Showing posts with label Athletics. Show all posts
Showing posts with label Athletics. Show all posts

Monday, 20 November 2017

फरीदाबाद से भी देश के लिए खेलेंगे पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे एथलीट – विपुल गोयल

फरीदाबाद से भी देश के लिए खेलेंगे पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे एथलीट – विपुल गोयल

फरीदाबाद :20 नवम्बर। फरीदाबाद के एथलीटों को मिली बड़ी सौगात।आज उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 12 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में  8 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों के साथ दौड़ भी लगाई । इस मौके पर जिला स्पोर्ट्स अधिकारियो के अलावा खिलाड़ी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.  मंत्री ने कहा की इस ट्रैक से बन जाने के बाद यहाँ से पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह जैसे एथलीट निकलेंगे जो प्रदेश और देश का नाम खेलो में रौशन करेंगे। उन्होंने कहा की बिना भेदभाव के सभी जिलों में खेलो को लेकर सरकार संजीदा है और ऐसे सेंथेटिक ट्रैक प्रदेश के 16 जिलों में बनाये जाएंगे। खिलाड़ियों ने भी इस सेंथेटिक ट्रैक के निर्माण के शुभारम्भ को लेकर ख़ुशी जतलाते हुए कहा की अब उनके खेल में निखार आएगा और उन्हें किसी किस्म की इंजरी भी नहीं होगी।   

 दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का है जहाँ आज कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल ने 8 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया यही नहीं इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ दौड़ भी लगायी और सेंथेटिक ट्रैक के निर्माणकार्य का जायजा भी लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की करोड़ो की लागत से बनने वाला यह सेंथेटिक  ट्रैक अप्रैल 2018 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिस पर प्रेक्टिस करके यहाँ के खिलाड़ी पीती उषा और मिल्खा सिंह बनेंगे। 

उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की - की वह इस सुविधा का फायदा उठाते हुए जी जान से मेहनत करें और खेलो में प्रदेश और देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा की फरीदाबाद के इंटरनेशनल नाहर सिंह स्टेडियम के कायाकल्प के लिए 32 करोड़ की राशि मंजूर हो चुकी है और जल्दी ही काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार बिना भेदभाव के सभी जिलों में खेलो को लेकर सरकार संजीदा है और ऐसे सेंथेटिक ट्रैक प्रदेश के 16 जिलों में बनाये जाएंगे। सरकार खेलो में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को करोडो के इनाम दे रही है बेशक हमारा प्रदेश देश की आबादी का दो प्रतिशत ही है लेकिन यहाँ के खिलाड़ियों ने सुविधाओं के बल पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रौशन किया है.    

 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री 

 जहाँ कैबिनेट मंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ दौड़ लगाई वहीँ जल्दी ही निर्माण होने वाले सेंथेटिक ट्रैक को लेकर खिलाड़ियों में ख़ुशी देखी गयी. उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की इस ट्रैक की मांग लम्बे समय से की जा रही थी और आखिरकार आज इस ट्रैक के निर्माण का शुभारम्भ हो गया है और अब इस ट्रैक पर प्रेक्टिस करके खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और इस ट्रैक पर प्रेक्टिस करने से उन्हें किसी किस्म की इंजरी भी नहीं होगी और उनके खेल में निखार आएगा। 

Sunday, 20 August 2017

 धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन का ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयन

धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन का ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयन

बल्लभगढ़ 20अगस्त (National24news) अंर्तराष्ट्रीय धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन को ध्यान चंद अवार्ड 2017 से पुरूस्कृत करने के लिए चयनित किया गया है। अवार्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने कर कमलों से प्रदान करेंगे। भूपेंद्र सिंह विभिन्न देशों में आयोजित हुए एशियन गेम्स सहित अनेकों अंर्तराष्ट्रीय खेलों में अनेकों बार मैडल हासिल कर चुके हैं। ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित होने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव अटाली में बेहद खुशी का माहौल है। गांव अटाली के भूपेंद्र सिंह पिछले कुछ सालों से सेक्टर-2 बल्लभगढ़ में
अपने परिवार के साथ रहते हैं। 

वह ओएनजीसी में मैनेजर एचआर के पद पर कार्यरत है। ओएनजीसी ने उन्हें एथलेटिक्स का इंचार्ज बनाया हुआ है। उनकी अंर्तराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम ध्यान चंद अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। अग्रवाल कॉलेज से बीएससी करने वाले भूपेंद्र सिंह को अवार्ड दिए जाने की सूचना मिलने पर अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता ने उन्हें व उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी का पल है कि क्षेत्र के एक खिलाड़ी को इर्त ने बड़े पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। भूपेंन्द्र सिंह को मिलने वाले इस अवॉर्ड की सूचना मिलते उनके पैतृक गांव अटाली सहित सेक्टर-2 के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है।
---------------------------------------------------------------
भूपेंद्र सिंह की उपलब्धियों पर एक नजर
: वर्ष 2002: बुसान में हुए एशियन गेम्स में 4 गुणा 400 मी.रिले रेस :  सिल्वर मैडल
वर्ष 2004: एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरिक्स सीरिज 4 गुणा 400 मी.रिले रेस
: तीन गोल्ड मैडल
वर्ष 2005:  एशियन एथलेटिक्स ग्रॉड पिरक्स सीरिज,400 मीटर रेस: दो कॉस्य पदक
वर्ष 2005 :एशियन एथलेटिक्स चेम्पियनशिप, साउथ कोरिया, कॉस्य पदक
वर्ष 2006: एशियन गेम्स, दोहा, 4 गुणा 400 मी. रेस : सिल्वर मैडल
वर्ष 2008: एशियन एथलेटिक्स ग्रांड पिरिक्स,4 गुणा 400 मीटर रिले रेस :
तीन गोल्ड मैडल

Tuesday, 16 May 2017

पीटी उषा ने केन्‍द्रीय खेल मंत्री से भेंट की

पीटी उषा ने केन्‍द्रीय खेल मंत्री से भेंट की

नई दिल्ली :16 मई (National24news.com) भारत की ‘उड़न परी’ पीटी उषा केरल में उषा स्कूल ऑफ एथलीट खोलने जा रही हैं। पीटी उषा ने इसी सिलसिले में आज दिल्ली में युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री विजय गोयल से उनके आवास पर मुलाकात कर 15 जून को होने वाले उद्घाटन समारोह का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया। श्री गोयल ने न केवल निमंत्रण स्वीकार किया, बल्कि हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस अकादमी का नाम ‘उषा स्‍कूल ऑफ एथलीट्स’ रखा गया है और वहां नवोदित एथलीटों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

केरल के कोझीकोड जिले के किनालूर में 30 एकड़ क्षेत्र में यह अकादमी बन कर तैयार हो रही है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यह जमीन कई वर्ष पहले केरल सरकार ने उन्हें दी थी। यहां 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक बनाया गया है जिसके लिए केंद्र सरकार ने तीन साल पहले 8.5 करोड़ रुपये दिए थे। इसके अलावा एक मड ट्रैक भी बनाया जा रहा है। ‘उषा स्‍कूल ऑफ एथलीट्स’ में 40 बेड का एक हॉस्टल भी बन रहा है।    

पीटी उषा अपनी अकादमी को आदर्श और खेल सुविधा संपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। वहां एक मल्टी जिम बनाया जा रहा है जिसके लिए सभी उपकरण खरीदे जा चुके हैं। एथलीटों की सहायता के लिए उनकी अकादमी में प्रशिक्षित कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, डॉक्टरों एवं अन्‍य महत्‍वपूर्ण पदाधिकारियों की पूरी टीम होगी। हालांकि, उनका कहना है कि अभी उन्‍हें हॉस्टल का विस्तार करने के साथ-साथ एक पवेलियन बनाना है और फ्लड लाइट्स लगवानी हैं।

पीटी उषा ने बताया कि अब तक वह 19 एथलीटों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं जिनमें से 6 इस समय नेशनल कैंप में हैं और 6 नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं। वहीं, 7 एथलीट अभी नई भर्ती हैं जिन्‍हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

श्री विजय गोयल ने इस अकादमी के लिए सुश्री उषा को शुभकामनाएं दीं, और हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया, ताकि विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम सर्वश्रेष्ठ एथलीटों की प्रतिभा को इस अकादमी में निखारा जा सके।


Saturday, 1 April 2017