Sunday, 10 March 2019

फरीदाबाद के चार खिलाडिय़ों ने प्राप्त की ब्लैक बैल्ट


फरीदाबाद 10 मार्च । बुडाकान डोजो फरीदाबाद में आज ब्लैक बैल्ट अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अवीषि  दास, गौतम कुमार, ताकिर बढर, सूर्याश श्रीवास्तव ने पिछले एक माह पहले परीक्ष्ज्ञा दी थी। ये चारो खिलाडी पिछले चार वर्षो से कड़ा अभ्यासन कर रहे है। अपनी कडी मेहनत और अभ्यास से इन्होंने आस्टै्रलिया एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने ब्लैक बेल्ड प्रथम डन  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर बुडाकान कराटे डोजो के संचालक दिनेश कुमार, ब्लैक बैल्ट एवं गणेश राजपूत एशियन रैफरी ब्लैक बैल्ट और नितिन सिंग राणा एवं क्लब के कोच रीतिक और दिपशिखा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

कोच गणेश ने कहा कि इन बच्चो ने जो खिताब आज पाया है उसके लिए इनकी मेहनत है। उन्होंने कहा कि इन्होने दिन रात मेहनत की और आज ब्लैक बैल्ट पर कब्जा जमाया। श्री गणेश ने कहा कि खिलाडियों को मेहनत और खेल की बारीकियों को अवश्य पहचाना चाहिए जिससे वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है।


Share This News

0 comments: