Friday, 2 May 2025
Sunday, 27 April 2025
जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता : सोहनपाल सिंह
भाजपा बल्लभगढ़ ने की 7 मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा
जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने संगठन मजबूत करने पर दिया जोर
भाजपा बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है । मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बूथ को मजबूत कर संगठन को मजबूत करें और अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनायें । पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने का कार्य करें । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने का कार्य कर रहें है । जनहित योजनाओं को जनता को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले, इसके लिए मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता को योजनाओं का लाभ दिलवाएं । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी की घोषणा से संगठनात्मक कार्यों में तेजी आएगी और संगठन मजबूत होगा।
डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले पैर का डॉक्टरों ने किया सफल इलाज, ठीक होने पर युवक हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया
· पैर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस इन्फेक्शन के कारण बढ़ रहा था मरीज की जान को खतरा
फरीदाबाद: हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीम ने एक्सीडेंट के बाद राइट (दायां) पैर में गंभीर इन्फेक्शन के साथ आए मथुरा निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार का बेहतरीन इलाज कर न केवल उसे विकलांग होने से बचाया बल्कि उसकी जान बचाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक्सीडेंट होने के 10 दिन बाद मरीज हमारे पास आया। उस समय मरीज को हाई ग्रेड फीवर था। जाँच करने पर हमें पता चला कि मरीज के पैर में बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (गंभीर रक्त संक्रमण) भी है और फंगल सेप्टिसीमिया भी है इसलिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल दवाइयां शुरू की गई और नियमित रूप से पट्टियाँ की गईं। हमने लगभग एक महीने में मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया और उसके पैर को भी कटने से बचा लिया। ठीक होने के बाद मरीज हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया। अगर मरीज का सही से इलाज न होता तो मरीज को जान जा सकती थी।
ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मरीज के पैर की पूरी थाई, बटक (कूल्हे का पिछला मांसल हिस्सा), पॉटी वाली जगह और घुटने के जोड़ से नीचे की सारी जगह कुचल गई थी। मरीज के पैर की हड्डी सुरक्षित थी लेकिन बटक, कमर से लेकर थाई तक सारी चमड़ी हड्डी से अलग होकर संक्रमित हो गई थी। ब्लड वेसल्स बच गई थीं। शुरुआत में मरीज को फरीदाबाद शहर के किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जाया गया, वहां पर उसके पैर को बचाने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मामला काफी जटिल हो गया था।
डॉ. कावेश्वर घुरा ने कहा कि यह केस हमारे लिए भी बहुत ज्यादा चुनौती भरा था। मरीज के पैर में फंगस इतने अधिक गंभीर रूप से लग गया था कि यह कंट्रोल नहीं हो रहा था। मरीज आईसीयू में भी लगभग दो हफ्ते रहा। फंगस इन्फेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लगातार बना हुआ था क्योंकि एक्सीडेंट के समय सारी मांसपेशियां हड्डी से अलग हो गई थीं। फंगस इन्फेक्शन लग जाने पर मांसपेशियां मर जाती हैं और फिर मरीज को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक समय ऐसा भी आया था कि मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को कुल्हे के जॉइंट से काटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन मरीज की इच्छा शक्ति और हमारी लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम मरीज को पूरी तरह ठीक करने में कामयाब हो गए।
Tuesday, 1 April 2025
फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट ( डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास
Sunday, 30 March 2025
हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया