Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Monday 11 March 2024

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया


पटना 10 मार्च 2024
 यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनकी लंदन यात्रा के क्रम में मुलाकात कर यू.के. सेवा दल की ओर से उन्हें सम्मानित किया। बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  ने 350वाँ प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन कराकर पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री संजय कुमार झा, उपस्थितथे।

Sunday 10 March 2024

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार


नई दिल्ली : ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के. दोराइस्वामी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पटना में निर्माणाधीन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि वो पटना में निर्माणाधीन साइंस सिटी को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं ताकि विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों खासकर ऐतिहासिक और समृद्धशाली अतीत को धारण करने वाली पुण्य भूमि बिहार एवं पाटलिपुत्र की भूमिका को भी स्मारित कराया जा सके. मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम के परिभ्रमण उपरांत अपने अनुभवों को भी साझा किया. भारतीय उच्चायुक्त ने खगोलीय गणना एवं गणितीय विश्लेषण के क्षेत्र में प्राचीन बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार ने पूरी दुनिया को इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी दिखाई है. बिहार में नई साइंस सिटी में इससे जुड़ी जानकारियां और सामग्रियां लोगों को अपने गौरवशाली अतीत से रु-ब-रु कराएगी. भारतीय उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को साइंस सिटी के निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने अपने ब्रिटेन दौरे के क्रम में स्कॉटलैंड में जल संसाधन के क्षेत्र में किए जा रहे नवप्रवर्तनों की जानकारी ली. प्राकृतिक रूप से जल संसाधन की प्रचूरता वाले इस प्रदेश में उन्होंने जल के बेहतर इस्तेमाल के विषय में उच्चायुक्त से चर्चा की.उन्होंने जाना कि पेयजल के रूप में नब्बे प्रतिशत घरों में किस तरह से इसकी आपूर्ति की जा रही है. स्कॉटलैंड में जल संचयन और जल को संसाधन के रूप में कैसे बेहतर प्रयोग किया जा सकता है इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से जानकारी ली. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और बिहार में भी पानी की प्रचूरता है. उन्होंने वाटर मैनेजमेंट के संबंध में नवीन प्रयोगों को बिहार में भी अमल में लाने को लेकर चर्चा की. उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रशंसा की और जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन को लेकर बिहार के गंभीर प्रयासों की चर्चा की. मुख्यमंत्री का ब्रिटेन दौरा कई अर्थों में बिहार की प्रगति का नया अध्याय होगा. मुख्यमंत्री का ये दौरा जहां साइंस सिटी को विश्व पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा वहीं हर साल बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होने वाले बिहार के लिए बेहतर जल प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि बिहार में ऑईकॉनिक एवं विश्वस्तरीय साइंस सिटी के निर्माण में वो हरसंभव सहयोग करेंगे और विज्ञान के क्षेत्र में बिहार के योगदान को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के प्रोजेक्ट कंसल्टेंट पारस्परिक सहयोग हेतु समन्वय करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय झा भी उपस्थित थे.

Monday 25 December 2023

 शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार



फरीदाबाद :  सेक्टर- 21 में स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्तिकमहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शांति निकेतन बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोज नरूला, प्रिंसिपल श्री तन्नू  नरूला, मैनेजर श्री  अमित मित्रा ने विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुस्कार वितरण किए। इस वार्षिक महोत्सव में दिव्यांगतात स्की मैंबर श्री मती कुसुम महाजन, स्टेट प्रेसिडेंट एच. पी. एस. सी और डिवाइन पब्लिक स्कूल  के एस एस. गोसाई प्रिसिपल - श्री विकास गोसाई  , कस्टम और जी. एस. टी. के अधीक्षक श्री अमित खन्ना, उच्चतम - न्यायालय के वकील विकास वर्मा ने अपनी उपस्थिति दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। श्री विकास गोसाई ने मंच पर आकर बच्चों का उत्साह बढाया एवं अपने विचारों • से विद्यार्थियों   का मार्ग दर्शन किया। श्री मनेज नरूला ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया । प्रिंसिपल तन्नू नरूला ने बताया कि विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,  ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ! इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए            

राजस्थान गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महाभारत नाटक रूप  "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!  वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तन्नू नरूला जी ने कहा सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !

Thursday 21 December 2023

 मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित

मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित


-एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम मुख्य अतिथि और एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे रहे विशिष्ट अतिथि 

-शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई की ओर से किया जा रहा है आयोजन


फरीदाबाद, 21 दिसंबर, 2023:

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में मंगलवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 के ग्रांड फाइनल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक ओर से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे सहित एमआरईआई अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला,  एमआरआईआईआरएस उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजय श्रीवास्तव,  उपकुलपति एमआरयू आईके भट और मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश दत्ता ने दीप जलाकर की। वहीं पहले दिन कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। 

सरकार की ओर से 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए हरियाणा राज्य में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। इसके तहत विभिन्न संस्थानों से छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए मंच देना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्याओं के समाधान पेश कर सकें। 


मानव रचना की दो टीमें  फाइनल में शामिल


संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल हैं। ये टीमें कुल छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगी। हर श्रेणी में विजेताओं को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मानव रचना की भी दो टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रही हैं, जिनमें एक्वा फुटप्रिंट और प्रीफिक्स केयर टीमें शामिल हैं। पहली टीम हैदराबाद में जल शक्ति मंत्रालय और दूसरी टीम कर्नाटक में शिक्षा मंत्रालय की समस्याओं के समाधान पेश करेंगी। 

 

प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम ने मानव रचना को एसआईएच 2023 का नोडल केंद्र बनाए जाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियां भारत से हैं और अनुसंधान व नवाचार में भारत शीर्ष 5 देशों में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और विकसित भारत अभियान योजनाओं पर काम करते हुए देश तेजी से आगे बढ़ सकता है। 


डॉ. अभय जेरे ने एसआईएच के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को समस्याओं के लिए समाधान खोजने को एक मंच देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में रचनात्मक तरीके से सोचने की क्षमता है। उन्होंने छात्रों से समस्याओं के नवीन समाधान लाने और देशहित में उन्नत विचारों को साझा करने की अपील की। 

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि  ये विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में नवाचार,  तकनीक, आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना का उत्सव है।  उन्होंने कहा कि हैकथॉन में युवाओं की बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता का हुनर दिखेगा जोकि कई समस्याओं के समाधान खोजने में मददगार साबित होगा।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। देर शाम माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के छात्रों और मेंटर्स को संबोधित करते हुए उन्हें देश के डिजिटल और नवाचार के अभियान में भागीदारी और प्रतिबद्धता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज शैक्षणिक संस्थान अपने सहयोग के साथ देश की उन्नति की दिशा में काम कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।


क्या है एसआईएच


उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। इस साल आयोजित कराए जा रहे ग्रांड फिनाले में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से ज्यादा प्रतिभागी इनके समाधान पेश करेंगे। इसकी  मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

          विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

फरीदाबाद, 21 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज वीरवार को दयाल नगर एनएचपीसी और मेवला महाराजपुर में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्‍वकांक्षी पहल के रूप में उभरी है। इस यात्रा के माध्‍यम से प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है।


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


इस अवसर पर लिक्खी चपराना, हरिंदर भड़ाना, विवेक भड़ाना, भूषण सिंह, धर्मेंद्र बेनीवाल, श्वेता शर्मा, नारायण वर्मा, दीपक बैंसला, सुभाष बैंसला, एसपी सिंह  सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunday 17 December 2023

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती ,  युवक से की 313000/-रु की ठगी और  आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती , युवक से की 313000/-रु की ठगी और आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

              आरोपी से 2मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे , मतलब तुरन्त 1930 पर करे शिकायत। आरोपियों का अकाउंट करा दिया जाएगा फ्रिज।


फरीदाबाद-15 दिसम्बर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर व धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पीएसआई अर्जुन सिंह, एएसआई भूपेन्द्र, मुख्य सिपाही नरवीर सिंह, सिपाही संजय गौतम,युद्वबीर सिंह, महिला सिपाही प्रिती द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडकी की आईडी बनाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को सुरजपुर, गौतमबुध्द नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।   

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आऱोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर  बिहार गोपाल गंज जिले के गांव कपुरचिक का रहने वाला है तथा वर्तमान में गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर में रह रहा है।

आरोपी इस तरह के मामले में नेट या व्हाट्सएप कॉलिंग कर ब्लैकमेल करते है। ऐशे आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी व अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर तथा बैकग्राउंड में पुलिस स्टेशन या अन्य किसी ऑफिस का क्रिएट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।

वारदात को कैसे दिया अंजाम- 

22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। जिसपर कमल की लड़की बनी आरोपी से चैट होने लगी। करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने शिकार युवक से मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और 21 सितम्बर को मिलने के लिए युवक कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया।  लड़की बना आरोपी, कमल से काफी इंतजार करने के बाद भी नही मिली तब कमल ने फोन कर बात की तो लडकी ने कहा की वह वापिस चली गई है आज नही मिल सकती। पिड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया । उसी दिन शाम को कमल के पास आरोपी को फोन आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली  हॉस्टल से भाग गई है। और वह तुमसे मिलने गई थी उसका मर्डर हो गया है और मर्डर तूने किया है। मर्डर वाली बात किसी को नही बताने के लिए उसने 20000/-रु मांगे, पिडित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000/-रु आरोपी ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है। तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जायेगी। अगर बचना चहाता है तो 1,00,000/- रु दे तुझे कुछ नही होने दुगां। जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया। फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी और एक एचडीएफसी बैंक का खाता नम्बर भेजा और पैसे मांगने लगे। डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे तो पीडित कमल ने भाई के खाते से भी ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित कमल ने थाना साइबर एनआईटी में शिकायत दी जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ साक्ष्य से जुटाए गए जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 2 मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

किस के नाम पर करते है साइबर ठगी- 

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/ टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ़्रॉड करने सहित अन्य साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते है। 


साइबर ठगी से बचाव- 


अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।


किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। 

किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।


इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।


अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे करे शिकायत


क्या है गोल्डन आँवर... साइबर ठगी के होने पर तुरंत गोल्डन ऑवर मे साईबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। गोल्डन ऑवर में शिकायत करने पर साइबर ठगी के मामले में आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है। इससे साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य कई बैंक खाते में पैसे ना भेज सके।

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा

Saturday 16 December 2023

 मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन, देशभर से 32 टीमें लेंगी हिस्सा

-शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) की ओर से होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

-देश में 47 नोडल केंद्रों में हरियाणा से मानव रचना का हुआ है चयन

फरीदाबाद, 16 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 की मेजबानी करेगा। 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य में जिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत चुना गया है। इसे लेकर संस्थान में तैयारियां जारी है। एमआरआईआईआरएस हैकथॉन और इनोवेशन कार्यक्रमों में लगातार सहयोगी संस्थान रहा है।  

ये प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालयभारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी)अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक राष्ट्रव्यापी पहल है जोकि छात्रों को सरकारमंत्रालयोंविभागोंउद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के उपाय सुझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसका मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्या से समाधान के लिए मॉडल पेश कर सकें। कार्यक्रम के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो मीडिया पार्टनर रहेंगे।

32 टीमें लेंगी हिस्सा, 2 सौ से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे भाग

संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में 32 टीमें हिस्सा लेंगीजिनमें 200 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्र छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगे। कार्यक्रम का केंद्रीय उद्घाटन 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाएगा। भारत के माननीय प्रधान मंत्री स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत पर हर साल छात्रों से संवाद करते हैं उम्मीद है कि उद्घाटन सत्र  की शाम को प्रधानमंत्री प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे। हर श्रेणी में विजेताओं को लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

 47 नोडल केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। पिछले साल 2022 मेंस्कूल स्तर पर नवाचार और समस्या-समाधान दृष्टिकोण की संस्कृति का निर्माण करने के लिए स्कूली छात्रों के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - जूनियर की भी शुरुआत की गई है। एसआईएच 2023 में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

Friday 15 December 2023

 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में मानव रचना के निशानेबाजों का रहा जलवा


- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चैंपियनशिप आयोजित, करीब 400 खिलाड़ियों ने लिया भाग


-  भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों रहे मुख्य अतिथि


 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर, 2023: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) की ओर से 8 से 11 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में देशभर के 63 विश्वविद्यालयों से तकरीबन 400 निशानेबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव (वाई ए एवं खेल) डॉ. बलजीत सिंह सेखों; अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (एफआईएसयू) के खेल निदेशक श्री जुआन कैरिओस होल्गाडो, एफआईएसयू में चेयर टेक्निकल कमेटी (शूटिंग स्पोर्ट्स) इवाना एर्टलोवा पहुंचे। इनके साथ ही संस्थान से एमआरआईआईआरएस प्रति उप कुलपति  डॉ. प्रदीप कुमार, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार,  निदेशक प्रशासन एमआरईआई श्री अतुल कालरा, प्रशासक खेल एमआरईआई श्री अगम तलवार और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के प्रशासक श्री केपी श्रीजीत  मौजूद रहे। 



प्रतियोगिता के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) व्यक्तिगत श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से अनीश को स्वर्ण पदक मिला। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से विजयवीर सिद्धू ने रजत और पंजाब यूनिवर्सिटी से आदर्श सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।  25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) टीम इवेंट में पंजाब यूनिवर्सिटी से विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह देवांश वशिष्ठ ने पहला स्थान पाया। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रजत और एमडीयू रोहतक ने कांस्य जीता। स्पोर्ट्स पिस्टल महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी से मनु भाकर ने स्वर्ण जीता। पंजाब यूनिवर्सिटी से सिमरनप्रीत कौर ने रजत और जीएनडीयू से दिव्यांशी धामा ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि टीम इवेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिदम सांगवान, पायल, तेजस्वनी की टीम स्वर्ण विजेता रही। पंजाब विश्वविद्यालय से मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर, जैस्मीन केली ने रजत जीता, वहीं डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से मोहिनी कातुरे, अंजलि वाघमोड़े, तेजस्विनी कदम को कांस्य मिला। स्कीट पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से अभय सिंह सेखों और महिला वर्ग में जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से अरीबा खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


 कई खेलों में मानव रचना का रहा जलवा

ट्रैप पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से बख्तियारुद्दीन को स्वर्ण, शपथ भारद्वाज को रजत और आर्यवंश को कांस्य पदक मिला। ट्रैप पुरुष (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम ने बाजी मारी। ट्रैप महिला (व्यक्तिगत) श्रेणी में एमआरआईआईआरएस से कीर्ति गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ट्रैप वुमेन (टीम इवेंट) में एमआरआईआईआरएस की टीम विजेता रही। ट्रैप (मिक्सड) इवेंट में एमआरआईआईआरएस से शपथ भारद्वाज और कीर्ति गुप्ता विजेता रहे। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष (व्यक्तिगत) श्रेणी में जीएनडीयू अमृतसर से ऐश्वर्य

Wednesday 13 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ :  विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

                        - विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम शिरकत 

फरीदाबाद, 13 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में एनआईटी 1, फायर ब्रिगेड स्टेशन और एनआईटी 1 मार्किट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें। इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ आप तक कैसे पहुंचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार तक पहुंची है। 


उन्होंने कहाकि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी को आयुष्मान कार्ड, तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। 


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश भाटिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण खत्री, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, विशंभर भाटिया, खुशबू सिंह, पूजा विरमानी सहित  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रेजिडेंट वेलफेयर के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

 अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

अवैध हथियार, देशी कट्टे व 2 जिंदा रोंद और 20 एटीएम कार्ड सहित आरोपी सुखराम को किया गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद भेजा जेल

आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के व स्नैचिंग के 8 मामले पलवल और फरीदाबाद में दर्ज हैं। 


आरोपी एटीएम बुथ के आस-पास खडे होकर कम पढ़ लिखे लोगो को बनाते थे शिकार, आरोपी 17 नवम्बर को आया था जेल से जमानत पर


फरीदाबाद- दिसम्बर 13, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम ने किसी वारदात को अनजाम देने की फिराक में घुम रहे आरोपी को अवैध हथियार सहित काबू किया है।  


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की शाम करीब 8 बजे भगत सिंह चौक पर पुलिस टीम गस्त कर रही थी, टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके मोटरसाइकिल पर नीलम चौक के पास खडे है। किसी वारदात को अनजाम दे सकते हैं सुचना पर मुख्य सिपाही इंद्रजीत व सिपाही अविनाश नीलम चौक पर पहुंचे तभी थाना एनआईटी एमएचसी प्रमोद सरकारी काम से थाना कोतवाली जा रहा था को नीलम चौक के पास मिल गया। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही प्रमोद को सूचना के संबंध में बताया तो वह भी उनके साथ आरोपी को काबू करने के लिए चल दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो को काबू करने के लिए दौडा तो मुख्य सिपाही प्रमोद (एमएचसी) ने आरोपी को काबू किया एक आरोपी को काबू करते समय मोटरसाइकिल से गिर गया और मुख्य सिपाही प्रमोद का हाथ आरोपी के निचे दब गया और हाथ में चोट लग गई जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया लेकिन आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व 2 जिंदा रोंद और  20 ATM कार्ड व 300 रुपये बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपी सुखराम निवासी गाँव बढराम पलवल का रहने वाला है। आरोपी का मौके से फरार दुसरे साथी के पता ठिकाने के बारे में पूछा गया जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने पर पलवल व फरीदाबाद में अवैध हथियार, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने के, स्नैचिंग 8 मामलो का खुलासा हुआ है। जिसमें 5 पलवल में तथा 3 फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर, खेडी पुल और सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एटीएम मशीन के आस-पास खडे होते है और बुजुर्ग महिला व पुरुष व कम पढ़े लिखे व्यक्तियो का इंतजार करते है। जैसे ही कोई व्यक्ति आता है तो आरोपी पिछे खडे होकर पिन देख लेते है। अचानक से एटीएम मशीन की बटन के साथ छेडखानी कर देते है और मदद के नाम पर अपने पास रखे सेम बैंक के एटीएम कार्ड से बदल देते या फिर धक्का मुक्की कर एटीएम गिरा देते है और अपने पास से सेम बैंक के एटीएम को बदल देते है। आरोपी को पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

Sunday 10 December 2023

 सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

                              - कहा, योग व संगीत के तालमेल से अभ्यास अद्भुत और सराहनीय


                            - महामहिम राज्यपाल ने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के रजत जयंती समारोह में की शिरकत
 
फरीदाबाद,10 दिसम्बर। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्ता ने कहा कि संपूर्ण विश्व में योग जैसी भारतीय पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विद्या को जन-जन तक पहुंचाने वाले ओम योग संस्थान ट्रस्ट के इस पवित्र प्रांगण में आज जो यह भव्य आध्यात्मिक समागम देखने को मिला है, इसको देखकर और इसमें भाग लेकर उन्हें  बहुत ही ऊर्जावान अनुभव कर रहा है।

फरीदाबाद क्षेत्र जिस को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना और पहचाना जाता है, उसने आज ओम योग संस्थान की गतिविधियों के फलस्वरूप आध्यात्मिक नगरी का भी स्वरूप ले लिया है। ऐसा अलौकिक दृश्य देखकर मुझे बहुत ही आत्मिक आनंद महसूस कर रहा है और इस सबकी झलक आप सबके चेहरों पर भी देख रहा हूं।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली से भरपूर यह समस्त क्षेत्र अत्यंत ही सौभाग्यशाली है कि यहां पर इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं तथा ओउम योग संस्थान में प्रतिदिन होने वाले वैदिक यज्ञ तथा आज विशेष रूप से पच्चीस वेदियों पर होने वाले सामवेद यज्ञ और गायत्री महायज्ञ का आयोजन इस क्षेत्र को अत्यंत ही सकारात्मक ऊर्जा से भर रहा है, न सिर्फ यहां पर उपस्थित जन समूह के तन-मन व आत्मिक दोषों को दूर कर रहा है अपितु जहां तक इस यज्ञ का यह पवित्र धुआं जाएगा, वहां तक सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाएगा।

योगीराज जी का जन सेवा में समर्पित जीवन और ओम योग संस्थान का दिन-रात शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, योग प्रशिक्षण व शिविरों द्वारा व समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य करने का संकल्प आज सार्थक हो रहा है। योगीराज जी के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष तथा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि विदेशों में जाकर भारतीय योग तथा संस्कृति की गहनता को लोगों तक पहुंचाना बहुत ही सार्थक प्रयास है। योगीराज जी द्वारा योग को संगीत के साथ जोड़कर, इसका अभ्यास लयबद्ध तरीके से करवाना बहुत ही अद्भुत और सराहनीय है।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

यह विद्यालय हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक आदर्श रूप का उदाहरण हो सकता है। ओउम योग संस्थान में बेटियों के उत्कृष्ट व्यायाम प्रदर्शन तथा आत्म सुरक्षा के प्रदर्शन को देखकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ। भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का प्रत्यक्ष उदाहरण यहां पर देखने को मिल रहा है। यहां के प्रत्येक व्यक्ति में जो उमंग, उत्साह, निष्ठा, सेवा और आध्यात्मिकता का भाव दिखाई दे रहा है वह किसी भी मनुष्य के जीवन को श्रेष्ठ बनने के लिए काफी है। संस्थान के साथ प्रारंभ से लेकर अब तक अनेकों उतार-चढ़ाव आप सभी ने देखें होंगे और उनको संपूर्ण भी किया होगा।

महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि  भारत के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में देश में पहली बार तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है, बल्कि भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है।

इस नई शिक्षा नीति में देश के भावी कर्णधारों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि वे अब अपनी ही मातृभाषा में एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस, बी.टेक, एम.टेक, बी.एड, इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा सरलता से हासिल कर सकेगें।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है, मेरे देश और प्रदेश का युवा वर्ग केवल मात्र नौकरियों के पिछे दौड़ने की बजाए दुसरों को नौकरी देने वाला सशक्त और सामर्थ उद्यमी बने।
 
उन्होंने कहा कि यह अति हर्ष का समय है जब आज सभी यहां पर रजत जयंती समारोह में शामिल हो रहे हैं। आप सभी को योगीराज जी को और उनके सभी साथी सहयोगियों को इस कार्यक्रम के आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
 
योगीराज स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के आंदोलन को दिशा और नेतृत्व देने वाले सभी आर्य समाजी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य थे। उन्होंने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की आज 200वी जयंती पर सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
ओउम योग संस्थान ट्रस्ट के योगाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए चिंतन और मनन करने से सकारात्मक दृष्टिकोण का भाव मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के गरम दल और नरम दल के नेतृत्व के लिए महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रेरणा के स्रोत बने थे और उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किया जो हमेशा हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण की सोच के अविस्मरणीय रहेंगे।  उन्होंने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट की योग, शिक्षा और सामाजिक सरोकार में सकारात्मक दृष्टिकोण का सन्देश देने सहित अन्य गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
 
इस अवसर पर नए वैवाहिक जोड़ों को भी विवाह करने पर आशीर्वाद दिया गया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भारतीय संस्कृति से मेहमानों का स्वागत किया। वहीं योगाचार्य औमप्रकाश द्वारा मेहमानों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
 
रजत जयंती समारोह में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की माता गुलाब देवी, ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज ओमप्रकाश महाराज, भाजपा नेता श्री अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, डीन मेडिकल डॉक्टर असीम दास, डीसीपी मीणा, एसडीएम बङखल अमित मान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एसीपी महेश श्योरान, पतंजलि ग्रामोद्योग के महामंत्री डा यशदेव शास्त्री, ठाकुर विक्रम सिंह, सीवी रावल,कन्हैया लाल आर्य, मुन्नी लाल महाराज, आचार्य ऋषि पाल, सूर्यदेव त्यागी, जितेन्द्र भाटिया, सन्दीप शास्त्री, योगराज आर्य,बेगराज आर्य, श्रीमती कविता वर्मा सहित समस्त साधक, मातृशक्ति व भारतीय संस्कृति के पोषक प्यारे बच्चों तथा संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, जिला फरीदाबाद के प्रशासनिक व पुलिस  अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Saturday 2 December 2023

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Friday 1 December 2023

 मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने सेहतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  


फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी।


केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।


केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हजारों कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अब सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। तथा उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश के गरीब तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समर्पित है।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेंशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस अधिकारी मेधावी छात्रों सहित खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप  एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आँचल गोयल, किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट ओम तेवतिया, गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी साँची को सम्मानित भी किया।


कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद गीता, निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश रेक्स्वाल व सीएम के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्री निवासन, अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव आंतिल, संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली गई

फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली गई

फरीदाबाद, 01 दिसंबर, 2023: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, फरीदाबाद में डॉक्टरों की एक टीम ने 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली। करीब 86 ग्राम वज़न की यह वस्तु दरअसल, उस एल्युमीनियम फोर्जिंग फैक्ट्री में लगी मशीनरी का टूटा हुआ हिस्सा था जिसमें यह मरीज़ काम करता था। यह घटना उस समय हुई जब इस हाइ-स्पीड मशीनरी में से धातु का एक हिस्सा इस कर्मचारी के दाएं फेफड़े को चीरता हुआ सीने की हड्डियों के पार उसके लीवर में जा घुसा। धातु का हिस्सा उसके लीवर की बायीं ओर घुसने से पहले उसके हृदय को भी हल्का-सा छूकर गुजरा। मरीज़ फरीदाबाद स्थित जवाहर कालोनी का रहने वाला है। 


डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक लैपरोस्कोपिक तकनीक की मदद से इस इस धातु की वस्तु को निकाला। जिस तकनीक से यह सर्जरी की गई उसके चलते आसपास के अंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और और करीब एक घंटे से भी कम समय में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मरीज़ को स्वस्थ होने के बाद 7 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल गई।


मरीज को काफी गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था और उन्हें काफी दर्द था। उनकी छाती और पेट में सीटी स्कैन दायीं तरफ न्यूमोथोरैक्स (फेफड़े के बाहर की ओर हवा भरना) दिखायी दिया जबकि लीवर के बायीं ओर और हृदय के ठीक नीचे एक बड़ी धातु की वस्तु थी। मरीज के लीवर इस वस्तु को निकालने के लिए उन्की लैपरोस्कोपिक सर्जरी की गई। इस सर्जरी के दौरान न सिर्फ इस बाहरी वस्तु को निकाला गया बल्कि इसकी वजह से लीवर और अन्य टिश्यू को पहुंचे नुकसान के चलते उन्हें रिपेयर भी किया गया।


डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “हमने एडवांस लैपरोस्कोपिक तकनीक की मदद से इस धातु की वस्तु को निकाला। आमतौर पर इस तरह के मामलों में पेट में बड़ा चीरा लगाया जाता है, लेकिन इस मामले में यह वस्तु फेफड़े के बायीं ओर हृदय के काफी नजदीक थी, इसलिए इस दोनों नाजुक अंगों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए नवीनतम लैपरोस्कोपिक तकनीक का सहारा लिया गया। इस वस्तु की वजह से फेफड़े, लीवर और आसपास के कुछ अंगों को नुकसान पहुंचा था। यदि इसे समय पर नहीं निकाला जाता तो मरीज की मृत्यु हो सकती थी या वह लंबे समय तक लीवर के बेकार पड़ने और अन्य जटिलताओं से ग्रस्त हो सकता था।”


योगेंद्र नाथ अवधीया, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद ने कहा, “मरीज की गंभीर हालत के मद्देनज़र यह काफी चुनौतीपूर्ण मामला था। डॉ बी डी पाठक, डॉ सैयद सादिक अली हफ्फान और डॉ विनीत एवं डॉ एविटा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मिनीमल एक्सेस तकनीक की मदद से मरीज का एकदम सटीक उपचार किया। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद में सटीक डायग्नासिस और उपचार के लिए अनुभवी क्लीनिशयन और एडवांस टैक्नोलॉजी उपलब्ध है, जो मरीजों के स्वास्थ्यलाभ में मददगार साबित होती है।”

Friday 24 November 2023

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

 

फरीदाबाद, 24 नवम्बर। अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में 25 स्थापित एवं उदीयमान रचनाकारों को साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रीता पंवार को अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी की आजीवन संरक्षिका और बिजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद प्रकाश व्यथित ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता शारदा और श्रीमती मधु मिश्रा भी उपस्थित रही। वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने रोचक मंच संचालन से विमल फरीदाबाद ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस काव्य गोष्ठी में उपस्थित अनेक प्रदेश और शहरों से आए कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कवि रवि घायल ने समसामयिक विषय पर अपनी कविता कभी निकिता, कभी श्रद्धा, कभी साक्षी हो जाती हूँ मैं, निर्बल, अकेली हैवानों के बीच रोज उधेड़ी जाती हूं मैं से सबके दिलों को झंझकोर दिया। वहीं डॉक्टर बलराम आर्य, सीमा पर मिटता जवान, सडक़ों पर पीसता किसान, द्वारा किसानों की त्रासदी का वर्णन किया। हरीश कुमार भदोरिया की कविता क्यों देते हो संताप यूं, क्यों रूठे हो आप यूँ  ने लोगों का मन मोह लिया और विद्या चौहान ने अपनी कविता वो बीते दौर की बातें, वो किस्सा याद आता है के द्वारा लोगों को अतीत की याद दिला दी। मधु वशिष्ठ की कविता, कैसी यह सभा है इसमें दुर्योधन के सिवा सभी है मौन द्वारा बताया कि हमें कभी भी गलत बातों पर मौन नहीं रहना चाहिए । सुनीता शारदा की कविता चहक-चहक घर को भरती है....बाबुल की प्यारी है बेटियां, डॉक्टर अंजू दुआ जैमिनी की कविता, रोशन चिरागों को करने का हुनर जानती है लड़कियां, फकत एक मौके की दरकार, कमाना जानती है लड़कियां और पुनीत पांचाल की बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का दिलाओ ज्ञान, बेटियों में झांसी वाली रानी जाग जाएगी, कविता द्वारा बेटियों की महत्ता और क्षमता को बताया। वही निर्मला शर्मा की कविता, अगर तुम्हारी क्षमताओं पर वार करें कोई अभिमानी और सताए व्यर्थ तुम्हें और करें वह अपनी मनमानी, तो बन जाओ दुर्गा फिर से नारी तुम स्वाभिमानी ने उपस्थित नारियों में नया जोश भर दिया। डॉक्टर शार्दुल श्रेष्ठ की रचना राम कथा दुखतारणी, देती है आनंद, राम ही वह प्रेरणा, जिससे बनते छंद और कोमल वाणी की कविता सिया की भांति मैं बरसों प्रतीक्षारत रही, लेकिन प्रिय श्री राम के जैसे तुम्हारा आगमन शुभ है में श्रोताओं को राम की महिमा का ज्ञान कराया। रचना गोयल की कविता कहे केशव, हे पार्थ! तुम गांडीव अपना उठा लेना, यह सब तो निर्लज्ज हैं, प्रेम वाणी ये ना जाने से लोगों में जोश भर दिया। शन्नो श्रीवास्तव की कविता होठों पर है सवाल बहुतेरे और कुछ जज्बात भी है, पर खुल नहीं पाते होंठ अब अपने ही बच्चों के सामने, क्योंकि अब बुढ़ापा है हमारा ने जहां आजकल के बुजुर्गों की पीड़ा को दर्शाया वही प्रतिभा चौहान की कविता सूखे पत्तों की ढेर सी तेरी यादें ने अपनों की याद दिला दी।

डॉक्टर सलोनी चावला की कविता वक्त दिखता नहीं लेकिन सब कुछ दिखाता है, होता नहीं महसूस पर महसूस कराता है और माधुरी मिश्रा की कविता जीव की पूजा जरा प्राणी तुम करके देखो और कुछ ना सही अपनी श्रद्धा तो तुम को दे सकता है, से वक्त और जीव की महत्ता को बताया। बृजेश मालवीय योगेश्वर की रचना गर भरोसा खुद पर है तो तूफानों के बीच तुम दीप जला सकते हो, हिम्मत व श्रम के बल पर राई को पहाड़ व पहाड़ को राई बना सकते हो ने श्रोताओं में अपनी मंजिल पाने का जुनून पैदा कर दिया। कार्यके्रम में सबसे छोटे कवि प्रद्युम्न आर्य आकर्षण का केंद्र रहे। परिवार के महत्व को बताने वाली उनकी कविता ने उनके रोचक प्रदर्शन और ओजपूर्ण वाणी के कारण एक अलग ही समां बांध दिया। कार्यक्रम की आयोजक और वेलफेयर की संरक्षिका डॉक्टर प्रीता पंवार ने राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। एकला चलो की तर्ज पर खुद ही वह अपने पथ पर अग्रसर है और समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रगतिशील है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वह सब आगे आए और वेलफेयर की सदस्यता ग्रहण कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वह आजीवन वेलफेयर द्वारा दिए गए पद का मान रखेंगी और जहां तक संभव होगा वेलफेयर के हित में कार्य करेंगी। वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने कहा की किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले फंड की जरूरत होती है। तो वह इसके लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने अध्यक्षा प्रणीता प्रभात का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह वेलफेयर के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए वह तहे दिल से सबकी आभारी है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर प्रीता पंवार, डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव, विजेंद्र शर्मा और विमल फरीदाबादी को बधाई दी और उनको धन्यवाद कहा। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी आगे भी ऐसे सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेंगी।
कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Wednesday 22 November 2023

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।