Wednesday, 22 March 2023
Monday, 28 November 2022
जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर - रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन:- सीटीएम अमित मान
फरीदाबाद,28 नवम्बर। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के सौजन्य से जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं डीसी विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पाँच दिवसीय जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर मे खंड फरीदाबाद और खंड बल्लभगढ़ के विद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस शिविर का शुभारंभ अमित मान नगराधीश फरीदाबाद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रैड क्रॉस एक मानवीय संस्था है जो मानव कल्याण के विभिन्न कार्य करती है। जब भी कोई आपदा आती है तो रैड क्रॉस सोसाइटी सदैव तत्पर रहती है। नगराधीश अमित मान का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन है और अनुमानतः दो सौ देशों में रेड क्रॉस की शाखाएं मानवतावादी कल्याणकारी योजनाओं में सेवाएं दे रही है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि रेड क्रॉस ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसे परोपकारी और लोक हितार्थ समर्पित कार्यों के लिए चार बार नोबेल पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों से कहा की वे इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य, सेवा और सहयोग के उद्देश्य के साथ, रेडक्रॉस के उद्देश्यों, सिद्धांतो, कार्यों तथा रेडक्रॉस के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में विस्तृत ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा इसी से सबंधित भाषण प्रतियोगिता और पेटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा। आज प्रथम दिवस पर शिविर के कार्यक्रम का प्रारंभ शुरुआत योगा एवं जूनियर रैड क्रॉस की प्रार्थना के साथ किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशाक कैशिक ने रैड क्रॉस के इतिहास, जूनियर रैड क्रॉस की गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि रैड क्रॉस चिन्ह का प्रयोग एवं दुरुपयोग बारे जानकारी दी।
सेवकों का समाज के लिए महत्व एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए जागरूक किया। आज रिसोर्स पर्सन के रूप में नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर मीनू कौशल, प्राथमिक चिकित्सा के वरिष्ठ प्रवक्ता पी सी गौड़, नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विभिन्न विद्यालय से आए हुए जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन नरेंद्र कुमार शास्त्री ने किया। विद्यालय प्राचार्य ने शिविर मे प्रतिभागिता कर रहे जिला रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों, रिसोर्स पर्सन्स, सभी जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों और अध्यापकों का स्वागत और अभिनंदन किया।
Sunday, 30 October 2022
छठ मईया के जयकारे से गूंज उठा प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति का प्रांगण
फरीदाबाद : प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद अस्त होते सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्घ्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार व प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रधान गंगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन प्रदीप राणा व मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद मौजूद थे। टिपर चंद ने कहाकि छठ पूजा का यह पर्व पूर्वांचल के लोगों का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वांचल के परिवार की महिला व पुरुष इस दिन परिवार की मंगलकामना के लिए व्रत रखते है। उन्होंने सभी पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उद्योगपति भुवनेश्वर शर्मा, भाजपा नेता अनिल प्रताप, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल,डॉ अजय तिवारी,बिजनेसमैन तपन रावत,मॉडल डॉ विंध्या गुप्ता, समाजसेवी राज साहनी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला,बीजेपी युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला समस्त भक्तों ने संत श्री राधे जी सरकार के साथ मिलकर मुजेसर थाने के पुलिसकर्मियो ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को दिया अर्घ्य
राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार कहा कि जहां देश की पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की आराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए निमंत्रण भी दिया।
Sunday, 9 October 2022
महाराजा अग्रसेन जयंती ओर प्रतिभा सम्मान समारोह अवसर पर नूँह पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
Sunday, 10 April 2022
एकार्ड अस्पताल स्वास्थय जांच षिविर में 245 लोगों की जांच
FARIDABAD : एकार्ड सुपरस्पेषलिटी अस्पताल सैक्टर -86 फरीदाबाद द्वारा विष्व स्वास्थय दिवस के उपलक्ष्य में निषुल्क स्वास्थय जांच षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 245 लोगों ने अपने स्वस्थय की जांच करवाई ! एकार्ड अस्पताल की ओर से दिमाग रोग विषेपज्ञ डा0 रोहित गंुप्ता हडडी रोग विषेपज्ञ डा0 युवराज कुमार हदय रोग विषेपज्ञ डा0 सिम्मी मिनोचा न्यूरोसर्जन डा0 हिमांषु अरोडा बाल रोग विषेपज्ञ डा0 प्रभात वाजपेयी सर्जरी विभाग से डा0 राजीव गर्ग वरीप्ठ महिला रोग विषेपज्ञ डा0 सबिता कुमारी डा0 दिव्या कुमार किडनी रोग विषेपज्ञ डा0 जितेन्द्र कुमार डा0 अनीष कुमार एंव मेडिसन स्पेषलिस्ट डा0 सुरेन्द्र मीना ने मरीजों की जांच की !
डा0 युवराज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में लगातार घर पर रहने के कारण बहुत से लोगों ने ना तो अपने षरीर की जांच करवाई और ना ही किसी प्रकार की एक्सरसाइस पर ज्यादा ध्यान दिया ! षिविर में आने वाले कुछ मरीज ऐसे भी थे कि जिनको बीमारी की षुरूवात थी जिसका समय पर इलाज होने पर बीमारी की गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है ! उन्होने बताया कि वर्तमान में एकार्ड अस्पताल में सभी प्रकार की सर्जरी - भर्ती - डायलिसिस - लैब एंव रेडियोलौजी की सुविधाएं चालू हो चुकी हैं और जल्द ही बाकी की सभी चिकित्सा संबंधी सुविधांए भी षुरू कर दी जाएगी और आने वाले समय में भी एकार्ड अस्पताल समय-समय पर इस प्रकार के षिविर का आयोजन करता रहेगा !