Showing posts with label faridabad Haryana. Show all posts
Showing posts with label faridabad Haryana. Show all posts

Saturday 27 April 2024

पूरे विश्व में भारत की जो धाक है,वह भारत की मजबूती का प्रमाण: मनोहर लाल

पूरे विश्व में भारत की जो धाक है,वह भारत की मजबूती का प्रमाण: मनोहर लाल

गोहाना,   27 अप्रैल।   । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कांग्रेस झूठी घोषणाओं के सहारे अपने चुनावी नैया को पार लगाना चाहती है,लेकिन देश की जनता अब इस बात को भली प्रकार समझने लगी है कि कांग्रेस की घोषणाओं में कोई दम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को सोनीपत लोकसभा उम्मीदवार के लिए विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।  

 गोहाना विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि जब से देश में चुनाव की घोषणा हुई है,कांग्रेस बौखलाई हुई है और पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है। ‌उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को एक लाख रुपए प्रति वर्ष देने का वायदा किया है लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह महिलाओं को एक-एक लाख रुपए कैसे देंगे,क्योंकि अगर ऐसा किया जाता है तो देश का सारा बजट एक ही झटके में खत्म हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज गरीबी हटाने की बात करती है लेकिन कांग्रेस को अपने 60 साल के शासन में गरीबी हटाने की याद नहीं आई।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता और देश को भी मजबूत किया है। आज पूरे विश्व में भारत की जो धाक है वह भारत की मजबूती का प्रमाण है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक होता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति लोगों में पैसा बांटने की नहीं है बल्कि लोगों को स्वाबलंबी बनाने की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ट्रेनिंग के जरिए "ड्रोन दीदी" बनाया जा रहा है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गरीबों को पैसा बांटने की बजाय सरकार स्टार्टअप और लघु उद्योगों और व्यापारों के माध्यम से उन्हें मजबूत करने का काम कर रही है।
 सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी को लेकर जबरदस्त लहर है और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव  मे रिकॉर्ड तोड़ सीट हासिल करने जा रही है।

Wednesday 22 March 2023

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

 FARIDABAD : अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2023 को अग्रवाल महाविद्यालय के प्रागंण में महाविद्यालय की यूथ रैड क्रॉस इकाइयों के द्वारा थैलासैमिक्स इंडिया दिल्ली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी केंद्रीय शाखा नई दिल्ली व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसैमिया, शिवलिक सी एस आर फ़ाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसी टेस्ट से ही थेलासिमिया जैसी घातक बीमारी को भारत वर्ष  को थेलासिमिया मुक्त किया जा सकता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत जी का इस तरह के शिविरों के आयोजन की पीछे जो उद्देश्य है व सभी को स्वस्थ रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते हैं l फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के जनरल सेक्रेटरी श्री रविंद्र डुडेजा जी ने सभी को बताया कि अगर थैलेसीमिया कैरियर पुरुष की शादी थैलेसीमिया कैरियर महिला से हो जाए तो उनके बच्चे के थैलेसीमिया ग्रसित होने की संभावना बहुत अधिक होती हैं इसलिए ये शिविर मानव कल्याण के लिए एक वरदान साबित होगा l  

उन्होंने बताया की थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में खून चढ़ाया जाता है और अब से पहले जागरूकता के अभाव के कारण ऐसे बच्चों की 10 से 12 वर्ष की उम्र में ही मृत्यु हो जाती थी l परन्तु आज थेलासिमिया ग्रस्त बच्चे एक साधारण जीवन जी रहे है जिसके लिए समय पर रक्त का मिलना व सूचित दवाइयों का मिलना । थैलेसीमिया की जांच व जागरूकता ही ऐसे बच्चों के जन्म को रोकने में मदद करती है l  शिविर के आयोजन में फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के प्रधान श्री हरीश रतरा, मेंबर श्री जे.के. भाटिया व कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेजा जी का भी सहयोग रहा l शिविर में विशेष सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को शिवालिक सी एस आर फाऊंडेशन के द्वारा टी-शर्ट वितरित की गईं l गौरतलब है कि शिविर में 153 विद्यार्थियों ने जांच कराई l शिविर का आयोजन प्राचार्य जी की सद्प्रेरणा से हुआ व इसमें महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह, काउंसलर श्रीमती पूजा,  श्री सुभाष कैलोरिया व श्री लवकेश की विशेष भूमिका रही l

Sunday 16 January 2022

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता

अंकित फागना की बदौलत से डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने मैच जीता


फरीदाबाद : विक्ट्री क्रिकेट क्लब मैदान नंबर 2 में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब और विक्ट्री क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । इस मैच में  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने विक्ट्री क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  30 - 30 ओवर का था और  विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया ।  विक्ट्री क्रिकेट क्लब  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30  ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नवल किशोर ने 80 रन , धुर्व पराशर ने 59 रन , मुकल कासना ने 50 रन  बनाए  | डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह और इंजमाम उल्हक़ ने 1 - 1 विकेट ली  । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब ने 28.1 ओवर में 2 विकेट में 234 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंकित फागना ने 100 रन , हिमांशु कौशिक ने 55 रन , करण डेढा ने 28 रन बनाए । विक्ट्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए चन्दर जय सिंह ने 2 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित फागना को दिया गया  ( डीडी स्पोर्ट्स प्रोमोशन क्लब  से ) I