Showing posts with label vollyball. Show all posts
Showing posts with label vollyball. Show all posts

Saturday 11 November 2017

खेलों से होता है मनुष्य का संपूर्ण विकास : मुनेश शर्मा पंडित

खेलों से होता है मनुष्य का संपूर्ण विकास : मुनेश शर्मा पंडित


फरीदाबाद : 11 नवम्बर । राजीव कॉलोनी मे वॉली बॉल क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 20 टीमो ने हिस्सा  लिया दिल्ली , बहादुरगढ़ ,फरीदाबाद, गुडगांव ,मेवात ,सोहना और हरियाणा से टीमों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा के सुपुत्र मुनेश शर्मा और भाजपा नेता मुकेश डागर ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस मौके पर मनीष शर्मा और मुकेश डागर का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया  और समाजसेवी मुनेश शर्मा ने कहा कि खेल खेलने से होता है मनुष्य का मानसिक और शारीरिक विकास होता है स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है आपस में खेल खेलने से भाईचारा बढ़ता है
भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा हमारे क्षेत्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी है मुझे खुशी है कि मेरे क्षेत्र से नौजवान साथी खेल कर उभर कर आ रहे हैं इस अवसर पर रमेश डागर जी छगन प्रधान युवा नेता मोहित वैष्णो संघर्ष सेवा संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र तोमर हरियाणा सेवा दल के सचिव पवन जून मुख्य रूप से उपस्थित थे

Sunday 27 August 2017

भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

फरीदाबाद:27अगस्त (National24news) स्थित तीन नंबर पार्क में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार औरएसीपी राजेश चेची उपस्थित थे भाजपा युवा नेता साहिल नंबरदार ने बताया कि खेल खेलने से हमारा शारिक स्वस्थ रहेता है और हमे खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए और खेल खेलने से भाई चारा बढता है

 साहिल नंबरदार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें एस जी एम नगर टीम और तीन नंबर की टीम फाइनल में पहुंची एस जी एम नगर की टीम ने 3 पॉइंट हासिल किये और वही तीन नंबर की टीम ने दो पॉइंट हासिल किए एस जी एम नगर ने एक पॉइंट से यह मैच जीत हासिल की और एस जी एम  नगर की  टीम ने एक शानदार जीत हासिल करी। 

इस मौके पर इंदरजीत ,बॉबी, अनुज ,रिंकू ,अमित, भोला, संजय, हनी ,उमेश, राकेश उपस्थित थे।

Monday 24 April 2017

 फौगाट पब्लिक स्कूल ने जीती वॉलीबाल चैंपियनशिप

फौगाट पब्लिक स्कूल ने जीती वॉलीबाल चैंपियनशिप

फरीदाबाद, 24 अप्रैल (National24News.com) सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित दिल्ली एनसीआर स्पोर्टस फेस्टीवल-2017 में फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 ने वालीबाल अंडर-16 में प्रथम स्थान हासिल किया। बन्सी विद्या निकेतन को (25-11), (25-19) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीराम स्कूल को (25-18), (25-22) लगातार 2 सेटो में हराकर वालीबाल चैंपियनशिप फौगाट पब्लिक स्कूल ने अपने नाम की। सुहेल खान को प्लेयर ऑफ  द टुर्नामेन्ट चुना गया। 

ज्ञात रहे कि यह प्रतियोगिता 21 अप्रैल से शुरू होकर आज 24 अप्रैल तक चली जिसमें जयपुर, तमिलनाडुुु समेत लगभग 2 दर्जन टीमो ने फुटबॉल, बास्केट बाल तथा वालीबाल स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। फरीदाबाद से भाग लेने वाले स्कूलों में रावल इन्टरनेशनल, बन्शी विद्या निकेतन, श्रीराम, डायनेस्टी इंटरनेशनल, डीपीएस, मॉडर्न डीपीएस, प्रेजेडियम, तक्षशिला, फरीदाबाद कॉन्वेंट, फौगाट पब्लिक स्कूल आदि थे। प्रतियोगिता का शुभारभ मु य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने किया तथा प्रतियोगिता का समापन ईंनाम बाटकर जिला खेल अधिकारी मैरीमशीह ने किया।

फौगाट पब्लिक स्कूल को वॉलीबाल चैंपियनशिप बनने पर एक बडी ट्रॉफी, 4100 रू0 नगद, खिलाडिय़ों की खेल पोशाक (किट), खेल बैग, प्रमाण-पत्र तथा खेल उपकरण वालीबॉल से नवाजा गया।

प्रतियोगिता आयोजक स्टार स्पोर्टस एकेडमी के निदेशक अनुज शर्मा ने फौगाट पब्लिक स्कूल की जीत पर सभी खिलाडिय़ों समेत उनके कोच राहुल सिंह व दीपचन्द डागर को शुभकामनाएॅ दी। स्कूल पहुँचने पर टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और फौगाट स्कूल निदेशक ने टीम कोच को 1100 रू0 का नगद पुरस्कार दिया। 

स्कूल में आयोजित सादे स मान समारोह में बोलते हुये फौगाट ने कहा कि खेल सामाजिक, नैतिक, व्यवहारिक तथा आर्थिक आदि पहलुओं को मजबूती प्रदान करता है। शिक्षा का अर्थ केबल किताबी ज्ञान ही नही है बल्कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना ही शिक्षा का सच्चा अर्थ है। फौगाट संस्थान विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी। हरियाणा सरकार ने स्कूल की मेहनत और निष्ठा पर भरोसा करते हुये ही उनके विद्यालय में वालीबॉल बाल नर्सरी स्थापित करने का ऐलान किया है। 

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, चेयरमैन चौ० रणवीर सिंह, महावीर जादौन, विकास सोलंकी, कमलेश शर्मा, ज्योति भारद्वाज, हिमानी, गोबिन्द, उषा सिंह, रितू चौधरी, दीपशिखा मलिक, पूनम श्रीवास्तव, हेमलता सैनी, पूजा सिंह, रूचिका शर्मा, सुमन चोपड़ा, सोनू हुड्डा, निर्मल, राजबाला, शीतल कुशवाह आदि उपस्थित थे।