Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Sunday, 12 January 2025

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Thursday, 2 January 2025

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग



दीवारों के अंदर थ्री डी डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास

फरीदाबाद 03 जनवरी : नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के दो अंडरपास का थ्रीडी ब्यूटीफिकेशन सहित वर्टिकल गार्डन तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इन दोनों अंडरपास का ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले  समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडर पास दिखाई देगे।

ये होगा खास

अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन,लाइट 3 डी डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। 
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।


 

Saturday, 28 December 2024

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

 



दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल 67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता की पिस्टल इवेंट्स में दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर से 14 साल की निशानेबाज़ नियामिका राणा और दिल्ली की पैरा पिस्टल शूटर अदीबा अली ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. नियामिका ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल तीन मेडल जीते हैं तो वहीं अदीबा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रौशन किया है. 


67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धाओं में दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने 4 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीत हैं. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने टीम के पदक विजेताओं को बधाई दी है, साथ ही अगले साल और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जसपाल राणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान दिल्ली की लड़कियों में निशानेबाज़ी के खेल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है. 

10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वुमन नैशनल व्यक्तिगत स्पर्धा के कड़े मुकाबले में दिल्ली की नियमिका राणा ने 573 अंकों के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 572 अंकों पर साथ हरियाणा की कनक को रजत पदक मिला और समान स्कोर पर ही पश्चिम बंगाल की अंतरा डॉन को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन स्पर्धा में भी नियमिका राणा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन मुकाबले में नियामिका राणा ने रजत पदक हासिल किया। 

पैरा शूटिंग इवेंट्स में दिल्ली 20 वर्षीय निशानेबाज़ अदीबा अली ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. 50 मीटर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप मिक्स (एसएच1) जूनियर स्पर्धा में 467 अंकों के साथ आदिबा ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा के आशीष शर्मा ने 449 अंकों के स्कोर पर रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिल्ली की ही भक्ति शर्मा ने 443 स्कोर करके कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप जूनियर महिला (एसएच1) स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आदिबा अली ने 538 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप महिला (एसएच1)
में दिल्ली की ही पूजा अग्रवाल ने रजत पदक जीता. 

मास्टर्स कैटेगरी के मुकाबलों में ही दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मास्टर महिला स्पर्धा में 531 स्कोर के साथ ज्योति रावत ने रजत पदक हासिल किया, राजस्थान की पुष्प मेघवाल ने 538 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, तो वहीं महाराष्ट्र की वेटरन निशानेबाज़ शीला कानूनगो को 527 अंकों के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 25 मीटर पिस्टल मास्टर महिला मुकाबले में दिल्ली की बालेश देवी ने 550 स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया, तेलंगाना की मलबीका बरुआ (558) ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं तमिलनाडु की पी.सोफिया लॉरेन (539) ने कांस्य पदक जीता. 

25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिषा गुप्ता, नाम्या कपूर और तनिषा दाबोदिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट के सिविलियन महिला टीम मुकाबले में नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने भी कांस्य पदक जीता. 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में भी नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. 

10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में दिल्ली को रश्मिका सहगल, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी ने रजत पदक दिलाया, तो वहीं 10 मीटर पिस्टल महिला सिविलियन टीम मुकाबले में मीनू पाठक, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.


Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar

Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar



- Sanchaar Team invited to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament
- "Congratulations to on the silver journey of success in kickboxing, starting from Faridabad."- Dr. Pawan Singh


Faridabad, December 27, 2024: Prof. Sushil Kumar Tomar, Vice-Chancellor of J.C. Bose University, YMCA, Faridabad, honored Santosh Kumar Agarwal, a pioneer in kickboxing and an international coach on the occasion of the Silver Jubilee year of the establishment of the 'Haryana Kickboxing Association'. Prof. Tomar presented a shawl and a memento to the association's founding Secretary General and incumbent National President of the WAKO India Kickboxing Federation, Santosh Kumar Agarwal. Extending his best wishes for a bright future, Tomar congratulated and wished Agarwal well. Agarwal also invited the university's Sanchaar club team to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament which is to be held in Delhi from 1st to 5th February, 2025.

Santosh Kumar Agarwal, the National President of the WAKO India Kickboxing Federation, expressed his gratitude to the Vice-Chancellor and the J.C. Bose University's administration for the honour. Agarwal said that the students of the university's media department and Sanchaar club's support all their national and international competitions. They perform all media-related tasks such as photography, videography, editing, press releases and social media management with full dedication. The credit for this goes to Vice-Chancellor, Prof. S.K. Tomar and Head of the Department, Dr. Pawan Singh. He informed that the sport of kickboxing was started in 1999, Faridabad. A state-level organization was formed for this. As of today, it has been established at the national level as the 'WAKO India Kickboxing Federation'. It is a matter of pride that we all are celebrating the completion of its 25 years of success.

Dr. Pawan Singh, Head of the Department of Communication and Media Technology at J.C. Bose University, said that it was a matter of pride and honour that kickboxing, which was started in Faridabad, is currently illuminating its name in Haryana and in turn, India's on the world stage. Dr. Pawan Singh congratulated Santosh Agarwal for completing its silver jubilee journey of kickboxing. Senior Instructor Dushyant Tyagi and media students- Hemant Sharma, Dhiren Singh, Vistrit Gupta, Krishna Kumar and Vandana, were present on this occasion on behalf of the Media department's Sanchaar club.

 

Saturday, 30 November 2024

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।


·       माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल


·       हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्टअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया


·       1,500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं, स्नातक, स्नातकोत्तर औरडॉक्टरेट कार्यक्रमों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन


·       खेल, शिक्षा, प्रशासन और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणियों को मानद पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं

फरीदाबाद, 30 नवंबर, 2024: मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) औरमानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS), जिसमें मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना दूरस्थ एवंऑनलाइन शिक्षा केंद्र (MRCDOE) शामिल हैं, ने आज 2024 के बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान कीं। यह भव्य समारोह संस्थान के फरीदाबाद परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्नविषयों से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित रहे। अपने दीक्षांत संबोधन में उन्होंने कहा, “स्नातक होनाकेवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, यह असीमित अवसरों की दुनिया कोअपनाने के लिए तैयार होने की घोषणा है। ज्ञान और बुद्धिमत्ता से सुसज्जितआप अब नवाचार और परिवर्तन के पथ को रोशन करने के लिए मशाललेकर चलने को तैयार हैं। मानव रचना की दूरदर्शी शिक्षा समाज में गहराप्रभाव डालने में सक्षम व्यक्तित्वों का निर्माण करती है, जो इसके संस्थापक, डॉ. ओ.पी. भल्ला की विरासत का प्रमाण है।”

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और मानव रचना शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत भल्ला ने  विद्यार्थियों से कहा, “जैसे हीआप दुनिया में कदम रखेंगे, मानव रचना की उत्कृष्टता, ईमानदारी औरनवाचार की विरासत को आगे बढ़ाएं। भविष्य में लचीलापन औरअनुकूलनशीलता की आवश्यकता है, और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एकविकसित भारत के निर्माण में साहस, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्वकरें।”

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्ट अतिथिके रूप में स्नातकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “जीवन आपको कहींभी ले जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी न भूलें। मानव रचना स्नातकके रूप में आपकी अनूठी पहचान हर जगह चमकेगी। मैं मानव रचना कीउत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए सराहना करता हूं, और यह दीक्षांतसमारोह इसकी वैश्विक मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक और उपलब्धिहै।”

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान कर शैक्षणिकउत्कृष्टता को मान्यता दी गई। MRIIRS ने 708 स्नातक, 344 स्नातकोत्तरऔर 66 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं, जबकि MRU ने 392 स्नातक, 50 स्नातकोत्तर और 22 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 45 टॉपर्सऔर 13 पुरस्कार विजेताओं (MRIIRS से) और 10 टॉपर्स और 12 पुरस्कारविजेताओं (MRU से) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण खेल, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टयोगदान के लिए 10 विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधियां प्रदान करनारहा:

·       पद्म श्री सुश्री रानी रामपाल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारप्राप्तकर्ता, भारतीय कोच और पूर्व हॉकी खिलाड़ी।

·       श्री अनुराग शर्मा, सांसद, लोकसभा।

·       श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा (IAS (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, हरियाणाजल संसाधन प्राधिकरण और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव।

·       प्रोफेसर मना हेल थाबेट, अध्यक्ष, आर्थिक मंच (टिकाऊ विकास केलिए)।

·       श्री आलोक शर्मा, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, इंडियन ऑयलकॉरपोरेशन लिमिटेड।

·       डॉ. तनुजा सिंह, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस।

·       श्री आनंद मेहता, मानद अध्यक्ष, महर्षि दयानंद शिक्षा सोसाइटी।

·       श्री संजय सेठी, प्रबंध निदेशक और सीईओ, चैलेट होटल्स लिमिटेड।

·       श्री पंकज बंसल, मैनेजिंग पार्टनर, केरेट कैपिटल और संस्थापक, पीपलस्ट्रॉन्ग।

·       श्री प्रदीप मोहंती, प्रबंध निदेशक, सैफ्रॉन स्ट्रोक्स प्रा. लिमिटेड।

समारोह का समापन एक उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें स्नातकों से मानवरचना द्वारा प्रेरित मूल्यों और दृष्टिकोण को आगे ले जाने का आह्वान कियागया।

MREI के बारे में:

1997 में स्थापित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा मेंउत्कृष्टता का प्रतीक हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 120+ वैश्विकशैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता उपक्रमों के साथ, MREI उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए समर्पित है। MREI के तहतप्रमुख संस्थानों में मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचनाअंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त, शामिल हैं।

Wednesday, 20 November 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया समझौता

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया समझौता

 



- दोनों संस्थान मिलकर भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं शोध गतिविधियों को देंगे बढ़ावा
फरीदाबाद, 20 नवंबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने स्वदेशी शोध संस्थान, नई दिल्ली के साथ समझौता किया हैं। स्वदेशी स्वावलंबन न्यास ट्रस्ट के तहत संचालित स्वदेशी शोध संस्थान भारतीय ज्ञान प्रणाली और अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे देश में स्वदेशी के सिद्धांतों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में काम कर रहा है। 
समझौते पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा और स्वदेशी शोध संस्थान के सलाहकार श्री सुरेश गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. मनीषा गर्ग, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अध्यक्षा डॉ. शिल्पा सेठी और सहयोग एवं उद्योग संपर्क प्रभारी डॉ. रश्मि पोपली शामिल रहे। इस साझेदारी का उद्देश्य प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार गतिविधियों के आयोजन में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। यह विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर केंद्रित सहयोगी शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार पहलों को बढ़ावा देने पर भी बल देगा। इसके अतिरिक्त, समझौते में मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, उनमें राष्ट्रीय चरित्र को विकसित करने और उनके समग्र विकास के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने समझौता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वच्छ प्रौद्योगिकीय अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस दिशा में स्थायी ऊर्जा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के प्रयासों के लिए स्वदेशी शोध संस्थान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को इस सहयोग से काफी लाभ होगा। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक पाठ्यक्रम की शुरूआत भी की गई है। उन्होंने दोनों पक्षों को समझौते के तहत पहलों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। 
स्वदेशी शोध संस्थान के सलाहकार श्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि उनका संस्थान पूरे हरियाणा में सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ सहभागिता को लेकर समझौते कर रहा है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा सुरक्षा, एनिमेशन और गेमिंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित कार्यशालाएं आयोजित करने की योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की। श्री गुप्ता ने विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को नई दिल्ली स्थित संस्थान की शोध सुविधाओं में मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित भी किया।

Monday, 18 November 2024

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

 


ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त विक्रम सिंह

  

ऑटो चालकों और बाइकर्स की विशेष निगरानी करना सुनिश्चित करें

 

फरीदाबाद, 18 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए। डीसी ने कहा कि बार- बार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह आज सोमवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े गणमान्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा होतो संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलियाज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगानेटूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि टू-विल्हरऑटो रिक्शारेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगेउतना ही सफर सुरक्षित होगा।  

बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणाएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजआरटीओ सचिव मुनीश सहगलएसीपी क्राइम अमन यादवस्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Saturday, 16 November 2024

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पर टिकी देश की निगाहें- गौरव गौतम

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पर टिकी देश की निगाहें- गौरव गौतम

 


युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने ली विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक


विश्वस्तरीय लैब का किया अवलोकन, स्क्रैप से बनी ई व्हीकल और ई बाइक पर की सवारी


फरीदाबाद । हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पूरे देश की निगाहें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पर टिकी हैं। इस विश्वविद्यालय से देश-दुनिया में पलवल की अलग पहचान बनेगी। इस विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन लगा है। वह शनिवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इससे पूर्व कुलपति डॉ. राज नेहरू और कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने उनका विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। 
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्थापित वर्ल्ड क्लास लैब का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा स्क्रैप से तैयार किए गए ई व्हीकल पर सवार होकर राज्य मंत्री गौरव गौतम लैब देखने पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा स्क्रैप का इस्तेमाल कर बनाई गई ई बाइक का भी ट्रायल लिया। उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रॉजेक्ट में गहरी दिलचस्पी ली और कुलपति डॉ. राज नेहरू ने उन्हें ड्रोन लैब भी दिखाई। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने उनके साथ ड्रोन दीदी प्रोजक्ट को लेकर चर्चा भी की।उन्होंने लैब के इस्तेमाल से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। 
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश का विकास उसकी कौशल शक्ति पर निर्भर करता है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से यह विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया है। यह आने वाले समय में देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पलवल में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना की। साथ ही विश्वविद्यालय को बड़े मुकाम दिलाने के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से इलाके का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक वातावरण बदल रहा है। इससे रोजगार के अवसर और क्षेत्र की शान बढ़ी है।
उन्होंने कुलपति डॉ. राज नेहरू को आश्वस्त किया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विकास के लिए फंड की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। 
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने इस मौके पर विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य मंत्री गौरव गौतम के नेतृत्व में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अद्वितीय गति से आगे बढ़ेगा। उनका युवा विजन और नेतृत्व क्षमता इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी। डॉ. राज नेहरू ने उन्हें कई प्रॉजेक्ट के बारे में जानकारी दी, जिन पर तेजी से काम चल रहा है। 
कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। इसके अलावा कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने ऑन द जॉब ट्रेनिंग और इंडस्ट्री के साथ तालमेल का पूरा विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आदकमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, प्रोफेसर ए के वातल, प्रोफेसर जॉय कोरियाकोज, प्रोफेसर ऋषिपाल, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. ललित शर्मा, संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता, संयुक्त निदेशक नीति अरोड़ा, प्राचार्य जलबीर सिंह, विशेष कार्य अधिकारी संजीव तायल, विधि अधिकारी केशव शर्मा, हिंदी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सहायक कुलसचिव सोमबीर सिंह, विनय सैनी, प्रवीण आर्य और नीरज पाराशर सहित काफी संख्या में अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे। 


 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

महाराष्ट्र दौरे पर जाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई मुलाक़ात


Friday, 15 November 2024

 India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

MUMBAI : The Junior Selection Committee has picked India’s 15-member U19 squad for the upcoming 50-over ACC Men’s U19 Asia Cup 2024, which will take place in the United Arab Emirates (UAE).  

India U19, the most successful side of the competition, having won the tournament eight times, are placed in Group A, which also features Pakistan U19, Japan U19, and hosts, UAE U19. Group B, on the other hand, is formed by Afghanistan U19, Bangladesh U19, Nepal U19, and Sri Lanka U19. 

Ahead of the tournament, India U19 will take on Bangladesh U19 in a practice match on 26th November, in Sharjah.

India U19 will begin their campaign by facing Pakistan U19 on 30th November in Dubai. India will then take on Japan U19 and UAE U19 on 2nd December and 4th December respectively in Sharjah.

India U19 Squad: Ayush Mhatre, Vaibhav Sooryavanshi, C Andre Siddarth, Mohd. Amaan (C), Kiran Chormale (VC), Pranav Pant, Harvansh Singh Pangalia (WK), Anurag Kawde (WK), Hardik Raj, Md. Enaan, KP Karthikeya, Samarth Nagaraj, Yudhajit Guha, Chetan Sharma, Nikhil Kumar

Non-travelling Reserves: Sahil Parakh, Naman Pushpak, Anmoljeet Singh, Pranav Raghavendra, D Dipesh

India U19 Fixtures - ACC Men’s U19 Asia Cup 2024

No.

Date 

Day

Time

Match

Venue

1

30th Nov '24

Saturday

10.30 AM IST

India U19 vs Pakistan U19

Dubai

2

2nd Dec '24

Monday

10.30 AM IST

India U19 vs Japan U19

Sharjah

3

4th Dec ‘24

Wednesday

10.30 AM IST

India U19 vs UAE U19

Sharjah

4

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 1

Dubai

5

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 2

Sharjah

6

8th Dec ’24

Sunday

10.30 AM IST

Final

Dubai

 

Saturday, 26 October 2024

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल :  सतीश फागना विधायक

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक


फ़रीदाबाद : एनआईटी 86 क्षेत्र में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एनआईटी 86 से विधायक सतीश फागना  ने शर्मा बिल्डिंग मैटीरियल वाली गली, 27 फुट रोड पर एक नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया । इस ट्यूबवेल के चालू होने से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित जल प्राप्त होगा, जो उनकी स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार के लिए आवश्यक है।

इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय समुदाय के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विधायक सतीश फागना का धन्यवाद किया और इस विकास कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की। विधायक सतीश फागना ने कहा, "हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव भी है।"

नए ट्यूबवेल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को न केवल पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि और अन्य घरेलू उपयोग के लिए भी जल उपलब्ध होगा। यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।

समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन के लिए विधायक ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इससे न केवल पानी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय की जीवनशैली में भी सुधार आएगा।


विधायक सतीश फागना ने एनआईटी 86 क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यहां की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीवर, सड़क और पानी की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, विधायक ने कहा कि आगामी योजनाओं के तहत सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। फागना ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि वे एक सुरक्षित और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

विधायक सतीश फागना ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। फागना ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेंगी, जिससे हरियाणा के विकास में तेजी आएगी।


 

Friday, 25 October 2024

  जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक

वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन 


फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र  में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।


 एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l 

Wednesday, 23 October 2024

 चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा

फरीदाबाद : केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने निभाया अपना बड़ा वायदा आज ग्रीन एक्सप्रेस वे पर मोहना के पास उतार-चढ़ा के लिए कट  को मिली मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिलाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कट को मंजूरी दो दिन पूर्व मोहना एवं  आसपास के सैकड़ो गांव के लोगों ने की थी चौधरी कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात इस कट को मंजूर कराने का अपने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने किया था वायदा इस कट के मंजूर होने के बाद मोहना तथा आसपास  के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत लोगों में जश्न का माहौल

 

Tuesday, 22 October 2024

 शपथ लेकर नशा न करने का प्रण लिया युवाओं ने

शपथ लेकर नशा न करने का प्रण लिया युवाओं ने

फरीदाबाद 22 अक्टूबर। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद ने मंगलवार को अरुण जेटली, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद (NIFM) में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र एवं जज्बा फाउंडेशन के सहयोग से माई भारत MyBharat के तत्वावधान में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम आयोजन जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंदर सौरोत ने युवा को नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूक करते हुए बताया कि देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है, जिससे युवाओं में नशीली दावों की लत और मादक द्रव्यों के सेवन का बढ़ावा बढ़ता प्रचलन यह लत ना सिर्फ उनके शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। बल्कि उनके भविष्य के अवसरों को भी खतरे में डालती है। हमें नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन नहीं करना चाहिए। हमें अपने आसपास के सभी लोगों से नशीली दवाओं को खाने से जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम में विशिष्ठतिथि के रूप में आये जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरषोत्तम सैनी ने सेक्टर -14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि यदि भविष्य कभी भी आपको अपने आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे से ग्रसित दिखाई देता है तो आप लोग उस व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट करा सकते है जहाँ हमारी टीम के अच्छे व प्रशिक्षित डॉक्टरो द्वारा उस व्यक्ति का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।

अरुण जेटली, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद के प्रोफेसर ऋषि मेहरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आजकल के युवाओं के लिए बहुत जरूरी है समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना बहुत आवश्यक है।

कार्यक्रम संयोजक हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के हानिकारक प्रभावों जिसमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक मुद्दे शामिल हैं के बारे में शिक्षित करना था। इस कार्यक्रम ने युवाओं को खेल, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा जैसी सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया व सभी युवाओं के द्वारा कार्यक्रम के अंत में शपथ लेकर नशा न करने का प्रण भी लिया गया। इस अवसर पर प्रवेश मलिक, अनिल गेरा कमलेश नागपाल, विजयपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Wednesday, 16 October 2024

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 36 वर्षीय महिला के गॉलब्लैडर में से   1170 से अधिक स्टोन्स (पथरी) निकाले गए

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में 36 वर्षीय महिला के गॉलब्लैडर में से 1170 से अधिक स्टोन्स (पथरी) निकाले गए

 



फरीदाबाद, 16 अक्टूबर, 2024: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराते हुए एक 36 वर्षीय महिला के गॉल ब्लैडर में से 1,170 स्टोन्स सफलतापूर्वक निकाले हैं। डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया और मरीज की हालत स्थिर होने के बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  
मरीज को इससे पहले, पिछले 2-3 दिनों से पेट में भयंकर दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की अल्ट्रासाउंड जांच समेत अन्य डायग्नॉस्टिक टेस्ट से पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में कई स्टोन्स (पथरी की समस्या) थे। इनमें से कई स्टोन्स कॉमन बाइल डक्ट में चले गए थे जिनकी वजह से उन्हें पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कॉमन बाइल डक्ट से स्टोन्स निकालने के लिए शुरू में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियोपैंक्रियोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया की और इसके बाद सिंगल इंसाइजन लैपरोस्कोपिक सर्जरी की मदद से गॉलब्लैडर में से बाकी स्टोन्स भी निकाले।  
मामले की जानकारी देते हुए, डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “यह ऐसा दुर्लभ मामला था जिसमें मरीज के गॉलब्लैडर से 1,170 से अधिक स्टोन्स निकाले गए। यदि समय पर मरीज का इलाज नहीं किया जाता तो इन स्टोन्स की वजह से उन्हें जॉन्डिस या पैंक्रियाज़ में सूजन और गॉलब्लैडर में छेद की समस्या भी हो सकती थी, यह एक्यूट कोलेसाइटिटिस का ऐसा दुर्लभ मामला था जिसकी वजह से गॉलब्लैडर में सूजन और लाली भी आती है। इस मामले से यह संदेश पूरे समाज को जाता है कि कभी भी गॉल ब्लैडर में स्टोन्स की  

2 / 2
समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, और कई बार बीमारियों के अलावा मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।”
योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “डॉ बी डी पाठक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस मामले को सावधानीपूर्वक संभाला और बेहद सटीकता तथा मरीज की देखभाल पर जोर देते हुए सर्जरी की। इन मामलों में डायग्नॉस्टिक एप्रोच के साथ-साथ मैनेजमेंट रणनीतियों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ऐसे चुनौतीपूर्ण मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में  
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल और श्रीलंका में भी फोर्टिस परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी साझेदारी से बल मिलता है और वैश्विक दिग्‍गज तथा प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीजों की विश्‍व स्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के लिए उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स सहित) जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।