Showing posts with label faridabad. Show all posts
Showing posts with label faridabad. Show all posts

Saturday, 4 January 2025

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

 


हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया

फरीदाबाद : हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया। इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) द्वारा सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। आयोजन मण्डल को सुंदर प्रतियोगिता कराने पर बधाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा। मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ीयो को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और हरियाणा की सरकार आज देश में सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है।
इस अवसर पर उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया। इसके साथ ही करनाल, रोहतक, कैथल, गुड़गांव समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए।  
इस अवसर पर HWCA के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एथलीटों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का एक आंदोलन है। जीत की तैयारी है, अब हमारी बारी है। उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) से संबद्ध और BCCI द्वारा समर्थित HWCA खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज़ और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर तरंग कश्यप, गिरधर कुमार, पीयूष शर्मा, राजेंद्र मलिक, वंश शर्मा आदि आयोजन मण्डल में शामिल रहे। वहीं वंदना के नेतृत्व में केएल मेहता कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी का प्रमुख सहयोग रहा।

Thursday, 2 January 2025

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग



दीवारों के अंदर थ्री डी डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास

फरीदाबाद 03 जनवरी : नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के दो अंडरपास का थ्रीडी ब्यूटीफिकेशन सहित वर्टिकल गार्डन तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इन दोनों अंडरपास का ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले  समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडर पास दिखाई देगे।

ये होगा खास

अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन,लाइट 3 डी डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। 
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।


 

Saturday, 28 December 2024

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।

 


फरीदाबाद: 5 मैच सीरीज, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच जी. एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के  बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।, यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य दिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए  अंश शर्मा ने 28 गेंदों पर 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 50 रन, निशांत यादव ने 67 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ‌अनुज भारद्वाज ने 7.4 ओवर में 2 मेडन  38 रन देकर 6 विकेट और  हिमांशु ने 8 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट और आशीष बंबी ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी टीम ने 30.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाकर जीत हासिल की।  रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र कसाना ने 56 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के की मदद से 61 रन और यस कौशिक ने 41 गेंद पर 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए। जी.एस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश शर्मा, गोलू, निशांत यादव  ने 1–1 विकेट हासिल किया
इस मैच का मैन ऑफ द मैच  अनुज भारद्वाज को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच अंश शर्मा को घोषित किया। बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट :– मोहम्मद साद बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट अनुज भारद्वाज 
सीरीज ऑफ़ द टूर्नामेंट  अनुज भारद्वाज बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट  गोविंद


Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar

Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar



- Sanchaar Team invited to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament
- "Congratulations to on the silver journey of success in kickboxing, starting from Faridabad."- Dr. Pawan Singh


Faridabad, December 27, 2024: Prof. Sushil Kumar Tomar, Vice-Chancellor of J.C. Bose University, YMCA, Faridabad, honored Santosh Kumar Agarwal, a pioneer in kickboxing and an international coach on the occasion of the Silver Jubilee year of the establishment of the 'Haryana Kickboxing Association'. Prof. Tomar presented a shawl and a memento to the association's founding Secretary General and incumbent National President of the WAKO India Kickboxing Federation, Santosh Kumar Agarwal. Extending his best wishes for a bright future, Tomar congratulated and wished Agarwal well. Agarwal also invited the university's Sanchaar club team to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament which is to be held in Delhi from 1st to 5th February, 2025.

Santosh Kumar Agarwal, the National President of the WAKO India Kickboxing Federation, expressed his gratitude to the Vice-Chancellor and the J.C. Bose University's administration for the honour. Agarwal said that the students of the university's media department and Sanchaar club's support all their national and international competitions. They perform all media-related tasks such as photography, videography, editing, press releases and social media management with full dedication. The credit for this goes to Vice-Chancellor, Prof. S.K. Tomar and Head of the Department, Dr. Pawan Singh. He informed that the sport of kickboxing was started in 1999, Faridabad. A state-level organization was formed for this. As of today, it has been established at the national level as the 'WAKO India Kickboxing Federation'. It is a matter of pride that we all are celebrating the completion of its 25 years of success.

Dr. Pawan Singh, Head of the Department of Communication and Media Technology at J.C. Bose University, said that it was a matter of pride and honour that kickboxing, which was started in Faridabad, is currently illuminating its name in Haryana and in turn, India's on the world stage. Dr. Pawan Singh congratulated Santosh Agarwal for completing its silver jubilee journey of kickboxing. Senior Instructor Dushyant Tyagi and media students- Hemant Sharma, Dhiren Singh, Vistrit Gupta, Krishna Kumar and Vandana, were present on this occasion on behalf of the Media department's Sanchaar club.

 

Saturday, 14 December 2024

गुलाब क्रिक्रेट अकादमी ने रमनहंस  क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

गुलाब क्रिक्रेट अकादमी ने रमनहंस क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया


इवांका स्पोर्ट्स कप 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 डे – नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलाब क्रिकेट अकादमी और रामहंस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं इवांका स्पोर्ट्स कप 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 डे – नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलाब क्रिकेट अकादमी और रामहंस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं गुलाब क्रिक्रेट अकादमी ने रमनहंस  क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और गुलाब क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राम हंस क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 114 रन का लक्ष्य  दिया । रामहंस क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सागर कुशवाहा ने 71 गेंद पर 8 चौके, 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए और विराट त्यागी ने 10 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 13 रन बनाए। गुलाब क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आतिफ खान ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट,  मोहम्मद कैफ ने 7.4 ओवर में 3 मैडम 21 रन देकर  2 विकेट ओर सारांश कश्यप ने 1  विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलाब क्रिक्रेट अकादमी ने 11.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर जीत हासिल की गुलाब क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए देवांग शर्मा ने 42 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए और तन्मय ढींगरा ने 30 गेंद पर 1 चौके की मदद से 25 रन बनाए। रामहंस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नानू भड़ाना ने 1.4 ओवर 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच आतिफ खान व फाइटर ऑफ द मैच सागर कुशवाहा को घोषित किया गया। 

Wednesday, 11 December 2024

नो-पार्किंग* एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान l

नो-पार्किंग* एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान l



एडवाइजरी 



*यातायात पुलिस फरीदाबाद ने जारी की एडवाइजरी*

फरीदाबाद- 11 दिसंबर 2024

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्रवाही की जा रही है। 

देखने में आ रहा है कि वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर *नो पार्किंग* में खड़ा करके यातायात को बाधित करते हैं, जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना हो जाती है। 

जिस संबंध में संज्ञान लेते हुए *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 12 दिसंबर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर यार्ड में खड़ा किया जाएगा तथा वाहनों के चालान किए जाएंगे 

यातायात पुलिस फरीदाबाद *नो पार्किंग* के संबंध में *एडवाइजरी* जारी करते हुए, आमजन से अपील करती है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा ना करें अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी।

Monday, 9 December 2024

 मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत गीता : सतीश फागना

मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत गीता : सतीश फागना

मनुष्य जीवन में संस्कार देने वाला सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है श्रीमद्भागवत गीता

 

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का यज्ञ में आहुति डालते हुए किया धूमधाम से रंगारंग आगाज

 

फरीदाबाद, 09 दिसम्बर।

एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को जीवन में संस्कार देने वाला विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है। एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर गीता महोत्सव के यज्ञ में आहुति डालकर महोत्सव का रंगारंग आगाज किया।                                                                                                                                                            

सर्वप्रथम एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ यज्ञ हवन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों  तथा  सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन कर उनका बारीकी से अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ श्रीमद्भागवत गीता है। यह हर मनुष्य कठिन से कठिन परिस्थितियों में गीता ग्रन्थ जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लेंतो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है। उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है। इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गीता कोई किताब या ग्रंथ नहीं है तो हृदय में उतारे जाने वाला अमृत है जो भगवान श्री कृष्ण जी की वाणी से निकाला और वेदव्यास जी ने इसकी रचना की। गीता में 700 श्लोक एवं 18 अध्याय हैं जो न केवल जीवन जीने की कला सिखाते हैं वर्णन जीवन को धर्म के मार्ग पर रहते हुए कैसे जिया जा सके यह भी सिखाते हैं। गीता को हर नर नारी को पढ़ना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सुचारू रूप से धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। गीता धर्म के साथ-साथ कर्म करने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। गीता बताती है इस धरती पर हम प्रत्येक मनुष्य किसी विशेष कारण से आए हैं और अपने धर्म को निभाते हुए कर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और यह बात हमारे युवा वर्ग को जरूर समझनी चाहिए। गीता का चिंतन मनन करके अपने जीवन में उतरना चाहिए क्योंकि गीता सही गलत की पहचान कराती है।  आज प्रत्येक हिंदू के घर में गीता का पाठ होना चाहिए तभी यह गीता महोत्सव मनाने का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। हर व्यक्ति को गीता जरूर पढ़नी चाहिए उससे हमारे जीवन जीने की कला मिलती है।                                                                         

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ में आम मनुष्य के जीवन भर की समस्याओं का समाधान का पूरा वर्णन किया गया है। विश्व का यह सबसे बड़ा ग्रंथ है जहां स्वयं गुरु ने अपने शिष्य को गीता का उपदेश दिया। भारतवर्ष दुनिया की उपदेश के क्षेत्र में गुरु भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने शिष्य अर्जुन को दिए गए उपदेश के क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ भूमि है। भगवान श्री कृष्ण ने गुरु के रूप में अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। जब तक मानव इस धरती पर आएगा तब तक यह श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ का संदेश यूं ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने  कहा कि आज पूरी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गीता हमें जीना सिखाती है। हम किस तरह से अपना जीवन जिएंगे यह गीता हमें बताती है और गीता के भाव से मनुष्य अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है। हमारा भारतवर्ष बहुत महान देश है यहां सनातन पद्धति सनातन संस्कृति है जो न केवल सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इसकी ओर आकर्षित है। अपने जीवन में सार्थकता और उन्नति लाने के लिए मानव के विकास के लिए गीता अद्भुत ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन की समस्याओं के समाधान का निचोड़ है। श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ में मनुष्य के आधुनिक जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान का रास्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को श्रीमद्भगवद्गीता ग्रन्थ के सार का पूरा ज्ञान हो और उस ज्ञान को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें। उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाले श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न संदेशों का वर्णन करते हुए कहा कि जब भी जीवन में तनाव हो उसी समय हमें गीता के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें जीवन जीने की राह बताती है।

बॉक्स 

गीता महोत्सव में विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया ने गीता थीम सहित सामाजिक समरसता का संदेश देते लोक गीतों से महोत्सव को शोभायमान किया। प्रवक्ता डॉ.सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 10 दिसंबर को प्रात : 10:30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ताएसडीएम बड़खल अमित मानएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजनगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशनधार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


Saturday, 30 November 2024

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।


·       माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल


·       हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्टअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया


·       1,500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं, स्नातक, स्नातकोत्तर औरडॉक्टरेट कार्यक्रमों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन


·       खेल, शिक्षा, प्रशासन और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणियों को मानद पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं

फरीदाबाद, 30 नवंबर, 2024: मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) औरमानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS), जिसमें मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना दूरस्थ एवंऑनलाइन शिक्षा केंद्र (MRCDOE) शामिल हैं, ने आज 2024 के बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान कीं। यह भव्य समारोह संस्थान के फरीदाबाद परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्नविषयों से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित रहे। अपने दीक्षांत संबोधन में उन्होंने कहा, “स्नातक होनाकेवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, यह असीमित अवसरों की दुनिया कोअपनाने के लिए तैयार होने की घोषणा है। ज्ञान और बुद्धिमत्ता से सुसज्जितआप अब नवाचार और परिवर्तन के पथ को रोशन करने के लिए मशाललेकर चलने को तैयार हैं। मानव रचना की दूरदर्शी शिक्षा समाज में गहराप्रभाव डालने में सक्षम व्यक्तित्वों का निर्माण करती है, जो इसके संस्थापक, डॉ. ओ.पी. भल्ला की विरासत का प्रमाण है।”

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और मानव रचना शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत भल्ला ने  विद्यार्थियों से कहा, “जैसे हीआप दुनिया में कदम रखेंगे, मानव रचना की उत्कृष्टता, ईमानदारी औरनवाचार की विरासत को आगे बढ़ाएं। भविष्य में लचीलापन औरअनुकूलनशीलता की आवश्यकता है, और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एकविकसित भारत के निर्माण में साहस, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्वकरें।”

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्ट अतिथिके रूप में स्नातकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “जीवन आपको कहींभी ले जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी न भूलें। मानव रचना स्नातकके रूप में आपकी अनूठी पहचान हर जगह चमकेगी। मैं मानव रचना कीउत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए सराहना करता हूं, और यह दीक्षांतसमारोह इसकी वैश्विक मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक और उपलब्धिहै।”

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान कर शैक्षणिकउत्कृष्टता को मान्यता दी गई। MRIIRS ने 708 स्नातक, 344 स्नातकोत्तरऔर 66 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं, जबकि MRU ने 392 स्नातक, 50 स्नातकोत्तर और 22 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 45 टॉपर्सऔर 13 पुरस्कार विजेताओं (MRIIRS से) और 10 टॉपर्स और 12 पुरस्कारविजेताओं (MRU से) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण खेल, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टयोगदान के लिए 10 विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधियां प्रदान करनारहा:

·       पद्म श्री सुश्री रानी रामपाल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारप्राप्तकर्ता, भारतीय कोच और पूर्व हॉकी खिलाड़ी।

·       श्री अनुराग शर्मा, सांसद, लोकसभा।

·       श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा (IAS (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, हरियाणाजल संसाधन प्राधिकरण और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव।

·       प्रोफेसर मना हेल थाबेट, अध्यक्ष, आर्थिक मंच (टिकाऊ विकास केलिए)।

·       श्री आलोक शर्मा, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, इंडियन ऑयलकॉरपोरेशन लिमिटेड।

·       डॉ. तनुजा सिंह, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस।

·       श्री आनंद मेहता, मानद अध्यक्ष, महर्षि दयानंद शिक्षा सोसाइटी।

·       श्री संजय सेठी, प्रबंध निदेशक और सीईओ, चैलेट होटल्स लिमिटेड।

·       श्री पंकज बंसल, मैनेजिंग पार्टनर, केरेट कैपिटल और संस्थापक, पीपलस्ट्रॉन्ग।

·       श्री प्रदीप मोहंती, प्रबंध निदेशक, सैफ्रॉन स्ट्रोक्स प्रा. लिमिटेड।

समारोह का समापन एक उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें स्नातकों से मानवरचना द्वारा प्रेरित मूल्यों और दृष्टिकोण को आगे ले जाने का आह्वान कियागया।

MREI के बारे में:

1997 में स्थापित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा मेंउत्कृष्टता का प्रतीक हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 120+ वैश्विकशैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता उपक्रमों के साथ, MREI उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए समर्पित है। MREI के तहतप्रमुख संस्थानों में मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचनाअंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त, शामिल हैं।

 एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।

फरीदाबाद :  बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।

इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।


इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के  कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह  और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।

विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।

विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।

Thursday, 28 November 2024

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 18 वर्षीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी के डिस्‍लोकेट हुए घुटने की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी के माध्यम से किया गया सफल उपचार

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 18 वर्षीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल खिलाड़ी के डिस्‍लोकेट हुए घुटने की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी के माध्यम से किया गया सफल उपचार




फरीदाबाद, 28 नवंबर, 2024: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद के चिकित्‍सकों ने 18 वर्षीय एक ऐसे किशोर का सफलतापूर्वक उपचार किया, जिसका बायां घुटना बास्केटबॉल खेलते समय मुड़ गया था और आगे की ओर खिसक गया था, जिसकी वजह से वह अपने पैरों को मोड़ भी नहीं पा रहा था। डॉ. अशोक धर, एडिशनल डायरेक्‍टर, आर्थोपेडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद के नेतृत्व में चिकित्‍सकों की टीम ने रोगी, जो मध्य प्रदेश का राज्य स्तरीय खिलाड़ी है, के घुटने की रीकंस्‍ट्रशन सर्जरी की, जिससे अगले कुछ महीनों में वह फिर से बास्केटबॉल खेलने में सक्षम हो जाएगा। सर्जरी एक घंटे में पूरी हो गई और दो दिन बाद उन्हें स्थिर हालत में अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में भर्ती करने के समय रोगी को बहुत दर्द हो रहा था, उसका बायां घुटना अस्थिर था और उसकी मूवमेंट बहुत कम हो पा रही थी। रोगी के बाएं घुटने की एमआरआई और एक्स-रे किया गया, जिसमें पता चला कि उसके घुटने की हड्डी खिसक (डिस्‍लोकेट) गई है। रोगी की स्थिति को देखते हुए चिकित्‍सकों ने न्यूनतम इन्‍वैसिव सर्जिकल प्रक्रिया एमपीएफएल विधि (ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया जिसमें बार-बार घुटने की हड्डी के खिसकने के उपचार और घुटने (नीकैप) को एक जगह पर स्थिर करने के लिए टिश्‍यू ग्राफ्ट का उपयोग किया जाता है) को अपनाने का निर्णय 

किया, जिसमें उनके घुटने की हड्डी (नीकैप) को फिर से जोड़ने के लिए उनके बाएं हैमस्ट्रिंग के टिश्‍यू का उपयोग किया गया। इस विधि को इसलिए अपनाया गया क्योंकि इससे घुटनों की स्थिरता बढ़ती है, बार-बार होने वाले डिस्‍लोकेशन का जोखिम कम होता है और इसकी वजह से होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। इस चिकित्‍सा विधि से उपचार के बाद घुटनों की कार्यक्षमता में सुधार होता है और रोगी बिना किसी चिंता के बेहतर जीवन जीने में सक्षम होता है। इस प्रक्रिया में न्यूनतम इन्‍वैसिव टैक्निक का उपयोग किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है, सर्जरी के बाद असुविधा कम होती है और रोगी शीघ्र ही रोजमर्रा की गतिविधियों और खेल-कूद में सक्षम हो जाता है।
रोगी की स्थिति के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए डॉ. अशोक धर, एडिशनल डायरेक्‍टर, ऑर्थोपेडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद ने कहा, ‘‘बास्केटबॉल खिलाड़ियों को बहुत अत्‍यधिक मूवमेंट करना होता है और अचानक से दिशा बदलने से घुटने को स्थिर रखने वाले सॉफ्ट टिश्‍यू में चोट लगने का जोखिम बढ़ जाता है। घुटने के टिश्‍यू के फटने से घुटना अस्थिर होने के साथ काफी दर्द हो सकता है और घुटने की मूवमेंट सीमित हो सकती हैं। एमपीएफएल रीकंस्‍ट्रक्‍शन प्रक्रिया घुटने की कैप (नीकैप) को सीधा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रीकंस्‍ट्रक्‍श्‍ान सर्जरी का उद्देश्य लिगामेंट के फंक्‍शन को रीस्‍टोर करना है, जिससे खिलाड़ी को दोबारा चोट लगने के जोखिम को कम करने के साथ ही उच्च-स्तरीय गतिविधि में वापस आने में सक्षम बनाया जा सके। यह प्रक्रिया परफॉर्मेंस को बनाए रखने और लंबे समय तक घुटने को नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। टिश्‍यू को सटीक जगह पर और सीधा रखने की आवश्यकता के कारण इस तरह की रीकंस्‍ट्रक्‍शन सर्जरी चुनौतीपूर्ण होती है। इसके लिए सर्जरी से पहले सावधानीपूर्वक योजना बनाने और टिश्‍यू को जोड़ने के लिए जरूरी एरिया की सटीक पहचान करने की जरूरत होती है। सॉफ्ट टिश्‍यूज काफी के आसपास का हिस्‍सा काफी नाजुक होता है ऐसे में किसी प्रकार की जटिलता से बचने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। टिश्‍यू की प्‍लेसमेंट और अलाइनमेंट सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है और छोटी से छोटी चूक भी परिणाम 

खराब कर सकती है। सर्जिकल स्किल्‍स और टैक्निक में निरंतर सुधार इन चुनौतियों को कम करने और सफलता दर में सुधार लाने में मदद करती है। इस मामले में, यदि रोगी का समय पर इलाज नहीं किया जाता तो उसके घुटने की हड्डी (नीकैप) बार-बार खिसक जाती और उसे गठिया (ऑर्थराइटिस) हो सकता था।’’
योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलिटी डायरेक्‍टर, फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद ने कहा, ‘‘रोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण मामला था। डॉ. अशोक धर के नेतृत्व में चिकित्‍सकों की टीम ने सही दिशा में उपचार किया और इतनी कम उम्र में रोगी को ऑर्थराइटिस होने से बचाया जा सका। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल फरीदाबाद अनुभवी चिकित्सकों और डायग्‍नोसिस एवं उपचार में सटीकता के लिए एडवांस्‍ड टैक्‍नोलॉजीज से लैस है, जिससे रोगियों को गुणवत्तापूर्ण परिणाम प्राप्त होते हैं।’’ 

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में 
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई)  तथा नेपाल और श्रीलंका में भी फोर्टिस परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी साझेदारी से बल मिलता है और वैश्विक दिग्‍गज तथा प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीजों की विश्‍व स्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के लिए उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स सहित) जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

Tuesday, 26 November 2024

विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया  ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज

विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज


फरीदाबाद, 25 नवम्बर : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश फागना ने बताया कि  माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से वार्ड नं 10, शिवपाल अगरबत्ती वाली गली में ₹13.55 लाख की लागत से एक नया ट्यूबवेल उद्घाटन किया गया है। यह ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय निवासियों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इस ट्यूबवेल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा और जल आपूर्ति की प्रक्रिया को नियमित बनाए रखेगा। इससे न केवल पीने का पानी उपलब्ध होगा, बल्कि इलाके के अन्य जल संबंधित कार्यों के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। यह परियोजना ₹13.55 लाख की लागत से तैयार की गई है, जिसे स्थानीय विकास के तहत लागू किया गया है।

इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर फरीदाबाद के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशियां जाहिर की और इस पहल की सराहना की। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इस ट्यूबवेल के चलते उन्हें जल संकट से छुटकारा मिलेगा और जल आपूर्ति में नियमितता आएगी। इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस विकास कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया और बताया कि यह क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा।


मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संविधान दिवस और संविधान के अमृत महोत्सव पर दी बधाई और शुभकामनाएं l

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संविधान दिवस और संविधान के अमृत महोत्सव पर दी बधाई और शुभकामनाएं l


चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस व संविधान के अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सबके लिए विशेष गर्व और गौरव का दिन है। 26 नवम्बर, 1949 के दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था।

श्री नायब सिंह सैनी ने आधुनिक भारत का सपना देखने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान बनाने वाले सभी महानुभावों को नमन करते हुए कहा कि आज से हम वर्षभर चलने वाला संविधान का अमृत महोत्सव मनाएंगे। यह वर्ष हमें सदियों से लोकतंत्र में भारतीयों के विश्वास की याद दिलाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में अपने प्राचीन आदर्शों और संविधान की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है। आज खेल हो या स्टार्टअप्स, IT हो या डिजिटल पेमेंट्स, भारत के विकास के हर आयाम में युवा शक्ति परचम लहरा रही है।

उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण करके स्वतंत्रता सेनानियों के अखण्ड भारत का सपना साकार किया था। उसी प्रकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा-370 व 35-ए हटाकर अखण्ड भारत के अधूरे सपने को पूरा किया है।
फरीदाबाद में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल और विधायक सतीश फागना व धनेश अदलखा ने किया समारोह का शुभारंभ

फरीदाबाद में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल और विधायक सतीश फागना व धनेश अदलखा ने किया समारोह का शुभारंभ

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ गरिमामयी ढंग से मना संविधान दिवस समारोह

*- विधायक धनेश अदलखा व सतीश कुमार फागना रहे विशिष्ट अतिथि*

*- संविधान की उद्देशिका को प्रदर्शित करती प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

फरीदाबाद, 26 नवंबर : हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश का संविधान हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मार्ग प्रशस्त करता है। केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान की उद्देशिका के अनुरूप आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने में अपना दायित्व निभा रही हैं। राजस्व मंत्री मंगलवार को फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से देश में संविधान को अंगीकृत करते हुए 75 साल पूर्ण होने पर आयोजित संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में बड़खल से विधायक धनेश अदलखा व एनआईटी फरीदाबाद से विधायक सतीश कुमार फागना विशिष्ट अतिथि रहे। डीसी व्रिक्रम सिंह ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम पर केंद्रित संविधान दिवस समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। परिसर में बनी आर्ट गैलरी में मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण ने रिबन काटकर संविधान की उद्देशिका का प्रदर्शित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह में संविधान की प्रस्तावना का पाठन भी गरिमामयी ढंग से किया गया।

*संविधान की प्रस्तावना देती है सार्थक संदेश : राजस्व मंत्री*
समारोह में राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने विश्वविद्यालय की युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमें समाज के प्रति अपने अधिकारों की जानकारी का ज्ञान कराने के साथ ही सशक्त नागरिक के रूप में निभाई जाने वाली भूमिका के उद्देश्य से अवगत कराते हुए सार्थक संदेश देती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्ती भूमिका निभाते हैं। जीवन को किस तरीके से समाज में यापन किया जाए वह सभी प्रकार के माध्यम संविधान में निहित हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के गठन के साथ ही बदलते परिवेश में 127 संशोधन किए गए हैं और उनमें से अधिकांश देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में साल 2014 के बाद हुए हैं। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मोदी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस रखते हुए महिला आरक्षण बिल को पारित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजना से जोड़ते हुए सुखद समाज की संरचना करने में अपना दायित्व निष्ठा पूर्वक निभा रही है। उन्होंने बताया कि संविधान के तहत ही मौजूदा सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रदत्त सेवाओं का लाभ सीधे पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को संविधान के बारे में अवश्य पढ़ाएं और उन्हें उनके अधिकारों से भी अवगत कराते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि संविधान हमारी ताकत है व हमारा गौरव है।

*विशिष्ट अतिथि गण ने रखे विचार :*
संविधान दिवस समारोह में बड़खल से विधायक धनेश अदलखा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवा समाज को नई सकारात्मक दिशा देने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लाभांवित कर रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में जो शब्द हम भारत के लोग लिखे गए हैं वे इस बात का प्रतीक हैं कि वास्तवित स्रोत समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति ही हैं। यह हमारे लिए समानता, स्वतंत्रता व भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही हमसार एकता व हमारी पहचान का आधार है। विधायक एनआईटी सतीश कुमार फागना ने अपने संदेश में कहा कि संविधान ने हमें मौलिक कर्तव्यों की भी शिक्षा दी है। यह कर्तव्य हमें अपने राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने, पर्यावरण की रक्षा करना, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने की जिम्मेदारी भी सौंपता है।

*प्रदर्शनी का किया अवलोकन :*
मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों ने आर्ट गैलरी में संविधान की उद्देशिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रदर्शित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संदेश सहित संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिला के शिक्षिण संस्थानों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम पर फोकस करते हुए आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं की रचनात्मक शैली का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यातिथि ने मंच से संविधान दिवस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। समारोह में संविधान की रूपरेखा से अवगत कराती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

*यह रहे मौजूद :*
इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मानव रचना विश्वविद्यालय के वीसी डा. दीपेंद्र कुमार झा, एमआरईआई वीसी डॉ.संजय श्रीवास्तव, एमआरईआई के डीजी प्रो.एन.सी.वधवा, डीन डा.आशा वर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान व सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व संस्थान की शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।
                                            

Thursday, 21 November 2024

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम



-प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

-जिला में हो रहे अवैध निर्माणों पर तुरंत लगाई जाए रोक, अवैध निर्माण करने वाले पर प्रशासन करें सख्त कार्रवाई

-हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए विधायक निखिल मदान व अधिकारी करेंगे मौका मुआयना

-शहर की प्रत्येक कॉलोनी में पानी की हो उचित व्यवस्था, ताकि लोगों को न हो किसी प्रकार की परेशानी

-ककरोई रोड़ को ठीक करने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ तेजी से करवाएं कार्य
-युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में 21 में से 17 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
सोनीपत, 21 नवंबर। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि लोगों को ईलाज के लिए ईधर-उधर न घूमना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के मुफ्त में ईलाज करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड व चिरायु योजना की शुरूआत की थी, इसलिए इस योजना के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में रखी गई 21 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया।
हरियाणा के राज्य मंत्री गौरव गौतम गुरूवार को लघु सचिवालय में कष्टï निवारण समिति के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उनके समक्ष गांव दीपालपुर निवासी प्रमिला की शिकायत आई कि उनके पति हरदीप सिंह अचानक बीमार हो गए थे तो उन्हें शहर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके तीन बाद उनकी मौत हो गई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल को अपना आयुष्मान कार्ड दिखाया तो उन्होंने उस कार्ड को चलाने से मना कर दिया और उनके पति के ईलाज के लिए उनसे चार लाख रूपये ले लिए। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि तुरंत इसकी जांच करें अगर इस महिला का उस समय आयुष्मान कार्ड बना था तो उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करें और उनके पैसे वापस करवाएं।

बैठक के दौरान उनके समक्ष शिकायत आई की प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए सीएससी सेंटरों और संबंधित अधिकारियों द्वारा पैसे लिए जा रहे है तो राज्यमंत्री ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टïाचार के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है इसलिए अधिकारी बिना वजह लोगों से पैसे लेना बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला के विभिन्न गांवों में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर आई शिकायतों को लेकर राज्यमंत्री ने डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान अवैध कब्जा हटवाने को लेकर प्रेम नगर की रहने वाली राजेश कुमारी की शिकायत पर विधायक ने दोबारा जांच करने के आदेश दिए। गोहाना जींद रोड़ पर रेलवे अंडर ब्रिज पर लाईट की व्यवस्था करने को लेकर गोहाना निवासी राज ङ्क्षसह की शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन में अंडर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री ने ककरोई रोड़ की मरम्मत को लेकर प्राप्त शिकायत पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ इसका स्थाई समाधान करवाएं ताकि लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

बैठक में हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए राज्यमंत्री ने विधायक निखिल मदान व अधिकारियों को मौका मुआयना करने को कहा ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके और लोगों को राहत मिल सके। देव नगर के लोगों द्वारा दी गई पानी की समस्या को लेकर शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की हर कॉलोनी व सेक्टर में पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, भविष्य में पानी को लेकर उनके समक्ष शिकायत आई तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में गांव अटेरना निवासी सतपाल की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे कागजात लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को या तो जमीन दिलवाई जाए या उसके पैसे दिलवाए जाएं। गांव रोहट निवासी ओमप्रकाश द्वारा दी गई गली पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने तुरंत कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
 

Wednesday, 20 November 2024

 विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।


कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी महत्वपूर्ण विषय पेश किया।


Chandigarh : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन चर्चा उपरांत छह विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024, हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2024, हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024, हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024, और हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024 शामिल हैं।
सत्र के चौथे दिन राजस्व व आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का सभा की कार्यवाही में अहम योगदान रहा।

इस दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने उत्तर में कहा कि प्रदेश में राजनीतिक दल, राजनीतिक कर्मियों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों इत्यादि द्वारा सार्वजनिक भवनों पर पोस्टर और फ्लेक्स चिपकाना अवैध गतिविधि है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि विभाग सभी शहरों में 10-15 दिनों के भीतर अभियान चलाएगा और जहां भी अवैध पोस्टर, स्टिकर, व अन्य विज्ञापन सामग्री लगाई गई है, उसे हटा दिया जाएगा।

विपुल गोयल ने राजस्व मंत्री के तौर पर हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024 पर त्वरित विचार करने का प्रस्ताव दिया। इस विधेयक के अंतर्गत पट्टे पर खेती करने वाले छोटे व भूमिहीन किसानों को उनका हक मिलेगा। उन्हें मुआवजा व फसल ऋण संबंधी सभी सुविधाएं मिलेंगी। सरकार का दावा है कि इस कानून से भूमि संसाधनों का अधिकतम उपयोग होगा और पट्टाकर्ता व पट्टेदार दोनों के हितों की रक्षा होगी।

राज्य के बड़े अन्नदाता छोटे व भूमिहीन किसानों को अपनी खेती पट्टे यानी ठेके पर देते हैं। राज्य में यह एक प्रचलित प्रथा है। पट्टाकर्ता अक्सर दो साल बाद पट्टेदार बदल देता है क्योंकि उसे डर रहता है कि पट्टेदार उसकी जमीन पर कब्जा न कर ले। इससे कृषि उत्पादन प्रभावित होता है क्योंकि कई बार जमीन बंजर छोड़ दी जाती है। पट्टाकर्ता लिखित समझौता करने से बचता है, जिससे नुकसान पट्टे पर खेती करने वाले किसान को होता है।

प्राकृतिक आपदा के समय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत पट्टेदार किसानों तक नहीं पहुंचती। फसल ऋण भी उन्हें नहीं मिल पाता। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस कानून की आवश्यकता थी। यह कानून दोनों के हितों की रक्षा करेगा। कई किसान संगठनों ने इस पर कानून बनाने की मांग की थी।
प्रस्ताव पर बोलते हुए विपुल गोयल ने इस विधेयक को लाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को सुरक्षित करने, मजदूरों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने और हर साल पट्टा बदलने की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह विधेयक अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विपुल गोयल ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि किसानों की जमीन के प्रति किसी भी प्रकार की असुरक्षा नहीं रहेगी। चाहे जमीन कितने भी वर्षों के लिए पट्टे पर हो, पट्टेदार सदैव किरायेदार ही रहेगा। किरायेदार के हितों की रक्षा के लिए यह प्रावधान है कि वह बैंक या अन्य वाणिज्यिक संस्थानों से सीधे ऋण ले सकेगा और मुआवजा भी सीधे प्राप्त करेगा। इसमें जमीन मालिक का हस्तक्षेप नहीं होगा।

किसान और पट्टेदार के बीच हुए अनुबंध को तहसीलदार के पास पंजीकृत कराया जाएगा, जिससे उन्हें सरकारी सुरक्षा का दायरा मिलेगा। किसी समस्या की स्थिति में समाधान असिस्टेंट कलेक्टर या एसडीएम कोर्ट के स्तर पर किया जाएगा। इस विधेयक में 13 प्रावधान हैं, जो किसानों और पट्टेदारों दोनों के हितों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अनुबंधों के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लोकतंत्र के लिए संतोषजनक बात यह है कि इस विधेयक पर विपक्ष ने कोई विरोध नहीं किया और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। राजनीतिक और कृषि कानून विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार ने एक सर्वहितकारी विधेयक पेश किया है। यह 15वीं विधानसभा में विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित पहला विधेयक था, जो निर्विरोध पारित हुआ।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया समझौता

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया समझौता

 



- दोनों संस्थान मिलकर भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं शोध गतिविधियों को देंगे बढ़ावा
फरीदाबाद, 20 नवंबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने स्वदेशी शोध संस्थान, नई दिल्ली के साथ समझौता किया हैं। स्वदेशी स्वावलंबन न्यास ट्रस्ट के तहत संचालित स्वदेशी शोध संस्थान भारतीय ज्ञान प्रणाली और अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे देश में स्वदेशी के सिद्धांतों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में काम कर रहा है। 
समझौते पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा और स्वदेशी शोध संस्थान के सलाहकार श्री सुरेश गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. मनीषा गर्ग, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अध्यक्षा डॉ. शिल्पा सेठी और सहयोग एवं उद्योग संपर्क प्रभारी डॉ. रश्मि पोपली शामिल रहे। इस साझेदारी का उद्देश्य प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार गतिविधियों के आयोजन में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। यह विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर केंद्रित सहयोगी शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार पहलों को बढ़ावा देने पर भी बल देगा। इसके अतिरिक्त, समझौते में मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, उनमें राष्ट्रीय चरित्र को विकसित करने और उनके समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने समझौता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वच्छ प्रौद्योगिकीय अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस दिशा में स्थायी ऊर्जा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के प्रयासों के लिए स्वदेशी शोध संस्थान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को इस सहयोग से काफी लाभ होगा। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक पाठ्यक्रम की शुरूआत भी की गई है। उन्होंने दोनों पक्षों को समझौते के तहत पहलों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। 
स्वदेशी शोध संस्थान के सलाहकार श्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि उनका संस्थान पूरे हरियाणा में सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ सहभागिता को लेकर समझौते कर रहा है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा सुरक्षा, एनिमेशन और गेमिंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित कार्यशालाएं आयोजित करने की योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की। श्री गुप्ता ने विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को नई दिल्ली स्थित संस्थान की शोध सुविधाओं में मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित भी किया।

Saturday, 16 November 2024

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

महाराष्ट्र दौरे पर जाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई मुलाक़ात


Wednesday, 16 October 2024

 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित

 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने लाभ उठाया 


फरीदाबाद, 16 अक्तूबर - मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के चिकित्सा केंद्र द्वारा बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रीति यादव और मनोरोग नर्सिंग अधिकारी सुमंत्रा द्वारा किया गया। डाॅ प्रीति यादव ने मादक द्रव्यों के सेवन के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को लेकर विद्यार्थियों से संवाद किया, जिसमें उन्होंने अवसाद, चिंता और आत्महत्या की प्रवृत्ति सहित नशे की लत से उत्पन्न मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम को चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा के देखरेख में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के चिकित्सा केन्द्र द्वारा स्थानीय मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मैट्रो अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम जिसमें डॉ. वंदना, फिजिशियन और डॉ. मंथन, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा कुशल पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का संचालन किया। कुलपति प्रो एस. के. तोमर ने चिकित्सा केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। 
शिविर के दौरान विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ब्लड प्रेशर चेक-अप, ब्लड शुगर चेक-अप और ईसीजी की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा लाभ उठाया।

Saturday, 12 October 2024

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।



विजयदशमी पर्व की सभी को दी बधाई 


बल्लबगढ़। रामलीला दशहरा कमेटी सेक्टर 3 बल्लबगढ़ नवयुवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि निर्वतमान कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने रावण दहन परंपरा को पूरा किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने शहरवासियो को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा की यह पर्व हरियाणा के साथ साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय शक्ति के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है।
रामलीला कमेटी सेक्टर 3 के चेयरमैन एसपी उपाध्याप और  प्रधान शिव सिंह सहित कमेटी की पूरी टीम ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
रिमोट का बटन दबाकर रावण का दहन किया। इस मौके पर रमेश भारद्वाज,हिंदू जागरण मंच से राकेश वशिष्ठ,हरदयाल,अरुण, जितेंद्र,सुनील शर्मा,रविंद्र अत्री,श्रीभगवान, गंगाराम शास्त्री सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मोजूद रहे।
इसके उपरांत विधायक मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान पहुंचे इस मौके पर नव युवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी के प्रधान अमित मदान ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कवि देवेंद्र गोड और ज्योति छाबड़ा ने किया।
इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की आज पूरा हरियाणा विजय दशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
इस मौके पर राजेश बरेजा,
सुनील धमीजा,ललित जटवानी,प्रेम मदान,प्रेम पसरीजा,कैलाश शर्मा,राजीव मालिक,मनोज अग्रवाल,लखन बेनीवाल,प्रवीन मदिरत्ता सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।


 

अपने अंदर के रावण का अंत कर श्री राम के आदर्शाे को अपनाने का ले संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर

अपने अंदर के रावण का अंत कर श्री राम के आदर्शाे को अपनाने का ले संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर एवं पंजाबी सभा द्वारा धूमधाम से 74वां दशहरा मनाया गया-राजेश भाटिया 


फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा पंजाबी सभा द्वारा संयुक्त रूप से 74वें दशहरा पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पार्षद धनेश अदलक्खा ने की वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सूर्यास्त के उपरांत रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ इत्यादि के पुतलों का विधिवत रुप से दहन किया और उपस्थितजनों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है इसलिए आज इस त्यौहार के दिन हम सभी को अपने अंदर के रावण का अंत करके भगवान श्री राम के आदर्शाे को अपनाना चाहिए, तभी सही मायनों में राम राज्य की स्थापना हो पाएगी। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने सभी अतिथियों का फूलों का बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा व पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने संयुक्त रुप से सभी को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस बार सर्व समाज के लोग मिलकर इस पर्व को मना रहे है, 




इसलिए इस पर्व पर आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देने का काम करे। इस अवसर पर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने बताया कि शनिवार दोपहर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज रोड से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंची। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राजेश भाटिया ने बताया कि श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर वर्षाे से भव्य दशहरा पर्व का आयोजन करता आ रहा है और दूसरे राज्यों से आए कलाकार रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण इत्यादि के पुतले बनाते है और लोग दूर-दराज से यहां दशहरा पर्व देखने आते है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाे ने इस बार मिलकर दशहरा पर्व मनाया है, इस पर्व के माध्यम से समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दशहरा पर्व को भव्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसके लिए वह उनके आभारी है।  इस मौके पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।