नई दिल्ली: बिहार भवन, नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत आईएएस अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (IDA) के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया।
अब श्री कुमार बिहार की दो अहम संस्थाओं—BIADA और IDA—की जिम्मेदारी संभालेंगे। BIADA के माध्यम से वे पहले से ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। अब IDA के साथ वे सड़कों, पुलों, भवनों और अन्य अधोसंरचना से जुड़ी योजनाओं को भी गति देंगे।
बिहार सरकार ने उन्हें यह अतिरिक्त दायित्व अस्थायी रूप से सौंपा है ताकि राज्य में चल रही अधोसंरचना परियोजनाओं को तेज़ी से और समय पर पूरा किया जा सके।
श्री कुंदन कुमार को एक अनुभवी और दूरदर्शी प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है। BIADA में उनके नेतृत्व में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली है। अब IDA के साथ उनकी भूमिका राज्य की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने और विकास की रफ्तार बढ़ाने में भी अहम होगी।
प्रभार ग्रहण करते हुए श्री कुमार ने कहा कि वे दोनों संस्थाओं के माध्यम से समग्र विकास की दिशा में एकजुट होकर काम करेंगे और सरकार की योजनाओं को तय समय में पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।