Showing posts with label indianews sports. Show all posts
Showing posts with label indianews sports. Show all posts

Monday 20 November 2023

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

फरीदाबाद,: प्रैक्टिस मैच अवनय क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और दलाल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद जैद ने 65 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्को की मदद से 58 रन, आशीष बांबी ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की खान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, पवन दलाल ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 36 रन देकर 2 विकेट, पियूष चंदीला और आर्यन विष्ट ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दलाल क्रिकेट अकादमी  ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हार गई। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से परणीत रावत ने 79 गेंदों पर 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन, राजदीप मोर ने 81 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 52 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 42 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु रावत ने 6 ओवर में 2 मैडेन, 26 रन देकर 2 विकेट, यादव सैंडी और मोहम्मद जैद ने 1/1 विकेट हासिल किए।  
इस मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष बांबी को घोषित किया गया।

Tuesday 14 November 2023

आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप एक दिसम्बर सेगुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी स्टेट चैम्पियनशिप

आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप एक दिसम्बर सेगुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी स्टेट चैम्पियनशिप

चार दिवसीय चैम्पियनशिप का 1 दिसंबर से होगा आगाज, चार दिसम्बर को होंगे फाइनल मुकाबले

सातवीं आइस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में 14 जिलों के 300 से अधिक स्केटर्स दिखाएंगे रिंग में जलवा

30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा

गुरुग्राम। आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैंपियनशिप का आगाज एक  दिसम्बर से एंबियंस मॉल स्थित आईस्केट हाल में होगा। इस चार दिवसीय स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में 14 जिलों के 300 से अधिक स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। इस चैम्पियनशिप में 30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ व कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा ने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस स्थित आईस्केट में होने वाले इस विशेष ट्रेनिंग कैम्प व चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी व झज्जर सहित 14 जिलों के लगभग 300 स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस चैम्पियनशिप के लिए सभी जिला एसोसिएशन को अपने खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन 27 नवम्बर 2023 तक करवाना होगा अनिवार्य होगा। उसके बाद प्रति आइस स्केटर्स 2000 रुपये प्रतिदिन की अतिरिक्त फीस के साथ 29 नवम्बर 2023 शाम पांच बजे तक ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। उनके अनुसार सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में अधिक आइस स्केटर्स को मौका देने के लिए इस बार एक आयु वर्ग में जिलावार चार-चार खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी प्रथम, दितिय व संयुक्त रुप से दो तृतीय खिलाड़ी स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे।
--------------
इन आयु वर्ग में होंगे मुकाबले:-
हरियाणा आईस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-8*, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा लेंगे। ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों आयु वर्गों में समान होंगे।
--------------
एक जुलाई होगा आयु गणना का आधार:-
हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान के अनुसार सातवीं आइस स्केटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा तय (स्केटर्स की आयु गणना एक जुलाई 2023) मापदंड़ों के अनुसार होगी। इसी नियमानुसार सभी जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन भी इसी आयु गणना के आधार पर अपनी टीम का चयन करेगी।