रोहतक 17 फ़रवरी I हरियाणा जम्प रोप संघ के तत्वधान में दुहन पब्लिक स्कूल जसिया में आयोजित 13वी हरियाणा स्टेट जंप रोप ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि इस कैंप में। सोनीपत रोहतक, गुड़गांव, हिसार , झज्जर आदि जिलों से इस कैंप 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ट्रेनिंग कोच तेजपाल सैनी ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी और हरियाणा टीम का चयन किया और जिसमे 8 लड़कियां व 16 लड़कों का चयन किया गया।
जो की 16वी सब जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित 19 से 25 फरवरी को हिस्सा लेंगे। चयन हुए खिलाड़ी लड़कियों में तनिक्षा, खुशी, भूमि, हिना , जिया, स्नेहा, यहिका,पूजा ,ज्योति, लड़को में गौरव राहुल ,मुकुल, समर्थ, सक्षम, लक्ष्य , परतुष, शिधार्थ ,रक्षित, विनीत , रुद्र, रोहन ,इशांत मुकुल, केशव ,हिमांशु, आदि हरियाणा टीम कोच। रविंद्र, कुलदीप टीम मैनेजर। ज्योति धनखड़ ।
रैफरी की भूमिका निभाने वाले तेजपाल सैनी आदि इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। 19 तारीख को हरियाणा जंप रोप टीम को रवाना करने के लिए हरियाणा जंप रोप संघ के पदाधिकारी। व रोहतक से सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी टीम को रवाना रेलवे स्टेशन रोहतक से रवाना किया जाएगा। और इस मौके पर मौजूद दुहन स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक दुहन व स्कूल के। मैनेजर संतोष मालिक ने सभी खिलाड़ियों को किट। देकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना है। सही खेल में किसी प्रकार का हीन भावना नहीं होना चाहिए। खेल शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास करता है और मानसिक विकास पाकर वह खिलाड़ी व समाज का नाम नहीं अपितु देश का नाम रोशन करता है
तो हर प्रत्येक खिलाड़ी को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर मौजूद हरियाणा जंप रोप संघ महासचिव वीर सिंह आर्य, कुलदीप, रविंदर। हरिओम कौशिक , तेजपाल सैनी , अमित सारथी। ज्योति धनखड़ आदि मौजूद रहे।