Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Sunday 12 May 2019

धन तेजस चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु  के किरदार में

धन तेजस चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु के किरदार में

फरीदाबाद : 12 मई I फरीदाबाद का 6 साल का धन तेजस नाम कर रहा है रोशन . नज़र आ रहा है सोनी टी वी के धार्वाहिक  चन्द्रागुप्त मौर्या में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु  के किर्दार में . धन तेजस ने अपने टालेंन्ट के दम पर बोहुत से awards जीते हैं . उनकी मा का कहना हैं की 2.5 साल की ऊमर से ही तेजस ने मारशिएल आरटस सिखना शुरू किया ओर कम समय में  ही   बोहुत से गोलड मेडल जीत लिए| उसके बाद उसने बोहुत से fashion shows जीते  | 

Mr. Kid Glimmer and Gloss 2018 बना , ओर फिर  बोहुत सी मुविएस मै काम किया | ज़िन्दगी ज़िरो कीलोमीटर , shakalaka boom boom, gunehgaar, Rangberang आदी फिलमो मै काम कीया . डांस, मुयूसिक , खेलो मे रूची है| कई परोडक्टस की मोडलिग  कि है छोटे  से घनतेजस ने| 10  मेय से दिखाई देरहा है सोनी पर सबसे बडे शो चन्द्रागुप्त मौर्या मे| india fashion विक, हम है सुपरस्टार आदी बडे पलैटफार्म मै धनतेजस को देखा गयाहै|

Tuesday 30 April 2019

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

छात्रों ने कविता गायन के माध्यम से प्रतिभा का दिया परिचय

फरीदाबाद : 30 अप्रैल  I जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कविता गायन प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रांगण में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे की छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्घि हो एवं छात्र उत्साहित होकर और अधिक से अधिक कार्यक्रमों में भाग लें तथा उनका सर्वांगीण विकास हो। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय प्रकृति, परिवार एवं देश था। छात्रों ने इन विषयों पर अपने-अपने ढंग से अंग्रेज़ी में कविता गायन किया।

छात्रों का जोश, लयबद्घता एवं भाव अभिव्यक्ति भी देखने योय था। सभी छात्रों ने उच्चारण एवं प्रस्तुति पर विशेष प्रयास किए। उनकी प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही। उपस्थित श्रोतागण भी कार्यक्रम देख मंत्रमुध हो गए। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार से है :- कक्षा पहली से पंशुल खन्ना सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनन कौशिक सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, अवनी सोरोत सर्वश्रेष्ठï कविता, एशनी नलिनी सर्वश्रेष्ठï भावअभिव्यक्ति, रिशान पांडे एवं वंशिका को उनकी उत्तम प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा दूसरी से लावण्या शर्मा सर्वश्रेष्ठï कविता, शौर्य चौहान सर्वश्रेष्ठï वक्ता, आदरिका जायसवाल सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, भव्या नैन सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति व काव्या रतरा को प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा तीसरी से लक्षिता सर्वश्रेष्ठï वक्ता, मनसाहिब सिंह सर्वश्रेष्ठï कविता, तनवी कथुरीया सर्वश्रेष्ठï अभिव्यक्ति, इशान सिंह सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन, जिगर जांगरा सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम व संयोजिका श्रीमती विद्या चौहान भी उपस्थित रहीं।


Sunday 30 December 2018

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के समापन पर रंगारंग प्रस्तुति, फिल्म निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता ने जीते सर्वाधिक अवार्ड

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर।  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 के अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ''अद्वैता'' को 1 लाख नकद,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से निर्देशक मुनवर राणा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एक्टर मुकेश लखता,बेस्ट एक्ट्रेस स्तुति त्रिवेदी, बाल कलाकार सिया बिन्द्राणी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।  मुख्य अथिति के रूप  में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हरियाणवी सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार, टीवी एक्टर राहुल वर्मा, को स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। अवार्ड के लिए चयनित शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो शामिल थी। 

नगर निगम सभागार में एनजीएफ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, पलवल द्वारा आयोजित इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2018 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अथिति पहुंचे।श्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार  ने भी फिल्म नीति बनाकर अच्छी शुरुआत कर दी है। फिल्म नीति के अनुसार जो भी हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली फिल्म बनाएगा उसे हरियाणा सरकार द्वारा 2.5 करोड़ की अनुदान राशि दी जाएगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल ने फरीदाबाद में फिल्म के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उल्लेखनीय समारोह के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से शहर के युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच मिलता है।देश व प्रदेश की सरकार फरीदाबाद को फिर से उसी गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाएगी जिसके लिए फरीदाबाद जाना जाता था। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की। समारोह का संचालन एमटीवी की एंकर रूबी और नमिता राकेश ने किया। 

फेस्टिवल की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई। उसके उपरांत पारुल द्वारा गजल  मौहब्बत करने वाले कम न होंगे, हरियाणवी पॉप सिंगर अक्की आर्यन द्वारा छोरी तू है बड़ी बिंदास की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एनजीएफ कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत फैशंस शोस ने फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। शहर की उभरती हुई गायिका चारवी चावला और अनिशा अरोड़ा की सुरीली प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने फिल्म फेस्टिवल को इंद्रधनुषी रंगो से सराबोर कर दिया। 

निर्देशक मुनवर राणा की फिल्म 'अद्वैता' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया। हरियाणवी फिल्म ''रिगरेट'' गायक पूर्ण परदेशी के पंजाबी म्यूजिकल वीडियो ''गुनाह'' को प्रथम पुरुस्कार,पुष्पराज गुंजन के भोजपुरी म्यूजिकल वीडियो को प्रथम, सोनोटक कंपनी की हरियाणवी म्यूजिकल वीडियो ''राम की सूं ''को प्रथम, हिंदी म्यूजिकल वीडियो ''इबादतों का सिला'' को प्रथम, श्रीमाली की अंग्रेजी फिल्म ''मिलानी'' को सर्वश्रेष्ठ इंग्लिश फिल्म का अवार्ड दिया गया। बेस्ट एडिटिंग मनवर राणा, साउंड डिजाईन जोश फ्रैंकली,बेस्ट साइलेंट फिल्म ''किस ऑफ़ लाइफ'' बेस्ट डॉक्यूमैंट्री ''एवोलुअशन ऑफ़ होमयोपैथी'' बेस्ट तमिल फिल्म ''93 नॉट आउट'' निर्माता-निर्देशक श्रेयस गुप्ता और मुनवर राणा ने सवार्धिक अवार्ड जीते। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के महानिदेशक मुकेश गंभीर और निदेशक चंदन मेहता ने सभी  का स्वागत किया। चंदन मेहता ने बताया किअवार्ड के लिए चयनित की गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म तथा म्युजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में ज्यूरी के रूप में निर्देशक माइक बैरी, फिल्म निर्देशक जतिन्द्र शर्मा, जाने-माने कार्टूनिस्ट उदय शंकर तथा फिल्म निर्देशक संजीव शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर प्रमुख कलाकारों में उत्तर कुमार, पवन नागपाल, टी वी आर्टिस्ट राहुल वर्मा, रूमा नैना घोष, हरभजन भट्ठी,रूबी माली, कविता वाक्सी,रूपचंद, शमीम आलम, दिनेश सहगल व समीर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के निदेशक के चंदन मेहता ने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप एनजीएफ के सीईओ अश्वनी प्रभाकर, डॉ शरद कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर, उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर,एस सी सचदेवा, जगजीत सिंह बांगा, अमरजीत चावला,एम एल गोयल, अजय जुनेजा, एम एम कथूरिया, अजय गर्ग,एन के गर्ग, रूपचंद,चांदना कपूर, पूनम सिंघल,मदन लाल आजाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Tuesday 25 December 2018

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

बच्चों की शादी की बजाए शिक्षा पर खर्च करें अभिभावक : सुमनबाला

फरीदाबाद, 25 दिसंबर।बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है 'माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। 

सुमनबाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। 

अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। 

बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday 24 December 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद, 24 दिसंबर। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया।  

बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। 

उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।