Saturday, 14 December 2024

चौथी राष्ट्रीय एमेच्योर मयथाई चैंपियनशिप में दिल्ली का दबदबा, जूनियर वर्ग में 4 और सीनियर वर्ग में जीते 2 गोल्ड






नई दिल्ली। सिरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी राष्ट्रीय एमेच्योर मयथाई चैंपियनशिप में दिल्ली की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं सीनियर टीम ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए।

यह प्रतियोगिता फिट इंडिया के सहयोग से राजधानी एसोसिएशन ऑफ मयथाई, दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में कमांडर रमेश शर्मा (सेक्रेटरी, डीडीए स्पोर्ट्स), एसआर भदोरिया (डायरेक्टर, एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमसीडी), जय श्री (जनरल सेक्रेटरी, MTFI)और नितिन आर्य (मैनेजर, स्पोर्ट्स मार्केटिंग) जैसे प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। 

कमांडर रमेश शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मयथाई एक बहुत ही कठिन खेल है और इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक  एस आर भदोरिया ने भी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि दिल्ली सरकार युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को एक मंच प्रदान करते हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

मयथाई फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर और राजधानी एसोसिएशन ऑफ मयथाई के महासचिव नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि दिल्ली की टीम का इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा।  सीनियर वर्ग में अनुज डुमरा और सुखविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि सिद्धार्थ वारवाड़े और शशांक ने सिल्वर मेडल जीता। बी. लोकेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया। उन्होंनें बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली की जूनियर टीम ने तो कमाल कर दिया। पृथ्वीराज, प्रकाशबिष्ट, कबीर खान और आराध्या चौहान ने अपने-अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली और देश को गौरवान्वित किया। वहीं वेदांश आनंद ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 

नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता मयथाई को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मयथाई एक मार्शल आर्ट है जो थाईलैंड में उत्पन्न हुआ था। यह एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है और इसे दुनिया भर में खेला जाता है। यह मार्शल आर्ट शरीर को मजबूत बनाता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है, तनाव कम करता है और एक अच्छा व्यायाम है जो युवाओं को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है।
Share This News

0 comments: