Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Thursday 21 December 2023

 मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित

मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित


-एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम मुख्य अतिथि और एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे रहे विशिष्ट अतिथि 

-शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई की ओर से किया जा रहा है आयोजन


फरीदाबाद, 21 दिसंबर, 2023:

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में मंगलवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 के ग्रांड फाइनल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक ओर से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे सहित एमआरईआई अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला,  एमआरआईआईआरएस उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजय श्रीवास्तव,  उपकुलपति एमआरयू आईके भट और मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश दत्ता ने दीप जलाकर की। वहीं पहले दिन कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। 

सरकार की ओर से 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए हरियाणा राज्य में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। इसके तहत विभिन्न संस्थानों से छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए मंच देना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्याओं के समाधान पेश कर सकें। 


मानव रचना की दो टीमें  फाइनल में शामिल


संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल हैं। ये टीमें कुल छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगी। हर श्रेणी में विजेताओं को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मानव रचना की भी दो टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रही हैं, जिनमें एक्वा फुटप्रिंट और प्रीफिक्स केयर टीमें शामिल हैं। पहली टीम हैदराबाद में जल शक्ति मंत्रालय और दूसरी टीम कर्नाटक में शिक्षा मंत्रालय की समस्याओं के समाधान पेश करेंगी। 

 

प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम ने मानव रचना को एसआईएच 2023 का नोडल केंद्र बनाए जाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियां भारत से हैं और अनुसंधान व नवाचार में भारत शीर्ष 5 देशों में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और विकसित भारत अभियान योजनाओं पर काम करते हुए देश तेजी से आगे बढ़ सकता है। 


डॉ. अभय जेरे ने एसआईएच के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को समस्याओं के लिए समाधान खोजने को एक मंच देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में रचनात्मक तरीके से सोचने की क्षमता है। उन्होंने छात्रों से समस्याओं के नवीन समाधान लाने और देशहित में उन्नत विचारों को साझा करने की अपील की। 

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि  ये विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में नवाचार,  तकनीक, आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना का उत्सव है।  उन्होंने कहा कि हैकथॉन में युवाओं की बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता का हुनर दिखेगा जोकि कई समस्याओं के समाधान खोजने में मददगार साबित होगा।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। देर शाम माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के छात्रों और मेंटर्स को संबोधित करते हुए उन्हें देश के डिजिटल और नवाचार के अभियान में भागीदारी और प्रतिबद्धता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज शैक्षणिक संस्थान अपने सहयोग के साथ देश की उन्नति की दिशा में काम कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।


क्या है एसआईएच


उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। इस साल आयोजित कराए जा रहे ग्रांड फिनाले में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से ज्यादा प्रतिभागी इनके समाधान पेश करेंगे। इसकी  मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

Friday 1 December 2023

 विद्यार्थी रखें खान-पान का ध्यान,लेते रहे पोष्टिक आहार : दीपक यादव

विद्यार्थी रखें खान-पान का ध्यान,लेते रहे पोष्टिक आहार : दीपक यादव

फरीदाबाद,01 दिसम्बर।  विद्यासागर में आयोजित हुआ ग्रांड विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता ग्रेटर फरीदाबाद। यहां स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता (सर्दी की शुरुआत)में आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों को सर्दियों में किस तरह से स्वस्थ रहा जाएं और कौन सा हैल्दी खाना लेना चाहिए। यह कॉर्निवल होम सांइस और एंट्रेप्रेंयोर क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में इस प्रतियोगिता में बेहतर, हैल्दी, स्वादिष्ट एवं अधिक बिक्री करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं सातवीं कक्षा से लेकर 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कॉर्निवल में लगभर हजार से भी अधिक बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई। इस क्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों छात्राओं के लिए आयोजित की गई ताकि वे अपनी कला को बेहतर तरीके से निखार सके। 

इसी के साथ दीपक यादव ने विद्यार्थियों के खान-पान को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियोंं को स्वस्थ और प्रोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि विद्यार्थी प्रत्येक मौसम में स्वस्थ रह सकें। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने कहा कि वैसे तो विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा बेहतर बनाने को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इसी क्रम में आज यह कॉर्निवल आयोजित किया गया है। यह भी गौरव की बात है। इसी कड़ी में प्रस्तुति कौशल में मोजिटो सुमन शर्मा (शिक्षक),छात्र 11वीं कक्षा में निर्भय, पलक, माही, करीना तो स्वादिष्ट भोजन, हैल्दी चाट, में अध्यापक नीतू और टीना तो छात्र बारहवीं बी, यश, राज, नेहा, राधिका, इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ विक्रेता मफिन और पॉप कॉर्न में शिक्षिका कुसुम तो इस क्रम में 11बीं छात्र यश, तुषार, तो वहीं 11वीं ए विवेक, अर्श के अलावा सर्वश्रेष्ठ खेल में लक्की डिप में शिक्षिका भारती के साथ 11वीं ए की छात्र चेतन, मोहन, मोहित के साथ 11 वीं सी में निशांत, तो लकी ड्रा में पायल, अक्षय संदीप, विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूजा शर्मा, भावना चौहान, मोनिका,अंजूल,नीतू वत्स ,प्राची के अलावा पीटीआई मुकेश की मौजूगी रही

Wednesday 22 November 2023

 डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में  मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय के वोटर अवेयरनेस फोरम द्वारा मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया।इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को उनके मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करवाना रहा। इसके पश्चात  छात्र  छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर रैली भी निकाली गई तथा सभी विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती की देखरेख में हुआ | उन्होंने कॉलेज के छात्रों को मतदान की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में  डॉ जितेंद्र ढुल ,डॉ रुचि मल्होत्रा, रेखा, दिनेश, वन्दना, तनु क्वात्रा, रजनी भौमिक, डॉ इमराना व विभिन विभागों के अध्यापक उपस्थित रहें।

Monday 30 October 2023

 प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन

प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन

FARIDABAD : एनआईटी स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में बुक रीलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो अरूण भगत की दो बुक रीलीज की गई। पहली बुक भावअमृत हिंदी बुक और दूसरी बुक विन्डोज टू माइ सोल इंग्लिश बुक है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी कोषाध्यक्ष डॉ डी वी सेठी, रिटायर आई ए एस डॉ प्रवीन कुमार, जेसी बोस यूनिवर्सिटी से इंग्लिश प्रोफेसर डॉ दिव्या ज्योति और जी जी डी एस डी कॉलेज पलवल से इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ मंजूला बत्रा उपस्थित रहे। अरूण भगत ने बताया कि बुक उनके विचार विमर्श का ही एक हिस्सा है। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी कौशिक ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सविता भगत, अल्का शर्मा, ममता कुमारी, प्रो उर्मिला, मीनाक्षी हुड्डा, प्रिया कपूर, डॉ रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

 युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई

युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई

FARIDABAD : के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में खेडी गुजरान में स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में ऑवर ऑल का खिताब हासिल करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ने 36 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें से 17 में प्रथम स्थान, 8 में द्वितीय स्थान तथा 3 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर ऑवर ऑल का विजेता बना। महाविद्यालय के शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ मंजू दुआ और शिक्षिकाओं ने बुके देकर किया। श्री आनंद मेहता ने सभी को बधाई दी तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। युवा महोत्सव के समस्त कार्य प्रभारी (इंचार्ज) के साथ  विशेष बातचीत कर प्रोत्साहन दिया। मेहता जी द्वारा महाविद्यालय की  समस्त छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया। इस खुशी के अवसर पर समस्त महाविद्यालय गीतों की ताल पर झूम उठा।