Wednesday, 11 December 2024

नो-पार्किंग* एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान l




एडवाइजरी 



*यातायात पुलिस फरीदाबाद ने जारी की एडवाइजरी*

फरीदाबाद- 11 दिसंबर 2024

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्रवाही की जा रही है। 

देखने में आ रहा है कि वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर *नो पार्किंग* में खड़ा करके यातायात को बाधित करते हैं, जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना हो जाती है। 

जिस संबंध में संज्ञान लेते हुए *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 12 दिसंबर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। *नो पार्किंग* में खड़े हुए वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर यार्ड में खड़ा किया जाएगा तथा वाहनों के चालान किए जाएंगे 

यातायात पुलिस फरीदाबाद *नो पार्किंग* के संबंध में *एडवाइजरी* जारी करते हुए, आमजन से अपील करती है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा ना करें अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाही की जाएगी।

Share This News

0 comments: