Showing posts with label Karate. Show all posts
Showing posts with label Karate. Show all posts

Sunday 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट

फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।


Sunday 28 October 2018

फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर  : रावल बी एस के स्कूल सेक्टर 56 में शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में हरियाणा से कई जिलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के मुख्यअतिथि आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह मौजूद थे। मुख्य तकनीकी निदेशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 इस अवसर पर आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह ने कहाकि एक समय था जब लोग बच्चों को यह कहते थे की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। तो यह सब पुरानी बातें थी लेकिन अब समय बदल चुका है बच्चों को  पढ़ाई के साथ साथ उनके मां-बाप खेलकूद में भी हिस्सा दिलवाए। तांकि वह पढ़ाई के साथ खेलकूद भी में भी अपने मां बाप का रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत सोने की चिड़िया कलाई जाती थी और आज हमारे भारत देश के खिलाड़ी जब बाहर देशों से गोल्ड लेकर भारत आते हैं तो लगता है कि 1 दिन फिर आएगा जिस दिन भारत सिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि खिलाड़ियों को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मेडल जीतकर खिलाड़ी जिले में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीप्ती माथुर ने कहाकि खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलें और जब खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलता है तो वह अवश्य पुरस्कार का भागीदारी बनता है। खिलाडी को कभी भी गुस्से में आकर नहीं खेलना चाहिए उससे वह दूसरे खिलाडी को चोटिल कर सकता है। उन्होंने कहाकि खेलो से मानसिक विकास होता है कराटे एक ऐसा माध्यम है जिससे खिलाड़ी व स्वयं की रक्षा कर सकता है और निडरता के साथ दूसरों पर हो रहे अत्याचार को भी रोक सकता है।चैम्पियनशिप में विभ्भिन आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल जीते। गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप में फरीदाबाद ने ऑल ओवर गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। 


इस मौके  पर शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव प्रदीप गुप्ता , स्पोट्स इंचार्ज ज्ञान चंद डागर,धर्मेंद्र,योगेश गोदारा, रणवीर शर्मा ,राजन रॉय,सलमान अली ,अधिवक्ता एच एस तंवर, सुरेंद्र खोरीवाल,नासिर हुसैन,फ़िशान खान,मास्टर प्रिंस,सूरज साकेत ,बलविंद्र गर्ग ,दिनेश रावत ,चंद्र बोस ,रोहित ठाकुर,मनोज बेनीवाल सहित अन्य कोचों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

Friday 5 October 2018

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद ,5 अक्टूबर । जीवा पब्लिक स्कूल कीछात्राओं ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 30 सितंबर को ‘मावी मॉर्डन पब्लिक स्कूल’ संजय एंक्लेव पार्ट 1 में आयोजित एक शोतोकान कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय कीछात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा की छात्राओं ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय की ओर से दो छात्राओं ने भाग लिया एवं दोनों छात्राओं में से एक ने स्वर्ण तथा एक ने रजत पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से हुआ।

इस कार्यक्रम में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- मावी मार्डन पब्लिक स्कूल, मार्डन बी0 पी0 स्कूल, गार्वमेंट गल्र्स सिनियर सै0 - 22, गावर्मेंट स्कूल सै0 - 8, मार्डन आर्या स्कूल भी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा आरती चंदीला ने स्वर्ण पदक तथा कक्षा तीसरी की आलिया गौतम ने रजत पदक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 




Tuesday 14 August 2018

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने जीते 5 गोल्ड

फरीदाबाद :14 अगस्त ।  9वीं वोडो इण्डैपन्सडे ओपन कराटे डो प्रतियोगिता 2018 का आयोजन 11 और 12 अगस्त को वडोदरा में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन शमा इंडोर स्टेडियम वडोदरा में किया गया था जिसमें लगभग विभिन्न राज्यों से 2000 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। एस.के.सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल एण्ड गेम्स फाऊडेशन हरियाणा की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मैडल व 2 सिल्वर मैडलों पर कब्जा जमाया।

यह जानकारी देते हुए महासचिव सुरेन्द्र खौडीवाल चीफ रिप्रैसटीव इण्डिया ने बताया कि स्वेता नागर 17 आयु वर्ग  गल्र्स कलर बैल्ट वेट 48 किग्रा ने गोल्ड मैडल व ब्रांज मैडल जीता। इसी तरह सारिका नागर 16 आयु वर्ग गल्र्स कलर बैट वेट 41 किग्रा ने भी गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। मोहिनी नागर ने 18 आयु वर्ग में  गल्र्स कलर बेट वेट 41 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल, भारती ने 13 आयु वर्ग में  कलर बैल्ट वेट 27 किले भार वर्ग में गोल्ड मैडल, मनीष यादव ने 17 आयु वर्ग में  कलर बेल्ट सिल्वर मैडल, दिपाली 15 आयु वर्ग में 45 किलो वेट में ब्रांज मैंडल, लक्ष्य 16 आयु वर्ग 65 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल, कोमल 17 आयु वर्ग में ब्लैक बेल्ट वेट 40 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।

श्री खौरीवाल ने बताया कि फरीदाबाद तिगांव स्थित नीमका गांव में कराटे कक्षाओ का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रशिक्षण लेने वाली  स्वेता, सारिका और मोहिनी ने मैडलों पर कब्जा जमाया।

इसके साथ ही जीवन दीप, आकर्ष और सचिन ने ब्लैक बेल्ट ओपन फाईट विनर का खिताब पाकर सबसे बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार जीता। 


Wednesday 1 August 2018

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

जीवा के छात्रों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

फरीदाबाद, 2 अगस्त ।  जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 29 जुलाई को ‘गेरा स्मृति भवन’ मार्केट न0 2 में आयोजित एक कराटे प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और चार स्वर्ण तथा छ: रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा के छात्रों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के 10 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रत्येक छात्र ने पदक भी प्राप्त किया। जि़ले के कुल 270 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- ए0 के0 वी0 ग्लोबल स्कूल सिकरोना, सेंट जॉन्स स्कूल सैनिक कालोनी, मॉर्डन आर्या स्कूल सुरूरपुर, मॉर्डन स्कूल सैक्टर 46, द्रोणाचार्या पब्लिक स्कूल सैक्टर 23ए, माइलस्टोन स्कूल गाँव सारन एवं जीवा पब्लिक स्कूल सैक्टर 21बी। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- चौथी अ से स्वस्तिका, पाँचवीं स से वंशिका, छठी ब से अनमोल, आठवीं ब से आरती चंदिला। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- दूसरी से प्रथम और जयंत जोशी, तीसरी अ से आलिया गौतम, चौथी ब से आदित्य बिष्टï, पाँचवीं से तरून मिश्रा और लक्ष्य। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र अब 3 अगस्त से 5 अगस्त तक राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुरूक्षेत्र जाऐंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Monday 28 May 2018

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित

फरीदाबाद, 28 मई:   सेक्टर 22 कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल से खुशबु डागर, हितेश डागर, इकरा पब्लिक स्कूल से संदीप पांचाल ने ब्लैक बेल्ट फस्ट डॉन व मेव अकादमी मादलपुर के फ़िशान खान ने ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन प्राप्त किया। खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है 

वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ जूनियर बेल्ट टेस्ट में धूरव, सचिन, राशिक, ,मोहमद इतिहाज ,निखिल ,गर्व ,रिद्धिम,हरियंत,दिव्यांश , पॉट्टीना ,संतोष,ओम पांचाल, सोनिया ,सोहिल खान,मुहाजिद खान ,शरान खान, आशीष ,ललित शर्मा ,आननद ,राहुल ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कई रंगो की बेल्टों पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के कोच मास्टर प्रिन्स तिवारी ,मास्टर राम दयाल, मास्टर गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।    कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भारत शर्मा ने कोचों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी 

Monday 9 October 2017

ए. पी. स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन

ए. पी. स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद:9 अक्टूबर (National24news) सेक्टर-23 स्थित ए. पी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में जिला स्तरीय ताई क्वांडो और गुलेर शॉट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारमभ ए.पी. स्कूल के डायरेक्टर अमन अग्रवाल व पुरस्कार वितरण चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल द्वारा किया गया। फरीदाबाद जिला ताई क्वांडों संघ के महासचिव रघुवेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में तनिष्क, प्रीति, रामअवतार, श्रुति, सुनिति, मोहन, मयंक जिंदल, हार्दिक, रेणुका, महिमा, श्रुति, खुशी, श्रेया, पियूष रावत, निखिल त्यागी आदि खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में ताई क्वांडो के महासचिव अनिल गौड, गुलेर शॉट हरियाणा के महासचिव सुरेन्द्र कुमार सहित वासू शर्मा, रामधन, प्रवेश, निशा बेनीवाल, नवीन नेगी, प्रिन्स, हंसराज, दीपक आदि अन्य कोच भी मौजूद थे।

Sunday 8 October 2017

कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों ने सीखे आत्म सुरक्षा के गूर

कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों ने सीखे आत्म सुरक्षा के गूर

फरीदाबाद:8अक्टूबर(National24news)स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा जनता कॉलोनी स्थित समुदायक भवन में दो दिवसीय पहला जिला कराटे ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद और पलवल के खिलाडिय़ों ने कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में आत्म सुरक्षा के गूर सीखे। दो दिवसीय कराटे सेमिनार में बच्चों ने अपने  हुनर को दिखाते हुए अपनी कला का बहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना नोडल अफसर सीएम विंडो का आयोजक जिला प्रधान सलमान अली व संस्था के सचिव अमरीश सिंह व  शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने  आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के  तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा द्वारा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया गया ।   

इस मौके पर भाजपा नेता सतीश फागना व राकेश खटाना ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को आत्म सुरक्षा करनी आनी चाहिए जिससे वह अपनी नहीं समाज की भी रक्षा कर सकें उन्होंने कहाकि खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास करना चाहिए जिस से खिलाड़ी आगे बढक़र अपना ही नहीं अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। 

 इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि कराटे ट्रेनिंग सेमिनार में खिलाडिय़ों को वह महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं जिस से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत का नाम रोशन कर सकें। अंत में भाजपा नेता सतीश फागना,राकेश खटाना, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, तकनिकी निर्देशक सुशील शर्मा ने  सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से  नीरज गर्ग,रविंद्र यादव ,अमरनाथ यादव ,दिनेश चौहान,सुभाष यादव, चमन,नासिर हुसैन ,सचिन अदि मौजूद थे।

Sunday 20 August 2017

जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन

जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन

बल्लभगढ : बल्लभगढ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय शहीद भगत सिहं कराटे चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आरटूएफ मॉशल आर्ट एकेडमी के जनरल सेक्ट्री दिवाकर सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भॉति आरटूएफ मॉशल आर्ट एकेडमी द्वारा जिला स्तर पर कराटे खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है। 

यह प्रतियोगिता ऑपन थी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को एकेडमी द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया। दिवाकर सैनी व दुष्यंत सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी अक्टूबर में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगें। उन्होंने कहा कि कराटे खेल को बढावा देने के लिए तथा युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।



Tuesday 1 August 2017

इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक :मास्टर गंगेश तिवारी

इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक :मास्टर गंगेश तिवारी

फरीदाबाद :1अगस्त (National24news)इंटरनैशनल कराटे डु फेडरेशन इंडिया द्वारा पंजाब में हुए 4 th इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मैडल जीते।  मुख्य तकनीकि निर्देशक व इंटरनैशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि चैम्पियनशिप में इंडिया ,पाकिस्तान ,अमेरिका ,नेपाल,भूटान ,इग्लेंड ,श्रीलंका के 1200  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमे 20 से 25किलो वजन वर्ग में  काजल ने भूटान के खिलाडी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

इसी तरह 25 से 30 किलो वजन वर्ग में उषा ने श्रीलंका के खिलाडी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बाल वर्ग में 30 से 35किलो वजन वर्ग में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाडी को  हराकर सर्वाधिक अंको के आधार पर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। खिलाड़ियों के फरीदाबाद पहुंचने पर आज सेक्टर 22 शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व शहर के गणमान्य लोगो ने खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। फेडरेशन द्वारा चैंपियनशिप में मास्टर नितेश कुमार को बेस्ट ऑफिशल अवार्ड से नवाजा गया। 

चैंपियनशिप में पिंकी ,प्रिंस, महेंद्र ,भावना व रामसेवक का प्रदर्शन सरहानीय रहा।  स्वागत समारोह के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनैशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितना आसान काम नहीं है। इन खिलाड़ियों ने दिन रात महेनत करके यह मुकाम हासिल किया है। यह हमारे शहर के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि।   

Tuesday 18 July 2017

ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड मैडल पर जमाया कब्जा

ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड मैडल पर जमाया कब्जा

दिल्ली: 18 जुलाई (National24news)दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गो जु  रियो कराटे डु स्पोट्स फेडरेशन द्वारा ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे कई राज्यों के 800 खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। जिसमे फरीदाबाद के खिलाडिय़ो ने अपना दम-खम दिखाकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप में मेव अकादमी मादलपुर के नीरज ने गोल्ड ,सुहैल खान व मुजाहिद खान ने सिल्वर जीता। इसी तरह शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर सेक्टर 22 के अजय साहनी ने कस्य पदक जीता। अपनी कला का बहेतरीन प्रदर्शन करते हुए ईक्रा पब्लिक स्कूल के संदीप कुमार , तैयूब खान ने भी कस्य पदक जीता।

शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी चैम्पियनशिप के विजेता खिलाडिय़ो व कोच फिशान खांन ,मास्टर प्रिंस तिवारी के फरीदाबाद आने पर खिलाडिय़ो का स्वागत किया। इस अवसर पर गंगेश तिवारी ने कहाकि जो खिलाडी कराटे का नियमित रूप से अभ्यास करता है वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। खेल में जीत हार कोई मायने रखती। उन्होंने कहाकि  ट्रेनिंग सेंटर  का प्रयास है कि सेंटर का कोई भी खिलाडी पीछे रहे और उनके खिलाडी नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर खेले। कराटे चैम्पियनशिप में कोच फिशान खान ,मास्टर प्रिंस तिवारी को बेस्ट ऑफिशल अवार्ड का सम्मान प्राप्त हुआ।

Tuesday 16 May 2017

रावल इंटरनेशनल स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड में खिलाडिय़ो ने जमकर बहाया पसीना

रावल इंटरनेशनल स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड में खिलाडिय़ो ने जमकर बहाया पसीना

फरीदाबाद:16मई(National24news.com) रावल इंटरनेशनल स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड चैम्पियन शिप का आयोजन किया गया । चैम्पियनशिप में स्कूल के लगभग 300 खिलाडिय़ो ने भाग लिया। इस दौरान शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर व इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि कई खिलाडिय़ो ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफियों पर कब्ज़ाा जमाया। इसी तरह टेस्ट के दौरान अलग-अलग आयु वर्ग में खिलाडिय़ो ने गोल्ड ,सिल्वर ,ब्रॉन्ज मैडल भी जीते। 
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सी बी सिंह ने विजेता खिलाडिय़ो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा कि खिलाडिय़ो को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए ताकि वर्तमान परिस्तिथियों में व स्वय की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि खेल के  माध्यम से खिलाडी अपने नाम के साथ-साथ माता पिता व देश का भी नाम रौशन करता है। इस दौरान  कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि खिलाडिय़ो में अनुशासन बहुत जरुरी है और जो खिलाडी अनुशासन में रहकर खेलता है वह खिलाडी ही बुलंदियों को छूता है। कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड चैम्पियनशिप में ज्योति ,तमन्ना डागर,रुद्र प्रताप,कृष ,सुरभि ,खुशबू ,शिवानी ,अर्जुन ,कर्ण ,दीपांशु ,मयंक डागर ,सोनाली ,लक्ष ,गौरव                                                                                   भड़ाना,आर्यन,मनमीत,मुकुल,रितिका,अनुभव,अरमान,शिवम,तुषार,इशांक,इशिका,सनेहा,सार्थक,सिद्धार्थ ने ट्रॉफी जीती। अंत में प्रिंसिपल डॉ सी बी सिंह ने सभी खिलाडिय़ो को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य कामना की।


Wednesday 19 April 2017

वोविनाम प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने किया सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन

वोविनाम प्रतियोगिता में जीवा के छात्रों ने किया सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन

फरीदाबाद:19 अप्रैल(National24News.com)  स्थित 21बी जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 14-15/04/17 को ‘किसान भवन’ में छठा राज्य स्तरीय वोविनाम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता  स्पोटर्स वोविनाम एसोसिएशन, हरियाणा की ओर से आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के कई जि़लो के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा व दक्षता का परिचय दिया। जीवा स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि इस कठिन स्पर्धा में भी जीवा विद्यालय के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त कर जि़ले में विद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवाया। इस प्रतियोगिता में पाँच जि़लों के लगभग 145 छात्रों ने भाग लिया जिसमें फरीदाबाद से 40 छात्रों और जीवा के 13 छात्रों ने भाग लिया तथा अधिकतम पदक और ट्रॉफी प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में हरियाणा राज्य के सोनीपत, कैथल, गुरूग्राम, फरीदाबाद एवं झज्जर जि़ले के बच्चों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग एवं भारवर्ग के आधार पर बाँटी गई जिसके आधार पर पदक दिए गए। स्पर्धा में छात्र एवं छात्राओं ने समान रूप में भाग लिया।  स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- पाँचवीं से सार्थक ओबरॉय और अमित सिंह, छठी से मोहक मलहोत्रा, सातवीं से अन्दित त्रिपाठी, दसवीं से मानसी और खुशी छाबड़ा। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- पाँचवीं से हिमांशु सिंह, आठवीं से दिशा तंवर और कार्तिक सिरोहिया। कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- पाँचवीं से वैभव तंवर और राघव खोसला, सातवीं से करन पांचाल, आठवीं से चैतन्या शर्मा। सभी विजेता छात्र अगले माह पाँच मई से नौ मई तक महाराष्टï्र के औरांगाबाद में होने वाली राष्टï्रीय स्तर की वोविनाम प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है । श्री चौहान ने कराटे कोच श्री हरीश शर्मा को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Tuesday 11 April 2017

 Indian Karate Contingent Leaving for US Open Karate Championship in Las Vegas

Indian Karate Contingent Leaving for US Open Karate Championship in Las Vegas

Gurgaon : 11 April (National24News.com) Five karate players from Gurgaon are all set to represent India in the US Open Karate Championship in Las Vegas from 12th to 16th of April.  The prestigious annual Karate event in Las Vegas attracts leading martial artists from around the world every year.

The team is led by Sensei Yashpal Singh Kalsi, a world-renowned martial artist from Gurgaon. He won the gold medal in the US Open Karate Championship in 2016. This year the members of the Indian contingent – Abhishek Sengupta, Rantej Singh, Harcharan Singh Chowhan and  Shaifali Agarwal, have been preparing hard since November 2016 under his leadership. “We are confident that the skill, strength and stamina of our Indian team matches with the best in the world. With scientifically designed training, discipline and dedication, all team members are at their peak performance and are aiming to win medals for the country” said Sensei Yashpal Singh Kalsi.

All team members follow demanding corporate careers during the day and get together in the evenings to follow their passion - martial arts. The hard work and dedication in the team of corporate team is high. They will be leaving for the US on 10thmorning and will be in the US for 10 days.
Karate Association of India, which is the only, recognized national Karate body, has selected and approved the team to represent our country officially into the event.[1]. Mr. Bharat Sharma general secretary of the association wished the team good luck.

The team will spend a few days to train with the leading US based trainers in San Francisco and Las Vegas. This will help the team to acclimatize to the local conditions and get exposure to international fighting styles. “The exposure to these global formats of training will improve the skill levels of the Indian players. These players will then come back to India and help other fellow martial artists to rise up to international standards of the sport’, said Sensei Yashpal.