Showing posts with label Rohtak. Show all posts
Showing posts with label Rohtak. Show all posts

Monday 17 February 2020

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप  ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

हरियाणा 13वी स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन

रोहतक  17 फ़रवरी I हरियाणा जम्प रोप संघ के तत्वधान में दुहन पब्लिक  स्कूल जसिया में आयोजित 13वी  हरियाणा स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस कैंप में। सोनीपत रोहतक, गुड़गांव, हिसार , झज्जर आदि जिलों से इस कैंप 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ट्रेनिंग कोच तेजपाल सैनी ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी और हरियाणा टीम का चयन किया और जिसमे 8  लड़कियां व 16 लड़कों का चयन किया गया। 

जो की 16वी सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित 19 से 25 फरवरी को हिस्सा लेंगे। चयन हुए खिलाड़ी लड़कियों में तनिक्षा,  खुशी, भूमि, हिना , जिया, स्नेहा, यहिका,पूजा ,ज्योति, लड़को में गौरव राहुल ,मुकुल, समर्थ, सक्षम, लक्ष्य , परतुष, शिधार्थ ,रक्षित, विनीत , रुद्र, रोहन ,इशांत मुकुल, केशव ,हिमांशु, आदि हरियाणा  टीम कोच। रविंद्र, कुलदीप टीम मैनेजर। ज्योति धनखड़ । 

रैफरी की भूमिका निभाने वाले तेजपाल सैनी आदि इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। 19 तारीख को हरियाणा जंप रोप टीम को रवाना करने के लिए हरियाणा जंप रोप संघ के पदाधिकारी। व रोहतक से सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी  टीम को रवाना रेलवे स्टेशन रोहतक से रवाना किया जाएगा। और इस मौके पर मौजूद दुहन स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक दुहन व स्कूल के। मैनेजर संतोष मालिक  ने सभी खिलाड़ियों को किट। देकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है। सही खेल में किसी प्रकार का हीन भावना  नहीं होना चाहिए। खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास करता है और मानसिक विकास पाकर वह खिलाड़ी व समाज का नाम नहीं अपितु देश का नाम रोशन करता है 

तो हर प्रत्येक खिलाड़ी को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर मौजूद हरियाणा जंप रोप संघ महासचिव वीर सिंह आर्य,  कुलदीप,  रविंदर। हरिओम कौशिक , तेजपाल सैनी , अमित सारथी। ज्योति धनखड़ आदि मौजूद रहे।

Sunday 19 August 2018

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

फरीदाबाद 19 अगस्त I हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली बने जनता के सबसे पसंदीदा संभावित प्रत्याशी I सोशल मीडिया पर लगभग एक साल से  बड़खल विधानसभा फेसबुक आई डी पर किये जा रहे सर्वे में जिसमे मोजुदा एवं विधायक के साथ साथ बड़े राजनितिक नेताओं के नाम भी डाले गए थे और जनता से अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में कमेन्ट के माध्यम से वोट डालने की अपील की थी और लगभग एक साल से जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर रही थी.

अब उसी सोशल मीडिया ने वोट के परिणाम घोषित किये जिसमे राजीव जेटली ने प्रथम स्थान हांसिल किया और सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद बने जिसमे जनता ने सबसे ज्यादा उनके पक्ष में वोट किया 

इस से एक बात तो प्रतीत होती है की जनता अब नये चेहरे को मौका देना चाहती है क्योंकि पीढियां बदल चुकी हैं और नयी पीढ़ी पुरानी परम्पराओं को छोड़ कर ऐसे युवाओं को आगे लाना चाहती है जिसमे राजनितिक सुझबुझ के साथ दूरदर्शिता भी देखी जा सके शायद यही वजह रही की संभावित प्रत्याशियों में राजनितिक और रासुक्दार परिवार से जुड़े युवा को भी नजरअंदाज कर मध्यम वर्ग से आने वाले युवा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना गया        

Wednesday 26 April 2017

साक्षी मलिक अपने पति के साथ नगर निगम में मैरिज सर्टीफिकेट बनवाने के लिए पहुची हम दोनों ही करेंगे एशिया चैंपियनशिप में शिरकत

साक्षी मलिक अपने पति के साथ नगर निगम में मैरिज सर्टीफिकेट बनवाने के लिए पहुची हम दोनों ही करेंगे एशिया चैंपियनशिप में शिरकत

रोहतक : 26अप्रैल(National24news.com) रिओ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक अपने पति सत्यव्रत कादियान ने मैरिज सर्टीफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर दिया। मंगलवार को दोपहर पहुंचकर सर्टीफिकेट बनवाने के लिए फोटोग्राफी कराई। कागजी कार्रवाई भी पूरी की। मैरिज सर्टीफिकेट के लिए गवाह बतौर दोनों ही परिवारों के परिजन और रिश्तेदार भी साथ आए। साक्षी ने कहा कि 10 से 14 मई के बीच होने वाली एशियन चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे।  

नगर निगम कार्यालय में साक्षी अपने ताऊ सतबीर मलिक, ससुर सत्यवान कादियान, सास इंदुमति और सत्यव्रत के टिटौली निवासी मामा योगेंद्र सिंह साथ आए थे। दोपहर करीब 12.45 बजे मैरिज सर्टीफिकेट वाले काउंटर पर पहुंचकर फोटोग्राफी कराई। संयुक्त तौर से गवाही कराने के साथ ही कागजी कार्रवाई भी की गई। करीब 15 मिनट तक साक्षी और सत्यव्रत व उनके परिजन रूके। मैरिज सर्टीफिकेट की कार्रवाई पूरी होते ही सभी वापस लौट गए। इससे पहले परिजनों ने चालान के माध्यम से फीस भी जमा कराई थी। यहां बता दें कि साक्षी और सत्यव्रत की दो अप्रैल को शादी हुई थी।  

साक्षी बोलीं, करेंगे हम दोनों बेहतर प्रदर्शन 
 साक्षी ने कहा कि शादी के दौरान अभ्यास छूटा हुआ था, लेकिन फिर से कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। साक्षी ने कहा कि एशियन चैंपियनशिप में दोनों ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इनका यह भी कहना है कि एशियन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। 

हैरत में पड़ गए कर्मचारी, जमकर खिंचाए फोटो 
जैसे ही साक्षी और सत्यव्रत नगर निगम में अपने परिजनों के साथ पहुंचे तो एक बार तो कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए। जब साक्षी और सत्यव्रत आए थे तो बेहद कम लोग थे। हालांकि काउंटरों पर तैनात कर्मचारी साक्षी और सत्यव्रत के पास आ गए। कई कर्मचारियों ने साथ में फोटो भी खिंचाए और बातचीत भी की। 

शादी की व्यस्तता के चलते नहीं हो सका था ट्रायल 
बता दें कि साक्षी और सत्यव्रत की दो अप्रैल को शादी थी। शादी से पहले ही ट्रायल होने थे। शादी की व्यस्तताओं के चलते ट्रायल में शिरकत नहीं कर सके थे। हालांकि यह तय हो गया था कि यदि साक्षी व सत्यव्रत एशियन चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए फिर से ट्रायल की मंजूरी लेंगे तो उन्हें मौका मिलेगा। इसलिए साक्षी और सत्यव्रत ने चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए मंजूरी मांगी। इसलिए साक्षी का लखनऊ तो सत्यव्रत का सोनीपत में तीन दिन बाद ट्रायल होगा। 

- साक्षी अपने पति सत्यव्रत, ससुर, सास, व ताऊ व सत्यव्रत के माता के साथ पहुंची 
- तीन दिन बाद साक्षी लखनऊ तो सत्यव्रत सोनीपत में देंगे चैंपियशनिप के लिए ट्रायल 
- 10 से 14 मई के बीच होगी चैंपियनशिप, शादी के कारण नहीं हो सका था ट्रायल