Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Wednesday, 22 March 2023

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

 FARIDABAD : अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2023 को अग्रवाल महाविद्यालय के प्रागंण में महाविद्यालय की यूथ रैड क्रॉस इकाइयों के द्वारा थैलासैमिक्स इंडिया दिल्ली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी केंद्रीय शाखा नई दिल्ली व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसैमिया, शिवलिक सी एस आर फ़ाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क थैलेसीमिया केरियर जांच शिविर का आयोजन किया गया l इसी टेस्ट से ही थेलासिमिया जैसी घातक बीमारी को भारत वर्ष  को थेलासिमिया मुक्त किया जा सकता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत जी का इस तरह के शिविरों के आयोजन की पीछे जो उद्देश्य है व सभी को स्वस्थ रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते हैं l फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के जनरल सेक्रेटरी श्री रविंद्र डुडेजा जी ने सभी को बताया कि अगर थैलेसीमिया कैरियर पुरुष की शादी थैलेसीमिया कैरियर महिला से हो जाए तो उनके बच्चे के थैलेसीमिया ग्रसित होने की संभावना बहुत अधिक होती हैं इसलिए ये शिविर मानव कल्याण के लिए एक वरदान साबित होगा l  

उन्होंने बताया की थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिनों में खून चढ़ाया जाता है और अब से पहले जागरूकता के अभाव के कारण ऐसे बच्चों की 10 से 12 वर्ष की उम्र में ही मृत्यु हो जाती थी l परन्तु आज थेलासिमिया ग्रस्त बच्चे एक साधारण जीवन जी रहे है जिसके लिए समय पर रक्त का मिलना व सूचित दवाइयों का मिलना । थैलेसीमिया की जांच व जागरूकता ही ऐसे बच्चों के जन्म को रोकने में मदद करती है l  शिविर के आयोजन में फाऊंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के प्रधान श्री हरीश रतरा, मेंबर श्री जे.के. भाटिया व कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेजा जी का भी सहयोग रहा l शिविर में विशेष सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को शिवालिक सी एस आर फाऊंडेशन के द्वारा टी-शर्ट वितरित की गईं l गौरतलब है कि शिविर में 153 विद्यार्थियों ने जांच कराई l शिविर का आयोजन प्राचार्य जी की सद्प्रेरणा से हुआ व इसमें महाविद्यालय के यूथ रैड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह, काउंसलर श्रीमती पूजा,  श्री सुभाष कैलोरिया व श्री लवकेश की विशेष भूमिका रही l

Saturday, 28 January 2023

Hero ISL 2022-23: Bengaluru FC edge past Chennaiyin FC 3-1

Hero ISL 2022-23: Bengaluru FC edge past Chennaiyin FC 3-1

 

Chennai, : Bengaluru FC beat Chennaiyin FC with a 3-1 scoreline at the Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru on Saturday in the Hero Indian Super League 2022-23.

Despite Chennaiyin FC starting the match brightly and displaying a strong attacking intent, Bengaluru FC struck thrice inside the first half.

The home side opened the scoring against the run of play when Roy Krishna’s long ball caught the visitors’ defence off guard and allowed Sivasakthi Narayanan to slot the ball home and put his side in front in the 15th minute.

Chennaiyin had the opportunity to equalise in the 20th minute when Ninthoinganba Meetel’s cross found Petar Sliskovic but his header narrowly missed the target. Three minutes later, Narayan bagged his second of the match after taking advantage of the opposition’s defensive error in the 23rd minute and Rohit Kumar further added a third in the 30th minute to further extend the hosts before the break.

Chennaiyin’s decision of making three changes at half-time paid off as substitute Edwin Vanspaul pulled one goal back at the hour mark. Jiteshwor Singh played a smart pass to find Vanspaul who scored his first league goal of the ongoing season with a thumping left-footed finish in the top corner in the 59th minute.

This goal helped Chennaiyin gain momentum and their attacking surges saw them come close to scoring a second on multiple occasions. But they failed to find the back of the net as the southern derby finished in favor of Bengaluru FC.

Speaking on his side’s defensive mistakes and fight for a top-six finish, Chennaiyin’s head coach Thomas Brdaric said, “We conceded three goals in the first half after inviting the opponent with our errors. In the second half, we changed ourselves and won the half 1-0. However, we are not close anymore to sixth place but we have to fight as we still have the hope that with 15 points we'll be able to reach our targets.”

Chennaiyin FC will now host Odisha FC at the Jawaharlal Nehru Stadium on February 2 while Bengaluru FC will travel to face ATK Mohun Bagan on February 5.

Friday, 2 December 2022

 सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

सीआरपीएफ की पुष्पांजलि ने दी मनु भाकर को कड़ी टक्कर, 25 मीटर पिस्टल में जीता सिल्वर

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के पिस्टल स्पर्धाओं के मुकाबले चल रहे हैं. गुरुवार को इस प्रतियोगिता के 25 मीटर पिस्टल मुकाबले का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. CRPF का प्रतिनिधित्व कर रहीं दिल्ली की निशानेबाज़ पुष्पांजलि राणा और हरियाणा की ओलंपियन निशानेबाज़ मनु भाकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मनु भाकर ने 33 हिट्स के साथ इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता और पुष्पांजलि को 27 हिट्स मारने के बाद रजत पदक जीतने में कामयाबी मिली. जबकि 21 हिट्स के साथ हरियाणा की ही विभूति भाटिया ने इस मुकाबले का कांस्य पदक हासिल किया।


25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धाओं में दिल्ली की टीम ने 3 पदक जीते... बालेश देवी ने मास्टर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता... कामाक्षी कुमार, खुशी कपूर और नाम्या कपूर ने जूनियर राष्ट्रीय टीम का कांस्य पदक जीता... कामाक्षी कुमार , ख़ुशी कपूर और प्रार्थना खन्ना ने जूनियर सिविलियन टीम सिल्वर मेडल जीता... यशोधरा राजे सिंधिया (खेल मंत्री, मध्य प्रदेश) ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया, और हौसला अफ़ज़ाई की..

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में चल रहे राइफल इवेंट में भी दिल्ली के निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने , 10 मीटर राइफल मास्टर मेन इवेंट में रजत पदक जीता.. भारतीय जूनियर पिस्टल शूटिंग टीम के कोच और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि इस बार राष्ट्रिय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में दिल्ली के निशानेबाज़ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने व्यक्तिगत जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, तमिलनाडु की नीला राजा बालू ने 24 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्ज़ा किया और राजस्थान की मानवी सोनी को कड़े मुकाबले में 23 अंकों के स्कोर के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा. इस स्पर्धा के क़्वालीफिकेशन राउंड में आद्या त्रिपाठी 115 अंकों के स्कोर के साथ सबसे आगे थीं.

ट्रैप महिला टीम इवेंट में दिल्ली की कीर्ति गुप्ता, आद्या त्रिपाठी और आशिमा खन्ना की टीम ने 328 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है, मध्य प्रदेश की मनीषा कीर, प्रगति दुबे और नीरू की टीम ने 326 अंकों के साथ कड़े मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया, तो वहीं हरियाणा की किरण, सुहण्या सिंह और भावना चौधरी की टीम ने 320 के स्कोर पर कांस्य पदक जीता

Sunday, 10 April 2022

15वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज : एडिडास के खिलाफ फाइनल मैच मारुति सुजुकी ने जीता

15वें मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज : एडिडास के खिलाफ फाइनल मैच मारुति सुजुकी ने जीता

 

फरीदाबाद, 9 अप्रैल, 2022: फरीदाबाद, 9 अप्रैल, 2022: मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 15वें संस्करण का भव्य समापन श्री चेतन शर्मा - पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अध्यक्ष, वरिष्ठ चयन समिति, बीसीसीआई की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मारुति सुजुकी ने एडिडास के खिलाफ शानदार सिक्सर के साथ फाइनल मैच जीता। 


समापन के दौरान डॉ. प्रशांत भल्ला - अध्यक्ष, MREI; डॉ. संजय श्रीवास्तव - एमडी, MREI; श्री सरकार तलवार - निदेशक,स्पोर्ट्स, MREI और मानव रचना के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


डॉ. एम.एम. कथूरिया, ट्रस्टी MREI आज फाइनल मैच के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फ़िनलिस्ट्स को टूर्नामेंट के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं।


एडिडास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। मारुति सुजुकी की टीम ने 17.2 ओवर में 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। मारुति सुजुकी टीम से श्री गौरव सैनी को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया,उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ के रूप में भी  सम्मानित किया गया, टीम एचसीएल से श्री हिमांशु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने। टूर्नामेंट में एडिडास के श्री योगेश राणा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और जेसीबी क्रिकेट टीम ने ‘द फेयर प्ले’ ट्रॉफी जीती।


चैंपियंस ट्रॉफी को मारुति सुजुकी क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया।


श्रोताओं को संबोधित करते हुए श्री. चेतन शर्मा ने डॉ ओ पी भल्ला के समय से मानव रचना के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया और साझा किया कि मानव रचना उनके लिए एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट के मैदान पर वापस आना हमेशा खुशी की बात होती है और मैं मानव रचना के मैदान की प्रशंसा करता हूं क्योंकि यहां का क्रिकेट मैदान इस तरह के टूर्नामेंट के लिए अति उत्तम है।"


इस साल दिल्ली-एनसीआर के 28 प्रमुख कॉरपोरेट ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिनमें आज तक (दिल्ली) सहित हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन एंड इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कार (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); एडिडास (गुरुग्राम); मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़; मीडिया XI; वेव इंफ्राटेक; इंडियन ऑयल (आर एंड डी); नॉर-ब्रेमसे (पलवल); एक्सेंचर, केपीएमजी, डाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद); एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडिया, एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडा) शामिल थे।


मानव रचना के 15वें कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले गए जिसमें 7 समूहों में टीमों को विभाजित किया गया तथा प्रत्येक समूह में 4-5 टीमें थी। पहले चरण में लीग मैच खेले गए जिसके बाद नॉकआउट मैच, क्वार्टर फाइनल, और सेमिफाइनल मैच हुए।


Monday, 21 March 2022

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा

 चण्डीगढ़, 21 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगामी 2025 तक पूरी तरह लागु करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। श्री दत्तात्रेय सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही विकासकारी योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे। श्री दत्तात्रेय ने आज ही उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू से भी शिष्टाचार भेंट की। 
                                                                                                                                                      

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मानदंडों के अनुरूप सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने गुणवत्ता के उच्च मानकों को छूआ है और प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी उद्देश्य से हरियाणा में देश का पहला ‘‘श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय‘‘ भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य है, परन्तु हरियाणा का लक्ष्य इसे 2025 तक ही लागू करने का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 138 नये सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खोले गये हैं। राज्य में उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में 1418 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना भी की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं पाँच जिलों के राजकीय महाविद्यालयों में भी इन्क्यूबेशन केंद्र सफलतापूर्वक स्थापित किये गए हैं और इस वर्ष अन्य 17 जिलों में भी इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित किये जायेंगे ।

श्री दत्तात्रेय ने प्रदेश में कोविडरोधी टीकाकरण की भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 12 से 14 आयु के बच्चों का कोर्बवैक्स टीकाकरण अभियान गत 16 मार्च को उनके द्वारा ही शुरू किया गया है। इसके साथ-साथ कोविड टीकाकरण अभियान पहले से ही पूरी सफलतापूर्वक चल रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक चार करोड़ 16 लाख से अधिक कोरोनारोधी डोज दी चुकी है, जिनमें से पहली डोज 2 करोड़ 30 लाख से अधिक तथा दूसरी डोज एक करोड़ 83 लाख से अधिक को दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अढ़ाई लाख से अधिक ऐतिहातन खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में टीकाकरण का कार्य राष्ट्रीय औसत से भी आगे बढ़ा है। प्रदेश में बेहतर टीकाकरण के चलते कोविड रोकथाम में सहायता मिली है।

महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री दत्तात्रेय ने बताया कि प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 में 3884 स्वयं सहायता समूहों को 3.88 करोड़ रुपये का रिवाॅल्विंग फण्ड उपलब्ध करवाया गया। महिलाओं के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत सब्सिडी की दर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत की गई है। स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमशीलता कार्यक्रम में 1238 स्वयं सहायता समूह महिला उद्यमों का गठन किया गया है और उद्यम स्थापित करने के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपये वित्तीय सहायता दी गई है।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से भी सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंचायतीराज संस्थाओं के आगामी चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का निर्णय लिया गया है। आज हरियाणा में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर रही है।