मोहाली। 23 जून, 2024 : साहिल खान (26 रन पर 3 विकेट) और मयंक मारकंडे (12 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने शेर-ए-पंजाब टी-20 कप के रविवार को खेले गए दूसरे मैच में बीएलवी ब्लास्टर्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। ब्लास्टर्स की ओर से हरनूर पन्नू ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 21 रन बनाए। साहिल और मयंक ने मिलकर छह विकेट लिए। हर्षदीप ने भी तीन विकेट लेकर योगदान दिया। अंत में ब्लास्टर्स की बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गई। जवाब में स्ट्राइकर्स ने 9.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से सनवीर सिंह (नाबाद 51) और आर्यन यादव (नाबाद 41) मुख्य स्कोरर रहे। आशीष भारद्वाज ने दो विकेट लिए।
0 comments: