Friday, 2 May 2025
Sunday, 27 April 2025
जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता : सोहनपाल सिंह
भाजपा बल्लभगढ़ ने की 7 मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा
जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने संगठन मजबूत करने पर दिया जोर
भाजपा बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बूथ को मजबूत कर संगठन को मजबूत करें और अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनायें । पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने का कार्य करें । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने का कार्य कर रहें है । जनहित योजनाओं को जनता को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले, इसके लिए मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता को योजनाओं का लाभ दिलवाएं । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी की घोषणा से संगठनात्मक कार्यों में तेजी आएगी और संगठन मजबूत होगा।
डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले पैर का डॉक्टरों ने किया सफल इलाज, ठीक होने पर युवक हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया
· पैर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस इन्फेक्शन के कारण बढ़ रहा था मरीज की जान को खतरा
फरीदाबाद: हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीम ने एक्सीडेंट के बाद राइट (दायां) पैर में गंभीर इन्फेक्शन के साथ आए मथुरा निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार का बेहतरीन इलाज कर न केवल उसे विकलांग होने से बचाया बल्कि उसकी जान बचाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक्सीडेंट होने के 10 दिन बाद मरीज हमारे पास आया। उस समय मरीज को हाई ग्रेड फीवर था। जाँच करने पर हमें पता चला कि मरीज के पैर में बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (गंभीर रक्त संक्रमण) भी है और फंगल सेप्टिसीमिया भी है इसलिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल दवाइयां शुरू की गई और नियमित रूप से पट्टियाँ की गईं। हमने लगभग एक महीने में मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया और उसके पैर को भी कटने से बचा लिया। ठीक होने के बाद मरीज हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया। अगर मरीज का सही से इलाज न होता तो मरीज को जान जा सकती थी।
ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मरीज के पैर की पूरी थाई, बटक (कूल्हे का पिछला मांसल हिस्सा), पॉटी वाली जगह और घुटने के जोड़ से नीचे की सारी जगह कुचल गई थी। मरीज के पैर की हड्डी सुरक्षित थी लेकिन बटक, कमर से लेकर थाई तक सारी चमड़ी हड्डी से अलग होकर संक्रमित हो गई थी। ब्लड वेसल्स बच गई थीं। शुरुआत में मरीज को फरीदाबाद शहर के किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जाया गया, वहां पर उसके पैर को बचाने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मामला काफी जटिल हो गया था।
डॉ. कावेश्वर घुरा ने कहा कि यह केस हमारे लिए भी बहुत ज्यादा चुनौती भरा था। मरीज के पैर में फंगस इतने अधिक गंभीर रूप से लग गया था कि यह कंट्रोल नहीं हो रहा था। मरीज आईसीयू में भी लगभग दो हफ्ते रहा। फंगस इन्फेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लगातार बना हुआ था क्योंकि एक्सीडेंट के समय सारी मांसपेशियां हड्डी से अलग हो गई थीं। फंगस इन्फेक्शन लग जाने पर मांसपेशियां मर जाती हैं और फिर मरीज को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक समय ऐसा भी आया था कि मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को कुल्हे के जॉइंट से काटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन मरीज की इच्छा शक्ति और हमारी लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम मरीज को पूरी तरह ठीक करने में कामयाब हो गए।
Tuesday, 1 April 2025
फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट ( डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास
Sunday, 30 March 2025
हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया
विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी
जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर
Thursday, 13 March 2025
रंगों का त्योहार होली खुशी और भाईचारे का प्रतीक- बंडारू दत्तात्रेय
राजभवन में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
चंडीगढ़, 13 मार्च 2025 - रंगों का त्योहार होली भारत की महान संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है। भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है। रंगों का यह त्योहार इसी विविधता में एकता, खुशी, आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। हम सभी को यह पर्व एक दूसरे का सम्मान करते हुए स्नेह व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात वीरवार को हरियाणा राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कही। साथ ही ईश्वर से कामना की कि रंगों का यह पर्व हर प्रदेशवासी के मन में नए उत्साह, उल्लास और ऊर्जा का संचार करे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व अन्य सभी अधिकारियों को गुलाल लगाकर व पुष्प बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों को भी तिलक लगाकर इस पावन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई और इसके बाद कला एवं सांस्कृति विभाग की ओर से संगीतमय कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
Sunday, 12 January 2025
Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match
faridabad : 1st Match
of
dated 11.01.25 Morning was
played between Sarvodaya Hospital and Noida
-XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee,
Director Sports Manav Rachna. Captain of Sarvodaya Hospital team won
the toss and elected to Bat first. Sarvodaya
Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender
Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes), Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2
Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made
32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15
Balls (3 Sixes) respectively.
एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से
Saturday, 4 January 2025
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था
चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा व्यतीत किए गए 18 वर्षों के इस पवित्र स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान श्री गोयल ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देता है। करतारपुर साहिब में मत्था टेककर हमने उस दिव्यता का अनुभव किया, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।”
श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस तीर्थ यात्रा को संभव बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण पांच वर्षों के लिए हुआ, जिसके तहत 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क रखा गया। इससे श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिली है।
सिखों के इस पवित्र धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताएं
करतारपुर साहिब, सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान था। उनके जीवन के अंतिम समय में वे यहीं ज्योति में विलीन हुए। उनकी स्मृति में यहां गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। पहले श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे, क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा में स्थित है।
पंजाबी में करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार धार्मिक गलियारा है, जो भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं को बिना वीजा के सीमा पार जाकर दर्शन करने की सुविधा देता है।
यह क्रॉसिंग 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में दिल्ली-लाहौर बस कूटनीति का हिस्सा थी। 26 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पक्ष में कॉरिडोर की आधारशिला रखी। 12 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर यह कॉरिडोर पूर्ण रूप से तैयार हो गया।
पिछले साल अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण किया गया। इसके साथ ही 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा और सुगम हो गई।
आस्था और प्रेरणा का केंद्र
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। श्री गोयल ने कहा, "यह यात्रा न केवल हमारी धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि हमें गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा भी देती है।"
करतारपुर साहिब में दर्शन अब सहज और सरल हो गए हैं। यह यात्रा गुरु नानक देव जी की शिक्षा और उनके द्वारा दिखाए गए मानवीय मूल्यों को समझने का एक अवसर है, जो आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।
फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता
साइबर पुलिस ने इस सप्ताह में साइबर अपराध के 14 मुकदमों में 25 आरोपी किए गिरफ्तार, ₹ 635360/- किया बरामद, 151 शिकायतों का किया निस्तारण, 445529/- रुपए रिफंड
फरीदाबाद- 4 जनवरी 2025 : पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 14 मुकदमों को सुलझाते हुए 25 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 05, साइबर थाना सेंट्रल के 04 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 05 मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दिव्यांशु, अनुराग, अमित, पिंटू कुमार, राम प्रकाश, राकेश, आदित्य, चंद्रा किशन उर्फ चंदू, जगदीश, जसविंदर, दीपेंद्र, उमेद, सोनू, सूरज, रवि कुमार, शिवराज, दिनेश उर्फ दीनू, लोकेश कुमार, अक्षय, योगेश, आशीष, गौरव, हर्षित, मोहम्मद फजल, सुमित, अजय और प्रकाश सिंह का नाम शामिल है।
उन्होंने आगे बतलाया कि आजकल तकनीकि के दौर में अलग-अलग तरह से लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीकि पर ही निर्भर हैं। साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार के टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करना, QR/UPI के माध्यम से लोगों के खाते में पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।
साइबर फॉड से बचाव-
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई ऐप डाउनलोड ना करें।
सोशल मीडिया पर भेजी गई लिंक का प्रयोग ना करें।
किसी भी अनजान नंबर से आए हुए लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको अपने खाते के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो बैंक के द्वारा निर्धारित की गई एप के द्वारा ही जानकारी प्राप्त करें। अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से किसी ऑफर व किसी प्रकार का लाभ देने के संबंध में कॉल आए तो पंजीकृत नम्बर से जानकारी ले और अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड की जानकारी सांझा ना करें। यदि कोई व्यक्ति आपको फोन या मैसेज करके कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो समझ जाए कि वह साइबर ठग है
लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें।
साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।
सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास
Wednesday, 6 November 2024
7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने नई दिल्ली में ‘‘एक वॉकथॉन को आयोजित किया जाएगा- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल
वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा दिखाएंगें झंडी
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
नई दिल्ली, 6 नवंबर- भारत स्काउटस एवं गाइडस के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल ने कहा कि कल यानि 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिशा में हीरक जयंती वर्ष में नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर एक भव्य वॉकथॉन को आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर भव्य वॉकथॉन में लगभग एक हजार बच्चे भाग लेंगें।
वे आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा सुबह 7.00 बजे (रिपोर्टिंग सुबह 5.45 बजे, इंडिया गेट, नई दिल्ली) इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्हांेने बताया कि यह वॉकथॉन प्रधानमंत्री श्री नरेंट मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल का समर्थन करती है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इस यादगार कार्यक्रम के लिए देश भर से प्रतिभागी एकत्रित होगे तथा बीएसजी राज्य, जिला और स्थानीय संघ देश भर में आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के वॉकथॉन का आयोजन करेंगे।
वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं - खंडेलवाल
उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस दुनिया की अकेली ऐसा संस्था है जिनके सदस्य तीन प्रतिक्षा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। उन्हांेने देश के प्रति प्रतिज्ञा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों की सहायता करना व्यर्थ नहीं जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक प्रवृति बन जाती है।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
डॉ खंडेलवाल ने बताया कि एक स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें क्रेडिविलिटी, अनुशासन, सहासी होना, विनम्र होना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट एक अच्छे नागरिक को तैयार करना एक नींव हैं ताकि एक अच्छा नागरिक तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि इसमें जीवन को जीने का कौशल, नैतिक कर्तव्यों के साथ-साथ भौतिकता को ध्यान में रखते हुए सहायता करना, प्रबंधन जैसी कुशलता सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हमें आगे बढना होगा और इस कडी में भारत स्काउटस एवं गाइडस ने कक्षा एक से 12वीं तथा 12वीं के बाद पढने वाले छात्रों के लिए नए पाठयक्रम तैयार किए हैं ताकि नई युवा पीढि को ओर भी अधिक सशक्त बनाया जा सकें।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा- खंडेलवाल
उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज का युवा आईटी, एआई और नोलेज आधारित है और इसलिए आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। उन्होंने जम्बूरी के बारे में बताया कि जम्बूरी एक प्रकार से एकत्रित होकर रहकर काम करने की प्रणाली है और जमूरी में 25 से 30 हजार युवा एक साथ टेंटेड एरिया में 7 से 10 दिन तक रहते हैं ताकि उनमें टीम भावना का विकास हो सकें और वे अपने कौशल को दिखा सकें। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी, 2025 से 3 फरवरी, 2025 के बीच तमिलनाडु की त्रिचुरापल्ली में जमूरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और वहां पर एक ट्राइवल फेयर भी आयोजित किया जाएगा। इस जमूरी में विदेशों से 5 हजार बच्चे शामिल होगें और तमिलनाडु सरकार द्वारा लगभग 30 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें।
इस मौके पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के कार्यकारी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्सः
स्वतंत्रता-पूर्व भारत (1907-1947) में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिग परिषदों से संबद्ध विभिन्न संघों द्वारा किया जाता था। भारत में स्वतंत्रता के बाद, भारत सस्कार के शिक्षा मंत्रालय ने इन आंदोलनों को मूल्यवान शैक्षिक कार्यक्रमों के रूप में मान्यता दी और बॉय स्काउट्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन गर्ल गाइड्स एसोसिएशन और सेवा समिति जैसे संगठनों को एकीकृत करने के प्रयास आरम्भ किस तत्कालीन शिक्षा सचिव डी ताराचंद के नेतृत्व में इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के लिए एकीकृत संगठन के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गठन हुआ।
अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने, युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संगठन भारत सरकार की पहलों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2025 में 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रमः भारत स्काउट्स एवं माइड्स 7 नवंबर, 2024 को अपने हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) में प्रवेश करेगा। जिसके साथ ही एक साल तक चलने वाला कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा, जिसका समापन 2025 में 75वीं वर्षगांठ के रूप में होगा। यह मील का पत्थर उस संगठन के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने 1950 से युवा भारतीयों को गहराई से प्रभावित किया ही हीरक जयंती वर्ष का आधिकारिक शुभारंभ 7 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा, जिसमें बीएसजी की समृद्ध विरासत और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उत्सव के उद्देश्यः भारत स्काउट्स एवं माइड्स की 75 वर्षों से अधिक की उपलब्धियों का स्मरण करना। भूतपूर्व और वर्तमान सदस्यों के योगदान को पहचानना और उनका सम्मान करना। समुदायों में स्काउटिंग एवं भाइडिंग मूल्यों को बढ़ावा देना। नई पीढ़ियों को इस आंदोलन में शामिल होने और उसका समर्थन करने के लिए प्रेरित करना। बीएसजी ब्राड को बढ़ावा देना तथा विस्तारित पहुंच और उत्सव के लिए साझेदारियों की संभावनाएं तलाशना।
हीरक जयंती वर्ष के आयोजन और कार्यक्रमः मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के मार्गदर्शन में, हम विश्व गाइड जम्बूरी, राष्ट्रीय जम्बूरी, क्षेत्रीय मिनी-जम्बूरी, अखिल भारतीय मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सठित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। कार्यक्रमों में पौधे रोपना, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल होंगे। यह हीरक जयंती वर्ष बीएसजी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा और जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिकों के विकास के लिए एक नई प्रतिबद्धता का वादा करता है।