Showing posts with label Crimenews. Show all posts
Showing posts with label Crimenews. Show all posts

Wednesday, 17 December 2025

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त, 11 माह में 7513 चालान कर 1907 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए , 185 वाहन इंपाउंड |

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त, 11 माह में 7513 चालान कर 1907 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए , 185 वाहन इंपाउंड |


फरीदाबाद- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों की पालना एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2025 के 11 माह में यातायात पुलिस द्वारा इस अपराध के अंतर्गत 7513 चालान किये गये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में जनवरी माह में 847, फरवरी में 330, मार्च में 608, अप्रैल में 388, मई में 593, जून में 751, जुलाई में 657, अगस्त में 1461, सितंबर में 972, अक्टूबर में 352 तथा नवंबर माह में 554 चालान किये गये हैं। दिसंबर माह में पिछले 15 दिनों में 420 चालान किये गये हैं।

उन्होंने आगे बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के गंभीर मामलों में यातायात पुलिस द्वारा 185 वाहनों को इंपाउंड किया गया है तथा 1907 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराये गये हैं। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों में भय बना रहे और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल स्वयं बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी गंभीर खतरा है। इस प्रकार की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना, वाहन जब्ती, लाइसेंस रद्द व न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने जैसी सख्त कार्रवाई की जा रही है।