Thursday, 13 March 2025
Saturday, 30 November 2024
एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।
इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।
विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।
विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।
Tuesday, 26 November 2024
विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज
फरीदाबाद, 25 नवम्बर : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश फागना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से वार्ड नं 10, शिवपाल अगरबत्ती वाली गली में ₹13.55 लाख की लागत से एक नया ट्यूबवेल उद्घाटन किया गया है। यह ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय निवासियों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इस ट्यूबवेल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा और जल आपूर्ति की प्रक्रिया को नियमित बनाए रखेगा। इससे न केवल पीने का पानी उपलब्ध होगा, बल्कि इलाके के अन्य जल संबंधित कार्यों के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। यह परियोजना ₹13.55 लाख की लागत से तैयार की गई है, जिसे स्थानीय विकास के तहत लागू किया गया है।
इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर फरीदाबाद के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशियां जाहिर की और इस पहल की सराहना की। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इस ट्यूबवेल के चलते उन्हें जल संकट से छुटकारा मिलेगा और जल आपूर्ति में नियमितता आएगी। इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस विकास कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया और बताया कि यह क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Thursday, 21 November 2024
आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम
Wednesday, 20 November 2024
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी महत्वपूर्ण विषय पेश किया।