Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Sunday 14 January 2024

  17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Saturday 13 January 2024

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच


फरीदाबाद :  पहला मैच वेव इंफ्राटेक और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन श्री किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। नॉर-ब्रेमसे टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेव इंफ्राटेक ने 20 ओवर में 276/7 रन बनाए. वेव इंफ्राटेक टीम की ओर से यशवीर भाटी ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 117 रन (4 चौके, 14 छक्के), रोहित ने 25 गेंदों में 54 रन (6 चौके, 4 छक्के), नवीन बिस्ट ने 35 रन बनाए। 12 गेंदों में रन (2 चौके, 4 छक्के), और मिशी एम ने क्रमशः 19 गेंदों में 28 रन (1 चौका, 2 छक्के) बनाए।

नॉर-ब्रेमसे टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्री योगी दलाल (4-0-21-4), कुलदीप पंडित (4-0-57-1) मनीष (4-0-46-1) मुकेश (1-0-23-1) ) अपनी टीम के लिए

जवाब में नॉर-ब्रेमसे की टीम 17 ओवर में 194/10 रन ही बना सकी और मैच 82 रनों से हार गई। नॉर-ब्रेमसे टीम के लिए श्री योगी दलाल ने सिर्फ 32 गेंदों में 88 रन (3 चौके, 12 छक्के), कृषाणु डे ने 20 गेंदों में 33 रन (3 चौके, 3 छक्के), राजेश फोगट ने 11 गेंदों में 14 रन (1) बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमश: चौका, 1 छक्का) और मुकेश ने 5 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

वेव इंफ्राटेक बॉलिंग के लिए राहुल सिंह (4-0-28-4), नवीन बिष्ट (3-0-47-2), रोहित सिंह (3-0-29-2) और विपिन (4-0-28-1) उनकी टीम के लिए.

वेव इंफ्राटेक टीम के श्री यशवीर भाटी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 40 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार, सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दोपहर का दूसरा मैच बेन एंड गॉज़ और पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच खेला गया। लिमिटेड मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। बेन एंड गॉज़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेन एंड गॉज़ ने 20 ओवर में 404/3 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ टीम के लिए श्री सनी चौहान ने शानदार पारी खेली, उन्होंने केवल 46 गेंदों में 166 रन (4 चौके, 23 छक्के) बनाए, कपिल राजपूत ने 18 गेंदों में नाबाद 80 रन (4 चौके, 10 छक्के) दीपांश कुमार ने 60 रन बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमशः 14 गेंदों में रन (1 चौका, 9 छक्के) और कुलदीप ठाकुर ने 16 गेंदों में 60 रन (2 चौके, 8 छक्के) बनाए।

पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सफल गेंदबाज। लिमिटेड की टीम में श्री अभिनव वशिष्ठ (4-0-46-1), कार्तिक नेगी (4-0-88-1) पंकज (1-0-25-1) थे।

उत्तर में पाइनलैब्स प्रा. लिमिटेड की टीम ने 18 ओवर में केवल 206/10 रन बनाए और मैच 198 रनों से हार गई। पाइनलैब्स प्राइवेट के लिए लिमिटेड टीम के श्री पंकज ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन (3 चौके, 7 छक्के) धीरज गुप्ता ने 27 गेंदों में 60 रन (6 चौके, 4 छक्के), कार्तिक नेगी ने 20 गेंदों में 28 रन (4 चौके, 1) बनाए छक्का) और केतन ने क्रमशः 4 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

बेन एंड गॉज़ बॉलिंग के लिए श्री मोहम्मद अकिब (4-0-37-4), दीपांश कुमार (4-0-66-3), डी.दत्ता (4-0-28-2) अपनी टीम के लिए

बेन एंड गॉज़ टीम के श्री सनी चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस, अनुज चौहान, सहायक द्वारा दिया गया। खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस।

Wednesday 22 November 2023

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।

Monday 21 March 2022

 Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

Manav Rachna Corporate 15th Cricket Challenge TCS & Metafab Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 19.03.22 Evening was played between TCS and KPMG .  The Chief guest of the day was Mr. Anil Singh Rawat & Mr. Abhishek Tyagi, Sports Officer, MRIIRS.. Mr. Rawat gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  TCS won the toss and elected to Bat  first. TCS Scored 267/9 runs in 20 Overs. For TCS  team, Mr. Maneesh Deshwal played a brilliant inning he made 97 runs not out  in just 48 balls (9 fours, 7 Sixes), Anil Kumar  made 49 runs in 21 balls (2 Four, 6 Sixes), Prabh made 36 runs in 10 balls (3 fours, 4 Sixes), Vishal  made 31 runs  in 13 balls ( 5 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For KPMG team bowling  Mr. Sunny Acharya (4-0-63-3), Hemal Arora (4-0-48-3) Amit Kumar (4-0-42-2) Vishal (4-0-51-1)   for his team 

 

In reply KPMG  team made only 163/10  runs in 16  Overs and Loose the Match by 104 Runs.  For KPMG  team Mr. Pranshu  made 59 runs in 21 Balls (2 Fours, 8 Sixes), Udit Aggarwal made 36 runs in 25 balls (2 Fours, 3 Sixes), Ashish Chatap made 22 runs in 18 balls (2 Fours, 1 Six),  and Sunny Acharya made 17 runs in 11 balls ( 1 Fours, 1 Six)  for his team respectively.

 

For TCS Bowling Maneesh Deshwal (4-0-37-2), Amit Kumar (3-0-22-2), Vishal (4-0-37-2, Ritesh  (1-0-4-2), for his team.

 

Mr. Maneesh Deshwal of  TCS team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 97 runs not out  in 48 balls & took 2 important wicket for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 

 

4th Match of  dated 19.03.22 Day Night  was played between Metafab and Escorts Construction. The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.  Mr.Talwar, gave Good Luck Message to both the teams.

 

Captain of  Escorts Construction  won the toss and elected to Field  first. Metafab Scored 283/5 runs in 20 Overs. For Metafab team, Mr. Tarun Bhatt made 72 runs in 44 balls (12 fours,), Atul Shrama made 64 runs in 19 balls ( 5 Fours, 7 Sixes), Pratyush made 31 runs not out in 16 balls (4 fours, 1 Six), Jitender Chauhan made 30 runs not out  in 9 balls ( 1 Four, 4 Sixes) for his team respectively.

 

For Escorts Construction team bowling  Mr. Vickey (4-0-49-2), Dhananjay (4-0-69-1) Puneet Sharma (3-0-50-1)  for his team 

 

In reply Escorts Construction  team made only 248/5  runs in 20 Overs and Loose the Match by 35 Runs.  For  Escorts Construction team Mr. Deepak Bhardwaj played a brilliant inning he made 109 runs  in just 48 balls (9 Fours, 10 Sixes), Dhananjay made 44 runs  in 23 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vineet made 34 runs not out in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sunny made 29 runs in 16 balls (4 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Metafab team bowling Mr.Brijmohan(4-0-40-1),Deepak Tanwar (4-0-46-1),Anil Rawat (4-0-42-1) Atul (1-0-14-1  for his team.

 

Mr. Tarun Bhatt of  Metafab & Mr. Deepak Bhardwaj of Escorts Construction team both was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. Mr. Tarun Bhatt from Metafab scored 72 runs in 44 balls & Mr. Deepak Bhardwaj from Escorts team scored 109 runs in 48 balls.. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.

 

1st Match of  dated 20.03.22 Morning was played between Maruti Suzuki and Accord Hospital.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS.. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams. Captain of  Maruti Suzuki won the toss and elected to Bat  first. Maruti Suzuki  Scored 359/3 runs in 20 Overs. For Maruti Suzuki  team, Mr. Ankit Maini  played a brilliant inning he made 159 runs not out  in just 53 balls (10 fours, 16 Sixes), & Mr. Gagan Malhotra also played good inning he made 104 runs not out in 32 balls (4 Four, 13 Sixes), Vidur Kaushik made 24 runs in 14 balls (2 fours, 2 Sixes), Manoj  made 23 runs  in 15 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively.

 

For Accord Hospital team bowling  Dr. Rohit  (4-0-75-1), Anmol (4-0-49-1) Arun Kanojia (2-0-34-1   for his team 

 

In reply Accord Hospital team made only 180/7  runs in 20  Overs and Loose the Match by 179 Runs.  For Accord Hospital  team Mr. Devender made 58 runs not out in 28 Balls (5 Fours, 4 Sixes), Anmol made 32 runs in 18 balls (4 Fours, 2 Sixes), Arunesh made 29 runs in 23 balls (3 Fours, 1 Six),  and Somdutt  made 19 runs in 19 balls (1 Four, 1 Six)  for his team respectively.

 

For Maruti Suzuki Bowling Mr. Rohit (4-0-34-2),Vidur Kaushik(4-0-33-2), Gaurav (3-0-32-1, Manoj (2-0-21-1), for his team.

 

Mr. Ankit Maini of  Maruti Suzuki team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 159 runs not out  in just 53 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, Along with Sports staff of   MRIIRS.


Sunday 27 February 2022

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

15th Manav Rachna Corporate cricket Challenge : HDFC Bank & Adidas Won The Match

 

FARIDABAD : 3rd Match of  dated 26.02.22 Evening  was played between HDFC Bank and ACE .  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game.

 

Captain of  ACE won the toss and elected to Bat first. ACE  Scored 292/9 runs in 20 Overs. For ACE team, Mr. Varun Saini played a brilliant inning he made 102 runs in just 39 balls (7 fours, 11 Sixes), Rajnesh made 55 runs in 17 balls ( 1 Four, 8 Sixes), Yashveer made 48 runs in 18 balls (2 fours, 6 Sixes), Monu Sharma made 34 runs in 19 balls ( 3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For HDFC Bank  team bowling  Mr.Abhishek Lamba (4-0-32-2), Sachin Kumar (4-0-58-2) Mohit Kewal Sharma  (4-0-72-2), Kunal Jaitly (3-0-26-2)  for his team 

 

In reply HDFC Bank  team Comfortably made 293/7  runs in 19.3 Overs and Won the match by 3 Wickets.  For HDFC Bank  team Mr. Lovneet Saxena played a brilliant inning he  made 126 runs not out in just 42 Balls (8 Fours, 14 Sixes), Abhishek made 53 runs in 16 balls (2 Fours, 7 Sixes), Arun Chaudhary made 43 runs in 15 balls (2 Fours, 5 Sixes),  and Sidhant made 20 runs in 11 balls ( 1 Four, 2 Sixes)  for his team respectively.

 

For ACE Bowling Sunny Rawat (4-0-27-4), Santosh Singh (4-0-54-2),Neeraj (2.3-0-50-1)  for his team.

 

Mr. Lovneet Saxena of  HDFC Bank  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 126 runs not out in just 42 balls for his team. The man of the match prize was given by Mr. Ramesh Chaudhary, Well Known Personality in Faridabad..

 

 

 

The 1st match of dated 27.02.22 Morning Played between Adidas and Hero Motocorp . The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director, Sports, MRIIRS. Captain of  Adidas won the toss and elected to Bat  first. Adidas Scored 294/6 runs in 20 overs. For Adidas  team  Mr. Rohan Gulati made 88 runs in 35 balls (6 Fours, 8 Sixes), Alok Anand made 79 runs in 30 balls (3 Fours, 9 Sixes) Rohit made 45 runs in 21 balls (2 Fours, 5 Sixes) and Yogesh Rana made 26 runs not out in 5 balls (4 Fours) for his team respectively.

 

The Successful bowlers for Hero Motocorp team were Mr. Sumit (4-0-42-2), Sandeep (4-0-58-2) Rohit (4-0-63-2),  for his team .

 

In reply Hero Motocorp team made only 247/9   runs in 20 Overs and Loose the match by 47 runs. For Hero Motocorp  team Mr. Raj Kumar made 51 runs  in 27 Balls (4 Fours, 4 Sixes), Harit Chaudhary made 37 runs in 16 balls (3 fours, 3 Sixes) Binoy made 29 runs  in 25 balls (2 Fours, 1 Six) and Rahul Dahiya made 26 runs in 10 balls (3 Fours, 2 Sixes) respectively.

 

For  Adidas Bowling Mr.Yogesh Rana (4-0-26-3), Rohan Gulati (3-0-38-3), Alok Anand (3-0-37-2) Subhash (3-0-37-1) for his team

 

Mr. Rohan Gulati  of  Adidas team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 88 runs  in  35 balls & took 3 important wickets  for his team.  The man of the match prize given by Mr. Ashok Bansal, Ex Ranji Player Haryana. 

 

 

 

 

Saturday 12 February 2022

 मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की हुई शुरुआत

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें संस्करण की हुई शुरुआत

फरीदाबाद 12 फरवरी 2022मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज के 15वें  संस्करण की आज ज़ोरों-शोरों से शुरुआत हुई जिसमें दिल्ली-एनसीआर की कुल 28 कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉअमित ल्लाउपाध्यक्षमानव शिक्षण संस्थान (MREI) द्वारा, 28 कॉपरेट टीमों के प्रतिनिधि  डॉसंजय श्रीवास्तवएमडी, MREI, श्री सरकार तलवारनिर्देशकखेल, MREI, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

पहला लीग मैच Accenture और Aaj Tak के बीच खेला गयातथा Aaj Tak ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। Accenture ने बल्लेबाजी करते हु 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 263 रन बनाए। वहीं Aaj Tak ने 17.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 267 रन बनाकर जीत हासिल की। Aaj Tak के श्री इमरान ने 46 बॉल में 122 रन बनाकर  ‘मैन ऑफ  मैच’ का दक हासिल किया। 

मानव रचना के संस्थापक डॉओपी भल्ला की याद में शुरू किया गया कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेज इस विश्वास का पालन करता है कि खेल प्रतिभागी खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुएडॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी और कहा, 'हम सभी खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देने के लिए अपने स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में इज़ाफ़ा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।उन्होंने खिलाडियों के त्साह और निष्पक्ष खेल की सराहना संबोधित करते हुए कहा, 'नैतिक वातावरण इस टूर्नामेंट की ताकत है'

इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें Aaj Tak (दिल्लीसहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटे (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकि (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); Adidas (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजमीडिया XI; वेव इंफ्राटेकइंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); Accenture, केपीएमजीडाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडियाएसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेडएकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडाशामिल हैं।

पहले दिन का दूसरा मैच एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड और IIFL-वेल्थ (दिल्लीके बीच खेला गया, और तीसरा मैच HCL और Adidas के बीच खेला जाएगा |

मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मै खेले जाएंगे जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें हैं। पहले चरण में लीग मैच खेले जाएंगे जिसके बाद नॉकआउट मैक्वार्टर फाइनलसेमिफाइनल  फाइनल मैच होंगे। क्रिकेट चैलेंज कप का आखिरी मैच 23 अप्रैल 2022 को खेला जाएगा।


Monday 13 September 2021

 जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया

जय डागर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबजी का पुरस्कार दिया गया


                                       आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I

फरीदाबाद :  रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पाली में प्रैक्टिस मैच खेला गया यह मैच आरपीसीए स्टोर और आरपीसीए पाली के बीच खेला गया । इस मैच में आरपीसीए स्टोर ने आरपीसीए पाली को 20 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50  ओवर का था और आरपीसीए स्टोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट पर 192 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए ज़ाहिर ने 45 रन , ललित ने 21 रन , हर्ष फागना ने 20 रन , अंश और मोहम्मद ने 15 रन बनाए  | आरपीसीए पाली की और से गेंदबाजी करते हुए जय डागर ने 5 विकेट ली , आशीष , गर्वित और विष्णु व् भावेश ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए स्टोर ने 48.1 ओवर में  10  विकेट में 172 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जय डागर ने 53 रन , ज़हीर खान ने 45 रन , रिज़वान खान ने 37 रन , प्रिंस ने 10 रन बनाए । आरपीसीए पाली टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रधुमन ने 3 विकेट , मोहम्मद और समीर खान ने 2 - 2  विकेट ली  , हर्ष फागना व् ज़ाहिर और अंश ने 1 - 1 विकेट ली I                                                                                                                                          बेस्ट गेंदबजी का पुरस्कार जय डागर को दिया गया I ( आरपीसीए पाली से )  

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष फागना को दिया गया ( आरपीसीए स्टोर से ) 

Monday 6 September 2021

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया

                                          समीर खान की बदौलत से रविंदर फागना ने जीता मैच 

फरीदाबाद :  पुश अकादमी क्रिकेट लीग अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महेश क्रिकेट अकादमी को 83 रन से हराया । यह मुकाबला दा डोम क्रिकेट मैदान गुरुग्राम के मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  40 - 40  ओवर का था ओर यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और महेश क्रिकेट अकादमी  के साथ खेला गया । 

 रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  40 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कप्तान समीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  98 रन , हर्ष कुमार सिंह ने नाबाद 51 रन , तक्ष ने 22 रन , अकिव सैफी ने 15 रन बनाए | महेश क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 2 विकेट , देव और आयुष ने 1 - 1 विकेट ली ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेश क्रिकेट अकादमी ने  35.4 ओवर में 10 विकेट में  126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा मोहन ने 60 रन , असीम सिंह 19 रन , देव ने 10 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शनिब ने 3 विकेट , अनुज भारद्वाज ने 2 विकेट , ऋषब व् वंशज और जतिन ने 1 - 1  विकेट ली । मैन ऑफ द मैच पुरस्कार समीर खान को दिया गया ( रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी से )

 रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता

रविंदर फागना टी 20 मिक्स कॉर्पोरेट टूनामेंट आरसीसी पैंथर्स सोहना ने 35 रन से जीता


फरीदाबाद : 18th रविंद्र फागना मिक्स कॉर्पोरेट टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया I  इस मौके पर मुख्य अतिथि सोनू खटाना चैयरमैन सोहना नगर परिषद गुरुग्राम और अधिवक्ता धर्मेंद्र खटाना सोहना  ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।  

यह फाइनल मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 35 रन से हराया  I  इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  20-20 ओवर का था ओर यह मैच आरसीसी पैंथर्स सोहना और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना  के साथ खेला गया I रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया , आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए भूरा भामला 28 रन , गगन ने 26 ,रन , परवीन राघव ने 21 रन , मुकेश ने 19 रन बनाए | 


रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  सोनू गुज्जर ,नीरज तिवारी और अशोक ने  2 - 2 विकेट ली , निशांत  ,अक्षय और परम ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट में 105 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस लोहिआ ने 32 रन , मनीष ने 21 रन , परम ने 13 रन ,  रोहित ने 13 रन बनाए । आरसीसी पैंथर्स सोहना टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए केपी भामला ने 3 विकेट , भूरा भामला ने 2 विकेट ली I लखन अंपायर द्वारा मैन ऑफ द मैच  पुरस्कार केपी भामला गुज्जर को दिया गया ( आरसीसी पैंथर्स सोहना से )

मैन ऑफ द टूर्नामेंट मुकेश कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना ) 

बेस्ट गेंदबाज अमित कुमार ( आरसीसी पैंथर क्लब सोहना  ) 

बेस्ट बल्लेबाज तोफीके अहमद ( नहू क्रिकेट एसोसिएशन  )