Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Thursday 18 July 2024

 शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही : मूलचंद शर्मा

शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही : मूलचंद शर्मा

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 18 जुलाई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि बल्लभगढ़ में जब से सीवर लाइन डाली है तब से लेकर आज तक इन सीवर लाइन की बेहतर ढंग से सफाई कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीवर जाम न हो इसके लिए सीवर लाइन के अंदर जमा सिल्ट पूरी तरीके से साफ किया जाए ताकि भविष्य के 25 सालों तक लोगों को सीवर जाम की समस्या नहीं आए। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने बल्लभगढ़ में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त लहजे में कहा है कि यदि शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो उसके लिए भी अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के मुख्य मोहना रोड, तिगांव रोड और मलेरना रोड की मुख्य सीवर लाइन की सफाई जल्द से जल्द की जाए। इसके लिए जॉइंट टीम बनाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दोनों विभाग मिलकर बल्लभगढ़ क्षेत्र की सीवर लाइन को बेहतर तरीके से साफ कर सके और लोगों की सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दूर कर सके। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा मिलकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए।


बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम बल्लभगढ़  करण भदोरिया, एफएमडीए से चीफ विशाल बंसल, नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम सहित कार्यकारी अभियंता और एसडीओ व जेई भी मौजूद रहे।

 बोले विधायक, दर्जनों जगहों पर चल रहे विकास कार्यों का जनता को मिलेगा बड़ा लाभ

बोले विधायक, दर्जनों जगहों पर चल रहे विकास कार्यों का जनता को मिलेगा बड़ा लाभ

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विकास के लिए खोला खजाना


 विधायक राजेश नागर ने 30 लाख की सडक़ लोकार्पित की 


फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज 30 लाख की लागत से निर्मित सडक़ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। वहीं तिगांव के विकास को गति भी मिली है।


नागर ने आज गांव लालपुर से यमुना घाट की ओर जाने वाली सडक़ जनता को समर्पित की। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में प्रशासन आज आदमी को राहत देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। हमें प्रशासनिक अधिकारी की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई होती है। आज भी अपनी समस्याएं हमें निसंकोच बताएं जिससे कि प्रशासनिक कार्रवाई में पारदर्शिता लाई जा सके।


विधायक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने जनता के हित में बिना भेदभाव के काम की नीति को आगे बढ़ाया है। वहीं सरकारी नौकरियों में भी बिना पर्ची बिना खर्ची के पढ़े लिखे युवाओं को अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे लोग जब प्रशासन में आएंगे तो वह सुशासन देने का काम करेंगे। इसके साथ ही हमारी भाजपा सरकार अंत्योदय को ध्यान में रखकर सभी कार्यों को करती है जिससे कि आम आदमी तक शासन का लाभ पहुंच रहा है। आज हमारी खेल नीति, शिक्षा प्रणाली की भी सभी जगहों पर प्रशंसा हो रही है।


इस अवसर पर लालपुर सरपंच ललित चौहान, जिला पार्षद रेखा भाटी, सोनू, संदीप भाटी, टिन्कू, सुभाष भाटी, अंकित भाटी, पूर्व सरपंच अमीपुर देवेंद्र पाल, अन्नू भाटी, बलराज भाटी, पूर्व सरपंच वेदपाल, राजेश एडवोकेट, एसडीओ पंचायती राज शाबिर, जेई राजबीर आदि मौजूद रहे।

 सोनीपत में आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. पूनिया लेंगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

सोनीपत में आज भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. पूनिया लेंगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक



10 से 12 बजे तक होगी प्रमुख कार्यकर्ताओं और 2 बजे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी

सोनीपत 17 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में स्पष्ट बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में तेजी से जुटी हुई है। बूथ जीता, चुनाव जीता मंत्र को साकार रूप देने के लिए हर बूथ को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रवास कार्यक्रम तय किए गए हैं। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया प्रवास कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार करेंगे, साथ ही विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे।
हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने 19 जुलाई से 24 जुलाई तक होने वाले प्रदेश प्रभारी के प्रवास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डा. सतीश पूनिया 19 जुलाई को 10 से 12 बजे तक सोनीपत में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। सोनीपत में ही दोपहर 2 बजे युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे। श्री सैनी ने बताया कि 20 जुलाई को रोहतक प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में डा. पूनिया प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और 3 बजे मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से भी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे।
अरविंद सैनी ने बताया कि 21 जुलाई को नूंह में 12 बजे जिला कार्यकारिणी और 2 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया मुख्य अतिथि रहेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। श्री सैनी ने बताया कि डा. पूनिया 23 जुलाई को पंचकूला में 10 बजे और अंबाला में 2 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 24 जुलाई को कुरूक्षेत्र और करनाल में भी प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। डा. पूनिया कुरूक्षेत्र में 10 बजे और करनाल में दोपहर 2 बजे इन बैठकों में शामिल होंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि 19 से 24 जुलाई तक होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, चुनाव लड़े प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया इंचार्ज, मेयर, जिला परिषद चेयरमैन, नगरपरिषद और ब्लॉक समिति के चेयरमैन भी उपस्थित रहेंगे। श्री सैनी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही हर चुनाव को जीतती आ रही है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में बूथ सशक्तिकरण और संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी।  


 

Thursday 11 July 2024

 फाइज़र और अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के लॉन्च के लिए किया कोलैबोरेट

फाइज़र और अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के लॉन्च के लिए किया कोलैबोरेट

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का लक्ष्य वयस्क टीकाकरण को बढ़ावा देकर टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों के खिलाफ सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ाना है।

फरीदाबाद, 11 जुलाई 2024: अमृता अस्पताल और फ़ाइज़र इंडिया ने अमृता अस्पताल फरीदाबाद में वयस्क टीकाकरण के लिए एक नए समर्पित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) लॉन्च करने के लिए कोलैबोरेट किया है। सीओई की स्थापना न्यूमोकोकल रोग, इन्फ्लूएंजा, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी), और हेपेटाइटिस ए और बी सहित कई वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों (वीपीडी) के खिलाफ समग्र समुदाय-व्यापी वयस्क वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ावा देने और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए की गई है।

भारत में वीपीडी से संबंधित 95% से अधिक मौतों के लिए वयस्क जिम्मेदार हैं। लोगों के जीवन की क्वालिटी में सुधार के लिए एक सिद्ध और प्रभावी वैज्ञानिक रूप से समर्थित तरीका होने के बावजूद, एडल्ट वैक्सीनेशन अभी भी देश में व्यापक रूप से नहीं कराया जाता है। वीपीडी से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से बचने के लिए वैक्सीनेशन महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से क्रोनिक फेफड़ों की बीमारी (सीओपीडी और अस्थमा), मधुमेह, क्रोनिक हृदय रोग, क्रोनिक किडनी रोग, कैंसर और अन्य प्रतिरक्षाविहीन स्थितियों जैसे जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए यह आवश्यक है। एडल्ट वैक्सीनेशन के लंबे समय तक चलने वाले सिद्ध लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों को सशक्त बनाकर, सीओई क्षेत्र में टीकाकरण की बाधाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अमृता अस्पताल फरीदाबाद के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने कहा, “अमृता अस्पताल में, हम अपने रोगियों को व्यापक, गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। जीवन भर टीके से बचाव योग्य बीमारियों के खिलाफ टीका लगवाना व्यक्तियों और जनता को इन बीमारियों से बचाने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। वयस्कों के बीच टीकाकरण में वृद्धि को प्रोत्साहित करके, हम संक्रमण के खिलाफ व्यापक, स्तरित सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, जो कमजोर आबादी का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।"

अमृता अस्पताल फरीदाबाद स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा प्रयास करेगा कि स्वास्थ्य देखभालकर्ता एडल्ड वैक्सीनेशन के लाभों और महत्व पर साक्ष्य-आधारित जानकारी से लैस हों। सीओई एडल्ड वैक्सीनेशन दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल सिफारिशों तक पहुंच के साथ-साथ क्षमता निर्माण प्रयासों और होलिस्टिक ट्रेनिंग मॉड्यूल की पेशकश करेगा। इससे स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सकों को जोखिम कारकों वाले समूहों के साथ जुड़ने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपकरण के रूप में टीकाकरण के लाभों पर चर्चा करने में भी मदद मिल सकती है। जोखिम कारकों वाले लोगों में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, प्रदूषण के संपर्क में रहने वाले या 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। 

फाइजर वैक्सीन के डायरेक्टर मेडिकल अफेयर डॉ. संतोष तौर ने कहा, “फाइजर में, हम अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ, रोग-मुक्त जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमृता अस्पताल के सहयोग से इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन वैज्ञानिक नवाचार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने की हमारी दशकों लंबी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। यह टीके से बचाव योग्य बीमारियों के खिलाफ अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे समुदाय में वयस्क टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस केंद्र के माध्यम से, हम स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और रोगियों को देखभाल निर्णय लेने और टीकाकरण जैसी निवारक रणनीतियों को अपनाने के लिए व्यापक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सशक्त बनाने का इरादा रखते हैं।"

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत पहुंचने पर मोहनलाल बड़ौली का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत पहुंचने पर मोहनलाल बड़ौली का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

-जनता जनार्धन के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

-सोनीपत जिला को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर करेंगे कार्य

-भाजपा की कथनी और करणी में कोई फर्क नहीं, हम जनता की सेवा करते हैं और करते रहेंगे

सोनीपत, ११ जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनीपत भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मोहनलाल बड़ौली का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकारते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभारत जताते हुए कहा कि आज सोनीपत के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आपके बीच कार्य करने वाले एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यहां एक हर कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे और पूरे प्रदेश में एक उदाहरण देंगे कि सोनीपत को पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे सोनीपत ने बखूबी पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास दिखाया है मैं उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और अन्य पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आज जो एक कार्यकर्ता से विधायक और प्रदेशाध्यक्ष के पद तक पहुंचा हूं ये हमारे सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्यार और आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मुझे कार्यकर्ताओं की ताकत ने ही आगे बढ़ाने का कार्य किया है और मैं अपनी पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत से वाखिफ हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ९० दिन का समय बचा है और इन दिनों मैं और मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हमने १० साल में जो सेवा भाव के साथ जनता की भलाई के लिए कार्य किए है, उसी सेवा और जनता जनार्धन के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

भाजपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की कथनी और करणी में कोई फर्क नहीं है, हम जनता की सेवा करते थे करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में जो भी घोषणाएं की जा रही है उनको भाजपा द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अंत्योदय उत्थान के लिए कार्य किए है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई है जिसका लाभ लेकर आज हर गरीब व्यक्ति समाज की मुख्यधारा के साथ जुडक़र आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर हर योजना पात्र लोगों तक पूरी पादर्शिता के साथ पहुंच रही है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, चेयरमैन पवन खरखौदा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, देवेन्द्र काद्यान, आजाद नेहरा, रविन्द्र दिलावर, नवीन मंगला, निशांत छोक्कर सहित सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunday 23 June 2024

 बड़खल विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा

- शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में लगभग डेढ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात

- स्थानीय लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर आरएमसी रोड़ के कार्य का करवाया शुभारंभ

फरीदाबाद, 23 जून। हरियाणा की शिक्षा मन्त्री सीमा त्रिखा ने कहा कि बड़खल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंगी। शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज रविवार को बड़खल विधान सभा क्षेत्र में लगभग डेढ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात देते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने स्थानीय गणमान्य लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर कर आरएमसी रोड़ के कार्य का शुभारंभ करवाया।

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको एवं कार्यकर्ताओं से करवाते हुए कहा कि बड़खल झील के नवीनीकरण के विकास कार्यों को तेज गति करवाया जा रहा है। वहीं बड़खल विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजलीपेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्य करण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से मण्डल रोज गार्डन सत्संग मण्डल से गोल्फ क्लब से माल आफ फरीदाबाद तक की आरएमसी RMC सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ बड़खल विधानसभा के वरिष्ठ नागरिको एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में कराया। उन्होंने कहा कि लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन आरएमसी/RMC सड़क के निर्माण कार्य लगभग 2 महीनो में पूरा होगा। जिसमे इस सड़क से आवागमन करने वाले स्थानीय निवासियों को बहुत राहत मिलेगी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में बडखल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पं० सुरेन्द्र शर्माप्रदीण खत्रीअनिल कपूरसुनील भाटियाबिशम्बर भाटिया, संजय महेन्द्रप्रवीण खत्रीसंजय महेंद्रूविजय कंठाखुशबू सिंहराजकुमार वर्मासरिता हसीजा, पूजा विरमानी, आरके अरोड़ाप्रेम आहूजागौरवसत्संग मण्डल रोज गार्डन से डीसी लालजीपी गांधीगोपी चन्द रतड़ा, भवानी दास मलिकसुभाष अरोड़ाहरबन्स लाल बांगाराजकुमार दर्मा कमलेश भाटिया रविन्द्र भाटिया(बन्दू) आदि उपस्थित रहे।

फोटोज संलग्न:- शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर कर विकास कार्य का शुभारंभ करते हुए।

Tuesday 18 June 2024

 पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम": कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम": कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

जिला में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधी जारी की गई किसानों के खातों में

फरीदाबाद,18 जून। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री बनते ही पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम" पीएम निधि योजना के तहत किसानों को 17वीं किस्त जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला में करीब साढे तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के  जरिये डाली गई है।

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मंगलवार को दोपहर बाद सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में जिला स्तरीय किसान सम्मान निधि योजना सम्मेलन में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। 

कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी/ Narendra Modi जी ने आज मंगलवार को पूरे देश में  किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। मंगलवार सायं 5 बजे देश में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है।

हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की एक पहल हैकि जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता राशि रूप में प्रति वर्ष 6000 रुपये देती है। इस पहल की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी। वर्ष 2018-2019 के लिए इस योजना के तहत 20000 करोड़ रुपये आवंटित किए गये थे। वहीं  24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की पहली कि हस्तांतरित कर योजना की शुरुआत की थी। जबकि  28 फरवरी 2024 तक इस योजना के तहत किसा को 16 किस्त मिल चुकी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला में इस योजना से लगभग 17 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं जिला में  16 वी किस्त तक करीब 74 करोड़ से ज्यादा किसान को लाभ  मिल चुका है। आज 17 वीं  किस्त में करीब 3 करोड़ 50 लाख की राशि फरीदाबाद के किसानों के खाते में आएगी।

उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किसानों की आय दोगुनी करने का सपना पूरा हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद में लगभग 72000 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि से लगभग 27000 किसान परिवार कृषि कार्यों में जुडे हुऐ है। सभी कृषि योग्य भूमि मालिकाना हक रखने वाले किसान इस योजना के लाभ लेने के पात्र है। सभी सरकारी सेवारत सेवानिवृत्त (ग्रुप डी को छोडकर)पंजीकृत वकीलडॉक्टरआर्किटेक्चर व नगर परिषद के चेयरमैन विधायकसांसद की योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है। अब तक जिला फरीदाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त किस्तों का विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में पहली किश्त में 27035 किसानों को 54070000 रुपये की धनराशिदूसरी किस्त में 26947 किसानों को 53894000 रुपये की धनराशितीसरी किस्त में 26685 किसानों को 53370000 रुपये की धनराशिचौथी किस्त में 25914 किसानों को 51828000 रुपये की धनराशिपांचवी किस्त में 25744 किसानों को 51488000 रुपये की धनराशि छठी क़िस्त में 25629 किसानों को 51258000 रुपये की धनराशि, 7वीं किश्त में उतर 24461 किसानों को 48922000 रुपये की धनराशि, 8वीं किस्त में 24274 किसानों को 48548000 रुपये की धनराशि नौवीं में किस्त में 23800 किसानों को 47600000 रुपये की धनराशिदसवीं में 24291 किसानों को 48582000 रुपये की धनराशि, 11वीं किस्त में 24042 किसानों को 48084000 रुपये की धनराशि, 12वीं किस्त में 16368 किसानों को 32736000 रुपये की धनराशि, 13वीं किस्त में 20980 किसानों को 41960000 रुपए की धनराशि,14वीं किस्तों में 20528 किसानों को 41056000 रुपये की धनराशि, 15वीं किस्त में 18019 किसानों को 36038000 रुपये की धनराशि, 16वीं किस्त में 17465 किसानों को 34930000 रुपये की धनराशि दी गई है। वहीं आज मंगलवार को 18.06.2024 को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सायं 05:00 बजे वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश से भारत के सभी पात्र किसानों के खातों में सत्रहवीं किस्त जारी की गई हैजिसमे से जिला फरीदाबाद के लगभग 17000 पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि मिलने का अनुमान है।

वहीं तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में किसानों के अनेक जन हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित ड्रोन दीदी और अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्माविधायक राजेश नागरदानदाताओं का किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

इस अवसर पर डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमारएसीईओ परमिन्द्रजीतकृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अधिकारी डाक्टर संगीताडाक्टर आनन्द सिंह सहित   किसान गण उपस्थित रहे।

Saturday 15 June 2024

 मानव रचना यूनिवर्सिटी- एनएआरएल, इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी

मानव रचना यूनिवर्सिटी- एनएआरएल, इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी

      यूनिवर्सिटी में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) रिसीवर और अंतरिक्ष अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई

      इसरो लैब के सहयोग से राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएआरएल) के रिसीवरों की उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा है ये पहल

      अतिथि व्याख्यान में इसरो साइंटिस्ट डॉ. निर्विकार दशोरा और श्री हिमांशु एस सेठी ने रखे विचार

फरीदाबाद, 15 जून 2024: मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) में स्कूल ऑफ साइंसेज के विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को “ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) रिसीवर” की स्थापना की गई। ये प्रयोगशाला राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएआरएल)-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से स्थापित की गई है। इस दौरान एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन भी हुआ, जिसका उद्देश्य वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करना है।

एमआरयू जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना करने वाला देश का पहला निजी शिक्षण संस्थान है, ऐसे में ये पहल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एमआरयू की अनुसंधान क्षमताओं में बेहतरी को दर्शाती है। गेस्ट लेक्चर में में वैज्ञानिकों की एक प्रतिष्ठित टीम शामिल हुई, जिनमें डॉ. निर्विकार दशोरा (साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसएफ, विभागाध्यक्ष आयनोस्फेयर एंड स्पेस फिजिक्स ग्रुप, एनएआरएल, गडांकी, एपी, अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार) और श्री हिमांशु एस सेठी (साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसई, एनएआरएल-इसरो) शामिल रहे।

एमआरयू में जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना इसरो के सहयोग से एनएआरएल के रिसीवरों की उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा है। यह रणनीतिक साझेदारी वायुमंडलीय और आयनमंडलीय अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए एमआरयू की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है, जिसमें जीएनएसएस रिसीवर नेटवर्क के माध्यम से मौसम, जलवायु, अंतरिक्ष मौसम और ग्रहों के आयनमंडल पर महत्वपूर्ण अध्ययन शामिल हैं। यह सहयोगात्मक प्रयास न केवल मानव रचना के अनुसंधान बुनियादी ढांचे को मजबूत करता है, बल्कि इसे वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान में अग्रणी बनाने में सहायक होगा ।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. निर्विकार दशोरा ने वास्तविक जीवन के क्षेत्रों में जीएनएसएस के विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयनमंडल के मूल सिद्धांतों और विभिन्न वायुमंडलीय घटनाओं में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। प्रेजेंटेशन के ज़रिए उन्होंने अपने शोध के महत्व, उपयोग की जाने वाली पद्धतियों, अनुप्रयोगों और मुख्य विशेषताओं को भी प्रदर्शित किया। साथ ही उन्होंने जीपीएस सिस्टम से संबंधित चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद प्रश्नोत्तर  सत्र में उन्होंने सभी सवालों के जवाब भी दिए।

ये होगा लाभ

एमआरयू में जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना ने राष्ट्रीय और वैश्विक शैक्षणिक समुदायों में विश्वविद्यालय की स्थिति मजबूत की है। इससे विभिन्न वायुमंडलीय और अंतरिक्ष मापदंडों में बहु-पैरामीट्रिक डेटा संग्रह से वायुमंडलीय विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान की क्षमताएं बढ़ेंगी| साथ ही रिसीवरों की एनएआरएल उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा होने के नाते, एमआरयू अनुसंधान संस्थानों के व्यापक नेटवर्क से जुड़ेगा और राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर सहयोग के अवसर बढ़ेंगे। विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) विभागों में छात्रों के विभिन्न परियोजनाओं में सीखने के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक और वास्तविक समय के डेटा विश्लेषण के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। 

प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा, कुलपति, एमआरयू ने कहा कि "एनएआरएल और इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना हमारी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। परिसर में स्थापित अंतरिक्ष अनुसंधान प्रयोगशाला संस्थान की, वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान प्रगति में अग्रणी होने के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है।"

डॉ. मीना कपाही, डीन, स्कूल ऑफ साइंसेज, एमआरयू ने कहा, "यह मानव रचना यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंसेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह अत्याधुनिक पहल वायुमंडलीय और अंतरिक्ष विज्ञान में हमारी शोध क्षमताओं को बढ़ाती है और हमारे छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ने के बेहतर अवसर प्रदान करती है।"

इस दौरान प्रो. (डॉ.) मीना कपाही, डीन स्कूल ऑफ साइंसेज; प्रो. डॉ. डी. के. शर्मा, डीन एग्जामिनेशन; डॉ. संदीप कुमार, हैड, स्कूल ऑफ साइंसेज; डॉ. अर्पित संड, प्रोग्राम हेड केमिस्ट्री; डॉ. अपर्णा व्यास, प्रोग्राम हेड मैथमेटिक्स सहित और साइंस एंड इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों के संकाय सदस्य मौजूद रहे।

एनएआरएल और इसरो के साथ इस स्थापना  समस्त कार्यक्रम को प्रोफ डॉ डी के शर्मा के समन्वय में डॉ अनन्ना बर्धनडॉ अंशुमान सहाय और दीप्ति मैखुरी के सहयोग से संपन्न हुआ |  

 जिला में रविवार को होने वाली यूपीएससी परीक्षाओं की सभी तैयारियां पुख्ता : एडीसी आनन्द शर्मा

जिला में रविवार को होने वाली यूपीएससी परीक्षाओं की सभी तैयारियां पुख्ता : एडीसी आनन्द शर्मा

- सिविल सर्विस परीक्षा के संचालन की ड्यूटी पर लगे अधिकारी देंगे उच्च अधिकारियों को जानकारी की अपडेट

 
- देश में यूपीएससी परीक्षाओं के सफल संचालन में टॉप पांच शहरों में फरीदाबाद का नाम

फरीदाबाद,15 जून। उपायुक्त विक्रम सिंह ने एडीसी आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि जिला में रविवार को होने वाली यूपीएससी परीक्षाओं की सभी तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं। सिविल सर्विस परीक्षा के संचालन की ड्यूटी पर लगे अधिकारी अपने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी की अपडेट देंगे। देश में यूपीएससी परीक्षाओं के सफल संचालन में पहले पांच शहरों में फरीदाबाद का नाम है।
  
युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि 16 जून रविवार को आयोजित सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी की परीक्षाओं के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अंदर  जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अधिकारी को परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
 
अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा ने बताया कि यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा 16 जून को सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 02:30 से 04:30 बजे दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के लिए जिला में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएंबिजलीपंखेजैमरपेयजलशौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी सम्बंधित अधिकारी ध्यान द्वारा रखा गया है और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक हैउसको केंद्र में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
 
उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे भी अपनी -पनी तय जिम्मेदारी और दायित्व बारे जानकारी हासिल करके व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं की योजना बनाकर उनको सही क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। ट्रांजिट ऑफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने की यूपीएससी हिदायतो की पूर्ण पालना सुनिश्चित करेंगे। क्यों कि यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व हैऔर इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा।
 
अतिरिक्त उपायुक्त आनन्द शर्मा ने कहा कि यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसपहचान पत्रआधार कार्डपैन कार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ ला सकते है।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेटट्रांजिट ऑफिसरलोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्ससुपरवाइजर्सइंविजिलेटर्सपुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी ज़िम्मेदारियों के बारे में विस्तार पूर्वक हिदायतें दी गई हैं।
 
यूपीएससी की परीक्षाओं की चेकिंग के लिए जिला में मण्डलायुक्त व उपायुक्त और दो यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा चार आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
 मैन्युफैक्चरर्स  एसोसिएशन फरीदाबाद  के प्रतिनिधिमण्डल  ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बधाई दी : रमणीक प्रभाकर

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रतिनिधिमण्डल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बधाई दी : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद l  लगातार तीसरी बार जीत और केंद्र में मंत्री बनाये जाने पर फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बनाया गया है। मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के उद्यमियों का  प्रतिनिधिमण्डल  केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलने सेक्टर 28 स्थित उनके कार्यालय पहुंचा और उन्हें सफलता की बधाई दी.


 श्री सुखदेव सिंह, प्रधान , MAF,  श्री रमणीक प्रभाकर , महासचिव, MAF व MAF के प्रतिनिमंडल श्री जगदीश शर्मा, श्री पुष्पिंदर सिंह , श्री प्रवीण गुप्ता व सुनील सचदेवा सभी ने कृष्णपाल गुर्जर जी को बुके देकर  जीत की और मंत्री बनने पर बधाई दी।

इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर जी ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा की जनता का वह शुक्रगुज़ार है जिनके बदौलत उन्हें एक बार फिर फरीदाबाद की सेवा करने का मौका मिला है जिसे बखूबी निभाएंगे 

श्री सुखदेव सिंह जी  ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री के पद से नवाजा है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। 
 श्री रमनीक प्रभाकर ने  कहा कि  लगातार तीसरा मौका है जब कृष्ण पाल गुर्जर मंत्री बने। यह फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है। 
आपने कहा जैसे आपने अभी तक हमें सुना और समझा है आगे भी आपके इस सहयोग की कामना करते है ।

Tuesday 11 June 2024

 मनोहर लाल ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

मनोहर लाल ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

नई दिल्ली : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचवाईए) में आज नए कैबिनेट मंत्री श्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त समीक्षा बैठक की, जिसमें मंत्रालय के प्रमुख मिशनों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे, जो अब तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा एमओएचवाईए मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने स्वच्छ और हरित शहरों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी शहरों को 'कचरा मुक्त' बनाने के लिए मिशन के तहत अपशिष्ट को धन में परिवर्तित करने के स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

शहरों को जल सुरक्षित बनाने तथा 4,900 शहरी स्थानीय निकायों में जलापूर्ति की सर्वव्यापक कवरेज सुनिश्चित करने और 500 अमृत शहरों में सीवरेज एवं सेप्टेज प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अमृत मिशन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए उन्होंने अमृत परियोजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

शहरों में यात्रा को सुविधाजनक बनाने में मेट्रो रेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि सभी मेट्रो परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए मंत्रालय के प्रयास दोगुने किए जाएंगे, क्योंकि मेट्रो परिवहन का पसंदीदा साधन बन गया है, जो समाज के सभी वर्गों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित है।

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पूरी की गई परियोजनाओं ने देश में शहरी नियोजन और शासन में नए मानक स्थापित किए हैं। इन शहरों में बेहतर शहरी प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ा है और 100 शहरों में से प्रत्येक में अपराध ट्रैकिंग, नागरिकों की सुरक्षा, परिवहन प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल आपूर्ति, आपदा प्रबंधन आदि जैसे शहरी सेवाओं के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

श्री मनोहर लाल ने देश के सभी हिस्सों में शहरी गरीबों तक पीएम स्वनिधि और डीएवाई-एनयूएलएम मिशनों के लाभ की पहुंच को और बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, ताकि शहरी गरीबी के विभिन्न आयामों का समाधान किया जा सके और उनकी आय और आजीविका के स्रोत में सुधार किया जा सके।

सिर पर छत होने के महत्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएमएवाई लाखों लोगों के जीवनभर के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है और इसलिए पीएमएवाई (शहरी) के तहत एक करोड़ और घर बनाने की प्रधानमंत्री की घोषणा मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आवास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए समय-समय पर प्रभावी राज्य स्तरीय समीक्षा भी की जाएगी।

प्रदर्शन की समीक्षा के बाद, उन्होंने देश में सतत शहरी विकास के लिए रणनीतिक और व्यापक कार्ययोजना पर आशा व्यक्त की और समावेशी एवं विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकास एजेंडे को नई गति के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

शोर्ट कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती : राजीव जेटली

शोर्ट कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती : राजीव जेटली

फरीदाबाद-11 जून। जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा तृतीय समर इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। यह इंटर्नशिप 11 जून से 10 जुलाई 2024 तक एक महीने तक चलेगी। इंटर्नशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, कुलपति प्रो एस.के.तोमर, रेडियो महारानी 89.6 एफएम की प्रमुख सपना सूरी और सीएमटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ तरुणा नरूला, सीनियर इंस्ट्रक्टर दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग के स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में तृतीय समर इंटर्नशिप-2024 का शुभारंभ हुआ। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह द्वारा अतिथियों के अभिवादन के साथ हुई। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में थ्योरिटिकल और व्यावहारिक कौशल के बीच अंतर को बताया। इंटर्नशिप के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मीडिया के व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

कुलपति प्रोफेसर एस.के.तोमर के शब्दों का अनुसरण करते हुए, जहां उन्होंने संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। मीडिया के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कार्यक्रम द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समर इंटर्नशिप में शामिल सभी प्रशिक्षुओं के लिए एक समृद्ध अनुभव होने का वादा करती है, जिसमें व्यावहारिक सीखने और पेशेवर विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। पत्रकारिता में अपार संभावनाएं है। मीडिया विद्यार्थी को पर्यावरण क्षेत्र में गंभीरता से कार्यरत रहने की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने अपने उद्बोधन में डिजिटल युग में मीडिया और संचार के विकसित परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने और बदलते मीडिया परिवेश के अनुरूप ढलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "मीडिया उद्योग को आज ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता है जो न केवल कुशल हों बल्कि अनुकूलनीय और इनोवेटिव भी हों।" आज समय की कमी के चलते सभी 30 सेकंड में ही दुनिया भर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इन्ही 30 सैकंड में कंटेंट परोसना आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। 

विशिष्ट अथिति के रूप में रेडियो महारानी प्रमुख सपना सूरी ने रेडियो प्रसारण में अपने विशेष अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहानी कहने की शक्ति और समाज पर मीडिया के प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "रेडियो के पास लोगों से जुड़ने का एक अनोखा तरीका है और यह सामाजिक परिवर्तन लाने का एक शक्तिशाली एवं सरल माध्यम है।"

समारोह में डॉ. तरूणा नरूला ने अतिथियों और प्रतिभागियों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "यह इंटर्नशिप आपके कौशल को बढ़ाने और आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।"

Monday 10 June 2024

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा


- मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के विशेष बैठक में उद्योगपतियों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए  लिया संकल्प 

- MAF के विशेष बैठक में बांटे गए 151 अमरुद, जामुन, गुलमोहर आदि के पौधे  

- एस एस बांगा सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० के माध्यम से चला रहे अभियान 

- पर्यावरण सरंक्षण  व  स्वच्छ वातावरण के लिए  एकजुटता से कार्य करेंगे सभी उद्योगपति 

- एस एस बांगा ने  सभी औधोगिक इकाइओ और संगठनों को पेड़ लगाने के लिया किया अपील 


फरीदाबाद : पेड़ लगा कर अपने लिए ऑक्सीजन, छाया, फल, जड़ी-बूटियाँ,  पक्षियों लिए घर, अन्य जीव जन्तुओ  के लिए  भोजन,  शुद्ध वातावरण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का अवशोषण,  धरती के लिए जल संरक्षण जैसे अनेको फायदा मिलता है | भीषण गर्मी, असाध्य बीमारी जैसे अनेको प्रकोपों के माध्यम से प्रकृति खतरे की घंटी बजा रही है समय रहते हमे सचेत हो कर बड़ी संख्या में पेड़ लगाना ही एक मात्र समाधान है | उक्त बाते मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा सेंट्रल पार्क व्यू होटल में आयोजित  विशेष बैठक में बतौर विशेष अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के क्लीन ग्रीन पैनल के चेयरमैन एस एस बांगा ने कही | बैठक में सभी सदस्यों को  एक एक पौधा  उपहार सवरूप दे कर उसे लगाने के साथ साथ उसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया | 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति चिंता करते हुए पौधे लगाने का संकल्प  लेते हुए  विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० में जुड़ कर हजारो पौधा लगा कर  हराभरा और प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए आभार व्यक्त किया | 

एसोसिएशन के प्रधान श्री सुखदेव सिंह ने कहा की भारत विकासशील अर्त्ववस्था के रूप में उभर रहा है जिसके कारण भारत में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों का भविष्य सुनहरी है। श्री सिंह ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो की समस्याओं को उठाने और उन्हें निपटने हेतु प्रयासरत है, एसोसिएशन द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो उन्हें नई तकनीक,समाजिक गतिविधियों और सरकारी तंत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहायक हो।

एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो को नई तकनीक के प्रति सजग करने हेतु अग्रसित है जिसके लिए उन्हें विश्व के विभिन्न व्यापारिक मेलो में भ्रमण हेतु निरंतर यात्राएं का क्रम जारी है। श्री प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन लगभग 7 व्यापारिक यात्राओं का आयोजन कर अपने सदस्यो को विश्व स्तर के औद्योगिकरण से जुड़ी जानकारी देने में अपना अहम योगदान दे रहा है और इस वर्ष भी सितंबर माह में  प्रतिनिधि मंडल को जर्मनी के जाने का कार्यक्रम है।

एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री नरेश वर्मा ने बताया की एसोसिएशन सदैव पर्यावरण सरंक्षण हेतु तत्परता से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत सेक्टर 6 औद्योगिक क्षेत्र में सौंदर्यकरण में अपना अहम योगदान दिया।  एस एस बांगा द्वारा जारी अभियान की सराहना करते हुए सभी से  अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील किया | 
इस मौके पर ओ पी कंबोज, एस सी गर्ग,एम सी मालिक,ऋषि अग्रवाल,ऋषि त्यागी ,जगदीश शर्मा,राजकुमार शर्मा,  श्री भट्टी,शर्मा, बाली जी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे | 

Sunday 19 May 2024

 प्रधानमंत्री मोदी ने महिला लीडरशिप को डवलप किया है : जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला लीडरशिप को डवलप किया है : जेपी नड्डा

महिलाओं की मल्टि टॉस्किंग स्किल को पीएम मोदी ने पहचाना है : नड्डा


महिला मोर्चा सम्मेलन में नड्डा ने कहा - घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है

फरीदाबाद, 19 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिला लीडरशिप को आगे बढ़ाने का काम किया हैं। उन्होंने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर मल्टि टॉस्किंग स्किल होती है और इस स्किल को मोदी जी ने पहचाना है। महिला शक्तिकरण का परिणाम है कि संसद में 78 महिला सांसद हैं, जिनमें से 41 सांसद भाजपा की हैं। श्री नड्डा रविवार को फरीदाबाद सेक्टर-10 में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर श्री नड्डा ने महिला शक्ति से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की जीत को बड़ी जीत  में बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी महिला शक्ति घर-घर जाकर लोगों से वोटों की अपील करें और कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से भी ज्यादा अंतर से जिताने में सहयोग करें।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने 2029 की लोकसभा के लिए नारी वंदन अधिनियम बनाकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए देश की डिफेंस मिनिस्टर और फाइननेंस मिनिस्टर और विदेश मंत्री बनाने का साहस देश में किसी ने किया तो नरेंद्र मोदी ने किया। नेशनल सिक्योरिटी की कमेटी में स्वर्गीय सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रूप में किसी महिला को स्थान देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।
श्री नड्डा ने कहा कि नेशनल कमेटी से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल तथा बूथ स्तर तक की कमेटी में महिलाओं को भागीदारी देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अगर विकास की दृष्टि से बात करें तो चाहे डिफेंस सेक्टर, कारपोरेट सेक्टर, स्टार्टटप में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्ति करने का काम पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि इसरो में ज्यादातर महिला वैज्ञानिक देश की सेवा में लगी हुई हैं। उन्होंने महिला शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि चंद्रायान की सफल लैंडिंग में महिला वैज्ञानिकों का पूर्ण सहयोग रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं उनमें महिलाओं की भागादारी और सशक्तिकरण ज्यादा से ज्यादा हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री मोदी ने की है। भारत की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति द्रोपर्दी मूर्मू बनी है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इकोनामिक ग्रोथ में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है।
जेपी नड्डा ने कहा कि 12 करोड़ इज्जतघर, 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 4 करोड महिलाओं को पक्के घर और देश के लगभग 11 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक का बीमा देने का काम मोदी सरकार ने इन 10 सालों में किया है। 11 करोड़ 78 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम पहली बार नरेंद्र मोदी ने किया है। हर घर में नल से स्वच्छ जल देने का काम भी देश में किसी ने किया है तो नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण के तहत अनाज देने का काम मोदी सरकार अब कर रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की नीतियों का परिणाम है कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की रेखा उपर उठे हैं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए श्री नडडा ने कहा कि ये तो परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

सम्मेलन में बोलते हुए केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव ने कहा कि महिलाओं के लिए जितने काम मोदी सरकार ने किए हैं, उतने काम पिछले 60 सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमारी बच्चियां आज देश की सेना में जाकर देश की सुरक्षा कर रही हैं और फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। यह विजन अगर किसी का है तो नरेंद्र भाई मोदी का है। उन्होंने कहा कि खेती की बात करें तो महिलाएं ड्रोन दीदी के रूप में अपने परिवार को सशक्त कर रही हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील की।
वहीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी ने कहा कि सही मायने में महिलाओं को जो आजादी मिली है वह मोदी सरकार में मिली है। महिलाओं को सक्षम बनाने का काम अगर किसी ने किया है तो मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में जो सौगातें मोदी सरकार ने महिलाओं को दी है उससे निश्चित तौर पर महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी बनी  हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए साथ लेकर जाना है और एक-एक वोट कमल का फूल का बटन दबाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य बहन सुधा यादव,  प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा प्रियदर्शी, हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमति सीमा त्रिखा,  भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा,  विधायक नरेंद्र गुप्ता, फ़रीदाबाद की महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ महिला नेत्री नीरा तोमर, ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष राजबाला सरदाना, पलवल ज़िला  महिला मोर्चा अध्यक्ष  आशावती,  फरीदाबाद जिला प्रभारी महिला मोर्चा नीना राठी प्रदेश सचिव गीता रेक्सवाल,  ज़िला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, प्रदेश कार्यालय सचिव महिला मोर्चा अनीता शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया पर मुख्य श्वेता शर्मा, आशा हुड्डा, राजराणा, जिला महामंत्री महिला मोर्चा फरीदाबाद सीमा भारद्वाज एवं अलका भाटिया, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, सह प्रभारी राज मदान मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, कुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे|

Saturday 4 May 2024

 भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर खूब साधा निशाना

भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर खूब साधा निशाना

मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त, मजबूत हुआ : नायब सैनी


मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- युवराज रायबरेली से भी चुनाव हारेंगे

हरियाणा की सभी लोकसभा सीट जीतकर फिर से इतिहास बनाएंगे : मुख्यमंत्री

खरखोदा (सोनीपत), 4 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस के राज में उग्रवाद बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह था कि उस शासन में हमारी सेना को आतंकवादियों पर गोली चलाने की छूट नहीं थी। श्री सैनी ने कहा कि अगर कोई सैनिक गोली चलाता था तो उसे हिसाब देना पड़ता था और अगर हिसाब नहीं दे पता था तो उसका कोर्ट मार्शल किया जाता था,  लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को पूरी छूट दे रखी है, जिसका परिणाम है कि आज सीमा पार से कोई आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश नहीं कर सकता।  
नायब सिंह सैनी शनिवार को यहां सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई पहचान मिली है। देश सशक्त और मजबूत होकर एक नया भारत बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर लोगों को बहकाने का काम करेंगे और हमारे कार्यकर्ताओं को न केवल उनके झूठ से बचना है बल्कि दूसरे लोगों को भी बचाना है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे, वहां से हारे तो वह भाग कर वायनाड पहुंचे और अब जब उन्हें लगा कि वायनाड सुरक्षित नहीं है तो वह भाग कर रायबरेली पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कहा की धारा 370 के माध्यम से देश में तीन परिवारों की राजनीति चलती थी लेकिन नरेंद्र मोदी ने   धारा 370 को खत्म करके इन तीन परिवारों की राजनीति पूरी तरह से खत्म कर दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक झटके में गरीबी समाप्त करने का दावा करने पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग है जिसके माध्यम से वह एक झटके में देश से गरीबी समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी को खत्म करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त तरीके से काम किया है। 4 करोड़ मकान बना कर दिए। 11 करोड़ महिलाओं को उज्जवला स्कीम के अंतर्गत रसोई गैस के कनेक्शन दिए। हर घर में नल से स्वच्छ जल देना सुनिश्चित किया। 81 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन देने का काम कर रहे हैं।   केंद्र सरकार की नीतियों का परिणाम है कि 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकलने में सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले होते थे, लेकिन वर्तमान में देश को मजबूत सरकार मिली है जिसने सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से पूरे देश में हर जिले को फोरलेन और नेशनल हाईवे से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खरखोदा से दिल्ली जाने में पहले 4 घंटे लगते थे लेकिन आज 25 मिनट में दिल्ली पहुंच जाते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा कर उनका वोट तो हासिल कर लिया। उसके सहारे 5 साल सरकार भी चलाई लेकिन किसी भी एक व्यक्ति का एक भी रुपया माफ नहीं किया जिसका परिणाम यह निकला कि 16000 से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क हो गई और 4500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर जगह एक ही बात की चर्चा है कि 10 साल में नरेंद्र मोदी ने बहुत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज झूठ बोलकर लोगों का वोट हासिल करना चाहती है। कांग्रेस ने महिलाओं को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश का बजट 46 लाख करोड़ रुपये का है और कांग्रेस की इसी घोषणा पर 50 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह अपनी इस घोषणा को कैसे पूरा करेगी? मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने पिछले 60 साल का भी हिसाब देना चाहिए कि उसने इस दौरान कितनी घोषणाएं की और उनमें से कितनी घोषणाएं पूरी हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए जितना काम नरेंद्र मोदी ने किया है पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। पहले देश में एक एम्स था। अटल जी ने इनकी संख्या चार की और आज नरेंद्र मोदी के शासनकाल में इनकी संख्या करीब दो दर्जन हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर योजना का विरोध किया और यहां तक कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी विरोध किया, जबकि सरकार ने किसानों को हर साल 6000 रुपए देने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर गरजते हुए कहा कि कांग्रेस इस देश को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों और दलितों को एक वोट बैंक के रूप में माना है और उनका शोषण किया है। अब कर्नाटक में असंवैधानिक रूप से कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया है, जिसे भाजपा किसी भी सूरत में सहन करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग और दलितों को इस बात को समझना होगा कि कौन उनका शोषण करने वाला है और कौन उनकी रक्षा करने वाला है।

खबर में बॉक्स
आज पूरा देश अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा :मोहनलाल बडोली

सोनीपत लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली ने कहा कि लोगों को भाजपा के विकास कार्यों पर इतना विश्वास है कि वह अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी जगह नहीं जा सकते हैं। समय कम है और इलाका बड़ा है, लेकिन आप लोगों को मोहनलाल बडोली बनकर हर घर तक पहुंचना है और लोगों से वोट की अपील करनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल का फूल खिलने जा रहा है।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि भाजपा के राज में विकास के कार्य पूरी गति से हो रहे हैं और इसीलिए आज पूरा देश अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहा है। उन्होंने विरोधी दलों की नीयत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह जातिवाद की बात करते हैं और लोगों को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों को अपने झांसे में लेने का काम करेंगे लेकिन लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है। यह चुनाव देश के निर्माण और देश को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है।

खबर में बॉक्स
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के नाम पर भाजपा को वोट देंः धनखड़
 
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसानों के मसीहा सर छोटू राम का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांपला में आए और छोटू राम की प्रतिमा लोगों को समर्पित की। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि  देश को आजादी के 75 साल बाद राम मंदिर मिल पाया। उन्होंने कहा की धारा 370 खत्म करने का काम कोई और नहीं कर सकता था। नरेन्द्र मोदी ने यह करके दिखाया। उन्होंने दिल्ली में बने वॉर मेमोरियल का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस वॉर मेमोरियल में देश के हर शहीद का नाम लिखा हुआ है और यह पहली सरकार है जिसने देश के शहीदों को सम्मान देने का काम किया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट की अपील की। साथ ही कहा कि कांग्रेसी कभी भारत माता की जय नहीं बोलते और इस जय की मदद के लिए भी देश के लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करना चाहिए।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक निर्मल चौधरी, कविता जैन, कृष्णा गहलावत, उमेश शर्मा, ललित बत्रा, धर्मपाल मलिक, जवाहर सैनी, जगबीर, ओम प्रकाश शास्त्री, बबीता दहिया, वीरेंद्र शांडिल्य, देवेंद्र कौशिक भी मौजूद थे।