Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Sunday 14 January 2024

  17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Sunday 17 December 2023

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा

Saturday 2 December 2023

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Monday 27 November 2023

 नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं  जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : 27 नवम्बर  : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर  जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष  के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक  जीते. फ़रीदाबाद  जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में  35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन  1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है.रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट  श्री एस दुग्गल थे .

प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।

Wednesday 22 November 2023

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।

Wednesday 16 August 2023

फरीहा ने नेशनल स्कूल गेम्स की एयर राइफल प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज

फरीहा ने नेशनल स्कूल गेम्स की एयर राइफल प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली। 66वें नेशनल स्कूल गेम्स के तहत दिल्ली में आयोजित ओपन साइट एयर राइफल प्रतियोगिता में फरीहा फलक ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। उन्होंने यह पदक व्यक्तिगत श्रेणी में 344 अंक हासिल कर जीता। नेशनल स्कूल खेलों का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था।
14 वर्षीय फरीहा अपने पिता फलक शेर आलम और मां आयशा फलक के साथ कनॉट प्लेस में रहती हैं। उनके पिता ने बताया कि फरीहा का यह पहला नेशनल स्तर का पदक है। वह वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ती हैं। उनका सपना है कि वह शूटिंग में देश का परचम विश्व भर में फहरा सकें।

Tuesday 25 July 2023

 स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली  में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद एक जुलाई को स्लोवेनिया (यूरोप) में वर्ल्ड एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित की गयी मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लढोली गांव के लोकेश राजपूत ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है। 


इस मोके पर बधाई देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वर्ण पदक विजेता लोकेश को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की फरीदाबाद और प्रदेश के लिए बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात हैं की विदेशो में हमारे फरीदाबाद का डंका बज रहा हैं और युवा अलग अलग खेलो में स्वर्ण पदक ला रहे हैं जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति कों गर्व है, अभी हाल ही के महीने में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन द्वारा कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शुभम बिसला ने भी शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसको भी पूर्व मंत्री ने गांव में जाकर सम्मानित किया था।

यूरोप (स्लोवेनिया) से लौटने के बाद से ही लोकेश राजपूत के पैतृक गांव  में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बधाई देने पहुँचने पर आसपास के गांव के कई पूर्व सरपंच भी मोके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोकेश की माता कमलेश देवी को बधाई दी और कहा की लोकेश की सफलता का श्रेय कमलेश देवी तथा उनके पिता वेदपाल थानेदार को जाता हैं ।

पूर्व मंत्री ने कहा की लोकेश की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर जिले व प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने लोकेश राजपूत को भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर और मेडल जीते और देश का नाम इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहे। इससे पहले लहडोली गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। सभी ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे।

इस मोके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच बद्री, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व सरपंच सतपाकाश उर्फ़ ढल्लू, पूर्व सरपंच शाहपुर डॉक्टर जगदीश गोयल, पूर्व सरपंच हरिओम, रमेश पूर्व सरपंच, बीर सिंह, राजबीर, रत्न सिंह, वीरेंदर सिंह, रणवीर भगत, योगेश गर्ग व अन्य काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Monday 24 July 2023

 हरियाणा स्टेट फिनस्विंमिंग चैंपियनशिप की भव्य आयोजन

हरियाणा स्टेट फिनस्विंमिंग चैंपियनशिप की भव्य आयोजन

फरीदाबाद :  मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 में अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा द्वारा तृतीय हरियाणा स्टेट फिनस्विंमिंग चैंपियनशिप की भव्य आयोजन  किया गया जिसमे फरीदाबाद जिले के एवं हरियाणा के अन्य जिलों के स्कूलों से और अन्य जगहों से भी फिनस्विमर इस राज्य स्तरीय  के  प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  इस प्रतियोगिता की पंजीकरण शुल्क 300 रूपये रखी गई है रजिस्ट्रेशन फीस यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 23  एवं 24  जुलाई 2023 सुबह 9:00 बजे से मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद में  प्रारम्भ होगी।

इसी विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महा सचिब ने बताया कि  लगभग 200 फिन स्विमर इस 3rd हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष श्री दीप भाटिया जी ने बताया कि मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद के परिसर में आयोजन किया जाएगा । सभी फिनस्विमर और अभिभावक को इस राज्य स्तरीय फिनस्विमिंग  प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए सदर आमंत्रित किया है। 




 मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 पर आयोजित : - 


इस चैम्पियनशिप में  हरियाणा के विभिन्न जिलों से फिनस्वीमर्स हिस्सा लगे । फिन्सविमर्स ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए और बहुत से खिताबों को जीत लिया। इस प्रतियोगिता मैं अजय गौड़ जी मुख्य अतिथि के रुप मे मजूद रहे। मनमोहन गुप्ता जी प्रधान जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष ,अनिल खत्री वाइस प्रेसिडेंट, तैराकी फेडरेशन ऑफ इंडिया। अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर रूप में आर के सिंह, राम रावत जी, अनिल दीप महल,रेहान सिद्धीकी, देबू राणा जी विशेष रूप से मजुद रहे। यह रोमांचक जलीय खेल के प्रतिभागियों की असीम ताक़त से आयोजित हुआ। मॉडर्न स्कूल में दो दिन का फिनस्विंमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सारे हरियाणा राज्य के विभिन्न वर्गों के  फिन स्विमर  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तकनीनी अधिकारी के तौर पर  सिरसा से गुगुन जी, वीरेन्द्र, राम भटेरी, सुषमा, आशीष पल जी, विकास जी एवं अन्य प्रशिसको ने अपना पूरा सहयोग दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन में 400 मीटर पुरुष (1999 -2005 ) में केशव (फरीदाबाद)ने प्रथम स्थान ,हिमांशु (बल्लबगढ़) ने दूसरा स्थान और आशीष (सोनीपत ) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में दिव्या महाजन (फरीदाबाद) ने प्रथम स्थान,इशिका (सोनीपत) ने दूसरा स्थान और संजना (सिरसा) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष (2008 -2009 ) में  ईशान (झज्जर )से प्रथम, सम्राट (झज्जर) से दूसरा और  उदित (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में इदरीस (पलवल) से प्रथम, निशिका (सोनीपत) से दूसरा स्थान , रिया (सिरसा) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष (2010 -2011) में गौरव (झज्जर )से प्रथम, सुमित (झज्जर) से दूसरा और तरुण  (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में निहति (पलवल) से प्रथम, हर्षिका (पलवल ) से दूसरा स्थान , इशिता  (झज्जर ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर पुरुष (1999 -2005) में प्रियांशु  (फरीदाबाद ) से प्रथम, तनिष्क  (झज्जर) से दूसरा और कुनाल (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में दिव्या महाजन  (फरीदाबाद ) से प्रथम, इशिका (सोनीपत ) से दूसरा स्थान , आस्था (सिरसा ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
100 मीटर पुरुष (2006 -2007  ) में जय आदित्या  (फरीदाबाद ) से प्रथम, तनमय (फरीदाबाद ) से दूसरा और प्रियांशु (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में पूर्णिमा (फरीदाबाद ) से प्रथम, ऐना (सिरसा ) से दूसरा स्थान , निशा (सिरसा ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
100 मीटर पुरुष (2008 -2009  ) में इशांत  (झज्जर ) से प्रथम, उदित (फरीदाबाद ) से दूसरा और भुमित (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में इदरीस  (पलवल ) से प्रथम, निशिका  (झज्जर ) से दूसरा स्थान , वंशिका  (बहादुरगढ़ ) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
100 मीटर पुरुष (2010 -2011) में तरुण (सोनीपत ) से प्रथम, प्रिंस (सोनीपत ) से दूसरा और शुभम  (सोनीपत) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में निहति  (पलवल) से प्रथम, हर्षिका  (पलवल) से दूसरा स्थान , इशिका (झज्जर) से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
100 मीटर पुरुष (2012) में देवांश (पलवल ) से प्रथम, अरहंत (सोनीपत ) से दूसरा और अकालबीर (फरीदाबाद) से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी में महिलाओ में प्रांजल (बहादुरगढ़)) से प्रथम, यतिका  (फरीदाबाद ) से दूसरा स्थान , प्रियांशी (सिरसा ) तीसरा स्थान प्राप्त किया।
श्री दीप भाटिया जी प्रेसिडेंट अंडर वाटर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा ओ महा सचिव श्री ए के पंडित जी ने बताया कल सुबह 8:00 बजे इवेंट सुरू होगी। मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल नीलिमा जैन जी के विशेष रूप से धन्यवाद किया I 

Saturday 28 January 2023

Hero ISL 2022-23: Bengaluru FC edge past Chennaiyin FC 3-1

Hero ISL 2022-23: Bengaluru FC edge past Chennaiyin FC 3-1

 

Chennai, : Bengaluru FC beat Chennaiyin FC with a 3-1 scoreline at the Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru on Saturday in the Hero Indian Super League 2022-23.

Despite Chennaiyin FC starting the match brightly and displaying a strong attacking intent, Bengaluru FC struck thrice inside the first half.

The home side opened the scoring against the run of play when Roy Krishna’s long ball caught the visitors’ defence off guard and allowed Sivasakthi Narayanan to slot the ball home and put his side in front in the 15th minute.

Chennaiyin had the opportunity to equalise in the 20th minute when Ninthoinganba Meetel’s cross found Petar Sliskovic but his header narrowly missed the target. Three minutes later, Narayan bagged his second of the match after taking advantage of the opposition’s defensive error in the 23rd minute and Rohit Kumar further added a third in the 30th minute to further extend the hosts before the break.

Chennaiyin’s decision of making three changes at half-time paid off as substitute Edwin Vanspaul pulled one goal back at the hour mark. Jiteshwor Singh played a smart pass to find Vanspaul who scored his first league goal of the ongoing season with a thumping left-footed finish in the top corner in the 59th minute.

This goal helped Chennaiyin gain momentum and their attacking surges saw them come close to scoring a second on multiple occasions. But they failed to find the back of the net as the southern derby finished in favor of Bengaluru FC.

Speaking on his side’s defensive mistakes and fight for a top-six finish, Chennaiyin’s head coach Thomas Brdaric said, “We conceded three goals in the first half after inviting the opponent with our errors. In the second half, we changed ourselves and won the half 1-0. However, we are not close anymore to sixth place but we have to fight as we still have the hope that with 15 points we'll be able to reach our targets.”

Chennaiyin FC will now host Odisha FC at the Jawaharlal Nehru Stadium on February 2 while Bengaluru FC will travel to face ATK Mohun Bagan on February 5.

Sunday 10 April 2022

15वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज : एडिडास के खिलाफ फाइनल मैच मारुति सुजुकी ने जीता

15वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज : एडिडास के खिलाफ फाइनल मैच मारुति सुजुकी ने जीता

 

फरीदाबाद, 9 अप्रैल, 2022: फरीदाबाद, 9 अप्रैल, 2022: मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 15वें संस्करण का भव्य समापन श्री चेतन शर्मा - पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अध्यक्ष, वरिष्ठ चयन समिति, बीसीसीआई की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मारुति सुजुकी ने एडिडास के खिलाफ शानदार सिक्सर के साथ फाइनल मैच जीता। 


समापन के दौरान डॉ. प्रशांत भल्ला - अध्यक्ष, MREI; डॉ. संजय श्रीवास्तव - एमडी, MREI; श्री सरकार तलवार - निदेशक,स्पोर्ट्स, MREI और मानव रचना के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


डॉ. एम.एम. कथूरिया, ट्रस्टी MREI आज फाइनल मैच के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फ़िनलिस्ट्स को टूर्नामेंट के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं।


एडिडास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। मारुति सुजुकी की टीम ने 17.2 ओवर में 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। मारुति सुजुकी टीम से श्री गौरव सैनी को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया,उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के रूप में भी  सम्मानित किया गया, टीम एचसीएल से श्री हिमांशु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने। टूर्नामेंट में एडिडास के श्री योगेश राणा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और जेसीबी क्रिकेट टीम ने ‘द फेयर प्ले’ ट्रॉफी जीती।


चैंपियंस ट्रॉफी को मारुति सुजुकी क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया।


श्रोताओं को संबोधित करते हुए श्री. चेतन शर्मा ने डॉ ओ पी भल्ला के समय से मानव रचना के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया और साझा किया कि मानव रचना उनके लिए एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट के मैदान पर वापस आना हमेशा खुशी की बात होती है और मैं मानव रचना के मैदान की प्रशंसा करता हूं क्योंकि यहां का क्रिकेट मैदान इस तरह के टूर्नामेंट के लिए अति उत्तम है।"


इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिनमें आज तक (दिल्ली) सहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); एडिडास (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़; मीडिया XI; वेव इंफ्राटेक; इंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); एक्सेंचर, केपीएमजी, डाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडिया, एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडा) शामिल थे।


मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले गए जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें थी। पहले चरण में लीग मैच खेले गए जिसके बाद नॉकआउट मैच, क्वार्टर फाइनल, और सेमिफाइनल मैच हुए।


Monday 21 March 2022

 Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 19.03.22 Evening was played between TCS and KPMG .  The Chief guest of the day was Mr. Anil Singh Rawat & Mr. Abhishek Tyagi, Sports Officer, MRIIRS.. Mr. Rawat gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  TCS won the toss and elected to Bat  first. TCS Scored 267/9 runs in 20 Overs. For TCS  team, Mr. Maneesh Deshwal played a brilliant inning he made 97 runs not out  in just 48 balls (9 fours, 7 Sixes), Anil Kumar  made 49 runs in 21 balls (2 Four, 6 Sixes), Prabh made 36 runs in 10 balls (3 fours, 4 Sixes), Vishal  made 31 runs  in 13 balls ( 5 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For KPMG team bowling  Mr. Sunny Acharya (4-0-63-3), Hemal Arora (4-0-48-3) Amit Kumar (4-0-42-2) Vishal (4-0-51-1)   for his team 

 

In reply KPMG  team made only 163/10  runs in 16  Overs and Loose the Match by 104 Runs.  For KPMG  team Mr. Pranshu  made 59 runs in 21 Balls (2 Fours, 8 Sixes), Udit Aggarwal made 36 runs in 25 balls (2 Fours, 3 Sixes), Ashish Chatap made 22 runs in 18 balls (2 Fours, 1 Six),  and Sunny Acharya made 17 runs in 11 balls ( 1 Fours, 1 Six)  for his team respectively.

 

For TCS Bowling Maneesh Deshwal (4-0-37-2), Amit Kumar (3-0-22-2), Vishal (4-0-37-2, Ritesh  (1-0-4-2), for his team.

 

Mr. Maneesh Deshwal of  TCS team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 97 runs not out  in 48 balls & took 2 important wicket for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 

 

4th Match of  dated 19.03.22 Day Night  was played between Metafab and Escorts Construction. The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.  Mr.Talwar, gave Good Luck Message to both the teams.

 

Captain of  Escorts Construction  won the toss and elected to Field  first. Metafab Scored 283/5 runs in 20 Overs. For Metafab team, Mr. Tarun Bhatt made 72 runs in 44 balls (12 fours,), Atul Shrama made 64 runs in 19 balls ( 5 Fours, 7 Sixes), Pratyush made 31 runs not out in 16 balls (4 fours, 1 Six), Jitender Chauhan made 30 runs not out  in 9 balls ( 1 Four, 4 Sixes) for his team respectively.

 

For Escorts Construction team bowling  Mr. Vickey (4-0-49-2), Dhananjay (4-0-69-1) Puneet Sharma (3-0-50-1)  for his team 

 

In reply Escorts Construction  team made only 248/5  runs in 20 Overs and Loose the Match by 35 Runs.  For  Escorts Construction team Mr. Deepak Bhardwaj played a brilliant inning he made 109 runs  in just 48 balls (9 Fours, 10 Sixes), Dhananjay made 44 runs  in 23 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vineet made 34 runs not out in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sunny made 29 runs in 16 balls (4 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Metafab team bowling Mr.Brijmohan(4-0-40-1),Deepak Tanwar (4-0-46-1),Anil Rawat (4-0-42-1) Atul (1-0-14-1  for his team.

 

Mr. Tarun Bhatt of  Metafab & Mr. Deepak Bhardwaj of Escorts Construction team both was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. Mr. Tarun Bhatt from Metafab scored 72 runs in 44 balls & Mr. Deepak Bhardwaj from Escorts team scored 109 runs in 48 balls.. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.

 

1st Match of  dated 20.03.22 Morning was played between Maruti Suzuki and Accord Hospital.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  Maruti Suzuki won the toss and elected to Bat  first. Maruti Suzuki  Scored 359/3 runs in 20 Overs. For Maruti Suzuki  team, Mr. Ankit Maini  played a brilliant inning he made 159 runs not out  in just 53 balls (10 fours, 16 Sixes), & Mr. Gagan Malhotra also played good inning he made 104 runs not out in 32 balls (4 Four, 13 Sixes), Vidur Kaushik made 24 runs in 14 balls (2 fours, 2 Sixes), Manoj  made 23 runs  in 15 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Accord Hospital team bowling  Dr. Rohit  (4-0-75-1), Anmol (4-0-49-1) Arun Kanojia (2-0-34-1   for his team 

 

In reply Accord Hospital team made only 180/7  runs in 20  Overs and Loose the Match by 179 Runs.  For Accord Hospital  team Mr. Devender made 58 runs not out in 28 Balls (5 Fours, 4 Sixes), Anmol made 32 runs in 18 balls (4 Fours, 2 Sixes), Arunesh made 29 runs in 23 balls (3 Fours, 1 Six),  and Somdutt  made 19 runs in 19 balls (1 Four, 1 Six)  for his team respectively.

 

For Maruti Suzuki Bowling Mr. Rohit (4-0-34-2),Vidur Kaushik(4-0-33-2), Gaurav (3-0-32-1, Manoj (2-0-21-1), for his team.

 

Mr. Ankit Maini of  Maruti Suzuki team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 159 runs not out  in just 53 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, Along with Sports staff of   MRIIRS.


Sunday 27 February 2022

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 26.02.22 Evening  was played between HDFC Bank and ACE .  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game.

 

Captain of  ACE won the toss and elected to Bat first. ACE  Scored 292/9 runs in 20 Overs. For ACE team, Mr. Varun Saini played a brilliant inning he made 102 runs in just 39 balls (7 fours, 11 Sixes), Rajnesh made 55 runs in 17 balls ( 1 Four, 8 Sixes), Yashveer made 48 runs in 18 balls (2 fours, 6 Sixes), Monu Sharma made 34 runs in 19 balls ( 3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For HDFC Bank  team bowling  Mr.Abhishek Lamba (4-0-32-2), Sachin Kumar (4-0-58-2) Mohit Kewal Sharma  (4-0-72-2), Kunal Jaitly (3-0-26-2)  for his team 

 

In reply HDFC Bank  team Comfortably made 293/7  runs in 19.3 Overs and Won the match by 3 Wickets.  For HDFC Bank  team Mr. Lovneet Saxena played a brilliant inning he  made 126 runs not out in just 42 Balls (8 Fours, 14 Sixes), Abhishek made 53 runs in 16 balls (2 Fours, 7 Sixes), Arun Chaudhary made 43 runs in 15 balls (2 Fours, 5 Sixes),  and Sidhant made 20 runs in 11 balls ( 1 Four, 2 Sixes)  for his team respectively.

 

For ACE Bowling Sunny Rawat (4-0-27-4), Santosh Singh (4-0-54-2),Neeraj (2.3-0-50-1)  for his team.

 

Mr. Lovneet Saxena of  HDFC Bank  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 126 runs not out in just 42 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Ramesh Chaudhary, Well Known Personality in Faridabad..

 

 

 

The 1st match of dated 27.02.22 Morning Played between Adidas and Hero Motocorp . The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director, Sports, MRIIRS. Captain of  Adidas won the toss and elected to Bat  first. Adidas Scored 294/6 runs in 20 overs. For Adidas  team  Mr. Rohan Gulati made 88 runs in 35 balls (6 Fours, 8 Sixes), Alok Anand made 79 runs in 30 balls (3 Fours, 9 Sixes) Rohit made 45 runs in 21 balls (2 Fours, 5 Sixes) and Yogesh Rana made 26 runs not out in 5 balls (4 Fours) for his team respectively.

 

The Successful bowlers for Hero Motocorp team were Mr. Sumit (4-0-42-2), Sandeep (4-0-58-2) Rohit (4-0-63-2),  for his team .

 

In reply Hero Motocorp team made only 247/9   runs in 20 Overs and Loose the match by 47 runs. For Hero Motocorp  team Mr. Raj Kumar made 51 runs  in 27 Balls (4 Fours, 4 Sixes), Harit Chaudhary made 37 runs in 16 balls (3 fours, 3 Sixes) Binoy made 29 runs  in 25 balls (2 Fours, 1 Six) and Rahul Dahiya made 26 runs in 10 balls (3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For  Adidas Bowling Mr.Yogesh Rana (4-0-26-3), Rohan Gulati (3-0-38-3), Alok Anand (3-0-37-2) Subhash (3-0-37-1) for his team

 

Mr. Rohan Gulati  of  Adidas team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 88 runs  in  35 balls & took 3 important wickets  for his team.  The man of the match prize given by Mr. Ashok Bansal, Ex Ranji Player Haryana. 

 

 

 

 

Saturday 12 February 2022

 मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की हुई शुरुआत

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की हुई शुरुआत

फरीदाबाद 12 फरवरी 2022मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉअमित ल्लाउपाध्यक्षमानव शिक्षण संस्थान (MREI) द्वारा, 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि  डॉसंजय श्रीवास्तवएमडी, MREI, श्री सरकार तलवारनिर्देशकखेल, MREI, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

पहला लीग मैच Accenture और Aaj Tak के बीच खेला गयातथा Aaj Tak ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Accenture ने बल्लेबाजी करते हु 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं Aaj Tak ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। Aaj Tak के श्री इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर  ‘मैन ऑफ  मैच’ का दक हासिल किया। 

मानव रचना के संस्थापक डॉओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुएडॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और कहा, 'हम सभी खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देने के लिए अपने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में इज़ाफ़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।उन्होंने खिलाडियों के त्साह और निष्पक्ष खेल की सराहना संबोधित करते हुए कहा, 'नैतिक वातावरण इस टूर्नामेंट की ताकत है'

इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें Aaj Tak (दिल्लीसहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटे (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकि (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); Adidas (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजमीडिया XI; वेव इंफ्राटेकइंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); Accenture, केपीएमजीडाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडियाएसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेडएकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडाशामिल हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और IIFL-वेल्थ (दिल्लीके बीच खेला गया, और तीसरा मैच HCL और Adidas के बीच खेला जाएगा |

मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मै खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें हैं। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैक्वार्टर फाइनलसेमिफाइनल  फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।