फरीदाबाद, 265 जुलाई - विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद और राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद (एनसीबी), बल्लभगढ़ के बीच समझौता किया गया है। यह समझौता सिविल इंजीनियरिंग और संबद्ध विषयों में सहयोगात्मक अनुसंधान और विकास गतिविधियों के संचालन को सुविधाजनक बनायेगा।
Tuesday, 25 July 2023
स्वर्ण पदक विजेता लोकेश राजपूत कों उनके गांव लढोली में सम्मानित करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद : एक जुलाई को स्लोवेनिया (यूरोप) में वर्ल्ड एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित की गयी मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लढोली गांव के लोकेश राजपूत ने गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का काम किया है।
इस मोके पर बधाई देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वर्ण पदक विजेता लोकेश को शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा की फरीदाबाद और प्रदेश के लिए बड़ी ख़ुशी और गर्व की बात हैं की विदेशो में हमारे फरीदाबाद का डंका बज रहा हैं और युवा अलग अलग खेलो में स्वर्ण पदक ला रहे हैं जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति कों गर्व है, अभी हाल ही के महीने में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन द्वारा कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के शुभम बिसला ने भी शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था जिसको भी पूर्व मंत्री ने गांव में जाकर सम्मानित किया था।
यूरोप (स्लोवेनिया) से लौटने के बाद से ही लोकेश राजपूत के पैतृक गांव में बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है। आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बधाई देने पहुँचने पर आसपास के गांव के कई पूर्व सरपंच भी मोके पर मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने इस मोके पर लोकेश की माता कमलेश देवी को बधाई दी और कहा की लोकेश की सफलता का श्रेय कमलेश देवी तथा उनके पिता वेदपाल थानेदार को जाता हैं ।
पूर्व मंत्री ने कहा की लोकेश की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर जिले व प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे। विपुल गोयल ने लोकेश राजपूत को भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर और मेडल जीते और देश का नाम इसी प्रकार गौरवान्वित करते रहे। इससे पहले लहडोली गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं के साथ साथ पगड़ी बाँधकर स्वागत किया। सभी ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे।
इस मोके पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच बद्री, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व सरपंच सतपाकाश उर्फ़ ढल्लू, पूर्व सरपंच शाहपुर डॉक्टर जगदीश गोयल, पूर्व सरपंच हरिओम, रमेश पूर्व सरपंच, बीर सिंह, राजबीर, रत्न सिंह, वीरेंदर सिंह, रणवीर भगत, योगेश गर्ग व अन्य काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Wednesday, 22 March 2023
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन
Monday, 28 November 2022
जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर - रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन:- सीटीएम अमित मान
फरीदाबाद,28 नवम्बर। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के सौजन्य से जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं डीसी विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विद्यालय प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पाँच दिवसीय जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर मे खंड फरीदाबाद और खंड बल्लभगढ़ के विद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस शिविर का शुभारंभ अमित मान नगराधीश फरीदाबाद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रैड क्रॉस एक मानवीय संस्था है जो मानव कल्याण के विभिन्न कार्य करती है। जब भी कोई आपदा आती है तो रैड क्रॉस सोसाइटी सदैव तत्पर रहती है। नगराधीश अमित मान का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि रेडक्रॉस विश्व का सब से विशाल मानवतावादी संगठन है और अनुमानतः दो सौ देशों में रेड क्रॉस की शाखाएं मानवतावादी कल्याणकारी योजनाओं में सेवाएं दे रही है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि रेड क्रॉस ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसे परोपकारी और लोक हितार्थ समर्पित कार्यों के लिए चार बार नोबेल पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों से कहा की वे इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य, सेवा और सहयोग के उद्देश्य के साथ, रेडक्रॉस के उद्देश्यों, सिद्धांतो, कार्यों तथा रेडक्रॉस के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में विस्तृत ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा इसी से सबंधित भाषण प्रतियोगिता और पेटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा। आज प्रथम दिवस पर शिविर के कार्यक्रम का प्रारंभ शुरुआत योगा एवं जूनियर रैड क्रॉस की प्रार्थना के साथ किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशाक कैशिक ने रैड क्रॉस के इतिहास, जूनियर रैड क्रॉस की गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि रैड क्रॉस चिन्ह का प्रयोग एवं दुरुपयोग बारे जानकारी दी।
सेवकों का समाज के लिए महत्व एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए जागरूक किया। आज रिसोर्स पर्सन के रूप में नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर मीनू कौशल, प्राथमिक चिकित्सा के वरिष्ठ प्रवक्ता पी सी गौड़, नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विभिन्न विद्यालय से आए हुए जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन नरेंद्र कुमार शास्त्री ने किया। विद्यालय प्राचार्य ने शिविर मे प्रतिभागिता कर रहे जिला रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों, रिसोर्स पर्सन्स, सभी जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों और अध्यापकों का स्वागत और अभिनंदन किया।
Sunday, 30 October 2022
छठ मईया के जयकारे से गूंज उठा प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति का प्रांगण
फरीदाबाद : प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद अस्त होते सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्घ्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार व प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रधान गंगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन प्रदीप राणा व मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद मौजूद थे। टिपर चंद ने कहाकि छठ पूजा का यह पर्व पूर्वांचल के लोगों का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वांचल के परिवार की महिला व पुरुष इस दिन परिवार की मंगलकामना के लिए व्रत रखते है। उन्होंने सभी पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उद्योगपति भुवनेश्वर शर्मा, भाजपा नेता अनिल प्रताप, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल,डॉ अजय तिवारी,बिजनेसमैन तपन रावत,मॉडल डॉ विंध्या गुप्ता, समाजसेवी राज साहनी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला,बीजेपी युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला समस्त भक्तों ने संत श्री राधे जी सरकार के साथ मिलकर मुजेसर थाने के पुलिसकर्मियो ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को दिया अर्घ्य
राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार कहा कि जहां देश की पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की आराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए निमंत्रण भी दिया।