Showing posts with label faridabadnews cricket. Show all posts
Showing posts with label faridabadnews cricket. Show all posts

Wednesday, 27 November 2024

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली फ़रीदाबाद ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी गोवा को फाइनल मैच में 60 रन से हराया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली फ़रीदाबाद ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी गोवा को फाइनल मैच में 60 रन से हराया।




इस मैच का मैन ऑफ द मैच गोविंद भंडारी को घोषित किया गया।

गोवा,: 28th सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 फाइनल मैच अरलम क्रिकेट ग्राउंड (गोवा) पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना  क्रिकेट अकादमी और ग्रीन फील्ड  क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी को 60 रन से हराया , यह मैच 20 ओवर का था और ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोविन्द भंडारी ने 65 गेंदों पर 10 चौको, 1 छक्के की मदद से 87 रन, आसिफ अली ने 17 गेंदों पर 1 चौको, 1 छक्के की मदद से 18 रन  बनाए। ग्रीन फील्ड  क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष्क ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लक्की ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट और गर्वेश निगम, मयंक बुमराह ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन फील्ड क्रिकेट अकादमी ने 15.1 ओवर  में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। ग्रीन फील्ड  क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते सिद्धार्थ ने 16 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 20 रन ओर मयंक ने 12 गेंदों पर 1 चौको , 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आसिफ अली ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट और पृथ्वी ने  3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और हर्ष भारद्वाज, मनीष झा, और आशीष बांबी 
 ने 1–1 विकेट लिया।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच गोविंद भंडारी को घोषित किया गया।