Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Sunday 14 January 2024

  17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच जागरण ग्रुप और एनएचएआई ने जीता मैच

फरीदाबाद : पहला मैच जागरण ग्रुप और मारुति सुजुकी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। जागरण ग्रुप टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जागरण ग्रुप ने 20 ओवर में 254/3 रन बनाए। जागरण ग्रुप टीम की ओर से रॉबिन रावत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 54 गेंदों में 129 रन (4 चौके, 14 छक्के), अमित ने 43 गेंदों में नाबाद 96 रन (5 चौके, 9 छक्के), प्रदीप रावत ने 10 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों में रन (1 छक्का), और प्रदीप शुक्ला ने 9 गेंदों में 7 रन (1 चौका) बनाए।


मारुति सुजुकी टीम के लिए गेंदबाजी श्री रविंदर नैन (3-0-20-2), सनी खसपुरिया (4-0-63-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में मारुति सुजुकी की टीम 18.2 ओवर में 175/10 रन ही बना सकी और मैच 79 रनों से हार गई। मारुति सुजुकी टीम के लिए श्री देबासिस ने 28 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 3 छक्के), सनी खसपुरिया ने 18 गेंदों में 35 रन (5 छक्के), रोहित ने 9 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 3 छक्के), और बनाए। गौरव सैनी ने अपनी टीम के लिए क्रमशः 10 गेंदों में 18 रन (1 चौका, 2 छक्का) बनाए।

जागरण ग्रुप की ओर से गेंदबाजी में प्रदीप रावत (3-0-26-4), प्रदीप शुक्ला (4-0-23-2), अरुण गहलोत (3-0-29-2) और अंकित (4-0-43-1) उनकी टीम के लिए.

जागरण ग्रुप टीम के श्री रॉबिन रावत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 54 गेंदों में 129 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री सरकार तलवार निदेशक खेल, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दूसरा मैच NHAI और हीरो मोटोकॉर्प के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। एनएचएआई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने 14.3 ओवर में 117/10 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम के लिए श्री अभिजीत ने 31 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 4 छक्के), रोहित झा ने 8 गेंदों में 20 रन (3 छक्के), राज कुमार ने 17 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) और लवनीश ने बनाये। अपनी टीम के लिए क्रमशः 5 गेंदों में 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

एनएचएआई टीम के सफल गेंदबाज श्री राम जाखड़ (4-0-29-5), संदीप (4-0-38-2) संदीप दहिया (2-0-7-2) और नीलेश तगाड़ (2.3-0.10) थे। 1) अपनी टीम के लिए.

जवाब में एनएचएआई की टीम ने 10.2 ओवर में ही 119/2 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। एनएचएआई टीम के लिए श्री रितेश दहिया ने 24 गेंदों में नाबाद 74 रन (2 चौके, 9 छक्के), कृष्ण दलाल ने 25 गेंदों में 23 रन (1 चौका, 1 छक्का), नितिन ने 10 गेंदों में 14 रन (2 छक्के) और राम जाखड़ ने बनाए। क्रमशः 3 गेंदों में 5 रन (1 चौका) बनाए।

हीरो मोटोकॉर्प बॉलिंग के लिए मिस्टर रूबेल सेधरा (3-0-20-1), कवलदीप सिंह (2-0-19-1) अपनी टीम के लिए

एनएचएआई टीम के श्री राम जाखड़ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 4 ओवर में 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए केवल 29 रन दिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस ने दिया।

Saturday 13 January 2024

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच

17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच


फरीदाबाद :  पहला मैच वेव इंफ्राटेक और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन श्री किशोर कुमार सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस ने श्रीमती सुमन सिहाग, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर, एमआरआईआईआरएस के साथ किया। नॉर-ब्रेमसे टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेव इंफ्राटेक ने 20 ओवर में 276/7 रन बनाए. वेव इंफ्राटेक टीम की ओर से यशवीर भाटी ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 117 रन (4 चौके, 14 छक्के), रोहित ने 25 गेंदों में 54 रन (6 चौके, 4 छक्के), नवीन बिस्ट ने 35 रन बनाए। 12 गेंदों में रन (2 चौके, 4 छक्के), और मिशी एम ने क्रमशः 19 गेंदों में 28 रन (1 चौका, 2 छक्के) बनाए।

नॉर-ब्रेमसे टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्री योगी दलाल (4-0-21-4), कुलदीप पंडित (4-0-57-1) मनीष (4-0-46-1) मुकेश (1-0-23-1) ) अपनी टीम के लिए

जवाब में नॉर-ब्रेमसे की टीम 17 ओवर में 194/10 रन ही बना सकी और मैच 82 रनों से हार गई। नॉर-ब्रेमसे टीम के लिए श्री योगी दलाल ने सिर्फ 32 गेंदों में 88 रन (3 चौके, 12 छक्के), कृषाणु डे ने 20 गेंदों में 33 रन (3 चौके, 3 छक्के), राजेश फोगट ने 11 गेंदों में 14 रन (1) बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमश: चौका, 1 छक्का) और मुकेश ने 5 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

वेव इंफ्राटेक बॉलिंग के लिए राहुल सिंह (4-0-28-4), नवीन बिष्ट (3-0-47-2), रोहित सिंह (3-0-29-2) और विपिन (4-0-28-1) उनकी टीम के लिए.

वेव इंफ्राटेक टीम के श्री यशवीर भाटी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 40 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार, सीनियर क्रिकेट कोच, एमआरआईआईआरएस द्वारा दिया गया।

 दोपहर का दूसरा मैच बेन एंड गॉज़ और पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच खेला गया। लिमिटेड मैच का उद्घाटन एमआरआईआईआरएस के खेल निदेशक श्री सरकार तलवार ने किया। बेन एंड गॉज़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेन एंड गॉज़ ने 20 ओवर में 404/3 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ टीम के लिए श्री सनी चौहान ने शानदार पारी खेली, उन्होंने केवल 46 गेंदों में 166 रन (4 चौके, 23 छक्के) बनाए, कपिल राजपूत ने 18 गेंदों में नाबाद 80 रन (4 चौके, 10 छक्के) दीपांश कुमार ने 60 रन बनाए। अपनी टीम के लिए क्रमशः 14 गेंदों में रन (1 चौका, 9 छक्के) और कुलदीप ठाकुर ने 16 गेंदों में 60 रन (2 चौके, 8 छक्के) बनाए।

पाइनलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के सफल गेंदबाज। लिमिटेड की टीम में श्री अभिनव वशिष्ठ (4-0-46-1), कार्तिक नेगी (4-0-88-1) पंकज (1-0-25-1) थे।

उत्तर में पाइनलैब्स प्रा. लिमिटेड की टीम ने 18 ओवर में केवल 206/10 रन बनाए और मैच 198 रनों से हार गई। पाइनलैब्स प्राइवेट के लिए लिमिटेड टीम के श्री पंकज ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन (3 चौके, 7 छक्के) धीरज गुप्ता ने 27 गेंदों में 60 रन (6 चौके, 4 छक्के), कार्तिक नेगी ने 20 गेंदों में 28 रन (4 चौके, 1) बनाए छक्का) और केतन ने क्रमशः 4 गेंदों में 11 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाए।

बेन एंड गॉज़ बॉलिंग के लिए श्री मोहम्मद अकिब (4-0-37-4), दीपांश कुमार (4-0-66-3), डी.दत्ता (4-0-28-2) अपनी टीम के लिए

बेन एंड गॉज़ टीम के श्री सनी चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री किशोर कुमार के साथ-साथ श्रीमती सुमन सिहाग, वरिष्ठ खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस, अनुज चौहान, सहायक द्वारा दिया गया। खेल अधिकारी, एमआरआईआईआरएस।

Wednesday 27 December 2023

Dr.Amit Bhalla, Vice President, MREI & President, Faridabad District Badminton Association honored to Anmol kharb

Dr.Amit Bhalla, Vice President, MREI & President, Faridabad District Badminton Association honored to Anmol kharb

Manav Rachna Vice President Dr Amit Bhalla

Faridabad : Dr. Amit Bhalla, Vice President, MREI & President, Faridabad District Badminton Association honored  Ms Anmol kharb on dated 26.12.2023 at Manav Rachna University Campus for her great achievement for the Winning (Women Single) 85th Senior National Badminton Championship 2023 at Guwahati .  
The Following Award given to Ms Anmol Kharb by Manav Rachna Educational Institutions.
Rs. 100000/- (Rs One Lac Only) Cheque as a token of appreciation.
Additionally delighted to offer Five Years of free support from our state of the art, Manav Rachna Sports Science Centre with the access to cutting edge facilities and expert guidance.
Full scholarship for academic pursuits at the Manav Rachna International Institute of research and Studies.


Tuesday 26 December 2023

नए साल के स्वागत के लिए मानव रचना में महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ

नए साल के स्वागत के लिए मानव रचना में महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ


-बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त आईएएस विक्रम सिंह परिवार सहित हुए शामिल

-01 जनवरी 2024 को दी जाएगी यज्ञ में पूर्णाहुति

हर साल आयोजित किया जाता है संस्थान की ओर से महामृत्युंजय यज्ञ

फरीदाबाद, 27  दिसंबर 2023:

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआईमें मंगलवार को नए साल के स्वागत के लिए महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सभी की सुख-शांति और मंगलकामनाओं के लिए संस्थान की ओर से हर साल आयोजित होने वाले इस यज्ञ में पहले दिन संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

संस्थान में हर साल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोज़ाना अलग-अलग विभाग की ओर से पूजा-अर्चना और यज्ञ किया जाता हैइसके बाद 1 जनवरी को पूर्णाहूति दी जाती है। हर साल एक जनवरी को संस्थान में हवन और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें मानव रचना परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं।


पहले दिन हवन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त आईएएस श्री विक्रम सिंह सहित चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्लाअध्यक्ष एमआरईआई डॉप्रशांत भल्ला,  उपाध्यक्ष एमआरईआई डॉअमित भल्लाडीजी एमआरईआई डॉएनसी वाधवा कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-14 श्रीमती दीपिका भल्ला,  कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-21सी व चार्मवुड फरीदाबाद श्रीमती निशा भल्लाप्रबंध निदेशक एमआरईआई श्री राजीव कपूरउपकुलपति एमआरआईआईआरएस डॉसंजय श्रीवास्तवउपकुलपति एमआरयू डॉआईके भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

इस मौके पर अध्यक्ष एमआरईआई डॉप्रशांत भल्ला ने कहा कि, ‘यह महामृत्युंजय यज्ञ विश्व कल्याणशांति और सुख-समृद्धि की कामना के साथ हर साल किया जाता है। संस्थान में इसकी शुरुआत मंगलवार से विधि-विधान से हो चुकी है।

 

चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्ला ने कहा कि, ‘इस यज्ञ के साथ हम सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं। नया साल सभी के लिए मंगलकारी हो यही इसी आशा के साथ साप्ताहिक यज्ञ शुरू क्या गया है। ‘

 

डॉअमित भल्ला ने कहा कि, ‘हर साल संस्थान में महामृत्युंजय यज्ञ किया जाता है,  सामाजिक सद्भावप्रेम और खुशहाली की मंगलकामनाओं के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। ‘


Monday 25 December 2023

 शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार



फरीदाबाद :  सेक्टर- 21 में स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्तिकमहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शांति निकेतन बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोज नरूला, प्रिंसिपल श्री तन्नू  नरूला, मैनेजर श्री  अमित मित्रा ने विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुस्कार वितरण किए। इस वार्षिक महोत्सव में दिव्यांगतात स्की मैंबर श्री मती कुसुम महाजन, स्टेट प्रेसिडेंट एच. पी. एस. सी और डिवाइन पब्लिक स्कूल  के एस एस. गोसाई प्रिसिपल - श्री विकास गोसाई  , कस्टम और जी. एस. टी. के अधीक्षक श्री अमित खन्ना, उच्चतम - न्यायालय के वकील विकास वर्मा ने अपनी उपस्थिति दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। श्री विकास गोसाई ने मंच पर आकर बच्चों का उत्साह बढाया एवं अपने विचारों • से विद्यार्थियों   का मार्ग दर्शन किया। श्री मनेज नरूला ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया । प्रिंसिपल तन्नू नरूला ने बताया कि विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,  ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ! इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए            

राजस्थान गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महाभारत नाटक रूप  "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!  वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तन्नू नरूला जी ने कहा सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !