास मीटर राइफल प्रोन इवेंट में दिल्ली के तरुण यादव ने अलग अलग कैटगरी में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। नरेश कुमार शर्मा ने 50 मीटर राइफल पैरा इवेंट में गढ़ जीता। तो 10 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट में पूजा अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
दिल्ली के कई निशानेबाज़ अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स के लिये भी क़वालीफाई कर चुके हैं। जो 20 दिसम्बर से दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे।

Sunday 9 September 2018

 मानव रचना में एमबीए का छात्र अंकुर मित्तल ने कोरिया में चल रही ISSF World शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

मानव रचना में एमबीए का छात्र अंकुर मित्तल ने कोरिया में चल रही ISSF World शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

फरीदाबाद, 9 सितंबर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान से एमबीए कर रहे छात्र अंकुर मित्तल ने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया है। साउथ कोरिया के चैंग्वॉन में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अंकुर ने देश के साथ-साथ मानव रचना का परचम लहराया है। अंकुर ने मेन्स डबल ट्रैप शूटिंग में शारदुल विहान और असद मोहम्मद के साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अंकुर को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि, मानव रचना हमेशा से ही खिलाड़ियों का साथ देता है। खेलों में आगे रहने वाले छात्रों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह विदेशों में तिरंगा लहरा सकें।

आपको बता दें, इससे पहले भी अंकुर देश के लिए कई मेडल लेकर आया है।

Tuesday 21 August 2018

DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting

DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting


Shaurya Sarin, the sixteen year old shooter and student of Vasant Valley School, won nine medals in the Delhi State Shooting, which includes six gold, one silver and two bronze medals.

Journalist Farid Ali won 6 medals, including 4 gold, one silver and one bronze medal. In the 10 meter pistol event, Farid won gold medal with 571 score, Harsh Gupta also scored 571 but he had to satisfied with the silver medal, DCP Sanjeev Kumar Yadav won bronze with 568 points. 

In the 25 meter center fire individual competition, Arpit Goyal won the gold medal, Rajesh Verma won the silver medal while DCP Sanjeev Kumar Yadav captured the bronze medal. Farid Ali, Arpit Goyal and Amit Kumar Prasad's team won gold medal in the event of this match.

In the 25 meter standard pistol event, Arpit Goyal won the Gold medal on 561 score, silver medal won by Harsh Gupta with 545 points and Farid won the bronze with a score of 535. 

Gold medal of 25 meter rapid fire pistol event won by Arpit Goyal with a score of 574, Amrender Pal Singh Chauhan won silver medal on 535 while Sanjeev Kumar Yadav won bronze medal on 529, Farid Ali was on fourth place with 528 points.
Gold medal of 25 meter rapid fire pistol team event won by, Farid Ali, Arpit Goyal and DCP Sanjeev Kumar Yadav's team,  while Silver Medal went to Prashant Lakra, Amrenderpal Singh and Varun Yadav. 

Among junior shooters, Padmashree Shooter Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won the gold medal of air pistol ISSF event, while Radhika Shukla won gold medal in the 10 meter pistol NR event with 347 points. Anmol Arora scored 270 at the Center Fire Pistol NR event to win the gold medal. Police Families Welfare Society's sponsored young shooters won 9 medals in the competition. 
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

फरीदाबाद 21 अगस्त । फरीदाबाद के युवा लक्ष्य की  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के जीत की खबर मिलते ही उनकी सोसाइटी में जमकर ढोल बाजे पर नाच गाना और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया । गौरतलब है की मूल रूप से जींद के रहने वाले लक्ष्य फरीदाबाद में रहकर शूटिंग की तयारी के  साथ -साथ अपनी BA सेकेण्ड  ईयर की पढ़ाई भी कर रहे थे।

 ढोल पर झूमते नाचते गाते और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे लोग फरीदाबाद के लेक व्यू सोसाइटी के रहने वाले हैं ।  दरअसल लक्ष्य इन दिनों  फरीदाबाद के सैक्टर 48 के लेक व्यू सोसाइटी में रहकर अपनी पढ़ाई और शूटिंग की तैयारियों में जुटा था । आज जैसे ही उसकी जीत की खबर सोसायटी के लोगों को पता चली,  सोसाइटी में जश्न  मानना  शुरू हो गया और ढोल बाजे पर सोसाइटी वालों ने और उसके परिवार ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर लक्ष्य के जीत की  बधाईयां दी ।हालाँकि  लक्ष्य का पूरा परिवार जींद में रहता है । लक्ष्य की मां की माने तो लक्ष्य  को शूटिंग का शौक सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोर को मेडल मिलते देखने के बाद हुआ  और उसके बाद जब उसने शूटिंग शुरू की तो आज तक मैडम मिलने का सिलसिला रुका नही और आज भी बेटे में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल मां बाप का बल्कि पुरे जींद जिले सहित हरियाणा प्रदेश  के लोगों और पुरे देश का नाम रोशन कर दिखाया  । लक्ष्य की मां उसकी कामयाबी के लिए उसके कोच और परिवार सहित  लक्ष्य के दादा को क्रेडिट देती है ।

Saturday 7 July 2018

रतन कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने शूटिंग मे लहराया परचम

रतन कान्वेंट स्कूल के बच्चो ने शूटिंग मे लहराया परचम

फरीदाबाद : 7 जुलाई । सीकरी स्थित रत्न कान्वेंट स्कूल के शूटर्स ने शूटिंग मे लहराया परचम । 1जूलाई से 5 जुलाई तक कर्णी सिंह शूटिंग रंगे नई दिल्ली मे हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियन शिप व हरियाणा स्टेट शूटिंग चैम्पियन शिप चली । जिसमे रतन कान्वेंट स्कूल के शूटरो का दब दबा रहा । वहाँ हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियन मे आकाश शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मे स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया वही निशा यादव , योगेश यादव, सम्राट सिंह ने सिल्वर पदक प्राप्त कर अपना दब दबा बनाए रखा । विद्यालय के कोच श्री राकेश सिंह ने बताया कि सभी शूटरो का अच प्रदर्शन रहा । उसके अलावा स्कूल के विद्यालय के 20 छात्र स्कूल नेशनल चैम्पियन शिप के लिए चुने गए है । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  यशवीर सिंह डगर व विद्यालय के प्रिन्सिपल मनोज कुमार ने कोच व शूटरो को बधाई दी । और बच्चे इसी तरह से मेहनत करते रहे अपने लक्ष्य की और बढते रहे । तो एक दिन जरूर अपने परिवार , स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे ।

Wednesday 4 July 2018

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

कैलाश और नाज़ ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में जीता सोना, आरज़ू को कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश :  4 जुलाई : बडिंग शूटर्स अकैडमी वसुन्धरा सैक्टर-5 के निशानेबाज़ों ने मेरठ में हुई 9वीं प्री-यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में लहराया परचम। अजय त्यागी (कैलाश) ने 25 मीटर .32 सेंटर फायर इवेंट में 119/150 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रहलाद गढ़ी की दो बहनों नाज़ खान और आरज़ू सैफी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीते, नाज़ ने 364/400 अंको के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता और आरज़ू को 356/400 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में बडिंग शूटर्स अकैडमी के कुल नौ निशानेबाज़ों ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप के लिए क़वालीफाई कर लिया है।

बीएसए शूटिंग क्लब के कोच फरीद अली सैफी ने निशानेबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि "हमारी अकैडमी के निशानेबाज़ों ने प्री-यूपी स्टेट शूटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ पदक भी जीते हैं, इस प्रतियोगिता में पुरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन दो हज़ार निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पदक विजेताओं के साथ, पंखुड़ी भार्गव, अनुष्का त्यागी, उमर फारूक, साहिल और मयंक शर्मा ने अगले महीने लखनऊ में होने जा रही यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पयनशिप में भाग लेंगे। इन सबने प्रदेश की इस सबसे बड़ी शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क़वालीफाई कर लिया है। खेलों में अब युवा अच्छा कैरियर बना सकते हैं, और शूटिंग बहुत तेज़ी से भारत मे पॉपुलर हो रहा है, देश के निशानेबाज़ों ने पूरी दुनिया भारत का झंडा बुलंद किया है।" फरीद ने इस सफलता का श्रेय अकैडमी की कोच समीना सैयद को भी दिया. 

Wednesday 13 June 2018

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

Devanshi Rana wins Gold Medal in South Delhi Open Shooting

NEW DELHI : 13 JUNE । Famous Shooter and Indian junior team's coach Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won a Gold medal in 10 meter pistol event of 2nd South Delhi District Open Shooting Competition. The South Delhi District Rifle Association (SDDRA), conducted the 2 nd South Delhi District Open Shooting Competition 2018 in Air Pistol & Air Rifle events at the Siri Fort Sports Complex on 26th May 2018 and 9th June 2018. The 2-day long competitions saw participation by 163 enthusiastic shooters – the youngest being 8 years old and the eldest 62 years.

The Chief Guest on the occasion was Shri Asif Ali, IPS, Dy Commissioner of Police (Licensing), Delhi Police. Insp. Azam Khan, SHO of Jamia Police Station and a renowned international level shotgun shooter also graced the occasion. They also gave away the medals to the winners. According to Shri Anupam Kamal, President of SDDRA, the uniqueness of this competition was that even children from economically weaker sections (EWS) participated through the NGO ISHWAR. Also, a special category of Under-12 boys and girls was created, where children could participate in the competition in sitting or standing position. 

As per Shri Nishant Mangla, General Secretary of SDDRA, the Gold Medal winners were: Vinay (Para category); Divij Belwal; Shaurya Sarin; Anmol Arora; Tanjeet Singh; Anupam Kamal; Dr Deepak Jain (Veteran category); Rishabh Mavi; Siddharth Mavi; Harpreet Singh; Mirza Mohd. Mustafa; Khushi Kapoor; Mahima Singh; Devanshi Rana; Lovleen Kaur; Pooja Agarwal (Para category); Aadya Mall; Simran Kaur; Bhanu Priya; Kaushal Singh; Viraj Singh; Diya Phogaat. 
The Silver Medal winners were: Agneya Kaushik; Dhruv Rawat; Abhijeet Chaudhary; Ravi Mathur; RK Sisodia; Satvik Kapoor; Aman Aryan Roach; Ojasvi Sangwan; Aishwary
Chatterjee; Harleen Kaur; Surabhi Chhikara; Aarzoo Saifi; Samina; Shreya Jain; Ekaksh Grover; Daksh Jamwal; Prarthana Khanna. 

The Bronze Medal Winners were: Aditya Verma; Yash Jaggi; Naveen Singh Panwar; Mohan Singh; Ishwinder Jit Singh; Pratyush Aman Barik; Deepak Kumar Saini; Diya Phogaat; Nishtha Sharma; Aditi Sehrawat; Shipra Singh; Jahnvi Madan; Videh Jain; Naamya Kapoor. The award ceremony concluded with the vote of thanks by Shri Abhijeet Singh, Vice President, SDDRA.