Previous
Next

Thursday, 23 January 2025

74-वर्षीय मरीज की जीवनघातक सिस्ट की सफल सर्जरी, यह सिस्ट साइनस से मस्तिष्क और आंखों तक बढ़ चुकी थी

74-वर्षीय मरीज की जीवनघातक सिस्ट की सफल सर्जरी, यह सिस्ट साइनस से मस्तिष्क और आंखों तक बढ़ चुकी थी



साइनस में मौजूद इस सिस्ट में फ्लूड भर चुका था और सिस्ट मरीज के मस्तिष्क तथा आंखों तक फैली गई थी, ऐसे दुर्लभ मामले 1 मिलियन लोगों में से केवल 2.4 में ही देखे गए हैं

फरीदाबाद, 23 जनवरी, 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद के डॉक्टरों ने 74 वर्षीय मरीज की साइनस में फ्लूड (तरल पदार्थ) से भरी हुई सिस्ट को हटाने के लिए सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। यह सिस्ट मरीज की साइनस से होते मस्तिष्क और बायीं आंख तक में फैल चुकी थी जिसकी वजह से उनकी दृष्टि भी प्रभावित हो रही थी। डॉ सुरेंद्र कुमार, कंसल्टेंट, ईएनटी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने एक चुनौतीपूर्ण सर्जरी के माध्यम से म्युकोसील (तरल पदार्थ से भरी हुई सिस्ट) को हटाकर आंख पर पड़ने वाले दबाव को कम किया, और साथ ही, मस्तिष्क से निकल रहे सेरिब्रोस्पाइनल फ्लूड के रिसाव को भी बंद किया। इस सर्जरी को करीब 2 घंटे में पूरा किया गया और 2 दिनों बाद ही मरीज को स्थिर अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। म्यूकोसील काफी दुर्लभ होती हैं, जो प्रति 1 मिलियन की आबादी में 2.4 लोगों को प्रभावित करती हैं। 

मरीज की साइनस में यह सिस्ट लगभग एक साल पहले बनी थी और फोर्टिस में भर्ती होने से करीब 7-8 महीने पहले एक अन्य अस्पताल में भी वह इसका उपचार करवा चुके थे, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हुआ था। इसके बाद उन्हें फोर्टिस में लाया गया और यहां भर्ती होने पर उनका CT–PNS (पैरानेसल और साइनसेस) तथा ब्रेन एमआरआई किया गया जिससे म्यूकोसील की पुष्टि हुई जो बढ़कर आंखों, मस्तिष्क और आसपास की हड्डियों तक को प्रभावित कर रही थी। यह बेहद दुर्लभ किस्म का मामला है। इस जांच के बाद, म्यूकोसील को एंडोस्कोपी की मदद से निकाला गया, और बायीं आंख का डीकम्प्रेशन करने के साथ-साथ मस्तिष्क से सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड रिसाव को रोकने के लिए रिपेयरिंग की गई। मरीज की सर्जरी सफल रही और धीरे-धीरे उनकी रिकवरी भी हो रही है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए, डॉ सुरेंद्र कुमार, कंसल्टेंट, ईएनटी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “ऐसे दुर्लभ मामले क्रोनिक साइनस इंफेक्शन की वजह से तब होते हैं जबकि साइनस का ऑस्टियम (जो कि नाक गुहा यानि नेसल कैविटी में साइनस को कनेक्ट करने वाला छोटा छिद्र होता है) बाधित होता है, जिसकी वजह से म्यूकोसील बनता है। 

इस मामले में, मरीज को स्थायी विज़न नष्ट होने का खतरा था, क्योंकि सूजन की वजह से ऑप्टिक नर्व पर दबाव पड़ रहा था। दूसरे, इस सूजन में फ्लूड भी था जो कि सिर की हड्डी में काफी क्षति होने की वजह से पैदा हो रहा था, और ऐसे में मस्तिष्क से सेरीब्रोस्पाइनल फ्लूड के रिसाव का जोखिम बढ़ गया था और मेनिंजाइटिस तथा अन्य कई किस्म की जटिलताओं का भी खतरा था। लेकिन सही उपचार मिलने से मरीज स्वास्थ्य लाभ कर सके। यदि उनका सही समय पर उपचार नहीं होता, तो यह सिस्ट उनके मस्तिष्क तक पहुंच सकता था और मस्तिष्क के अगले भाग की जरूरी संरचनाओं पर दबाव बढ़ा सकता था। साथ ही, न्यूरोलॉजिकल तथा कॉग्निटव कमी होने तथा बायीं आंख में स्थायी दृष्टि दोष का खतरा भी था।”

योगेंद्र नाथ अवधिया, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “यह मरीज की नाजुक हालत के चलते काफी चुनौतीपूर्ण मामला था। लेकिन डॉ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस पूरे मामले को बेहद सावधानी और देखभाल के साथ अंजाम दिया। इस जटिल सर्जरी को सटीकतापूर्वक पूरा किया गया ताकि किसी भी किस्म भी जटिलता से बचाव हो सके। इस प्रकार के मामलों में सही डायग्नॉस्टिक एप्रोच और मैनेजमेंट की जरूरत होती है, और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ऐसे चुनौतीपूर्ण मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।”

Monday, 20 January 2025

महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया l

महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया l


एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया l 

फरीदाबाद : एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201  रन का लक्ष्य  दिया । गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रौनक गुलिया 53 ने  गेंद पर 5 चौके की मदद से 44 रन, और अजय कुमार ने 50 गेंदों पर 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश  शर्मा ने 6 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट, दिव्यम, रुद्र अत्रि ने 2–2 विकेट, साहिल शर्मा ओर  अनमोल चौधरी ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने 38.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत हासिल की। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए यश कौशिक ने 112 गेंद पर 6 चौके 2 छक्के की मदद से 86 रन बनाए,अंशुल नागर ने 22 गेंदों में 2 चौके, 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते दीपक ने 8 ओवर में 1 मेडन 34 रन देकर 2 विकेट, कुनाल, यशवर्धन, ओर प्रियांशु यादव ने 1–1 विकेट लिया। 
मैन ऑफ द मैच यश कौशिक व फाइटर ऑफ द मैच दीपक को घोषित किया गया।

Friday, 17 January 2025

एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया




फरीदाबाद : एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और विटालिटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया, यह मैच 35 ओवर का था और गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 34.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन का लक्ष्य  दिया । गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु यादव ने 63 गेंद पर 5 चौके की मदद से 45 रन, और अजय कुमार ने 33 गेंदों पर  2 चौके की मदद से 23 रन बनाए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए माधव परनामी ने 3.1 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद दिलशान,रोहित, ओर शाश्वत मिश्रा ने 2–2 विकेट, और मोहम्मद कैफ  ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने 33.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए पीयूष सेजवाल ने 63 गेंद पर 4 चौके 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, नील  ने 68 गेंदों में 3 चौके, की मदद से 39 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते प्रियांशु यादव ने 7 ओवर में  27 रन देकर 2 विकेट, यश वर्धन राठी ओर अजय कुमार ने 1–1 विकेट लिया। 
मैन ऑफ द मैच माधव परनामी व फाइटर ऑफ द मैच प्रियांशु यादव को घोषित किया गया।

Monday, 13 January 2025

Devajit Saikia & Prabhtej Singh Bhatia elected as Honorary Secretary and Honorary Treasurer of BCCI

Devajit Saikia & Prabhtej Singh Bhatia elected as Honorary Secretary and Honorary Treasurer of BCCI


Mumbai : Mr. Devajit Saikia and Mr. Prabhtej Singh Bhatia have been unanimously elected as the Honorary Secretary and Honorary Treasurer, respectively, of the Board of Control for Cricket in India (BCCI). Their appointments follow a by-election held during the Special General Meeting at the BCCI HQ on Sunday, January 12, 2024. The process was overseen by Mr. A.K. Joti, Electoral Officer for the 2024 by-election. Both Mr. Saikia and Mr. Bhatia will assume their roles with immediate effect.

Mr. Roger Binny, President, BCCI, said: “I extend my warmest congratulations to Mr. Devajit Saikia and Mr. Prabhtej Singh Bhatia on their appointments as Honorary Secretary and Honorary Treasurer, respectively. They are taking forward the exceptional legacy of Mr. Jay Shah and Mr. Ashish Shelar, who have set exemplary standards in these roles. I am confident that their proven administrative acumen and deep understanding of financial operations will help us reach new heights in both governance and financial management. I also take this opportunity to thank our State Associations for their unanimous support and their faith in our shared vision for Indian Cricket.”

Mr. Rajeev Shukla, Vice-President, BCCI, said: “The appointments of Mr. Devajit Saikia and Mr. Prabhtej Singh Bhatia mark an exciting new chapter for BCCI's administrative framework. They step into the distinguished shoes of Mr. Jay Shah and Mr. Ashish Shelar, who were stellar in their respective roles. Mr. Saikia and Mr. Bhatia, with their track record in cricket administration and professional expertise are ideal choices and I look forward to working closely with them. The overwhelming endorsement from our State Associations reinforces our collective commitment to taking the game to greater heights. We will continue to develop cricket infrastructure across the country and create more opportunities for everyone to be involved in our beautiful game.”

Sunday, 12 January 2025

खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पारंपरिक उत्सव मनाया गया

खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट में लोहड़ी और मकर संक्रांति का पारंपरिक उत्सव मनाया गया

 


फरीदाबाद, 11 जनवरी 2025 – खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट, एनआईटी फरीदाबाद में आज लोहड़ी और मकर संक्रांति का उत्सव पारंपरिक जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं और फैकल्टी ने एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाया। उत्सव की शुरुआत एक खूबसूरत बोनफायर जलाकर हुई, जिसके चारों ओर सभी ने त्योहार की गरिमा को उत्साहपूर्वक मनाया।

इस अवसर पर मूंगफली, पॉपकॉर्न, और   गज़क जैसे पारंपरिक प्रसाद का वितरण किया गया। सभी प्रतिभागी पारंपरिक पंजाबी पोशाकों—पंजाबी सूट और परांदी—में सजे हुए थे, जो उनकी खूबसूरती और त्योहार के माहौल को और खास बना रहे थे।




कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और पहल खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट, एनआईटी फरीदाबाद के निदेशक श्री संजय चौधरी ने की। उन्होंने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और सभी छात्रों और फैकल्टी के साथ मिलकर इस त्योहार की खुशियां साझा कीं।

यह आयोजन न केवल लोहड़ी और मकर संक्रांति की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करता है, बल्कि संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को एकजुटता और परंपराओं से जोड़ने का भी एक सुंदर माध्यम है। खजानी वीमेन’स वोकेशनल इंस्टिट्यूट न केवल व्यावसायिक कौशल प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

संस्थान विभिन्न कौशल आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें फैशन डिज़ाइनिंग और मर्चेंडाइजिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, ब्यूटी कल्चर, फाइन आर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेब डिज़ाइनिंग, स्मार्ट अकाउंटिंग, इंटीरियर डिज़ाइन, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) और फिनिशिंग स्कूल शामिल हैं।







Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Sunday, 5 January 2025

फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया,

फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया,


2nd U-14 नेक्स्ट्रा कप नेक्स्ट्रा क्रिक्रेट ग्राउंड रेवाड़ी पर खेला गया फाइनल मैच कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। 
फाइनल मैच मैं रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया, 
यह मैच 35 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 33.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन का लक्ष्य  दिया । कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन लोहान ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए और विराट बालियां ने 54 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफान मंसूरी ने 5.4 ओवर में 2 मेडन 17 रन देकर 3 विकेट, महकार सिंह, प्रियांश चौधरी ने  2–2 विकेट, प्रिंस मजोका, ओम नेगी और से शिवम ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने 21.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए गर्व गणेश ने 28 गेंद पर 6 चौके मदद से 28 रन बनाए और कण्व कटारिया ने 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए यथार्थ मेहता ने 6 ओवर 1 मेडन 20 रन देकर 3 विकेट, सुप्रीत यादव और एकार्थ सिरोही ने 1–1 विकेट असली किया।
मैन ऑफ द मैच प्रशांत चौधरी व फाइटर ऑफ द मैच यथार्थ मेहता को घोषित किया गया।

Saturday, 4 January 2025

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

 



चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपनी धर्मपत्नी एवं परिवार के साथ शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा व्यतीत किए गए 18 वर्षों के इस पवित्र स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान श्री गोयल ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देता है। करतारपुर साहिब में मत्था टेककर हमने उस दिव्यता का अनुभव किया, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।”

श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस तीर्थ यात्रा को संभव बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण पांच वर्षों के लिए हुआ, जिसके तहत 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क रखा गया। इससे श्रद्धालुओं को सहजता और सुविधा मिली है।

सिखों के इस पवित्र धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताएं

करतारपुर साहिब, सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान था। उनके जीवन के अंतिम समय में वे यहीं ज्योति में विलीन हुए। उनकी स्मृति में यहां गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। पहले श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे, क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा में स्थित है।

पंजाबी में करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार धार्मिक गलियारा है, जो भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के नरोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं को बिना वीजा के सीमा पार जाकर दर्शन करने की सुविधा देता है।

यह क्रॉसिंग 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में दिल्ली-लाहौर बस कूटनीति का हिस्सा थी। 26 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पक्ष में कॉरिडोर की आधारशिला रखी। 12 नवंबर 2019 को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर यह कॉरिडोर पूर्ण रूप से तैयार हो गया।

पिछले साल अक्टूबर में श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते का नवीनीकरण किया गया। इसके साथ ही 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क हटाकर इसे निःशुल्क कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा और सुगम हो गई।

आस्था और प्रेरणा का केंद्र

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। श्री गोयल ने कहा, "यह यात्रा न केवल हमारी धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि हमें गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा भी देती है।"

करतारपुर साहिब में दर्शन अब सहज और सरल हो गए हैं। यह यात्रा गुरु नानक देव जी की शिक्षा और उनके द्वारा दिखाए गए मानवीय मूल्यों को समझने का एक अवसर है, जो आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।

अनजान नम्बर से प्राप्त लिंक पर ना करें क्लिक, हो सकता है बैंक खाता खाली- संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल

अनजान नम्बर से प्राप्त लिंक पर ना करें क्लिक, हो सकता है बैंक खाता खाली- संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल

 



फरीदाबाद पुलिस की साइबर फ्रॉड की एडवाइजरी 

बिना OTP के कैसे होता है साइबर फ्रॉड

फरीदाबाद- 03 जनवरी 2025 : आजकल नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें आपके पास किसी अनजान नंबर से संदेश प्राप्त होता है कि आपका खाता में पैसे डाले गए हैं और जब आप मैसेज में चेक करते हैं कि पैसे किस के द्वारा भेजे गए है तो बिना OTP के आपके खाते से पैसे कट जाते है। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त, राजेश दुग्गल ने कहा कि इस साइबर ठगी में ठग द्वारा भेजे गए मैसेज में एक लिंक के साथ एक्सेस भेजता है। और जब आप अपना खाता चेक करने के लिए अपना PIN डालते है तो ऑटोमेटिक ही आपके खाते से पैसे कट जाते है। इस तरह के लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।

बचाव- अनजान नम्बर से आए हुए लिंक पर कभी क्लिक ना करें। इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होने पर बैंक की ऑफिशल साइट पर जाकर ही अपना खाता विवरण चेक करें, 

फिर भी अगर आप द्वारा लिंक पर क्लिक कर दिया जाता है तो 15 से 20 मिनट बाद ही क्लिक करें और पहली बार गलत PIN नंबर डालें। इस से भेजे गए लिंक का एक्सेस खत्म हो जाता है।

यदि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो-

आप धोखाधड़ी की शिकायतों की रिपोर्ट निकटतम साइबर अपराध थाना में कर सकते हैं या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं या साइबर अपराध सेल की हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।

जागरूक बने सुरक्षित रहें।