Showing posts with label faridabadnews. Show all posts
Showing posts with label faridabadnews. Show all posts

Monday, 9 December 2024

द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।

द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।



फरीदाबाद: 3rd मिक्स कॉरपोरेट डे कप 2024 रविंद्र फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब और द ग्रेट 80s लेजेंड के  बीच खेला गया। इस मैच में द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।, यह मैच 20 ओवर का था और द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का लक्ष्य दिया। द ग्रेट 80s लेजेंड की ओर से पहले बैटिंग करते हुए प्रवीण परते नागर ने 51 गेंदों पर 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 93 रन, सुमित अब्बी ने 38 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 44 रन बनाए। आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोह ने 4 ओवर में 1 मेडन 32 रन देकर 3 विकेट ओर दर्पण  ने 1 विकेट लिया । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर. के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 22 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए और रुचिर ने 21 गेंद पर 1 चौक और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। द ग्रेट 80s लेजेंड  की ओर गेंदबाजी करते हुए नितिन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, सुशील अरोड़ा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र, चंद्र जय सिंह, नागर और प्रवीण परते नागर ने 1-1 विकेट हासिल किया
इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पढ़ने नागर को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच रोह को घोषित किया।

Monday, 18 November 2024

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर डीसी विक्रम सिंह ने जिला में 5वीं तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर डीसी विक्रम सिंह ने जिला में 5वीं तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश




- भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें स्कूल

फरीदाबाद, 18 नवंबर।
जिला में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी विक्रम सिंह ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "बहुत खराब" श्रेणी में रहा है तथा "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला फरीदाबाद के सभी क्षेत्रों (शहरी एवं ग्रामीण) में 19 नवंबर से अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।


 

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

 


ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त विक्रम सिंह

  

ऑटो चालकों और बाइकर्स की विशेष निगरानी करना सुनिश्चित करें

 

फरीदाबाद, 18 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए। डीसी ने कहा कि बार- बार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह आज सोमवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े गणमान्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा होतो संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलियाज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगानेटूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि टू-विल्हरऑटो रिक्शारेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगेउतना ही सफर सुरक्षित होगा।  

बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणाएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजआरटीओ सचिव मुनीश सहगलएसीपी क्राइम अमन यादवस्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Tuesday, 5 November 2024

प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई  की जाए :  अनिल विज

प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए : अनिल विज


चंडीगढ़ : परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में बिना नम्बर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए, यदि कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढाबे पर खड़ी न मिले। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी महाप्रबंधक (जीएम) प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करें और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।