Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Sunday 13 May 2018

ख़ज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में आयोजित दो दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी का समापन

ख़ज़ानी वूमेंस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में आयोजित दो दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी का समापन

FARIDABAD :13 MAY I ओल्ड फरीदाबाद स्तिथ   ख़ज़ानी वूमेंस  वोकेशनल इंस्टिट्यूट  में आयोजित दो दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी  का आज समापन हो गया. इस प्रदर्शनी  में  मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सविता रानी , S.H.O. ,महिला पुलिस स्टेशन,सेक्टर -१६ ने इस प्रदर्शनी  का उद्घाटन किया। सविता जी ने सभी छात्राओं  के काम की बहुत सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी।  इस कलात्मक प्रदर्शनी का हज़ारों दर्शकों ने आनंद उठाया और छात्राओं के कार्य की बहुत प्रसंशा की। प्रदर्शनी मे उपस्थित अभिभावक भी अपने बच्चो की उन्नति और कार्य देखकर  संतुष्ट नज़र आए। 

इस  अवसर  संस्थान के चेयरमैन श्री बिजेंदर  चौधरी ने कहा की इस इंस्टिट्यूट  मैं सिखाया गया कार्य छात्राओं  को आत्मनिर्भर बनाने में  बहुत सहायक है. प्रदर्शनी के समापन के समय  छात्राओं ने पंजाबी और  पाश्चात्य  संगीत पर डांस करके बहुत धमाल मचाया।   और  पूरे  कार्यक्रम का खुशनुमा माहौल बना  दिया। इस मौके पर संसथान डायरेक्टर श्री. संजय चौधरी ने सभी दर्शको और अभिभावकों का  प्रदर्शनी में पधारने और उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद दिया और अपने पूरे  स्टाफ व  छात्राओं   सराहना की जिनके प्रयासो से यह प्रदर्शनी  इतनी सफल रही. 

Thursday 15 March 2018

  डिस्कवरी कान्वेंट प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास से सम्पन्न

डिस्कवरी कान्वेंट प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास से सम्पन्न

फरीदाबाद : 15 मार्च I  जवाहर कालोनी स्थित डिस्कवरी कान्वेंट प्ले स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहां स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया वहीं बच्चों ने भगवान गणेश के साक्षात् दर्शन करवाए। उसके उपरांत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘ओ माई फ्रेंड गणेशा तू रहना साथ हमेशा’ और ‘नाच मेरी जान हो के मगन तू और टुकर-टुकर’ और बरेली वाले झुमके पर जिया ललचाये गीत के द्वारा सभी दादा-दादी और माता-पिताओं और अतिथियों का मन मोह लिया।

 उसके बाद धाकड़ छोरी फिल्म (दबंग) आमिर खान की फिल्म के जैसे गीतों ने समां बांध दिया और माता-पिताओं को इतना उत्साहित कर दिया कि स्कूल प्रांगण तालियां से गूंज उठा और अंत में अभी तो पार्टी शुरु हुई है गीत को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इस तरह प्रस्तुत किया कि स्कूल में बैठे बच्चों के परिजनों ने खड़े होकर तालियां बजाकर जमकर सराहा। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बिशन दत्त शर्मा ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे फूल के समान होते है, इनको जितना सहजकर रखो, 

यह उतना ही खिलते है इसलिए हैप्पी किड्स प्ले स्कूल बच्चों को इनके घर जैसा माहौल देकर इन्हें ज्ञान दे रहा है, जिसके लिए स्कूल का स्टाफ प्रशंसा के योगय है।  अंत में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. कमलेश शर्मा और प्रिंसिपल ललित शर्मा व हैड मिस्ट्रेस ऊषा शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यक्रम में आगुंतकों का आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि बच्चों को स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ उन्हें साफ-सफाई व बड़ों के आदर करने की भी सीख दिलाने का भी भरोसा दिया। 

Friday 23 February 2018

 रावल काॅन्वेंट स्कूल में विदाइ समारोह

रावल काॅन्वेंट स्कूल में विदाइ समारोह

फरीदाबाद  23 फरवरी, : सोहना रोड़ बल्लबगढ़ स्थित रावल काॅन्वेंट स्कूल में आज कक्षा ग्यारहवीं  के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर्स कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर अनेक मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वैलेडिक्टोरियन सेरेमनी का षुभारम्भ गणेष वंदना से हुआ तथा फिर एक के बाद एक प्रस्तुति की गयी जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया, जैसे पंजाबी डांस, भंगड़ा, वैस्टर्न, हिप हाॅप। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा एक आकर्षक प्रस्तुतिकरण था स्कूल लाईफ का जिसको सभी ने पूरे दिल से सराहा। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को टाईटल्स दिए। विद्यालय की ओर से बारहवीं के विद्यार्थियों को विषेष टाईटल्स दिए गए जिनमें प्रमुख रहे    मि.फेयरवैल कार्तिक, मिस फेयरवैल-दिषा तथा महत्त्वपूर्ण टाईटल-मिस्टर रावेलियन बने निखिल भाटिया तथा मिस रावेलियन बनी श्रेया। 

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल, प्रो.चेयरमैन अनिल रावल तथा प्रधानाचार्या प्रीति एन.सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके आने वाली परीक्षा व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में सभी रावल स्कूल्स के प्रधानाचार्य भी उपस्थित  रहे।

Sunday 18 February 2018

डीआईडी सीजन 6 में फरीदाबाद के सचिन शर्मा की धूम

डीआईडी सीजन 6 में फरीदाबाद के सचिन शर्मा की धूम

फरीदाबाद 18 फरवरी ।  डांस के सचिन तेदुलेंकर के नाम से प्रसिद्ध फरीदाबाद निवासी सचिन शर्मा ने जीटीवी पर प्रसारित डांस इण्डिया डांस रीयलिटी शो में प्रथम रनअप का स्थान प्राप्त कर फरीदाबाद सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया। वोटिंग के आधार पर सचिन शर्मा को यह स्थान मिला है। मास्टर मर्जी के सबसे चहेते शिष्यों में से एक सचिन शमा्र को डांस में रूचि रखने वालों ने सिर माथे पर बिठाया और उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया। करोड़ों दिलो की धडकन बन चुके सचिन शर्मा बहुत जल्दी ही छोटे पर्दे पर अभिनय करते नजर आयेंगे। सचिन शर्मा ने अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया। 

सचिन शर्मा के घर पर बधाई देेने वालों का तांला लगा हुआ है। रावल इण्टरनेशन स्कल में डांस का अभ्यास करने वाले सचिन स्कूल के भी सबसे चहेते विद्यार्थी रहे है।  सचिन शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंच तक पहुंचाने में रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सी.बी.रावल एवं प्रो. चेयरमैन अनिल रावल का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

सचिन शर्मा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर रावल इण्टरनेशनल स्कूल में उत्सव का माहौल है। रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी बी रावल, प्रो चेयरमैन अनिल रावत सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने सचिप  शर्मा को बधाईदी है। सी.बी.रावल ने कहा कि हमें यह कहते हुए गर्व है कि सचिन शर्मा हमारी संस्था का विद्यार्थी रहा है। रावल शिक्षण संस्था हर प्रतिभावन बच्चे को मंच देने के साथ प्रोत्साहन तथा सहयोग करती है। रावल स्कूल के विद्यार्थी नियमित रूप से खेल कूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में बढचढ कर भाग लेते है।

Monday 12 February 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने दी अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने दी अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति

फरीदाबाद 12 फरवरी : मानव रचना यूनिवर्सिटी  में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने एक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में NCR में स्थित सभी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसका विषय था ‘Crest on Stage’। दरअसल, मानव रचना के सभी स्कूलों के पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक खास करिकुलम है, जिसे CREST कहा जाता  है। ये मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का यूनीक करिकुलम है। इसके तहत छात्रों को ऑडियो और वीजुअल माध्यम से पढ़ाया जाता है। CREST एक तरह का सब्जेक्ट है लेकिन इसका कोई एग्जाम नहीं होता है, सिर्फ बच्चों को जो सिखाया जाता है और आखिर में उसका प्रदर्शन करते हैं।

इस कार्यक्रम में छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति दी। पहली प्रस्तुति MRIS सेक्टर-14 फरीदाबाद की ओर से दी गई, जिसमें इजिप्ट की सबसे पुरानी सभ्यता के बारे में बताया गया। दूसरी प्रस्तुति MRIS नोएडा के छात्रों ने संचार माध्यमों को लेकर दी। MRIS सेक्टर-21C फरीदाबाद के छात्रों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में दूसरे देशों के लोग क्यों रहते हैं इसे लेकर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद MRIS सेक्टर-46 गुरुग्राम के छात्रों ने नदियों को बचाने का संदेश दिया, पांचवीं प्रस्तुति MRIS सेक्टर-51 गुरुग्राम के छात्रों ने दी, जिसमें सबड़े बड़े शो मैन वॉल्ड डिज्नी की जिंदगी दिखाई गई। आखिरी प्रस्तुति MRIS चार्मवुड के छात्रों ने दी, जिसमें उन्होंने संगीत कहां से शुरू हुआ उसके बारे में बताया। इन सभी प्रस्तुतियों को देखकर हर कोई झूम उठा।

इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला, एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, MRIS सेक्टर-14 की ईडी दीपिका भल्ला, MRIS चार्मवुड और सेक्टर-21C की ईडी निशा भल्ला, अकैडमिक स्टाफ कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर  गोल्डी मल्होत्रा के साथ-साथ सभी स्कूल्स की प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर MREI की संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि उन्हें खुशी है कि हस साल बच्चे इस कार्यक्रम के जरिए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में शायद बड़े भी नहीं जानते हैं।

Saturday 10 February 2018

आ देखें जरा के रिमेक में रैप करते हुए नजर आयेगे सौरव पंडित

आ देखें जरा के रिमेक में रैप करते हुए नजर आयेगे सौरव पंडित

फरीदाबाद 10 फरवरी। नये साल पर लाॅच किये गये कतार साॅग की अपार सफलता के बाद अब फरीदाबाद का लाडला सौरव पंडित अपने फेंस कम सपोटरों के लिये आ देखें जरा किसमें कितना है दम  का रिमेक वो काली रात साॅग लेकर आ रहे है जिसमें सौरव पंडित रैप करते हुए नजर आयेंगे। जिसको मार्च के पहले सप्ताह में में लाॅच किया जायेगा। आज बाॅलीवुड में बडे बडे से बडा गायक भी पुरानें गानो का रिमेक बनाकर उसपर रैप कर रहा है जिसे दर्शक और श्रोता बहुत पसंद कर रहे हैं। आपकों बता दें कि आज से तीन साल पहले जब सौरव पंडित ने रोहतक वाली साॅग से शुरुआत  की तो उसमें रैप किया था जिसे उनके फेंस कम सपोटरों ने खूब पंसद किया था इसलिये उन्हें चाहने वालों के लिये एक बार फिर से पंडित रैप लेकर  आ रहे हैं। 

अपने नये साॅग के बारे में जानकारी देते हुए सौरव पंडित ने बताया कि उन्होंने नये साल में कतार साॅग दिया था जिसे यूटयूब पर लाखों लोगों ने देखा और सराहा है जिसकी सफलता के बाद अब वह पावर बुल म्युजिक के बैनर तले डाईना की आवाज में आ देखें जरा किसमें कितना है दम का रिमेक वो काली रात लेकर आ रहे हैं जिसमें रैप सौरव पंडित ने खुद किया है और अदाकारा ख़ुशी ने उनका साथ दिया है। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जिसे मार्च के पहले सप्ताह में ही रिलीज कर दिया जायेगा। इस रिमेक में सौरव पंडित के साथ दिवेश  शर्मा , आकाश  दीक्षित, फियांशु  सचदेवा, गीतांश  मल्होत्रा, सचिन पंडित, उदित महाना, हेमंत और प्रशांत ने काम किया है।  

Wednesday 31 January 2018

2 फ़रवरी से सूरजकुंड मेला शुरू और ये चीज नहीं ले जा सकते है मेले मैं

2 फ़रवरी से सूरजकुंड मेला शुरू और ये चीज नहीं ले जा सकते है मेले मैं

फरीदाबाद 31 जनवरी आगामी 2 से 18 फरवरी तक सूरज कुंड की खूबसूरत वादियों में शुरू होने जा रहे 32 वर्ष सूरज कुंड  अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2018 के आयोजन से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधन एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य मेला प्रशासन ssसमीर पाल सरो ने जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों की आज यहां सूरजकुंड के होटल सनबर्ड के सभाकक्ष में ली बैठक ली। बैठ में पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया , नगराधीश कुमारी बलिना विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

समीरपाल सरो ने मेले के उद्घाटन समारोह से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कि जिसमे थीम स्टेट यूपी व मेजबान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के आगमन एवं अन्य गतिविधियों से जुडी तैयारिया विशेष रूप से शामिल रही। उन्होंने कहा कि मेले में लगभग 30 देश  भाग ले रहे हैं जिनमे चार- पांच देश पहली बार प्रतिभागिता कर रहे हैं ।लगभग 1000 से अधिक शिल्पी अपने मेले में अपने स्टाल लगेगे । मेले मे उमड़ी भारी भीड़ किसी अजूबे के समान प्रतीत होगी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सामान्य सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा , मेला सौन्दर्यकरण , चौपाल  के कार्यक्रम व फ़ूड कोर्ट व्यवस्था सहि अन्य सभी संबंधित प्रबंधो से जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्यदियित्वो को भली भांति सुनिश्चित कर ले । 

सीसीटीवी  सिस्टम सहित मेले की समूची सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सरो ने सभी अधिकारियों से जनआग्रह करते हुए कहा कि मेले में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति अग्नि सुरक्षा पुख्ता करने के उद्देश्य के अंतर्गत अपने साथ माचिस लाइटर, बीड़ी ,सिगरेट, केरोसिन आयल, डीजल ,पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थों को लेकर प्रवेश ना करे।

 इसके अतिरिक्त  पेचकस , ब्लैड , चाकू , आग्नेय शस्त्र आदि  घातक हथियार लेकर भी  लोग मेले में प्रवेश नही कर सकेगे।उन्होंने टिकट काउंटर व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, विदेशी मेहमान व्यवस्था ,बिजली , पानी, स्वच्छता प्रबंध सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निःर्देश दिए।  बैठक में जिला के  सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे         


Thursday 25 January 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया "गणतंत्र दिवस

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया "गणतंत्र दिवस

फरीदाबाद 25 जनवरी ।  सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आजादी का उत्सव जोश और हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया। 68वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन मि .धरमपल यादव जी  ने ध्वजारोहण कर किया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर क्लास नर्सरी के नन्हे छात्रों ने भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए ‘इट्स हैपन ओनली इन इंडिया’ गाने पर बहुत ही सुंदर डांस परफॉर्मेंस देकर समा बांध दिया। इसके साथ ही ग्रेड 2 और 3 के छात्रों ने भारतीय संविधान की जानकारी व महत्व को बताते हुए एक सुन्दर नाटक का मंचन किया और नाटक के माध्यम से सभी को संविधान की जानकारी दी। वहीं ग्रेड  - 1 छात्रों ने देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर सारा माहौल देशभक्तिमय बना दिया। 

आजादी के उत्सव पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के औचित्य और समझाया वहीं कुछ छात्रों ने ज्वलंत मुद्दो को सभी के समक्ष रख और सभी से उसकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने सभी को गणतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब पहली बार संविधान पास हुआ तब से आज तक हर साल भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जाता है। भारतीय इतिहास में गणतंत्र दिवस का बहुत ही महत्व है क्योंकि यह हमें भारतीय संविधान से जुड़े हर एक संघर्ष के बारे में बताता है। वही स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि स्कूल में छात्रों को गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस की जानकारी जरुर देनी चाहिए ताकि उनको पता चले कि हमें आजादी दिलवाने कि हमारे पूर्वजों ने कितने बलिदान और संघर्ष किया है, ताकि छात्र गणतंत्र दिवस की वास्तविकता को जान सके और देश के प्रति समर्पित हों।

Wednesday 24 January 2018

         खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में मनाया गया गणतंत्र दिवस

खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में मनाया गया गणतंत्र दिवस

फरीदाबाद 24 जनवरी ।  फरीदाबाद के एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रों ने सलोगन के माध्यम से जिसमें लिखा था ंहैप्पी रिपब्लिक डे,आई लव माई इडिया,जय हिन्द,ईस्ट और वेस्ट इडिया इस बेस्ट,सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारां देश के प्रति अपने प्यार को प्रर्दशित किसा। इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि आजादी का यह पर्व पूरे देश के लिए सबसे बड़ा पर्व है। उन्होनें कहा कि देश को आजाद कराने में जिन शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली उन्हें नमन करने का और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम करने का दिन है गणतंत्र दिवस। संजय चौधरी ने कहा कि युवाओं को आज देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि कोई दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके। 

                                              

Sunday 14 January 2018

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

फरीदाबाद 14 जनवरी। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ - अपने हाथो के छापे लगाकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ -  विभिन्न प्रदेशो के सौ कलाकार और यूनिवर्सिटिस के छात्र ले रहे है हिस्सा। नगर निगम की नई पहल के तहत आज नेशनल हाइवे पर बने उपरगामी पुलो की दीवारों पर करवाई जा रही पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशो के कलाकारों और यूनिवर्सिटिस के छात्रों द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया गया. यह प्रतियोगिता आज सुबह आठ बजे शुरू हुई जिसका शुभारम्भ केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पुल  की दीवार पर पेंट से अपने हाथ रंगकर पंजा लगाकर किया। इस प्रतियोगिता में कलाकारों की करीब सौ टीमें हिस्सा ले रही है. पहले चरण में ओल्ड फरीदाबाद ओर बड़खल फ्लाईओवर को पेंटिंग के लिए चुना गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर कलाकारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. यह कलाकार अपनी कल्पना के चित्र पेंट  और ब्रश के माध्यम से पुल की दीवारों पर उकेरेंगे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने पर प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी.      

 नेशनल हाइवे पर आज दिखाई दे रहा यह नज़ारा किसी उत्सव से कम नहीं नज़र आ रहा है क्योंकि आज यहाँ शहर के सौंदर्यकर्ण को लेकर प्रशासन द्वारा ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे  प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशो के कलाकारों और यूनिवर्सिटिस के छात्रों द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने पहुंचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पुल  की दीवार पर पेंट से अपने हाथ रंगकर पंजा लगाकर किया। इस प्रतियोगिता में कलाकारों की करीब सौ टीमें हिस्सा ले रही है. पहले चरण में ओल्ड फरीदाबाद ओर बड़खल फ्लाईओवर को पेंटिंग के लिए चुना गया है.

वीओ : पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की प्रशासन द्वारा स्वछता और स्मार्टसिटी के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता की जो पहल की जा रही है यह एक अच्छा कदम है इससे शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा उन्होंने अपील की - की शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सभी शहरवासी मिलकर इसी तरह सहयोग करे ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक स्वच्छ और सुन्दर शहर दे सके. इस मौके पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने भी इस पेंटिंग प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला।  

 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री 
 पार्थ गुप्ता - ज्वाइंट कमिश्नर 

 इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशो से आये यूनिवर्सिटी के छात्र कलाकारों में भारी उत्साह देखा गया. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आयी युमन जफ़र छात्रा ने बताया की हम यहाँ आज वॉलपेन्टिंग करने आये है इससे पहले वह कुरुक्षेत्र में भी पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है और एक कलाकार के नाते हम पेंटिंग को बहुत इंजॉय करते है और आज वह यहाँ अपने बचपन की नानी और दादी द्वारा सुनाई गयी कहानियों का चित्रण करते हुए अपने बचपन की यादों को ताज़ा करेंगी। वहीं जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से आये रवि कुमार ने बताया की वह अपने पांच साथियो की टीम के साथ यहाँ पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये है और वह आज यहाँ क्राउडिंग इन सिटी विषय पर पेंटिंग बनाएंगे। 

 युमन जफ़र - छात्रा कलाकार - अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
 रवि कुमार - छात्र कलाकार - जामिया यूनिवर्सिटी - दिल्ली         

Friday 12 January 2018

ख़ज़ानी वूमेन वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मनाया गया लोहरी पर्व

ख़ज़ानी वूमेन वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मनाया गया लोहरी पर्व

फरीदाबाद 12 जनवरी।  ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में आज लोहड़़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पांरपरिक पोशाक पहने छात्राओं ने पंजाबी संगीत पर खूब डांस करके पूरे संस्थान में  धमाल मचाया। छात्राएं सुन्दर मुन्दरी होए तेरा कौन बेचारा होए लोहड़ी का परंपरागत गीत गाकर पूरे वातावरण में एक अलग ही छठा बिखेर रही थी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह पर्व जीवन में उल्लास बिखेरने वाला पर्व है।उन्होने सभीको लोहरी और मकर सक्रांति की शुभ कामनाये दी.  उन्होनें कहा कि लोहड़ी खुशहाली का संदेश लेकर आती है नए साल का यह पहला त्यौहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है।

Wednesday 3 January 2018

सौरव पंडित संग पैरी बैसला ने नई साल पर दिया कतार एलबंम रिलीज कर तोहफा

सौरव पंडित संग पैरी बैसला ने नई साल पर दिया कतार एलबंम रिलीज कर तोहफा

फरीदाबाद 3 जनवरी। मां की डांट से जिंदगी संवारने वाले फरीदाबाद के छोरे और इंटरटेनमेंट जगत में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले सौरव पंडित ने नई साल में अपनी एक और एलबंम कतार को रिलीज किया है। जिसकी रिलीङ्क्षजग बल्लभगढ के नाहर सिंह महल से की गई, जहां दर्जनों कलाकारों ने मिलकर एक साथ कतार एलबंम को रिलीज किया। जिसने मात्र 3 दिनों में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, यू ट्यूब करी बात करें तो कतार एलबंम को देखने  और पंसद करने वालों की कतार सी लग गई है। 3 दिन में कतार एलबंम का सांग तेरी पीछे सोडिये कतार लगी है 

करीब 38 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। कतार  एलबंम में फरीदाबाद के सौरव पंडित ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाते हुए सबको हैरान कर दिया है। 4 मिनट के इस गाने में सौरव पंडित एक कुडी के पीछे अगल अलग जगहों पर भागते हुए नजर आ रहे हैं  गाना बेहद इंटरटेनमेंट कर देेने वाला है जो कि दर्शकों को खूब भा रहा है। कतार एलबंम के इस गाने की बात करें तो गाने की शूङ्क्षटग पंजाब में की गई है जो पावर बुल म्युजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है।  जिसका निर्देशन सतविन्दर बी ने किया है। इस गाने को पंजाबी गायक पैरी बैसला ने अपने स्वरों से सजाया है और म्यूजिक डीसी बॉस ने दिया हैं। 

 एक के बाद एक हिट एलबंमों की कतार लगाने वाले सौरव पंडित ने बताया कि वो अपने फेंस कम समर्थकों का बहुत ध्यान रखते हैं इसलिये उन्होंने अपने समर्थकों को नये साल का तोहफ अपनी कतार एलबंम  रिलीज करके दिया है,, जिसे उनके फेंस कम समर्थकों ने कबूल किया जिसका जीता जगाता प्रमाण यू ट्यूब पर वीडियो को देखने वालों लिस्ट है। इसलिये वो अपने सभी समर्थकों का इतना प्यार देने पर धन्यबाद करते हैं और उम्मीद करते हैं भविष्य में भी वो अपना प्यार ऐसे ही बनाये रखें। बल्लभगढ के राजा नाहर सिंह महल में रिलीङ्क्षजग के दौरान सौरव पंडित के साथ पैरी बैसला, रोमी, विक्की ठाकुर, मोनू ठाकुर, उदित  महाना, सोनू माकन और प्रियांसू सहित दर्जनों फैंस कम समर्थक भी माजूद रहे।  

Friday 29 December 2017

फ्रेशर व न्यू ईयर पार्टी में खजानी की छात्राओं ने मचाया धमाल

फ्रेशर व न्यू ईयर पार्टी में खजानी की छात्राओं ने मचाया धमाल

फरीदाबाद 29 दिसम्बर। एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में फ्रेशर व न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई जिसमें इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस दीवा-2017 कोलकत्ता फाइनलस्टि कशतूरी व संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन खाजानी एनआईटी व खजानी ओल्ड की शाखा ने मिलकर किया। इस मौके पर फैंशन शो का आयोजन किया गया जिसमें खजानी एनआईटी से और खजानी ओल्ड से माडल्स छात्राओं ने भाग लिया।

 जिसमें एनआईटी खजानी की देविका को मिस फ्रैशर,शिवांगी को मिस फोटोजेनिक,प्राची को मिस रैम्प वाल्क,ओल्ड खजानी से कविता को मिस फ्रैशर,प्रियंका को मिस फोटोजेनिक व प्रीति को मिस रैम्प वाल्क चुना गया। इस अवसर पर कशतुरी ने कहा कि वे छात्राओं के इस फैंशन शो से बहुत प्रभावित हुई है क्योकि छात्राओं ने जिस अंदाज में इसे पेश किया वो वाकई में काबिले तारीफ है। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में खुशिंया भर दे और छात्राएं खूब तरक्की करके माता पिता और देश का नाम रोशन करें। उन्होनें कहा कि देश में सुख शांति और सभी मिलजुलकर भाईचारे के साथ मिलकर रहें।                                                           
                                                     






Saturday 23 December 2017

 महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि

महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि

फरीदाबाद:23 दिसम्बर । लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिम खाना क्लब में आयोजित इस कार्निवाल में लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स में धारिणी, टीएफएस, रेवोल्युशन सहित इंडो वेस्टर्न परिधान, असेसरीज व अन्य अनेक स्टॉल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर  लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। इस कार्निवाल में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित रहीं।

 वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता थीं। इसके अलावा आरजे गिन्नी ने भी लोगों का मनोरंजन किया। सचिव मनीषा अग्रवाल, नुपुर जैनी, वंदना खेमका, नीतिका, नीकिता, मोनिका बजाज, नीति चटलानी, पियुष भाटिया, रेखा बैध, संध्या मंत्री सहित क्लब में 15 महिला सदस्य हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा बच्चों ने गेम्स का आनंद उठाया तथा विभिन्न लक्की ड्रा व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए। इस अवसर पर रश्मि सचदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं तथा कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। इस प्रकार के कार्निवाल महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को गू्रमिंग टिप्स भी दिए।  शैफ सारिका मेहता ने आकर्षक रेसिपीज़ लोगों के साथ सांझी की। इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए।  लोगों ने लजीज़ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

Thursday 14 December 2017

भाग डार्लिंग भाग फिल्म 15 दिसम्बर से रिलीज

भाग डार्लिंग भाग फिल्म 15 दिसम्बर से रिलीज

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। लगभग तीन वर्ष के अथक प्रयासों के बाद डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल के बैनर तले फरीदाबाद निवासी फिल्म निर्माता मामेन्द्र शर्मा ने एक हिन्दी फीचर फिल्म का निर्माण किया है। जिसका टाइटल है भाग डार्लिंग भाग फिल्म की सह निर्माता शिवानी भारद्वाज, ब्रिजेश भारद्वाज है। पत्रकारों को सम्बोधितं करते हुए निर्माता मामेन्द्र कुमार ने बताया कि यह फिल्म फरीदाबाद के सैक्टर-20 बी के पाश्र्वनाथ मॉल, मेनहट्न मॉल पीएम सिनेमा में कल 15 दिसम्बर से रिलीज होगी।

इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई, महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हुई। फिल्म में फरीदाबाद, दिल्ली व मुम्बई के कलाकारों ने अभिनय किया है। समीक्षा शर्मा, राजन मोदी, रोहताश सैनी सहित अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।

कोर्डिनेटर संजीव कुशवाह ने बताया कि फिल्म में एक भोजपुरी आईटम सॉग पर विदेशी डांसर एलिस ने चार चांद लगा दिए है।

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष दृश्य फिल्माया गया है। फिल्म में भोजपुरी के जाने-मान हास्य कलाकार सी.पी. भट्ट ने बीच-बीच में हंसी का तडक़ा भी लगाया।

शिवानी भारद्वाज व ब्रिजेश भारद्वाज ने बताया कि यह फिल्म मुम्बई, गुजरात, महाराष्ट्र में एक दिसम्बर को सरस्वती फिल्मस ने रिलीज की तथा अब ईस्ट पंजाब (हरियाणा, पंजाब, हिमायल व जम्मू-कश्मीर) में वालिया एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज होगी।

श्री कुशवाह ने बताया कि अब डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल अपनी दो फिल्मों पर काम कर रहा है। जिसमें एक भोजपुरी फिल्म फूल और पत्थर तथा हिन्दी फिल्म फाईव फंटर्स के लिए प्री.प्रोक्डशन व कास्टिंग पर कार्य किया जा रहा है। 

प्रैस वार्ता में मुख्य रूप से निर्माता मामेन्द्र कुमार, शिवानी भारद्वाज, ब्रजेश भारद्वाज, बिजेन्द्र सिंह, अमित जैन, रोहताश सैनी, संजीव कुशवाह, हरिन्द्र शर्मा सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

Tuesday 5 December 2017

सूरजकुंड मेले की तैयारियां ज़ोरशोर से शुरू :पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान थीम स्टेट होगा

सूरजकुंड मेले की तैयारियां ज़ोरशोर से शुरू :पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान थीम स्टेट होगा

फरीदाबाद : 5 दिसम्बर  I  सूरजकुंड मेला  इस बार 2 फ़रवरी से 18 फ़रवरी को आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां ज़ोरशोर से शुरू हो गयी है जिसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मेला स्थल के दौरे करने शुरू कर दिए है. इस बार देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश मेले की थीम स्टेट होगा जबकि इस बार पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान बनेगा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेकेट्री अवनीश कुमार अवस्थी और हरियणा पर्यटन निगम के अस्सिस्टेंट चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन ने अधिकारियो के दल के साथ मीटिंग की और मेला परिसर का दौरा किया। इस चर्चा में मेले को आकर्षक रूप और मेला दर्शको को सुविधाएं देने के लिए चर्चा की. गौरतलब है की  इस बार मेला 15 दिन की जगह 17 दिन का होगा ।यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पिछले साल सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मेले की अवधी में तीन वीकेंड शामिल करने की घोषणा की थी जिसके  चलते यह फैसला लिया गया है । 

 उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेकेट्री ने बताया की आज हरियाणा टूरिजम विभाग के अधिकारियो ने उन्हें यहाँ आमंत्रित किया था जिसके चलते आज वह यहाँ आये है और अधिकारियो ने उन्हें मेला स्थल का दौरा करवाया है और उन्हें पूरी डिटेल में जानकारियां दी.  उन्होंने बताया की थीम स्टेट होने के नाते वह इस बार उत्तर प्रदेश  की सांस्कृति और कला से मेला दर्शको को रूबरू करवाएंगे। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की तरफ से इस बार वह मेले में बनारस के घाट , संगम और अर्धकुम्भ के बारे में दर्शको को बताएँगे इसके साथ - साथ आयोध्या का राम मंदिर , मथुरा , आगरा का ताजमहल  के अलावा उत्तर प्रदेश के फोक संगीत , कलाएं और कल्चर  आदि दर्शको को दिखाएंगे।  उन्होंने बताया की वह लोग कोशिश कर रहे है की जो साडी बनारस में पारम्परिक रूप से बनायी जाती है उसे हस्तशिल्पियों द्वारा मेला परिसर में बनाकर दर्शको को दिखाया जाएगा।  वहीँ ऐसी बहुत सी चीजे है जो मेले में प्रदर्शित की जा सकती है जिस पर चर्चा चल रही है जिन्हे आने वाले समय में अमलीजामा पहनाया जाएगा।  उन्होंने बताया की हरियाणा टूरिजम और उत्तरप्रदेश टूरिजम मिलकर कोशिश कर रहा है की इस बार मेले में नायाब चीजे लेकर आये. वहीँ उन्होंने फ़ूड के बारे में बात करते हुए कहा की बनारस के चाट , बाटी चौखा लिट्टी और लखनवी लजीज व्यंजन भी वह लेकर आएंगे। उन्होंने बताया की इस बार उत्तर प्रदेश से  करीब 150 हस्तशिल्पी मेले में शिरकत करेंगे जो की हस्तशिल्प के हर क्षेत्र में माहिर है चाहे बात जरदोजी की हो या फरोजाबाद की कांच की चूडियो की हो  , लेडीज सूट पर चिकन का काम हो आदि चीजों को उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पी यहाँ लेकर आएंगे और अपनी कला का जोहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा की कुल मिलकर इस बार मेले में उत्तर प्रदेश का क्राफ्ट और कल्चर दर्शको को देखने को मिलेगा। 

 अवनीश कुमार अवस्थी, प्रिंसिपल सेकेट्री , उत्तर प्रदेश पर्यटन 

 वहीँ हरियाणा टूरिजम के अधिकारी विजय वर्धन ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी मेले में कुछ नया करने के लिए आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेकेट्री के साथ चर्चा की है. वहीँ उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इस मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से खुद मॉनिटरिंग कर रहे है उसके लिए वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का धन्यवाद करते है.  उन्होंने कहा की इस बार मेले में उत्तर प्रदेश की खूबसूरत छटा देखने को मिलेगी क्योंकि उत्तर प्रदेश भारत की जान है मेले में इस बार यूपी का कल्चर दर्शको के आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने बताया की पिछली बार मेले में करीब 12 लाख दर्शको ने पहुंचकर मेले में रिकॉर्ड बनाया था वहीँ इस बार मेले की  अवधि को बढ़ाया गया है जिसके चलते इस बार मेला दर्शक तीन वीकेंडस तक मेले का आनंद ले सकते है. उन्होंने बताया की इस बार भी मेले की टिकट्स पिछली बार की तरह रहेगी और उनके रेट्स में कोई इजाफा नहीं किया गया है.  वहीँ इस बार फ़ूड कोर्ट में बनाये जाने वाले स्टाल्स में भी बढ़ौतरी की जा रही है.  

विजय वर्धन   - अस्सिस्टेंट चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा पर्यटन विभाग  

Wednesday 22 November 2017

सतयुग दर्शन संगीत कला का केंद्र

सतयुग दर्शन संगीत कला का केंद्र

चंडीगढ़ :22 नवम्बर I संगीत मन के भावों को विभिन्न स्वर संगतियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का साधन है । उच्च कोटि का संगीत आत्मा को परमात्मा के समीप पहुंचाता है जबकि निम्न कोटि का संगीत व्यक्ति को वासना की गर्त में धकेल देता है । संगीत के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य के उत्थान के लिए ,बच्चों के चाहुर्मुखी विकास में अग्रणी, सतयुग दर्शन ट्रस्ट की शाखा सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ,चंडीगढ़ द्वारा  संगीत व  नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम   का आयोजन टैगोर थिएटर, सेक्टर – 18 में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घघाटन माननीया मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गांधी जी , श्रीमती अनुपमा तलवार जी  एवं ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने किया । बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से पूरा सभागार गूंज उठा । 

स्टेज पर  थिरके बच्चों के कदमों ने  व शास्त्रीय संगीत, भजन गायन तथा देश भक्ति का संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया । किसी ने क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी तो किसी के कदम लोक नृत्य पर थिरके। किसी ने भारत की अलौकिक संस्कृति को दर्शाया तो किसी ने नृत्य के माध्यम से सत्यमेव जयते का संदेश दिया । संगीत-विद्या का प्रयोग आदिकाल अर्थात वैदिक काल से ही सुदृढ़ संस्कृति स्थापना हेतु किया जाता रहा है । मूक व बधिर , दृष्टिहीन मासूम बच्चों ने अपनी प्रस्तुती से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :ज्ञानचंद गुप्ता ,आशा जसवाल ,मेयर संजय टंडन ,प्रेसिडेंट भाजपा चंडीगढ़ रोशन लाल ,

Monday 20 November 2017

मानुषी छिल्लर के मिस वल्र्ड बनने पर खंजानी वूमैन्स वोकेशनल छात्राओं ने खुशी मनाई

मानुषी छिल्लर के मिस वल्र्ड बनने पर खंजानी वूमैन्स वोकेशनल छात्राओं ने खुशी मनाई

फरीदाबाद :20 नवम्बर। हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर के मिस वल्र्ड बनने पर एनआईटी खंजानी वूमैन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट की छात्राओं ने खुशी मनाई। संस्थान की छात्राओं ने वेल डन मानुषी छिल्लर,मानुषी हरियाणा प्राऊड ऑफ यू,मानुषी बधाई हो,एवरी इंडियन प्राऊउ ऑफ यू सलोगन के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी और सेंटर हेड रसमीत कौर भी उपस्थित थे। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि मानुषी ने मिस वल्र्ड का ताज जीतकर ना केवल हिन्दुस्तान का ब्लकि प्रत्येक हरियाणावासी का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होनें कहा कि हरियाणा की इस बेटी पर सभी को नाज है। संजय चौधरी ने कहा कि मानुषी की लगन और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया जिसके लिए आज पूरे विश्व में उसका डक़ा बजा है। उन्होनें कहा कि मानुषी द्वारा माँ की सैलरी पर दिए गए सुन्दर जवाब से आज देश की प्रत्येक माता बहुत प्रसन्न है और माता होने पर नाज है। 




Thursday 16 November 2017

श्री श्रृद्धा रामलीला कमेटी की टीम का मुम्बई पृथ्वी थियेटर से वापिस लौटने पर स्वागत

श्री श्रृद्धा रामलीला कमेटी की टीम का मुम्बई पृथ्वी थियेटर से वापिस लौटने पर स्वागत

फरीदाबाद 16 नवम्बर। श्री श्रृद्धा रामलीला कमेटी के उन सभी कलाकारों का  भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा के पदाधिकारियों ने फरीदाबाद एनआईटी  में स्वागत किया जिन्होंने मुम्बई में पृथ्वी राज कपूर थियेटर में लगभग 6 धण्टे की रामलीला का आयोजन कर अपने अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध किया। 

इस स्वागत समारोह की अध्यक्षता सरपरस्त श्री चुन्नी लाल चोपड़ा द्वारा की गयी एवं  मुख्य रूप से भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) के नेतृत्व में सभी कलाकारो का फूलों की माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कलाकारों में  एम.एल.सचदेवा चेयरमैन, राकेश आहूजा प्रधान, सर्वण चावला महासचिव ,अंकित मखीजा, विजय कुमार कान्ठा, अजय खरबंदा कला निर्देशक, अनिल चावला निर्देशक उपस्थित थे।

स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय पंचनद सेना पंजाबी सभा के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) एवं महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, महासचिव रश्मीन चड्डा ने संयुक्त रूप से कहा कि इन सभी कलाकारो ने जो किया है उससे हरियाणा प्रदेश एवं फरीदाबाद का प्रत्येक निवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है यह पहली बार हुआ है कि फरीदाबाद में होने वाली रामलीला के कलाकारो को इतने बडे थियेटर का बुलावा आया हो और वहां हमारे इन कलाकारो ने अपने अभिनय का जादू सब पर बिखेरा और सभी ने इनके अभिनय की प्रशंसा की। 

इस अवसर पर निर्देशक अनिल चावला ने कहा कि श्री श्रृद्धा रामलीला में अभिनय करते हुए हमने बहुत कुछ सीखा है और आज उसी का प्रतिफल है कि हमारी पूरी टीम को यह मौका मिला और आज हम उन सभी फरीदाबादवासियों का भी आभार जताते है जिन्होंने श्री श्रृद्धा रामलीला में आकर हमारे अभिनय की प्रशंसा की जिससे हमें ताकत मिली और वही हमने मुम्बई थियेटर में दिखाया भी जिसे खूब पंसद भी किया गया। 

इस मौके पर पर चेयरमैन प्रेम दीवान, सुरेन्द्र ङ्क्षसह सांगा,प्रधुम्र अदलक्खा, मंजु गुलाटी,  महेश कथूरिया, स. सरबजीत सिंह चौहान, धीरज वधवा, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


Friday 10 November 2017

मुजफ्नगर दंगों पर आधारित फिल्म में नजर आएगा शहर का छोरा देव शर्मा

मुजफ्नगर दंगों पर आधारित फिल्म में नजर आएगा शहर का छोरा देव शर्मा

फरीदाबाद:10 नवंबर । मुजफ्नगर दंगों पर आधारित फिल्म मुजफ्फरनगर दी बर्निंग लव मंे सेक्टर-22-23 में रहने वाले देव शर्मा मुख्य भूमिका अदा करेंगे। 17 नवंबर को रीलीज होने वाली फिल्म की स्टारकास्ट शुक्रवार को होटल डिलाइट ग्रैंड में पत्रकारों से रूबरू हुई। फिल्म के डायरेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में हुए दंगों पर कई चीजे ऐसी थी, जो अभी तक लोगों के सामने नहीं आ सकी। इस फिल्म के जरिए उन दृश्यों को सामने लाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के डीएम ने फिल्म के कई सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। जबकि सेेसर बोर्ड के अनुसार उन्होंने कई दृश्यांे को खुद ही काट दिया है। इस फिल्म के माध्यम से उनका उद्देश्य केवल जनता के सामने सच्चाई लाना है। फिल्म के हीरो देव शर्मा ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड को फिल्म पर आपत्ति नहीं है तो डीएम फिल्म को क्यो रोकना चाह रहे हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माना विजय भारद्वाज ने कहा कि वह आगे भी गंभीर विषयों पर फिल्म तैयार करते रहेंगे। इस मौके पर संगीतकार मनोज नयन, अनिल जार्ज, मुसरलीन कुरैशी, एेश्वर्या देवान मौजूद रहे।