Saturday 11 August 2018

बिजली निगम ने एन आई टी विधानसभा क्षेत्र में बिजली चोरी की छापा मारी







फरीदाबाद : 11 अगस्त I  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम ने शनिवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र जवाहर कॉलोनी और सारन गांव में छापेमारी की इस दौरान करीब 50 से 100 घरों की जांच हुई जिसमें आज सुबह  4:00 बजे  से 5:00 बजे तक  घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई

उपभोक्ताओं के घरों में कुंडी डालकर बिजली चोरी कर रहे थे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के जे ई  सुरेश चंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह 4:00 बजे से चलाया गया बिजली निगम की 2 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों के मीटर की जांच की इस कार्रवाई से पूरे कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा छापेमारी की सूचना मिलने पर कुछ लोग अपने घरों को ताला लगाकर फरार हो गए और कईयों ने अपने घरों की कुंडी तक नहीं खोली छापेमारी के दौरान केवल 5 घरों में सीधा बिजली चोरी होती हुई पकड़ी गई  बिजली चोरी केस बनाकर जुर्माना लगाया जाएगा जुर्माना 3.50 लाख से 4 लाख तक जुर्माना लगा है  

 इस दौरान लोड की  भी चेकिंग की गई अगर लोड ज्यादा मिला तो लोग आकलन के बाद जुर्माना लगाया जाएगा ।
Share This News

0 comments: