Wednesday 29 November 2023
Monday 27 November 2023
सेवा की सीख सिखा गए गुरु नानकदेव जी - राजेश नागर
नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद : 27 नवम्बर : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक जीते. फ़रीदाबाद जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन 1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है.रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट श्री एस दुग्गल थे .
प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।
मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए
फरीदाबाद 27 नवंबर 2023 : मिशन जागृति के द्वारा नंगला गांव स्थित आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना एनआईटी एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता उपस्थित रही
मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बताया कि इस केंद्र पर 17 लड़कियों ने सिलाई सीखी । उनका टेस्ट हुआ जिसमे तृतीय रही कृतिका , द्वितीय रही नताशा और प्रथम स्थान पर ट्विंकल रही जिसको इनाम के रूप में सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एसएचओ सविता रानी और मीनू गुप्ता के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर मीनू गुप्ता ने कहा फरीदाबाद में मिशन जागृति लगातार 16 सालों से सेवा में अग्रणी है सिलाई के द्वारा गांव देहात की लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके सक्षम हो सके और जीवन में लगातार आगे बढ़ सके । एन आई टी महिला थाना की एस एच ओ सविता रानी ने कहां की अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में और समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया । इस ओवर पर राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा के साथ मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला, एन आई टी महिला अध्यक्ष गीता शर्मा जिला सचिव रेनू शर्मा उपस्थित रही ।
Friday 24 November 2023
फरीदाबाद में पहली बार, इंटरस्टीशियल ब्रैकीथेरेपी द्वारा 65 वर्षीय महिला में बार-बार होने वाले सर्वाइकल कैंसर का इलाज किया l
अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन
फरीदाबाद, 24 नवम्बर। अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में 25 स्थापित एवं उदीयमान रचनाकारों को साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रीता पंवार को अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी की आजीवन संरक्षिका और बिजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद प्रकाश व्यथित ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता शारदा और श्रीमती मधु मिश्रा भी उपस्थित रही। वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने रोचक मंच संचालन से विमल फरीदाबाद ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस काव्य गोष्ठी में उपस्थित अनेक प्रदेश और शहरों से आए कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कवि रवि घायल ने समसामयिक विषय पर अपनी कविता कभी निकिता, कभी श्रद्धा, कभी साक्षी हो जाती हूँ मैं, निर्बल, अकेली हैवानों के बीच रोज उधेड़ी जाती हूं मैं से सबके दिलों को झंझकोर दिया। वहीं डॉक्टर बलराम आर्य, सीमा पर मिटता जवान, सडक़ों पर पीसता किसान, द्वारा किसानों की त्रासदी का वर्णन किया। हरीश कुमार भदोरिया की कविता क्यों देते हो संताप यूं, क्यों रूठे हो आप यूँ ने लोगों का मन मोह लिया और विद्या चौहान ने अपनी कविता वो बीते दौर की बातें, वो किस्सा याद आता है के द्वारा लोगों को अतीत की याद दिला दी। मधु वशिष्ठ की कविता, कैसी यह सभा है इसमें दुर्योधन के सिवा सभी है मौन द्वारा बताया कि हमें कभी भी गलत बातों पर मौन नहीं रहना चाहिए । सुनीता शारदा की कविता चहक-चहक घर को भरती है....बाबुल की प्यारी है बेटियां, डॉक्टर अंजू दुआ जैमिनी की कविता, रोशन चिरागों को करने का हुनर जानती है लड़कियां, फकत एक मौके की दरकार, कमाना जानती है लड़कियां और पुनीत पांचाल की बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का दिलाओ ज्ञान, बेटियों में झांसी वाली रानी जाग जाएगी, कविता द्वारा बेटियों की महत्ता और क्षमता को बताया। वही निर्मला शर्मा की कविता, अगर तुम्हारी क्षमताओं पर वार करें कोई अभिमानी और सताए व्यर्थ तुम्हें और करें वह अपनी मनमानी, तो बन जाओ दुर्गा फिर से नारी तुम स्वाभिमानी ने उपस्थित नारियों में नया जोश भर दिया। डॉक्टर शार्दुल श्रेष्ठ की रचना राम कथा दुखतारणी, देती है आनंद, राम ही वह प्रेरणा, जिससे बनते छंद और कोमल वाणी की कविता सिया की भांति मैं बरसों प्रतीक्षारत रही, लेकिन प्रिय श्री राम के जैसे तुम्हारा आगमन शुभ है में श्रोताओं को राम की महिमा का ज्ञान कराया। रचना गोयल की कविता कहे केशव, हे पार्थ! तुम गांडीव अपना उठा लेना, यह सब तो निर्लज्ज हैं, प्रेम वाणी ये ना जाने से लोगों में जोश भर दिया। शन्नो श्रीवास्तव की कविता होठों पर है सवाल बहुतेरे और कुछ जज्बात भी है, पर खुल नहीं पाते होंठ अब अपने ही बच्चों के सामने, क्योंकि अब बुढ़ापा है हमारा ने जहां आजकल के बुजुर्गों की पीड़ा को दर्शाया वही प्रतिभा चौहान की कविता सूखे पत्तों की ढेर सी तेरी यादें ने अपनों की याद दिला दी।
कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य
फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद। लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।
गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।
फरीदाबाद, 24 नवंबर। आपको बतादें हर वर्ष की भांति इस बार भी होड़ल के गऊ सेवा धाम हॉस्पिटल में गोपाष्टमी के अवसर पर देवी चित्रलेखा द्वारा मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी क्षेत्रवासियों कों गोपाष्टमी की बधाई और शुभकामनायें दी।
Wednesday 22 November 2023
डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन
फरीदाबाद, 22 नवंबर। डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय के वोटर अवेयरनेस फोरम द्वारा मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया।इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को उनके मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करवाना रहा। इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर रैली भी निकाली गई तथा सभी विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती की देखरेख में हुआ | उन्होंने कॉलेज के छात्रों को मतदान की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र ढुल ,डॉ रुचि मल्होत्रा, रेखा, दिनेश, वन्दना, तनु क्वात्रा, रजनी भौमिक, डॉ इमराना व विभिन विभागों के अध्यापक उपस्थित रहें।
शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी
सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस
फरीदाबाद: जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।