इस मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य थपलियाल को घोषित किया गया।
फरीदाबाद,: 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंदर फागना क्रिकेट कृष्णा मिर्जापुर ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच डबल्यू सी एल (WCL) क्रिकेट अकादमी और स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मे डबल्यू सी एल( WCL) क्रिकेट अकादमी ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 39.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन का लक्ष्य दिया । स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान चौहान ने 57 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रन, कबीर आनंद मगला ने 62 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। डबल्यू सी एल ( WCL) क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा गुप्ता ने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट, अनिकेत आनन्द और उत्कर्ष मिश्रा ने 2/2 विकेट, व आदित्य थपलियाल ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डबल्यू सी एल (WCL )क्रिकेट अकादमी ने 36.1ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रन बनाकर जीत हासिल की। डबल्यू सी एल (WCL) क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य थपलियाल ने 69 गेंदों पर 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 67 रन, ललित कुमार ने 75 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 53 रन बनाए।
स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुद्र भाटिया व वैभव कुमार ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच आदित्य थपलियाल को घोषित किया गया।