Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Friday 1 December 2023

 मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने सेहतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  


फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी।


केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।


केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हजारों कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अब सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। तथा उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश के गरीब तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समर्पित है।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेंशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस अधिकारी मेधावी छात्रों सहित खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप  एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आँचल गोयल, किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट ओम तेवतिया, गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी साँची को सम्मानित भी किया।


कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद गीता, निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश रेक्स्वाल व सीएम के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्री निवासन, अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव आंतिल, संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday 24 November 2023

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Tuesday 14 November 2023

 कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक  : कृष्णलाल पंवार

कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक : कृष्णलाल पंवार

फ़रीदाबाद  14 नवम्बर  । आज भारतीय जनता पार्टी “अटल कमल” जिला कार्यालय पर भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कृष्णलाल पंवार, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नागर, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक पृथला टेकचन्द शर्मा, निवर्तमान मेयर सुमनबाला, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह, बिजेन्द्र नेहरा, जिला सचिव भारती भाकुनी, पुनीता झा, जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, प्रदेश कार्यालय मंत्री व मिडिया प्रभारी डॉ.दिनेश शास्त्री, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश नम्बरदार, जिला महामंत्री जगदीश कुमार, अमित कुमार, राजपाल यादव, वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बलराज माहौर, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे । 


बैठक में  राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने वीरांगना झलकारी बाई देवी का जीवन दर्शन कार्यकर्ताओं के सामने रखने हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई  झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।  वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर प्रदान किया। पंवार ने कहा कि  कांग्रेस ने कभी दलित समाज को सम्मान नहीं दिया अपितु हमेशा से ही दलितों का शोषण व प्रयोग किया है और हमेशा सिर्फ वोट बैंक ही समझा है ।

जबकि इसके विपरीत ही भारतीय जनता पार्टी ने दलितों का हमेशा ही मान व सम्मान किया और दलितों को सशक्त करने और मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है । भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर व दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को मजबूत करने और लाभ पहुँचाने का कार्य किया है । भाजपा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती को 20 नवम्बर को पलवल के सेक्टर 2 में भव्य व ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा । बैठक में जयंती कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आयोजन की जिम्मेदारी भी दी गई ताकि जयंती समारोह को भव्य बनाया जा सके ।  उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा कि समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है और वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को भव्य तरीके से सफल बनाना है । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पलवल में होने वाली वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह में फरीदाबाद ज़िले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

Monday 30 October 2023

विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

 FARIDABAD : विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के सैक्टर-56 में लगभग 6 करोड रू की लागत से बन रहे समुदायिक भवन का निरक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मौके पर विकास कार्य का बोर्ड तुंरत लगाया जाए ताकि प्रदार्शिता आए। अधिकारियांे ने मौके पर बताया कि समुदायिक भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा और इसमें बैडमिंटन कोर्ट एंव चैस कोर्ट बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा के साथ हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग के कार्यकारी अभियंता एंव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दनांक 06 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए सै-56 में समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मौके पर गरिमा मितल जी को मौका दिखाया था उसके उपरांत समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर सरकार को भेज दिया गया था और उसके उपरांत मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की Rough Cost Estimate for Construction of Community Center Building in Sec-56 Faridabad including 3 year Mtc  दिनांक 12 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई है। 

इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को प्रशासक हरियाणा शहरी अधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मित्तल जी को सेक्टर 56 का दौरा कराया था और सेक्टर 56 की टूटी सड़कों एवं पार्कों की बदतर स्थिति से अवगत कराया एवं सेक्टर 56 सीआईए दफ्तर के साथ जो पानी का तालाब बना पड़ा है उसको दिखाया। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त कार्यो की फाईल अपू्रवल में है।


Sunday 29 October 2023

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

 फरीदाबाद/ बल्लबगढ,29 अक्तूबर।  प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर प्रधान श्री धर्मचंद जैन सहित सभी ने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग भी की।

 आज रविवार को जैन समाज केय गणमान्य गणों ने हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से प्रधान श्री धर्मचंद जैन के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जहां पर उन्होंने    माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग की। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सूना। माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एवं कार्यालय में अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  बल्लबगढ़ के गांव डीग में आयोजित 52 पाल के विशाल भंडारे में पहुंचे। जहां  प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का हरियाणा सरकार में पूर्व में चेयरमैन रहे सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 

परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा इस तरीके के आयोजन से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है।

कार्यक्रम में पहुंचने पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का इलाके की सरदारी ने पगड़ी बांध कर  स्वागत किया गया।