Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Tuesday 25 June 2024

  Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final

Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final


Mohali. 25 June, 2024 : Led by an exceptional 117-run opening wicket stand between Abhay Chaudhary (92 off 54) and captain Prabhsimran Singh (40 off 26), Trident Stallions registered a convincing one-sided 57-run win over Agri King’s Knights in the first semi-final of the ongoing second “Sher-e-Punjab T20 Cup” being organised by the Punjab Cricket Association (PCA) at the IS Bindra Stadium in Mohali on Tuesday.
On winning the toss, Knights opted to bowl. Batting first, Stallions posted a huge total of 203/8 in 20 overs with their openers doing the maximum scoring in the scorching heat. Abhay Chaudhary, who has been in a sublime touch with the bat, started the proceedings on an attacking note. Along with the captain, Abhay hammered the opposition bowlers all over the park. The duo added 117 runs of the opening-wicket in 10.4 overs. Prabhsimran was the first one to go back after scoring 40 off 26 balls. Thereafter, Abhay took the charge and did bulk of the scoring. Sumit Sharma took Abhay’s prized wicket in the 17th over. By that time, damage had been done as Abhay blasted 92 off 54 balls which included 12 hits to the fence and two sixes at the strike-rate of 170. Ramandeep Singh scored 18 runs before he was sent packing by Sumit. Later batting at number five, Sahil Sharma provided a flip to the Stallions total by scoring unbeaten 34 runs off 12 balls.

 For the Knights, Varinder Singh Lohat (3/7) and Sumit (3/39) were the main wicket-takers.
In reply, Knights failed to achieve the target.
Gurwinder Bhullar emerged as the bowling star for Stallions, as he removed both the in-form openers Sahaj Dhawan and Abhishek Sharma within the first three balls of the first over. Both could not open their respective batting accounts. Thereafter, Yuvi Goyal (19) and Varinder Lohat (49) formed a small partnership to steady the innings. Gurnoor Brar removed Yuvi while Shubham Rana bagged Varinder’s wicket. Once Mandeep Singh was back in the dressing room scoring six, it was almost over for the Knights. Aryan Bhatia (15) and Sumit Sharma (8) remained unbeaten for the losing team. Agri King's Knights lost all wickets for 146 runs in 19.5 overs.
Gurwinder took three while Gurnoor and Shubham took two wickets each for the Stallions.
 स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

-दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स 53 रन से जीते 


मोहाली। 25 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप सीजन-2 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स के नाम रहा। उन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 53 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब 27 जून को उनका सामना ट्राइडेंट स्टैलियंस से होगा। 
मोहाली में खेले दूसरे सेमीफाइनल में बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224/6 रन बनाए। हरनूर पन्नू ने 51 गेंद पर 96 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान नमन धीर ने 59 रन बनाए। तरनवीर ने 30 और हरप्रीत ने 20 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सनवीर ने 3 विकेट लिए और साहिल को 2 सफलताएं मिलीं। 
जवाब में जेके सुपर स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। प्रेरित दत्ता ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीम 18.5 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। कप्तान सनवीर ने 37 रन बनाए, जबकि कार्तिक शर्मा ने 27 और शहबाज सिंह ने 20 रन जोड़े। आराध्या शुक्ला, सिमरनजीत सिंह और आर्यन मेहरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मानव विशिष्ट और हरप्रीत बराड़ ने 1-1 विकेट झटका।

Sunday 23 June 2024

 ट्राइडेंट स्टैलियंस शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सेमीफाइनल में

ट्राइडेंट स्टैलियंस शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सेमीफाइनल में

नौवें लीग मैच में टाइटंस को 8 विकेट से दी शिकस्त , अभय चौधरी ने खेली नाबाद 102 रन की शानदार पारी

माेहाली। 23 जून, 2024 : ट्राइडेंट स्टैलियंस ने शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सीजन-2 में भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। नौवें लीग मैच में ट्राइडेंट ने इंटरसॉफ्ट टाइटंस को 8 विकेट से हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की। अभय चौधरी ने 52 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेली, जबकि गुरनूर बराड़ ने 3 विकेट हासिल किए। टीम की 9 मैचों में ये छठी जीत है और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर है।
आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में ट्राइडेंट स्टैलियंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टाइटंस के लिए पुखराज मान ओपनिंग करने उतरे और आक्रामक शॉट्स लगाए। वे 7 गेंद पर 20 रन ही बना सके और गुरविंदर ने उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद ट्राइडेंट के गेंदबाजों ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। मिडल ऑर्डर में जश्नप्रीत सिंह ने 25, ईमानजोत सिंह ने 22 और अभिनव शर्मा ने 20 रन का योगदान देते हुए स्कोर को 20 ओवर में 145/9 रन तक पहुंचाया। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 11 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए।
ट्राइडेंट स्टैलियंस की ओर से गुरनूर बराड़ एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया और आर्यमान सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके। गुरविंदर सिंह ने भी 2 विकेट लिए, जबकि जस इंदर सिंह और ध्रुव मित्तल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम ट्राइडेंट स्टैलियंस के लिए अभय चौधरी ने आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन पर विकेट गंवा दिया। आर्यन शर्मा भी 6 ही रन बना सके, लेकिन सलिल अरोड़ा ने उनका साथ दिया। अभय चौधरी ने रनों की रफ्तार को जारी रखा। उन्होंने 52 गेंद पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। अभय ने 196.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम शतक लगाया। सलिल 18 रन बनाकर नाबाद लौटे और दोनों ने 15.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर टीम की जीत पक्की कर दी। इंटरसॉफ्ट टाइटंस के गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं डाल सके और ट्राइडेंट के ओपनर अभय लगातार रन बनाते रहे। ईमानजोत सिंह और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट झटका जरूर, लेकिन दोनों ही गेंदबाज महंगे साबित हुए।
स्ट्राइकर्स ने ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया

स्ट्राइकर्स ने ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया


मोहाली। 23 जून, 2024 : साहिल खान (26 रन पर 3 विकेट) और मयंक मारकंडे (12 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने शेर-ए-पंजाब टी-20 कप के रविवार को खेले गए दूसरे मैच में बीएलवी ब्लास्टर्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से हरनूर पन्नू ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 21 रन बनाए। साहिल और मयंक ने मिलकर छह विकेट लिए। हर्षदीप ने भी तीन विकेट लेकर योगदान दिया। अंत में ब्लास्टर्स की बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई। जवाब में स्ट्राइकर्स ने 9.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से सनवीर सिंह (नाबाद 51) और आर्यन यादव (नाबाद 41) मुख्य स्कोरर रहे। आशीष भारद्वाज ने दो विकेट लिए।

Saturday 15 June 2024

 Trident Stallions march ahead with win

Trident Stallions march ahead with win

Mohali.Showing off their mettle, Trident Stallions recorded a fine 42-run win over Intersoft Titans in a one-sided match played on Saturday. Batting first, Stallions posted 154/6 in 20 overs with Salil Arora scoring an unbeaten 40-ball 60 runs to take his team past the 150-run mark. Earlier, one down batter Abhay Chaudhary scored 22-ball 23 to prop his team. For Titans, Tejpreet Singh scalped two dismissals.

In reply, Titans failed to match up with the Stallions in batting and made 112/8 in 20 overs. For the winning team, Baltej Dhanda, Aryaman Singh and Ravinder Brar grabbed two wickets each.
Medium pacer Gurnoor Brar went wicketless on Saturday but holds the Green Cap with nine wickets.