-दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स 53 रन से जीते
मोहाली। 25 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप सीजन-2 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स के नाम रहा। उन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 53 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब 27 जून को उनका सामना ट्राइडेंट स्टैलियंस से होगा।
मोहाली में खेले दूसरे सेमीफाइनल में बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224/6 रन बनाए। हरनूर पन्नू ने 51 गेंद पर 96 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान नमन धीर ने 59 रन बनाए। तरनवीर ने 30 और हरप्रीत ने 20 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सनवीर ने 3 विकेट लिए और साहिल को 2 सफलताएं मिलीं।
जवाब में जेके सुपर स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। प्रेरित दत्ता ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीम 18.5 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। कप्तान सनवीर ने 37 रन बनाए, जबकि कार्तिक शर्मा ने 27 और शहबाज सिंह ने 20 रन जोड़े। आराध्या शुक्ला, सिमरनजीत सिंह और आर्यन मेहरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मानव विशिष्ट और हरप्रीत बराड़ ने 1-1 विकेट झटका।
0 comments: