Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Sunday, 12 January 2025

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Saturday, 28 December 2024

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।

 


फरीदाबाद: 5 मैच सीरीज, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच जी. एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के  बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।, यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य दिया। जी.एस क्रिकेट अकादमी(शाहबाद) की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए  अंश शर्मा ने 28 गेंदों पर 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 50 रन, निशांत यादव ने 67 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ‌अनुज भारद्वाज ने 7.4 ओवर में 2 मेडन  38 रन देकर 6 विकेट और  हिमांशु ने 8 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट और आशीष बंबी ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी टीम ने 30.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाकर जीत हासिल की।  रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र कसाना ने 56 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के की मदद से 61 रन और यस कौशिक ने 41 गेंद पर 5 चौके की मदद से 50 रन बनाए। जी.एस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश शर्मा, गोलू, निशांत यादव  ने 1–1 विकेट हासिल किया
इस मैच का मैन ऑफ द मैच  अनुज भारद्वाज को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच अंश शर्मा को घोषित किया। बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट :– मोहम्मद साद बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट अनुज भारद्वाज 
सीरीज ऑफ़ द टूर्नामेंट  अनुज भारद्वाज बेस्ट फील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट  गोविंद


Friday, 15 November 2024

 India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

MUMBAI : The Junior Selection Committee has picked India’s 15-member U19 squad for the upcoming 50-over ACC Men’s U19 Asia Cup 2024, which will take place in the United Arab Emirates (UAE).  

India U19, the most successful side of the competition, having won the tournament eight times, are placed in Group A, which also features Pakistan U19, Japan U19, and hosts, UAE U19. Group B, on the other hand, is formed by Afghanistan U19, Bangladesh U19, Nepal U19, and Sri Lanka U19. 

Ahead of the tournament, India U19 will take on Bangladesh U19 in a practice match on 26th November, in Sharjah.

India U19 will begin their campaign by facing Pakistan U19 on 30th November in Dubai. India will then take on Japan U19 and UAE U19 on 2nd December and 4th December respectively in Sharjah.

India U19 Squad: Ayush Mhatre, Vaibhav Sooryavanshi, C Andre Siddarth, Mohd. Amaan (C), Kiran Chormale (VC), Pranav Pant, Harvansh Singh Pangalia (WK), Anurag Kawde (WK), Hardik Raj, Md. Enaan, KP Karthikeya, Samarth Nagaraj, Yudhajit Guha, Chetan Sharma, Nikhil Kumar

Non-travelling Reserves: Sahil Parakh, Naman Pushpak, Anmoljeet Singh, Pranav Raghavendra, D Dipesh

India U19 Fixtures - ACC Men’s U19 Asia Cup 2024

No.

Date 

Day

Time

Match

Venue

1

30th Nov '24

Saturday

10.30 AM IST

India U19 vs Pakistan U19

Dubai

2

2nd Dec '24

Monday

10.30 AM IST

India U19 vs Japan U19

Sharjah

3

4th Dec ‘24

Wednesday

10.30 AM IST

India U19 vs UAE U19

Sharjah

4

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 1

Dubai

5

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 2

Sharjah

6

8th Dec ’24

Sunday

10.30 AM IST

Final

Dubai

 

Saturday, 19 October 2024

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया।

 




इस मैच का मैन ऑफ द मैच पार्थ सिंह को घोषित किया गया।

फरीदाबाद,: प्रैक्टिस मैच रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और जायको स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने जायको स्पोर्ट्स अकादमी को 131 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और जायको स्पोर्ट्स अकादमी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 36.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवांशु यादव ने 61 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन, अफ्फान मंसूरी ने 41 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जायको स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश बघेल ने 8  ओवर में 2 मैडेन 17 रन देकर 4 विकेट प्रिन्स और सूरज ने 2/2 विकेट जतिन अग्रवाल ने 8 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जायको स्पोर्ट्स अकादमी ने 22 ओवर  में 10 विकेट खोकर 38 रन बनाकर हार गई। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए पार्थ सिंह ने 4 ओवर में 1 मैडेन 8 रन देकर 5 विकेट अफ्फान मंसूरी ने 3 ओवर मे 3 मैडेन 2 विकेट महकार सिंह, संयम और पृथ्वी  ने 1/1  विकेट हासिल किए।  इस मैच का मैन ऑफ द मैच पार्थ सिंह को घोषित किया गया।


Tuesday, 25 June 2024

  Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final

Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final


Mohali. 25 June, 2024 : Led by an exceptional 117-run opening wicket stand between Abhay Chaudhary (92 off 54) and captain Prabhsimran Singh (40 off 26), Trident Stallions registered a convincing one-sided 57-run win over Agri King’s Knights in the first semi-final of the ongoing second “Sher-e-Punjab T20 Cup” being organised by the Punjab Cricket Association (PCA) at the IS Bindra Stadium in Mohali on Tuesday.
On winning the toss, Knights opted to bowl. Batting first, Stallions posted a huge total of 203/8 in 20 overs with their openers doing the maximum scoring in the scorching heat. Abhay Chaudhary, who has been in a sublime touch with the bat, started the proceedings on an attacking note. Along with the captain, Abhay hammered the opposition bowlers all over the park. The duo added 117 runs of the opening-wicket in 10.4 overs. Prabhsimran was the first one to go back after scoring 40 off 26 balls. Thereafter, Abhay took the charge and did bulk of the scoring. Sumit Sharma took Abhay’s prized wicket in the 17th over. By that time, damage had been done as Abhay blasted 92 off 54 balls which included 12 hits to the fence and two sixes at the strike-rate of 170. Ramandeep Singh scored 18 runs before he was sent packing by Sumit. Later batting at number five, Sahil Sharma provided a flip to the Stallions total by scoring unbeaten 34 runs off 12 balls.

 For the Knights, Varinder Singh Lohat (3/7) and Sumit (3/39) were the main wicket-takers.
In reply, Knights failed to achieve the target.
Gurwinder Bhullar emerged as the bowling star for Stallions, as he removed both the in-form openers Sahaj Dhawan and Abhishek Sharma within the first three balls of the first over. Both could not open their respective batting accounts. Thereafter, Yuvi Goyal (19) and Varinder Lohat (49) formed a small partnership to steady the innings. Gurnoor Brar removed Yuvi while Shubham Rana bagged Varinder’s wicket. Once Mandeep Singh was back in the dressing room scoring six, it was almost over for the Knights. Aryan Bhatia (15) and Sumit Sharma (8) remained unbeaten for the losing team. Agri King's Knights lost all wickets for 146 runs in 19.5 overs.
Gurwinder took three while Gurnoor and Shubham took two wickets each for the Stallions.
 स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में

-दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स 53 रन से जीते 


मोहाली। 25 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप सीजन-2 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स के नाम रहा। उन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 53 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। अब 27 जून को उनका सामना ट्राइडेंट स्टैलियंस से होगा। 
मोहाली में खेले दूसरे सेमीफाइनल में बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224/6 रन बनाए। हरनूर पन्नू ने 51 गेंद पर 96 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान नमन धीर ने 59 रन बनाए। तरनवीर ने 30 और हरप्रीत ने 20 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सनवीर ने 3 विकेट लिए और साहिल को 2 सफलताएं मिलीं। 
जवाब में जेके सुपर स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। प्रेरित दत्ता ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीम 18.5 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। कप्तान सनवीर ने 37 रन बनाए, जबकि कार्तिक शर्मा ने 27 और शहबाज सिंह ने 20 रन जोड़े। आराध्या शुक्ला, सिमरनजीत सिंह और आर्यन मेहरा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मानव विशिष्ट और हरप्रीत बराड़ ने 1-1 विकेट झटका।

Sunday, 23 June 2024

 ट्राइडेंट स्टैलियंस शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सेमीफाइनल में

ट्राइडेंट स्टैलियंस शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सेमीफाइनल में

नौवें लीग मैच में टाइटंस को 8 विकेट से दी शिकस्त , अभय चौधरी ने खेली नाबाद 102 रन की शानदार पारी

माेहाली। 23 जून, 2024 : ट्राइडेंट स्टैलियंस ने शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सीजन-2 में भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। नौवें लीग मैच में ट्राइडेंट ने इंटरसॉफ्ट टाइटंस को 8 विकेट से हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की। अभय चौधरी ने 52 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेली, जबकि गुरनूर बराड़ ने 3 विकेट हासिल किए। टीम की 9 मैचों में ये छठी जीत है और 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर है।
आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में ट्राइडेंट स्टैलियंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टाइटंस के लिए पुखराज मान ओपनिंग करने उतरे और आक्रामक शॉट्स लगाए। वे 7 गेंद पर 20 रन ही बना सके और गुरविंदर ने उन्हें चलता कर दिया। इसके बाद ट्राइडेंट के गेंदबाजों ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। मिडल ऑर्डर में जश्नप्रीत सिंह ने 25, ईमानजोत सिंह ने 22 और अभिनव शर्मा ने 20 रन का योगदान देते हुए स्कोर को 20 ओवर में 145/9 रन तक पहुंचाया। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 11 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए।
ट्राइडेंट स्टैलियंस की ओर से गुरनूर बराड़ एक बार फिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया और आर्यमान सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके। गुरविंदर सिंह ने भी 2 विकेट लिए, जबकि जस इंदर सिंह और ध्रुव मित्तल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम ट्राइडेंट स्टैलियंस के लिए अभय चौधरी ने आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन पर विकेट गंवा दिया। आर्यन शर्मा भी 6 ही रन बना सके, लेकिन सलिल अरोड़ा ने उनका साथ दिया। अभय चौधरी ने रनों की रफ्तार को जारी रखा। उन्होंने 52 गेंद पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। अभय ने 196.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम शतक लगाया। सलिल 18 रन बनाकर नाबाद लौटे और दोनों ने 15.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर टीम की जीत पक्की कर दी। इंटरसॉफ्ट टाइटंस के गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं डाल सके और ट्राइडेंट के ओपनर अभय लगातार रन बनाते रहे। ईमानजोत सिंह और युवराज सिंह ने 1-1 विकेट झटका जरूर, लेकिन दोनों ही गेंदबाज महंगे साबित हुए।
स्ट्राइकर्स ने ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया

स्ट्राइकर्स ने ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया


मोहाली। 23 जून, 2024 : साहिल खान (26 रन पर 3 विकेट) और मयंक मारकंडे (12 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने शेर-ए-पंजाब टी-20 कप के रविवार को खेले गए दूसरे मैच में बीएलवी ब्लास्टर्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से हरनूर पन्नू ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 21 रन बनाए। साहिल और मयंक ने मिलकर छह विकेट लिए। हर्षदीप ने भी तीन विकेट लेकर योगदान दिया। अंत में ब्लास्टर्स की बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई। जवाब में स्ट्राइकर्स ने 9.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से सनवीर सिंह (नाबाद 51) और आर्यन यादव (नाबाद 41) मुख्य स्कोरर रहे। आशीष भारद्वाज ने दो विकेट लिए।

Tuesday, 18 June 2024

 हरनूर की पारी बेकार गई, ब्लास्टर्स फैंटम्स से हारे

हरनूर की पारी बेकार गई, ब्लास्टर्स फैंटम्स से हारे

मोहाली। 18 जून, 2024 : बीएलवी ब्लास्टर्स के सलामी बल्लेबाज हरनूर पन्नू की 47 गेंदों पर खेली गई 87 रनों की शानदार पारी बेकार गई, क्योंकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। फैंटम्स ने 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित दूसरे "शेर-ए-पंजाब टी20 कप" के दौरान बीएलवी ब्लास्टर्स को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल फैंटम्स से हार का सामना करना पड़ा।


मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल फैंटम्स ने आक्रामक खेल दिखाया और 20 ओवरों में 209/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव कालरा ने 34 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 211 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जसकरनवीर पॉल (30 गेंदों पर 47 रन) और कप्तान अनमोलप्रीत सिंह (38 गेंदों पर 47 रन) ने फैंटम्स को शानदार शुरुआत दिलाई। आर्यन मेहरा ने अनमोलप्रीत का विकेट लिया, जो बल्ले से खतरनाक दिख रहे थे और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने जसकरनवीर को आउट किया, जिन्होंने 156 की स्ट्राइक-रेट से अपनी पारी खेली। इसके बाद  रिधम सत्यवान और वैभव ने फैंटम्स के लिए गेम आगे बढ़ाईं। जब रिधम खुलकर खेलने की कोशिश कर रहे थे, तभी आर्यन ने उनका विकेट ले लिया। उन्होंने 15 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर वैभव लगातार रन बना रहे थे। उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। उनकी पारी ने फैंटम्स को 209/5 रन तक पहुंचाया। वैभव का विकेट हरप्रीत ने लिया। ब्लास्टर्स के लिए आर्यन ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए।

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन से पीसीए में शामिल हुए सलामी बल्लेबाज हरनूर ने ब्लास्टर्स को धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने अपने साथी मनवीर हीर को जल्दी खो दिया, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान नमन धीर ने उनकी मदद की। उन्होंने फैंटम्स के गेंदबाजों पर हमला किया और दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। कार्तिक चड्ढा ने नमन को आउट करके रन पर ब्रेक लगा दिया। ब्लास्टर्स को तब झटका लगा जब उन्होंने कुछ ही समय में इन-फॉर्म बल्लेबाज अनमोल मल्होत्रा(4) और तनवीर सिंह (8) को खो दिया। गुरमेहर(21 गेंदों पर 29) और हरनूर ने ब्लास्टर्स की संभावनाओं को मजबूत किया, लेकिन 19वें ओवर में सुखबीर बाजवा ने हरनूर को आउट कर दिया। हरनूर के आउट होने के बाद हरप्रीत पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर उन्होंने ब्लास्टर्स को एक और मौका दिया, लेकिन अंत में फैंटम्स ने बाजी मार ली और मैच जीत लिया। सोहराब धालीवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके।

Saturday, 15 June 2024

 Trident Stallions march ahead with win

Trident Stallions march ahead with win

Mohali.Showing off their mettle, Trident Stallions recorded a fine 42-run win over Intersoft Titans in a one-sided match played on Saturday. Batting first, Stallions posted 154/6 in 20 overs with Salil Arora scoring an unbeaten 40-ball 60 runs to take his team past the 150-run mark. Earlier, one down batter Abhay Chaudhary scored 22-ball 23 to prop his team. For Titans, Tejpreet Singh scalped two dismissals.

In reply, Titans failed to match up with the Stallions in batting and made 112/8 in 20 overs. For the winning team, Baltej Dhanda, Aryaman Singh and Ravinder Brar grabbed two wickets each.
Medium pacer Gurnoor Brar went wicketless on Saturday but holds the Green Cap with nine wickets.

Tuesday, 11 June 2024

 बीएलवी ब्लास्टर्स की दूसरी जीत और टाइटंस सात विकेट से हारे

बीएलवी ब्लास्टर्स की दूसरी जीत और टाइटंस सात विकेट से हारे

मोहाली। 11 जून, 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप में मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में बीएलवी ब्लास्टर्स को लगातार दूसरी जीत मिली और उन्होंने लो-स्कोरिंग मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस को 7 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंटरसॉफ्ट टाइटंस के बनाए 156/9 रन के जवाब में बीएलवी ब्लास्टर्स ने 158/3 रन बनाकर जीत दर्ज की।


मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन खराब शुरुआत के बाद वे 20 ओवर में 156/9 रन ही बना सके। तीसरे नंबर पर आकर जश्नप्रीत सिंह ने 48 गेंद पर 63 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गीतांश खेड़ा ने 44 रन बनाए। कुलजीत सिंह ने 4 और आराध्या शुक्ला ने 2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएलवी ब्लास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर कुंवरजीत सिंह ने 38 रन बनाए और हरनूर सिंह पन्नू ने 54 रन की शानदार पारी खेली। नमन धीर(7) बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन अनमोल मल्होत्रा ने 26 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हरप्रीत बराड़ ने 4 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए और टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 158/3 तक पहुंचाया। ईमानजोत सिंह ने दो विकेट टीम के लिए चटकाए।

Monday, 10 June 2024

शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

 


-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के दूसरे टी20 टूर्नामेंट की रंगारंग शुरुआत, पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही

मोहाली। 10 जून, 2024 : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) के शेर--पंजाब टी20 कप सीजन-2 की शुरुआत मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हो गई। आक्रामक शॉट्स और दिग्गज गायक के सुरों के मेल ने इसमें चार चांद लगा दिए। कप की पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही, जिन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया। वहीं, शाम को पंजाब की शान और दिग्गज गायक गुरदास मान ने सभी के सामने अपनी प्रस्तुती दी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) की पूरी मैनेजमेंट इस मौके पर मौजूद रही।

पीसीए मोहाली में गुरदास मान ने "छल्ला' गाकर शुरुआत की और मैदान पर आए फैंस के साथ खिलाड़ी भी झूमने को मजबूर हो गए। मान लगातार आधे घंटे तक गाने गाते रहे और दर्शक झूमते रहे। उन्होंने पीसीए के शेर--पंजाब टी20 कप की भी तारीफ की। मान ने कहा कि ये कप पंजाबियों का है और हमने हमेशा इसका मान बनाए रखना है। इससे सभी को आगे आने का मौका मिलता है और पीसीए की ये एक शानदार पहल है।

इससे पहले खेले गए मैच में जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही। उन्होंने पिछली बार की उप-विजेता टीम जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जेके सुपर स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

जेके सुपर स्ट्राइकर्स के लिए ओपनर्स ने 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की और कार्तिक शर्मा 22 रन बनाकर लौट गए। शिवेन रखेजा ने 46 रन की संभली हुई पारी खेली और बाद में शहबाज ने 24 गेंद पर 33 रन बनाकर स्कोर 20 ओवर में 163/9 तक पहुंचाया। ईमानजोत सिंह चहल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कृष भगत को 2 सफलताएं मिली। सिद्धार्थ कौल, हरजस सिंह, लवदीप सिंह और तेजप्रीत सिंह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंटरसॉफ्ट टाइटंस को टॉप-3 बल्लेबाजों ने जीत के करीब पहुंचा दिया। मृदुल संदल ने 35 रन बनाए और कप्तान विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। जश्नप्रीत सिंह ने 32 गेंद पर 42 रन बनाए। पुखराज मान ने निर्णायक पारी खेली और 24 गेंद पर 2 चौकों 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर जीत पक्की कर दी। गीतांश खेड़ा ने 14 रन बनाए और टीम ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। साहिल खान ने 2 विकेट लिए। वशीष मेहरा और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया।

Sunday, 14 January 2024

  17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Saturday, 13 January 2024

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच


फरीदाबाद :  पहला मैच वेव इंफ्राटेक और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन श्री किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। नॉर-ब्रेमसे टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेव इंफ्राटेक ने 20 ओवर में 276/7 रन बनाए. वेव इंफ्राटेक टीम की ओर से यशवीर भाटी ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 117 रन (4 चौके, 14 छक्के), रोहित ने 25 गेंदों में 54 रन (6 चौके, 4 छक्के), नवीन बिस्ट ने 35 रन बनाए। 12 गेंदों में रन (2 चौके, 4 छक्के), और मिशी एम ने क्रमशः 19 गेंदों में 28 रन (1 चौका, 2 छक्के) बनाए।

नॉर-ब्रेमसे टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्री योगी दलाल (4-0-21-4), कुलदीप पंडित (4-0-57-1) मनीष (4-0-46-1) मुकेश (1-0-23-1) ) अपनी टीम के लिए

जवाब में नॉर-ब्रेमसे की टीम 17 ओवर में 194/10 रन ही बना सकी और मैच 82 रनों से हार गई। नॉर-ब्रेमसे टीम के लिए श्री योगी दलाल ने सिर्फ 32 गेंदों में 88 रन (3 चौके, 12 छक्के), कृषाणु डे ने 20 गेंदों में 33 रन (3 चौके, 3 छक्के), राजेश फोगट ने 11 गेंदों में 14 रन (1) बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमश: चौका, 1 छक्का) और मुकेश ने 5 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

वेव इंफ्राटेक बॉलिंग के लिए राहुल सिंह (4-0-28-4), नवीन बिष्ट (3-0-47-2), रोहित सिंह (3-0-29-2) और विपिन (4-0-28-1) उनकी टीम के लिए.

वेव इंफ्राटेक टीम के श्री यशवीर भाटी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 40 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार, सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दोपहर का दूसरा मैच बेन एंड गॉज़ और पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच खेला गया। लिमिटेड मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। बेन एंड गॉज़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेन एंड गॉज़ ने 20 ओवर में 404/3 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ टीम के लिए श्री सनी चौहान ने शानदार पारी खेली, उन्होंने केवल 46 गेंदों में 166 रन (4 चौके, 23 छक्के) बनाए, कपिल राजपूत ने 18 गेंदों में नाबाद 80 रन (4 चौके, 10 छक्के) दीपांश कुमार ने 60 रन बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमशः 14 गेंदों में रन (1 चौका, 9 छक्के) और कुलदीप ठाकुर ने 16 गेंदों में 60 रन (2 चौके, 8 छक्के) बनाए।

पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सफल गेंदबाज। लिमिटेड की टीम में श्री अभिनव वशिष्ठ (4-0-46-1), कार्तिक नेगी (4-0-88-1) पंकज (1-0-25-1) थे।

उत्तर में पाइनलैब्स प्रा. लिमिटेड की टीम ने 18 ओवर में केवल 206/10 रन बनाए और मैच 198 रनों से हार गई। पाइनलैब्स प्राइवेट के लिए लिमिटेड टीम के श्री पंकज ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन (3 चौके, 7 छक्के) धीरज गुप्ता ने 27 गेंदों में 60 रन (6 चौके, 4 छक्के), कार्तिक नेगी ने 20 गेंदों में 28 रन (4 चौके, 1) बनाए छक्का) और केतन ने क्रमशः 4 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

बेन एंड गॉज़ बॉलिंग के लिए श्री मोहम्मद अकिब (4-0-37-4), दीपांश कुमार (4-0-66-3), डी.दत्ता (4-0-28-2) अपनी टीम के लिए

बेन एंड गॉज़ टीम के श्री सनी चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस, अनुज चौहान, सहायक द्वारा दिया गया। खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस।

Wednesday, 22 November 2023

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।