Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Sunday 12 May 2019

धन तेजस चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु  के किरदार में

धन तेजस चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु के किरदार में

फरीदाबाद : 12 मई I फरीदाबाद का 6 साल का धन तेजस नाम कर रहा है रोशन . नज़र आ रहा है सोनी टी वी के धार्वाहिक  चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु  के किर्दार में . धन तेजस ने अपने टालेंन्ट के दम पर बोहुत से awards जीते हैं . उनकी मा का कहना हैं की 2.5 साल की ऊमर से ही तेजस ने मारशिएल आरटस सिखना शुरू किया ओर कम समय में  ही   बोहुत से गोलड मेडल जीत लिए| उसके बाद उसने बोहुत से fashion shows जीते  | 

Mr. Kid Glimmer and Gloss 2018 बना , ओर फिर  बोहुत सी मुविएस मै काम किया | ज़िन्दगी ज़िरो कीलोमीटर , shakalaka boom boom, gunehgaar, Rangberang आदी फिलमो मै काम कीया . डांस, मुयूसिक , खेलो मे रूची है| कई परोडक्टस की मोडलिग  कि है छोटे  से घनतेजस ने| 10  मेय से दिखाई देरहा है सोनी पर सबसे बडे शो चन्द्रागुप्त मौर्या मे| india fashion विक, हम है सुपरस्टार आदी बडे पलैटफार्म मै धनतेजस को देखा गयाहै|

Tuesday 30 April 2019

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

फरीदाबाद : 30 अप्रैल  I जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कविता गायन प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रांगण में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे की छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्घि हो एवं छात्र उत्साहित होकर और अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लें तथा उनका सर्वांगीण विकास हो। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय प्रकृति, परिवार एवं देश था। छात्रों ने इन विषयों पर अपने-अपने ढंग से अंग्रेज़ी में कविता गायन किया।

छात्रों का जोश, लयबद्घता एवं भाव अभिव्यक्ति भी देखने योय था। सभी छात्रों ने उच्चारण एवं प्रस्तुति पर विशेष प्रयास किए। उनकी प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। उपस्थित श्रोतागण भी कार्यक्रम देख मंत्रमुध हो गए। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार से है :- कक्षा पहली से पंशुल खन्ना सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनन कौशिक सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, अवनी सोरोत सर्वश्रेष्ठï कविता, एशनी नलिनी सर्वश्रेष्ठï भावअभिव्यक्ति, रिशान पांडे एवं वंशिका को उनकी उत्तम प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा दूसरी से लावण्या शर्मा सर्वश्रेष्ठï कविता, शौर्य चौहान सर्वश्रेष्ठï वक्ता, आदरिका जायसवाल सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, भव्या नैन सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति व काव्या रतरा को प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा तीसरी से लक्षिता सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनसाहिब सिंह सर्वश्रेष्ठï कविता, तनवी कथुरीया सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, इशान सिंह सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, जिगर जांगरा सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम व संयोजिका श्रीमती विद्या चौहान भी उपस्थित रहीं।


Sunday 30 December 2018

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर।  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ''अद्वैता'' को 1 लाख नकद,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता,बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।  मुख्य अथिति के रूप  में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी। 

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार  ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल  मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। 

निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म 'अद्वैता' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ''रिगरेट'' गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ''गुनाह'' को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ''राम की सूं ''को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ''इबादतों का सिला'' को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ''मिलानी'' को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ''किस ऑफ़ लाइफ'' बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ''एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी'' बेस्ट तमिल फिल्म ''93 नॉट आउट'' निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी  का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी,रूबी माली, कविता वाक्सी,रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर,एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग,एन के गर्ग, रूपचंद,चांदना कपूर, पूनम सिंघल,मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Tuesday 25 December 2018

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

फरीदाबाद, 25 दिसंबर।बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है 'माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। 

सुमनबाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। 

अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। 

बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday 24 December 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया।  

बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। 

उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Saturday 8 December 2018

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़  द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

चंडीगढ़ 7 दिसंबर: संगीत-विद्या का प्रयोग आदिकाल अर्थात वैदिक काल से ही सुदृढ़ संस्कृति स्थापना हेतु किया जाता रहा है । आप सबको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की व्यक्तिगत , पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर, सजनों के नैतिक उत्थान हेतु, बच्चों के चाहुर्मुखी विकास में अग्रणी दृढ़  संकल्पी सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सरंक्षण में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ,चंडीगढ़ द्वारा मानवता थीम पर आधारित “स्वरांजली 2018” कार्यक्रम  का  आयोजन टैगोर थिएटर, सेक्टर 18 में 6 दिसम्बर को किया गया । कार्यक्रम का उद्घघाटन माननीया मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गांधी जी , श्रीमती अनुपमा तलवार जी  एवं ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने किया । इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री बी.एस.संधू जी (डीजीपी हरियाणा) कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।

संगीत मन के भावों को विभिन्न स्वर संगतियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का साधन है । उच्च कोटि का संगीत आत्मा को परमात्मा के समीप पहुंचाता है जबकि निम्न कोटि का संगीत व्यक्ति को वासना की गर्त में धकेल देता है । इस  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की  भावी पीढ़ी को उनके कुदरत प्रदत मूल गुण यानि मानवता से परिचित करा, उन्हें दुराचार व व्यभिचार छोड़ सदाचार अपनाने के प्रति प्रेरित करना ।  ताकि वे स्वार्थ युक्त अलगावादी के स्वभाव छोड़ परमार्थ  की विचारधारा को ग्रहण करने में सक्षम हो सकें ।  मानवता  ग्रहण करने का उत्साह  प्रतिभागियों की मुखमुद्रा पर भी  स्पष्ट तौर से देखा गया ।  और मूक व बधिर , दृष्टिहीन मासूम बच्चों ने अपनी प्रस्तुती से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से पूरा सभागार गूंज उठा । स्टेज पर  थिरके बच्चों के कदमों ने  व शास्त्रीय संगीत, भजन  गायन तथा देश भक्ति का संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया । किसी ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी तो किसी के कदम लोक नृत्य पर थिरके।
किसी ने भारत की अलौकिक संस्कृति को दर्शाया तो किसी ने नृत्य के माध्यम से सत्यमेव जयते का संदेश दिया । ट्राई सिटी इंटर स्कूल कम्पटीशन के विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । रनिंग ट्राफी का  हकदार भवन विद्यालय सेक 15 पंचकुला का स्कूल  रहा । सभी बाल कलाकारों को उपहारों से कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया ।

Wednesday 24 October 2018

डॉ. दिव्या अग्रवाल ने वीमेन ऑफ द आवर फेस्टिव का आयोजन किया

डॉ. दिव्या अग्रवाल ने वीमेन ऑफ द आवर फेस्टिव का आयोजन किया

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर:  वीमेन ऑफ द आवर की संयोजक डॉ. दिव्या अग्रवाल द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 21 स्थित पार्क प्लाजा होटल में फेस्टिव अक्टूबर का आयोजन किया गया। डॉ. दिव्या अग्रवाल स्किन एवं हेयर एक्सपर्ट हैं और VLCC में कार्यरत हैं। इनकी पहल 'वीमेन ऑफ दी आवर' उन महिलाओं के लिए है जो सम्पन्न हैं, सक्षम हैं पर किन्हीं कारणों से परिवार से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पातीं।

इस कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स की स्क्वाड्रन लीडर गरिमा दीक्षित सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। गरिमा मिसेज इंडिया 2018 की विजेता भी रह चुकी हैं और फिलहाल बागडोगरा में हेलीकॉप्टर पायलेट के तौर पर पोस्टेड हैं।

डॉ. केशव चौहान (जीवा आयुर्वेदा) ने आयुर्वेदा के बारे में संक्षिप्त में सभी दर्शकों को बताया कि, आयुर्वेदा किस तरह से काम करता है। इसी के साथ जीवा आयुर्वेदा से उनकी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में अफशां कुरैशी ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। आपको बता दें कि, अफशां ने तू आशिकी भी गाया है। इमेज कंसलटेंट दीपाली मालिक ने उपस्थित सभी महिलाओं को, अपनी छवि किस तरह बरकरार रखी जाए, विषय पर जानकारी दी। उन्होंने समझाया के न केवल बाहरी सुंदरता बल्कि आंतरिक रूप भी आवश्यक है। 

कॉर्निटोज़ की ओर से कोल्ड कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता सिद्धि सेठ, पारुल नागपाल (प्रथम), संगीता आहूजा, रितिका और वीना दीक्षित रहीं। विजेताओं को कॉर्निटोज़ व वीएलसीसी की तरफ से गिफ्ट दिए गए। इसी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने रैंप वॉक भी किया। 

इसी कड़ी में माई वेलनेस डायरीज ने स्टॉल लगाया और कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को फ्री आई-मेकअप दिया। मोटिवेशनल स्पीकर सोनल माथुर ने त्योहारों में अपना शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के कुछ दिलचस्प तरीके बताए। 

वीमेन ऑफ द आवर के सहयोगी रहे - जीवा आयुर्वेदा, कॉर्निटोज़, वीएलसीसी, माई वैलनेस डायरीज, रिचफील, गृहशोभा, पीआर एंड पब्लिसिटी पार्टनर एनसीआर इंफोटेनमेंट रहे। 

कार्यक्रम में शॉपिंग के लिए कई स्टाल्स - नमिता का मिडनाइट म्यूज़, VLCC द्वारा नेल आर्ट, रिचफील द्वारा स्कैल्प एनालिसिस, तरुणा मेहरा द्वारा स्पेनिश कल्चर एवं अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई।
RJ Studio presents yet another Grand Dandiya Gig in North Delhi, Diwali Aagman: Dandiya Raas

RJ Studio presents yet another Grand Dandiya Gig in North Delhi, Diwali Aagman: Dandiya Raas

New Delhi 24 October, 2018, :  The residents of Model town spent their Sunday swaying with Dandiya to the beats of the much popular "In my feelings" by Drake fused with traditional garba background score. They were offered a wide array of traditional garba music with a hint of western hits mingled together, bringing in a footfall  of people from all age groups: from toddlers accompanying their moms to young adults. The locally popular RJ studio hosted the much celebrated evening for the joyous audience. 

Being the trendsetter RJ studio has always been, the team decided to not leave garba behind to navratri, they continued their Garba fever for Diwali. Not only did they whirl to Garba, but they also shopped at many stalls exhibiting items like Stationary and gifts for kids, innovative houseware, Women's ethnic attire and jewellery, Rajasthani Bangles and earrings, Cosmetics and beauty products.  " We took care of all our varied audiences, We have tattoo painting for kids, rangoli workshop for teens , makeup and hair for our young girls and tarot reading for all the ladies. We took care of everyone's entertainment", said Rishab Jain, the owner of RJ Studio. Rishab popular as RJ, a fitness trainer and zumba expert by profession has been taking zumba lessons at his studio since 10 years. He is also taking yoga, gymnastics, hula hoops and choreography on daily basis for the local residents. He is highly recommended in the society as a choreographer and an excellent fitness trainer. 

This event, Dandiya Raas brought together the entire town together as they celebrated and swayed to Dandiya beats. There was a surprise performance on the trending hit " chogada thara, from Love Yatri" by RJ's students. It looked like a flash mob, was a treat to everyones eyes. 

"We had such a great time here, it was one of the best garba events of the season.", said Geeta, a local participant.  

Tuesday 9 October 2018

ले जन्म कोख से तेरी मैं दशरथ नंदन कहलाऊँगा, मिटा कर वंश असुरो का तेरी कीर्ति बढ़ाऊँगा

ले जन्म कोख से तेरी मैं दशरथ नंदन कहलाऊँगा, मिटा कर वंश असुरो का तेरी कीर्ति बढ़ाऊँगा

फरीदाबाद 10 अक्टूबर ।  विजय रामलीला के रंग मंच पर कल रात्रि का नज़ारा देखने योग्य था। भगवान श्री राम का जन्म और तड़का का वध देखने सारा शहर उमड़ पड़ा। कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि यह दिन सबसे अधिक दर्शक होने वाले दिनों में से एक हैं। इस दिन के लिए विशेष सिक्योरिटी के प्रबन्ध किया जाता है। स्थाई पुलिस कर्मियों से भी सहायता मांगी जाती है। कल मंच पर सर्व प्रथम भगवान विष्णु ने माता कौशल्या को विराट रूप में दर्शन दिए और पूर्व जन्म में दिए वरदान का स्मरण करवाया और कहा कि अब उस वरदान को पूरा करने हेतु गर्भ में स्थान दो। सीन पर लगे सेट की दिव्यता देखने योग्य थी। 

विष्णु और राम का रोल करने वाले सौरभ कुमार को देख लोग भाव विभोर गए । इसी के बाद गाजे बाजो दशरथ के दरबार मे श्री राम के जन्म की खुशियां मनाई गई। दूसरी ओर राक्षसों के आतंक से त्रास विश्वामित्र दशरथ के पास पधारते हैं और कहते हैं कि उन्हें राम लक्ष्मण की जोड़ी दे दें। तड़का का दृश्य देखने के लिए करीब दो हज़ार से ज़्यादा लोगो की भीड़ उमड़ी। 19 साल बाद पण्डित रघुनाथ शर्मा जो कि इस मंच पर होने वाली कॉमेडी के बादशाह जाने जाते थे उन्होंने मंच पर फिर कदम रखा और राक्षसों के साथ मिलकर किया तड़का का स्यापा। ये इस रामलीला कमेटी के सबसे बेहतरीन दृश्यों में से एक है। तड़का के बाद सुबाहू और अन्य राक्षसों को भेद भगवान राम और लक्ष्मण के युवा स्वरूप दिखाए गए। आज इसी मंच पर होगा सीता का स्वयम्वर।

            दशरथ का रोल अदा किया तरुण भाटिया ने, विश्वामित्र बने राकेश कपूर , ताड़का का अभिनय सुरेंद्र सराफ ने किया । राम का अभिनय सौरभ ने व लक्षमण के रोल में उतरे प्रिंस |

Sunday 9 September 2018

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम का रंगारंग समापन

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम का रंगारंग समापन

फरीदाबाद, 9 सितम्बर - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा मौजूदा शैक्षणिक सत्र से बीटेक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शुरू किये गये तीन सप्ताह के अनिवार्य इंडक्शन कार्यक्रम का वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में दाखिल हुए 540 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यार्थी कल्याण विभाग को बधाई दी तथा कार्यक्रम को रूचिकर व शिक्षाप्रद बनाने के लिए अच्छे वक्ताओं को आमंत्रित करने तथा विविधता लाने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की।

इंडक्शन कार्यक्रम के पहले संस्करण का समापन समारोह काफी रंगारंग रहा, जिसमें सभी डीन व विभागाध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक क्लबों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसे सभी द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर मीडिया के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय पर बनाई गई डाॅक्यूमेंटरी भी प्रदर्शित की गई। इस तीन सप्ताह के कार्यक्रम को विद्यार्थी कल्याण विभाग द्वारा डीन स्टूडेंट वेलफेयर की देखरेख में आयोजित किया गया।

इस अनिवार्य इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरिंग के नये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से परिचित करवाना तथा पढ़ाई से अलग अन्य रूचिकर गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना था। तीन सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान इंजीनियरिंग के नये विद्यार्थियों के लिए कोई क्लास नहीं लगाई गई और उन्हें केवल रूचिकर व जीवन मूल्यों से जुड़ी गतिविधियों में लगाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए योग व मेडिटेशन, तनाव प्रबंधन, नैतिक मूल्यों, स्वास्थ्य एवं पोषाहार, करियर परामर्श, संचार कौशल तथा आत्म रक्षा से संबंधित सत्र व गतिविधियां आयोजित की गई। इसके अलावा, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए उनकी कई खामियों को दूर करने के लिए भी अलग-अलग सत्र लगाये गये, जिसमें अंग्रेजी में कमजोर विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की विशेष कक्षाओं का आयोजन शामिल रहा।

समापन सत्र में विद्यार्थी कल्याण विभाग की ओर से सभी विभागाध्यक्षों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए डाॅ. सोनिया बंसल ने तीन सप्ताह के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 53 विशेषज्ञ व्याख्यान तथा 23 विविध गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों, प्रमुख कार्यालयों तथा विद्यार्थी क्लबों द्वारा नये विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों, कार्यालयों तथा विद्यार्थी क्लबों की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों को सामाजिक व पर्यावरण संबंधी विषयों के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्वच्छता अभियान, पौधारोपण तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा, विद्यार्थी कल्याण विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों से कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया भी मांगी गई है, जिसके आधार पर कार्यक्रम का गुणवत्ता मानदंडों पर मूल्यांकन किया जायेगा।

Thursday 16 August 2018

पार्षद मनोज नासवा ने कोरियोग्राफर दीप्ती गगन को किया सम्मानित

पार्षद मनोज नासवा ने कोरियोग्राफर दीप्ती गगन को किया सम्मानित

फरीदाबाद 16 अगस्त ।  नृत्यशाला डांस एकेदमी व एन.एच. 3,ब्लॉक सी व डी के संयुक्त तत्वाधान में स्ंवतत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पार्षद मनोज नासवा और आरडब्लयूए  के प्रधान जगदीश भाटिया व अमित अरोड़ा मौजूद थे। पार्षद व प्रधान ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान गाया। 

कार्यक्रम में नृत्यशाला डांस एकेदमी के बच्चों ने देश भक्ती गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा व प्रधान जगदीश भाटिया और अमित अरोड़ा ने डांस एकेदमी की संचालिका दीप्ती गगन को उनके कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि आज के युग में यदि शिक्षिका सच्चाई व ईमानदारी से बच्चों को निपुण करने में अपना योगदान देती है तो यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस अवसर पर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए नृत्य की जमकर तारिफ की और उन्हें स्र्वणपदक व नगद राशी देकर सम्मानित किया। 

 रेनबो प्ले स्कूल में बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया

रेनबो प्ले स्कूल में बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया

फरीदाबाद 16 अगस्त । रेनबो प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया ,देशभक्ति की कविताएं बोली । भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाए । वेसे तो सभी स्कूल में स्वंत्रता दिवस मनाया जाता है लेकिन यहां के कार्यक्रम में खास बात ये है कि रेनबो प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस विदेश से आये कुछ लोगो के साथ मनाया। इंग्लैंड और स्पेन से आये विदेशी लोगो को आज के दिन का महत्व बताया।और देश के गौरव को बढ़ाया । इस कार्यक्रम में मुख्य अध्यापिका प्रियंका भारद्वाज कक्कड़  ,अमित कक्कड़ (डायरेक्टर),स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान एवम भूमिका रही । सबसे खास बात ये है कि भारतीय राष्ट्रीय गान में इन विदेशी अतिथियों ने भी भाग लिया ओर खड़े रह कर हमारे गौरव को बढ़ाया ।

Saturday 7 July 2018

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल

फरीदाबाद : 8 जुलाई । नगर निगम सभागार में एडीसी डांस कम्पनी द्वारा समर फंक का आयोजन  किया गया । जिसके मुख्यातिथि के रूप में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल मौजूद थे। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी  ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काट कर की। समर फंक में  सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहो लिया। तालियों की गड़गड़हट से  नगर निगम सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर  रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल ने कहाकि सभी प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ है मुझे नहीं लगता कि आज का बच्चा, युवा, जवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है

 अपना ही नहीं बल्कि अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करते है। आज मुझे ख़ुशी है की फरीदाबाद में भी ऐसी प्रतिभा है की जो आगे जाकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकती है  ये प्रतिभा एडीसी डांस कम्पनी के सभी प्रतिभागियों में है।   एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी की जितनी तारीफ की जाये वो भी कम है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इतना अच्छे से सिखाया है वो भी कुछ ही समय में। इस अवसर पर  कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना कि और कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो  अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते है और अपनी पहचान बनाते है। आंत में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी , कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

Friday 29 June 2018

ईशा गुलाटी ने जीता मिसेस इंडिया यूनिवर्स

ईशा गुलाटी ने जीता मिसेस इंडिया यूनिवर्स

फरीदाबाद 29 जून।  दिल्ली के एक रिसोर्ट मैं दीवालीसियस MRS  इंडिया2018  ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया  इस मुकाबले मैं देश के विभिन राज्यों से ३० प्रतिभाओ ने भाग लिया .इस महामुकाबले मैं फरीदाबाद से विजेता बनी ईशा गुलाटी का वेलकम और परिचय देते हुए इलीट मिसेस  इंडिया २०१७ शिरीन सिंह ने बताया की ईशा गुलाटी ने दीवालीसियस मिसेस इंडिया यूनिवर्स हरियाणा २०१८ के टाइटल के इस मुकाबले मैं हरियाणा का प्रतिनिधित्व  किया  .इस प्रतियोगिता के फिनाले मैं ईशा गुलाटी ने  विनर का खिताब जीत कर अपने शहर फरीदाबाद   के साथ साथ हरियाणा  का नाम रोशन किया . . .ईशा ने बताया की  इस प्रार्टियोगिता के लिए वो अपने ५ महीने के बच्चे को सँभालने के साथ साथ   पिछले कुछ महीनो से बहुत ही म्हणत कर रही थी. और उनको इस मुकाम पर पहुंचाने मैं उनके हस्बैंड और फॅमिली का बहुत सपोर्ट मिला  . फिनाले से पहले इनको इस आयोजन की आयोजक कम्पनी दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी फाइनलिस्ट को दिल्ली मैं ४ दिन की ग्रूमिंग क्लासेज दी गयी . 

इस प्रतियोगिता के फिनाले को जज करने के लिए ऑय ए  अस  अफसर इरा सिंघल , फिल्म डायरेक्टर राकेश सभरवाल , पवन कौशिक एवं रुचिका ढींगरा ने किया . खिताब जितने के बाद अब  ईशा   का उदेशय अपने शहर की महिलाओ के लिए कुछ करने की इच्छा है और वो  उनकी छुई हुई प्रतिभाओ को बहार निकलना चाहती है और इसके साथ ये दोनों  अब  नवंबर माह मैं होने वाले मिसेस यूनिवर्स जो एक अन्तर्राष्टीय ब्यूटी पेजेंट है उसमे भाग लेने के लिए तयारी कर रही है [ इस प्रेस वार्ता मैं दीवालीसियस मिसेस यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के C  E  O  नरेश मैदान भी उपस्थित थे .

Sunday 17 June 2018

फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने यूट्यूब पर मचाया हंगामा, आ देंखे जरा के रिफिक्स में किया रैप

फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने यूट्यूब पर मचाया हंगामा, आ देंखे जरा के रिफिक्स में किया रैप

फरीदाबाद 17 जून। फरीदाबाद के छोरे सौरव पंडित ने पिछले 24 घंटों में यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया, फरीदाबाद में पिछले कुछ घंटों से सिर्फ सौरव पंडित के नये रिफिक्स गाने को ही सर्च किया जा रहा है, जो कि लोगों को खूब पंसद आ रहा है, ये गाना कोई नया नहीं बल्कि पुराने आ देखें जरा किसमें कितना है दम का रिमेक वो काली रात है। जिसे एक दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, इसे अब प्रति घंटे 1 हजार लोग देख रहे हैं। इसमें सौरव पंडित ने मुख्य किरदार निभाते हुए खुद रैप किया है।

 2015 में तीन साल पहले सौरव पंडित ने रोहतक वाली सॉग से शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने रैप किया था जिसे उनके फेंस कम सपोटरों ने खूब पंसद किया था इसलिये उन्होंने एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिये रैप किया है। इस बार उन्होंने पुराने गाने आ देखें जरा किसमें कितना है दम को चुना है जिसक रिमेक वो काली रात सॉग लेकर आये हैं, जिसे एक दिन पहले 16 जून को ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, उपलोड करने के उन्हें चौकाने वाले परिणाम देखने को मिले हैं। उनके चाहने वालों ने गाने को जमकर पंसद किया है जिसका अंदाजा उन्हें तब लगा जब पिछले 24 घंटों में करीब 25 हजार लोग इस विडियो को देख चुके हैं। चाहने वालों के प्यार को देखकर वह सौरव पंडित काफी खुश हैं इसलिये उन्होंने सभी को धन्यवाद किया और वायदा किया है कि जल्द और नये अंदाज में वह उनके सामने नजर आयेंगे।

अपने नये सॉग के बारे में जानकारी देते हुए सौरव पंडित ने बताया कि आ देखें जरा किसमें कितना है दम का रिमेक वो काली रात पावर बुल म्युजिक के बैनर तले बना है जिसमें डाईना ने अपनी आवाज दी है। म्युजिक एसएम ने दिया है। जिसमें रैप सौरव पंडित ने खुद किया है और अदाकारा खुशी ने उनका साथ दिया है। जिसकी शूटिंग फरीदाबाद में की गई है। पंडित ने बताया कि अभी तक आपने रिमिक्स सुने होंगे मगर ये रिफिक्स है। इस रिमेक में सौरव पंडित के साथ दिवेश  शर्मा , आकाश  दीक्षित, फियांशु  सचदेवा, गीतांश  मल्होत्रा, सचिन पंडित, उदित महाना, हेमंत और प्रशांत ने काम किया है।  

Tuesday 12 June 2018

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

फरीदाबाद 12 जून। ग्रीष्म कालीन नृत्यशाला का समापन आज पूरे धूमधाम से  व सफलतापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मुंबई से आये हुए रूयल दोसान मशहूर कोरियोफर जो आइफा जी सिने फिल्म फेयर अवार्ड के विजेता और (गलती से मिस्टेक) प्रसिद्ध गाने के कोरियाग्राफर विजेता  एवं सुपर डांसर सीजन वन के विजेता कोरियाग्राफर  शिरकत की। जिन्होने इस मौके पर बच्चो को प्रोत्साहित किया और नृत्यशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चो को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस मौेके  पर उन्होंने कहाकि डांस वह माध्यम है जिससे आपको काफी संतुष्टि मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डांस को सीखने में पूरी ईमानदारी एवं मेहनत की जरूरत होती है तभी आप एक अच्छा डांसर बन सकते है। 

उन्होंने कैनाज डांस ऑफ सोल की निर्देशिका कशीना रिषि व उनकी टीम हिंजा सिंह, पूजा पाठक, संदीप सलारिया, रेनू  ठाकुर, सुमिता राठी, सुब्रतो डे को प्रौत्साहित करते हुए बधाई दी और सफलता पूर्व नृत्यशाला  के लिए और आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने इस मौके पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार भी जताया।

इस मौके पर कैनाज डांस ऑफ सोल की निर्देशिका कशीना रिषि ने कहा कि हम हर वर्ष इस तरह की नृत्यशाला का आयोजन करते है ताकि बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उबार सके और उनमें जो भी टेलेंट है उसी के मुताबिक उनको ढाला जा सके। 

इस अवसर पर कैनाज डांस ऑफ सोल के सारे बच्चो और उपस्थित महिलाओं ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही आने वाले बच्चो के अभिभावको ने केनाज डांस आफ सोल की निर्दशिका कशीना रिषि को धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी ग्रीष्म कालीन नृत्यशाला हर साल होनी चाहिए ताकि बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जा सके। 


Thursday 31 May 2018

जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

फरीदाबाद 31 मई। जीवा पब्लिक स्कूल में पिछले दो हक्रतों से समर कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल में चल रहे इस कैंप में जीवा स्कूल के छात्रों के अलावा फरीदाबाद के कई अन्य स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया । जीवा स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ज़ोर दिया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों को समय के सदुपयोग को सिखाने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें यह शिविर भी शामिल है । इस समर कैंप में सभी आयुवर्गों के छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस समर कैंप का मुक्चय उदï्देश्य ही छात्रों की निपुणता को और अधिक निखारना है। शिविर की गतिविधियों को मल्टीपल इन्टेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर के आधार पर ही निर्धारित किया गया है। 

जीवा पब्लिक स्कूल में आयोजित कैंप में छात्रों के लिए मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद क्रिया-कलापों का आयोजन किया गया । शिविर को दो आयुवर्गों में बाँटा गया, तीन से छ: वर्ष एवं सात से उपर । दोनों ही आयुवर्गों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रत्येक गतिविधियों द्वारा शिक्षाप्रद बातें भी बताई गई। इस समर कैंप में छात्रों ने चित्रकला , कप्यूटर और हस्तशिल्प (क्राक्रट) में अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना व अपनी कला को निखारा। वहीं नृत्य के ताल एवं विभिन्न भावों के आधार अनेक विधाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने भी इन सभी कार्यक्रमों में भरपूर मनोरंजन प्राप्त किया। स्पोटर्स गतिविधियों में छात्रों ने जमकर आनंद लिया। विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों से जहाँ बच्चों मनोरंजन किया, वहीं आने वाले अनेक स्र्पधाओं के लिए भी स्वयं को तैयार किया गया। किंडरगार्टन के छात्रों के लिए स्पेस मेनिया ग्रैविटी स्पोटर्स, प्लैनेट और क्रियेटिविटी, क्लीन प्लैनेट-ग्रीन प्लैनेट, एनिमेशन ऑफ स्पेस नाम से कई रचनात्मक एवं कियात्मक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया। श्री चौहान ने कहा कि समय का सदुपयोग करना अति आवश्यक है और समर कैंप में शामिल होकर समय का सदुपयोग करना सबसे अधिक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद है। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने कहा कि हम सभी को दिनचर्या के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए।


Monday 28 May 2018

एशियन अस्पताल द्वारा अयोजित कार्यंक्रम में  गर्भवती महिलाओं ने किया रैम्प वॉक बेटी बचाओ का दिया संदेश

एशियन अस्पताल द्वारा अयोजित कार्यंक्रम में गर्भवती महिलाओं ने किया रैम्प वॉक बेटी बचाओ का दिया संदेश

फरीदाबाद, 28 मई: कोई महिला 3 गर्भवती होती है तो उसके ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता। गर्भावस्था स्त्री के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्णं और खुशनुमा अहसास हैे। यह एक ऐसा समय होता है जो स्त्री को भावानात्मक रूप से अपने बच्चे से जोड़ती है। हर गर्भवती महिला की बस एक ही इच्छा होती  है कि वो एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। उनकी इस तमन्ना को पूरा करने की जागरूकता और इस खास समय को यादगार बनाने के उद्देश्य से एशियन अस्पताल और लाइफसेल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और कुछ महिलाओं ने बेटी बचाओ का संदेश देने के उद्वेशय से रैंप शो में भाग लिया इस कार्यंक्रम में तकरीबन १०० महिलाओं ने भाग लिया। 



फैशन शो में भाग लेने वाली गर्भवद्दध् महिलाएं गर्भावस्था की सभी श्रेणियों में शामिल हैं। एशियन के चेयरमैन डॉ. एनके पांडे, उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डॉ. प्रशांत पांडे, डॉ. अनीता कांत कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमति रितू ढिलन, मैमबर सैकरेट्री नैशनल फार्मासुटिकल मूल्य निर्धारण  अथोरिटी, श्री इशान खन्ना, डॉ स्मृति पांडे] डॉ. अरविंद गुप्ता और अन्य अतिथीगणों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  प्रतिभागी गर्भवद्दध् महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के भारतीय और पाश्चात्य संस्कृति के परिधानों में रैंप पर वॉक किया। लोगों ने उन्हें खूब सराहा। मां बनने वाली महिलाओं को समारोह में शामिल बुजुर्ग महिलाओं और डॉ. अनीता कांत, पद्मा पांडे ने आशीर्वांद दिया। एशियन अस्पताल की ओर से उनकी गोद भराई की गई और उन्हें उपहार भेंट किए। 



प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता कांत ने उन्हे गर्भवती े दौरान और प्रसव के बाद होने वाली बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार खान-पान, योग और व्यायाम के माध्यम से गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ रख सकते हैं। नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता ने बच्चों के टीकाकरण और उनकी देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की। 

Thursday 17 May 2018

19-20 मई को होगा 2K18 फेस्ट का आयोजन – 20 मई को पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का होगा लाइव कॉन्सर्ट

19-20 मई को होगा 2K18 फेस्ट का आयोजन – 20 मई को पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का होगा लाइव कॉन्सर्ट

फरीदाबाद : 17 मई ।  फरीदाबाद में पहली बार एडवेंचर थ्रिल्स द्वारा कल्चरर फस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे अप एन्टरटेनमेंट , रावल एड्युकेशन ग्रुप , फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से शानदार कार्यक्रम 2K18 फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे फैशन शो और लाइव मियूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। आगामी 19 और 20 मई को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हरियाणा रोडवेज ग्राउंड में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में टेलीविजन के दिग्गज एक्टर व मॉडल शिरकत रहेंगे। जिसमे दिनेश मोहन , संजीव नागर , हेमेंद्र गोस्वामी , सचिन सारंग मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। वही 20 मई को एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मशहूर पंजाबी सिंगर ” NINJA ” का लाइव कॉन्सर्ट किया जाएगा जिसमे निंजा द्वारा उनके गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। 

कार्यक्रम के आयोजक अविनाश शर्मा , सचिन भाटी और पुनीत ढल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. वहीँ जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति भी ली गयी है. आयोजकों ने बताया की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम उनके द्वारा किये जा रही है.उन्होंने बताया की कार्यक्रम की टिकट्स ऑनलाइन  इनसाइडर और इवेंट नाओ के द्वारा खरीदी जा सकती है. जिसके रेट्स ऑनलाइन ही दिए गए है. आयोजकों ने बताया की अब तक करीब 500 लोगो ने इस कार्यक्रम में आने के लिए एंट्री टिकट्स खरीद लिये है. आयोजकों का दावा है की फरीदाबाद में होने वाला यह इवेंट पिछले सभी इवेंट्स से बेहतर होगा और एक बढ़िया कार्यक्रम फरीदाबाद के लोगो को देखने को मिलेगा।

Sunday 13 May 2018

मानव रचना में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे

मानव रचना में धूमधाम से मनाया गया मदर्स-डे

फरीदाबाद :13 मई ।  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मदर्स-डे मनाया गया। मानव रचना की पूर्व छात्रा डॉ. महिमा बख्शी की किताब ‘BIRTHING NATURALLY’ का विमोचन किया गया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला और पद्मश्री डॉ. आरके बाली ने किताब का विमोचन किया। इस मौके पर आरएस टीवी के पूर्व एडिटर गुरदीप सप्पल, डॉ. ज्योति बाली, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया मौजूद रहे।
भारत के 13वें राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी अपनी खराब सेहत की वजह से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए।डॉ. आरके बाली ने उनका संदेश कार्यक्रम के दौरान पढ़ा। उन्होंने कहा, आज के वक्त में मेडिकल साइंस काफी आगे बढ़ गया है और हमें महिलाओं को नेचुरल बर्थ के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने डॉ. महिमा बख्शी को इस किताब के लिए बधाई दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, मानव रचना हमेशा से ही नए टैलेंट को बढ़ावा देता आया है। महिमा हमारी छात्रा रही है और हमें उनकी उप्लब्धियों पर गर्व है। हम उम्मीद करते हैं उनकी यह किताब  महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी।



कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन भी रखा गया और महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ बढ़चढ़ कर फैशन शो में हिस्सा लिया। फैशन शो का थीम: रेट्रो, मॉम एंड बेबी, एथनिक और वेस्टर्न था।