चंडीगढ़ 5 अगस्त (National24news)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को चंडीगढ़ पुलिस ने आईआईएस की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि पीड़ित लड़की के 164 के बयान दर्ज करवाए गए है और जल्दी ही आरोपी विकास बराला और उसके साथी आशीष को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। दरअसल मामला बीती रात साढ़े 12 बजे का है जब विकास बराला और उसके साथी ने चंडीगढ़ सेक्टर सात पेट्रोल पम्प से उसकी गाडी का पीछा करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार शराब के नशे में मदहोश दोनों आरोपियों ने अपनी कार लगातार लड़की की कार के पीछे लगाई रखी और कार पर हाथ मारकर उसकी गाडी रोकने का प्रयास किया। इस पर लड़की ने घबरा कर सौ नंबर पर मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 26 के पास घेरकर गिरफ्तार कर लिया। उस व्वक्त दोनों नशे में चूर थे. सीएसपी ईस्ट सतीश कुमार के मुताबिक़ पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले गयी और छेड़छाड़ करने सहित शराब पीकर गाडी चलाने का मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है की विकास बराला कुरुक्षेत्र में एलएलबी का स्टीडेंट है और उसका साथी एलएलबी पास कर चुका है.
Showing posts with label ch. Show all posts
Showing posts with label ch. Show all posts