Showing posts with label faridabad. Show all posts
Showing posts with label faridabad. Show all posts

Wednesday, 11 December 2024

नो-पार्किंग* एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान l

नो-पार्किंग* एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान l



एडवाइजरी 



*यातायात पुलिस फरीदाबाद ने जारी की एडवाइजरी*

फरीदाबाद- 11 दिसंबर 2024

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्रवाही की जा रही है। 

देखने में आ रहा है कि वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर *नो पार्किंग* में खड़ा करके यातायात को बाधित करते हैं, जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना हो जाती है। 

जिस संबंध में संज्ञान लेते हुए *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 12 दिसंबर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर यार्ड में खड़ा किया जाएगा तथा वाहनों के चालान किए जाएंगे 

यातायात पुलिस फरीदाबाद *नो पार्किंग* के संबंध में *एडवाइजरी* जारी करते हुए, आमजन से अपील करती है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा ना करें अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी।

Monday, 9 December 2024

 मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत गीता : सतीश फागना

मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत गीता : सतीश फागना

मनुष्य जीवन में संस्कार देने वाला सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है श्रीमद्भागवत गीता

 

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का यज्ञ में आहुति डालते हुए किया धूमधाम से रंगारंग आगाज

 

फरीदाबाद, 09 दिसम्बर।

एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को जीवन में संस्कार देने वाला विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है। एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर गीता महोत्सव के यज्ञ में आहुति डालकर महोत्सव का रंगारंग आगाज किया।                                                                                                                                                            

सर्वप्रथम एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ यज्ञ हवन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों  तथा  सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन कर उनका बारीकी से अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ श्रीमद्भागवत गीता है। यह हर मनुष्य कठिन से कठिन परिस्थितियों में गीता ग्रन्थ जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लेंतो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है। उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है। इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गीता कोई किताब या ग्रंथ नहीं है तो हृदय में उतारे जाने वाला अमृत है जो भगवान श्री कृष्ण जी की वाणी से निकाला और वेदव्यास जी ने इसकी रचना की। गीता में 700 श्लोक एवं 18 अध्याय हैं जो न केवल जीवन जीने की कला सिखाते हैं वर्णन जीवन को धर्म के मार्ग पर रहते हुए कैसे जिया जा सके यह भी सिखाते हैं। गीता को हर नर नारी को पढ़ना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सुचारू रूप से धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। गीता धर्म के साथ-साथ कर्म करने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। गीता बताती है इस धरती पर हम प्रत्येक मनुष्य किसी विशेष कारण से आए हैं और अपने धर्म को निभाते हुए कर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और यह बात हमारे युवा वर्ग को जरूर समझनी चाहिए। गीता का चिंतन मनन करके अपने जीवन में उतरना चाहिए क्योंकि गीता सही गलत की पहचान कराती है।  आज प्रत्येक हिंदू के घर में गीता का पाठ होना चाहिए तभी यह गीता महोत्सव मनाने का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। हर व्यक्ति को गीता जरूर पढ़नी चाहिए उससे हमारे जीवन जीने की कला मिलती है।                                                                         

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ में आम मनुष्य के जीवन भर की समस्याओं का समाधान का पूरा वर्णन किया गया है। विश्व का यह सबसे बड़ा ग्रंथ है जहां स्वयं गुरु ने अपने शिष्य को गीता का उपदेश दिया। भारतवर्ष दुनिया की उपदेश के क्षेत्र में गुरु भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने शिष्य अर्जुन को दिए गए उपदेश के क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ भूमि है। भगवान श्री कृष्ण ने गुरु के रूप में अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। जब तक मानव इस धरती पर आएगा तब तक यह श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ का संदेश यूं ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने  कहा कि आज पूरी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गीता हमें जीना सिखाती है। हम किस तरह से अपना जीवन जिएंगे यह गीता हमें बताती है और गीता के भाव से मनुष्य अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है। हमारा भारतवर्ष बहुत महान देश है यहां सनातन पद्धति सनातन संस्कृति है जो न केवल सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इसकी ओर आकर्षित है। अपने जीवन में सार्थकता और उन्नति लाने के लिए मानव के विकास के लिए गीता अद्भुत ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन की समस्याओं के समाधान का निचोड़ है। श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ में मनुष्य के आधुनिक जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान का रास्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को श्रीमद्भगवद्गीता ग्रन्थ के सार का पूरा ज्ञान हो और उस ज्ञान को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें। उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाले श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न संदेशों का वर्णन करते हुए कहा कि जब भी जीवन में तनाव हो उसी समय हमें गीता के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें जीवन जीने की राह बताती है।

बॉक्स 

गीता महोत्सव में विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया ने गीता थीम सहित सामाजिक समरसता का संदेश देते लोक गीतों से महोत्सव को शोभायमान किया। प्रवक्ता डॉ.सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 10 दिसंबर को प्रात : 10:30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ताएसडीएम बड़खल अमित मानएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजनगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशनधार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


Saturday, 30 November 2024

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।


·       माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल


·       हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्टअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया


·       1,500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं, स्नातक, स्नातकोत्तर औरडॉक्टरेट कार्यक्रमों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन


·       खेल, शिक्षा, प्रशासन और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणियों को मानद पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं

फरीदाबाद, 30 नवंबर, 2024: मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) औरमानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS), जिसमें मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना दूरस्थ एवंऑनलाइन शिक्षा केंद्र (MRCDOE) शामिल हैं, ने आज 2024 के बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान कीं। यह भव्य समारोह संस्थान के फरीदाबाद परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्नविषयों से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित रहे। अपने दीक्षांत संबोधन में उन्होंने कहा, “स्नातक होनाकेवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, यह असीमित अवसरों की दुनिया कोअपनाने के लिए तैयार होने की घोषणा है। ज्ञान और बुद्धिमत्ता से सुसज्जितआप अब नवाचार और परिवर्तन के पथ को रोशन करने के लिए मशाललेकर चलने को तैयार हैं। मानव रचना की दूरदर्शी शिक्षा समाज में गहराप्रभाव डालने में सक्षम व्यक्तित्वों का निर्माण करती है, जो इसके संस्थापक, डॉ. ओ.पी. भल्ला की विरासत का प्रमाण है।”

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और मानव रचना शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत भल्ला ने  विद्यार्थियों से कहा, “जैसे हीआप दुनिया में कदम रखेंगे, मानव रचना की उत्कृष्टता, ईमानदारी औरनवाचार की विरासत को आगे बढ़ाएं। भविष्य में लचीलापन औरअनुकूलनशीलता की आवश्यकता है, और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एकविकसित भारत के निर्माण में साहस, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्वकरें।”

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्ट अतिथिके रूप में स्नातकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “जीवन आपको कहींभी ले जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी न भूलें। मानव रचना स्नातकके रूप में आपकी अनूठी पहचान हर जगह चमकेगी। मैं मानव रचना कीउत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए सराहना करता हूं, और यह दीक्षांतसमारोह इसकी वैश्विक मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक और उपलब्धिहै।”

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान कर शैक्षणिकउत्कृष्टता को मान्यता दी गई। MRIIRS ने 708 स्नातक, 344 स्नातकोत्तरऔर 66 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं, जबकि MRU ने 392 स्नातक, 50 स्नातकोत्तर और 22 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 45 टॉपर्सऔर 13 पुरस्कार विजेताओं (MRIIRS से) और 10 टॉपर्स और 12 पुरस्कारविजेताओं (MRU से) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण खेल, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टयोगदान के लिए 10 विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधियां प्रदान करनारहा:

·       पद्म श्री सुश्री रानी रामपाल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारप्राप्तकर्ता, भारतीय कोच और पूर्व हॉकी खिलाड़ी।

·       श्री अनुराग शर्मा, सांसद, लोकसभा।

·       श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा (IAS (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, हरियाणाजल संसाधन प्राधिकरण और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव।

·       प्रोफेसर मना हेल थाबेट, अध्यक्ष, आर्थिक मंच (टिकाऊ विकास केलिए)।

·       श्री आलोक शर्मा, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, इंडियन ऑयलकॉरपोरेशन लिमिटेड।

·       डॉ. तनुजा सिंह, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस।

·       श्री आनंद मेहता, मानद अध्यक्ष, महर्षि दयानंद शिक्षा सोसाइटी।

·       श्री संजय सेठी, प्रबंध निदेशक और सीईओ, चैलेट होटल्स लिमिटेड।

·       श्री पंकज बंसल, मैनेजिंग पार्टनर, केरेट कैपिटल और संस्थापक, पीपलस्ट्रॉन्ग।

·       श्री प्रदीप मोहंती, प्रबंध निदेशक, सैफ्रॉन स्ट्रोक्स प्रा. लिमिटेड।

समारोह का समापन एक उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें स्नातकों से मानवरचना द्वारा प्रेरित मूल्यों और दृष्टिकोण को आगे ले जाने का आह्वान कियागया।

MREI के बारे में:

1997 में स्थापित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा मेंउत्कृष्टता का प्रतीक हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 120+ वैश्विकशैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता उपक्रमों के साथ, MREI उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए समर्पित है। MREI के तहतप्रमुख संस्थानों में मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचनाअंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त, शामिल हैं।

 एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

फरीदाबाद :  बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।

इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।


इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के  कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह  और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।

विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।

विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।

Thursday, 28 November 2024

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 18 वर्षीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी के डिस्‍लोकेट हुए घुटने की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी के माध्यम से किया गया सफल उपचार

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 18 वर्षीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी के डिस्‍लोकेट हुए घुटने की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी के माध्यम से किया गया सफल उपचार




फरीदाबाद, 28 नवंबर, 2024: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद के चिकित्‍सकों ने 18 वर्षीय एक ऐसे किशोर का सफलतापूर्वक उपचार किया, जिसका बायां घुटना बास्केटबॉल खेलते समय मुड़ गया था और आगे की ओर खिसक गया था, जिसकी वजह से वह अपने पैरों को मोड़ भी नहीं पा रहा था। डॉ. अशोक धर, एडिशनल डायरेक्‍टर, आर्थोपेडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद के नेतृत्व में चिकित्‍सकों की टीम ने रोगी, जो मध्य प्रदेश का राज्य स्तरीय खिलाड़ी है, के घुटने की रीकंस्‍ट्रशन सर्जरी की, जिससे अगले कुछ महीनों में वह फिर से बास्केटबॉल खेलने में सक्षम हो जाएगा। सर्जरी एक घंटे में पूरी हो गई और दो दिन बाद उन्हें स्थिर हालत में अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में भर्ती करने के समय रोगी को बहुत दर्द हो रहा था, उसका बायां घुटना अस्थिर था और उसकी मूवमेंट बहुत कम हो पा रही थी। रोगी के बाएं घुटने की एमआरआई और एक्स-रे किया गया, जिसमें पता चला कि उसके घुटने की हड्डी खिसक (डिस्‍लोकेट) गई है। रोगी की स्थिति को देखते हुए चिकित्‍सकों ने न्यूनतम इन्‍वैसिव सर्जिकल प्रक्रिया एमपीएफएल विधि (ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया जिसमें बार-बार घुटने की हड्डी के खिसकने के उपचार और घुटने (नीकैप) को एक जगह पर स्थिर करने के लिए टिश्‍यू ग्राफ्ट का उपयोग किया जाता है) को अपनाने का निर्णय 

किया, जिसमें उनके घुटने की हड्डी (नीकैप) को फिर से जोड़ने के लिए उनके बाएं हैमस्ट्रिंग के टिश्‍यू का उपयोग किया गया। इस विधि को इसलिए अपनाया गया क्योंकि इससे घुटनों की स्थिरता बढ़ती है, बार-बार होने वाले डिस्‍लोकेशन का जोखिम कम होता है और इसकी वजह से होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। इस चिकित्‍सा विधि से उपचार के बाद घुटनों की कार्यक्षमता में सुधार होता है और रोगी बिना किसी चिंता के बेहतर जीवन जीने में सक्षम होता है। इस प्रक्रिया में न्यूनतम इन्‍वैसिव टैक्निक का उपयोग किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है, सर्जरी के बाद असुविधा कम होती है और रोगी शीघ्र ही रोजमर्रा की गतिविधियों और खेल-कूद में सक्षम हो जाता है।
रोगी की स्थिति के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए डॉ. अशोक धर, एडिशनल डायरेक्‍टर, ऑर्थोपेडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद ने कहा, ‘‘बास्केटबॉल खिलाड़ियों को बहुत अत्‍यधिक मूवमेंट करना होता है और अचानक से दिशा बदलने से घुटने को स्थिर रखने वाले सॉफ्ट टिश्‍यू में चोट लगने का जोखिम बढ़ जाता है। घुटने के टिश्‍यू के फटने से घुटना अस्थिर होने के साथ काफी दर्द हो सकता है और घुटने की मूवमेंट सीमित हो सकती हैं। एमपीएफएल रीकंस्‍ट्रक्‍शन प्रक्रिया घुटने की कैप (नीकैप) को सीधा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रीकंस्‍ट्रक्‍श्‍ान सर्जरी का उद्देश्य लिगामेंट के फंक्‍शन को रीस्‍टोर करना है, जिससे खिलाड़ी को दोबारा चोट लगने के जोखिम को कम करने के साथ ही उच्च-स्तरीय गतिविधि में वापस आने में सक्षम बनाया जा सके। यह प्रक्रिया परफॉर्मेंस को बनाए रखने और लंबे समय तक घुटने को नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। टिश्‍यू को सटीक जगह पर और सीधा रखने की आवश्यकता के कारण इस तरह की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी चुनौतीपूर्ण होती है। इसके लिए सर्जरी से पहले सावधानीपूर्वक योजना बनाने और टिश्‍यू को जोड़ने के लिए जरूरी एरिया की सटीक पहचान करने की जरूरत होती है। सॉफ्ट टिश्‍यूज काफी के आसपास का हिस्‍सा काफी नाजुक होता है ऐसे में किसी प्रकार की जटिलता से बचने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। टिश्‍यू की प्‍लेसमेंट और अलाइनमेंट सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है और छोटी से छोटी चूक भी परिणाम 

खराब कर सकती है। सर्जिकल स्किल्‍स और टैक्निक में निरंतर सुधार इन चुनौतियों को कम करने और सफलता दर में सुधार लाने में मदद करती है। इस मामले में, यदि रोगी का समय पर इलाज नहीं किया जाता तो उसके घुटने की हड्डी (नीकैप) बार-बार खिसक जाती और उसे गठिया (ऑर्थराइटिस) हो सकता था।’’
योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलिटी डायरेक्‍टर, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद ने कहा, ‘‘रोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण मामला था। डॉ. अशोक धर के नेतृत्व में चिकित्‍सकों की टीम ने सही दिशा में उपचार किया और इतनी कम उम्र में रोगी को ऑर्थराइटिस होने से बचाया जा सका। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद अनुभवी चिकित्सकों और डायग्‍नोसिस एवं उपचार में सटीकता के लिए एडवांस्‍ड टैक्‍नोलॉजीज से लैस है, जिससे रोगियों को गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त होते हैं।’’ 

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में 
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई)  तथा नेपाल और श्रीलंका में भी फोर्टिस परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी साझेदारी से बल मिलता है और वैश्विक दिग्‍गज तथा प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीजों की विश्‍व स्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के लिए उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स सहित) जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।