Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Sunday 14 January 2024

  17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Sunday 17 December 2023

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा

Saturday 2 December 2023

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Monday 27 November 2023

 नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं  जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : 27 नवम्बर  : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर  जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष  के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक  जीते. फ़रीदाबाद  जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में  35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन  1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है.रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट  श्री एस दुग्गल थे .

प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।

Wednesday 22 November 2023

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।