Showing posts with label faridabad Haryana. Show all posts
Showing posts with label faridabad Haryana. Show all posts

Wednesday 22 March 2023

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

 FARIDABAD : अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2023 को अग्रवाल महाविद्यालय के प्रागंण में महाविद्यालय की यूथ रैड क्रॉस इकाइयों के द्वारा थैलासैमिक्स इंडिया दिल्ली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी केंद्रीय शाखा नई दिल्ली व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसैमिया, शिवलिक सी एस आर फ़ाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसी टेस्ट से ही थेलासिमिया जैसी घातक बीमारी को भारत वर्ष  को थेलासिमिया मुक्त किया जा सकता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत जी का इस तरह के शिविरों के आयोजन की पीछे जो उद्देश्य है व सभी को स्वस्थ रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते हैं l फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के जनरल सेक्रेटरी श्री रविंद्र डुडेजा जी ने सभी को बताया कि अगर थैलेसीमिया कैरियर पुरुष की शादी थैलेसीमिया कैरियर महिला से हो जाए तो उनके बच्चे के थैलेसीमिया ग्रसित होने की संभावना बहुत अधिक होती हैं इसलिए ये शिविर मानव कल्याण के लिए एक वरदान साबित होगा l  

उन्होंने बताया की थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में खून चढ़ाया जाता है और अब से पहले जागरूकता के अभाव के कारण ऐसे बच्चों की 10 से 12 वर्ष की उम्र में ही मृत्यु हो जाती थी l परन्तु आज थेलासिमिया ग्रस्त बच्चे एक साधारण जीवन जी रहे है जिसके लिए समय पर रक्त का मिलना व सूचित दवाइयों का मिलना । थैलेसीमिया की जांच व जागरूकता ही ऐसे बच्चों के जन्म को रोकने में मदद करती है l  शिविर के आयोजन में फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के प्रधान श्री हरीश रतरा, मेंबर श्री जे.के. भाटिया व कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेजा जी का भी सहयोग रहा l शिविर में विशेष सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को शिवालिक सी एस आर फाऊंडेशन के द्वारा टी-शर्ट वितरित की गईं l गौरतलब है कि शिविर में 153 विद्यार्थियों ने जांच कराई l शिविर का आयोजन प्राचार्य जी की सद्प्रेरणा से हुआ व इसमें महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह, काउंसलर श्रीमती पूजा,  श्री सुभाष कैलोरिया व श्री लवकेश की विशेष भूमिका रही l

Sunday 16 January 2022

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता


फरीदाबाद : विक्ट्री क्रिकेट क्लब मैदान नंबर 2 में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब और विक्ट्री क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । इस मैच में  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने विक्ट्री क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  30 - 30 ओवर का था और  विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया ।  विक्ट्री क्रिकेट क्लब  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30  ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नवल किशोर ने 80 रन , धुर्व पराशर ने 59 रन , मुकल कासना ने 50 रन  बनाए  | डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह और इंजमाम उल्हक़ ने 1 - 1 विकेट ली  । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने 28.1 ओवर में 2 विकेट में 234 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 100 रन , हिमांशु कौशिक ने 55 रन , करण डेढा ने 28 रन बनाए । विक्ट्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए चन्दर जय सिंह ने 2 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित फागना को दिया गया  ( डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब  से ) I