Showing posts with label India world. Show all posts
Showing posts with label India world. Show all posts

Wednesday, 6 November 2024

डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई  : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे  : राजेश नागर मंत्री

डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर मंत्री

 



- कहा ,एक परिवार से एक ही व्यक्ति को मिलेगा डिपो
चंडीगढ़ , 6 नवंबर - हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी।

श्री नागर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी।

हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने विभाग की प्रथम बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं  कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे , हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है। ग़रीबों को एएवाई तथा बीपीएल कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुँचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपों होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धांधली होने से भी बचा जा सकेगा।

श्री राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप्प और टैक्सट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए। डिपुओं के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए , मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। 

Saturday, 16 September 2023

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली के  तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023 में पूर्वोत्तर कला संस्कृति के मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों का मनमोहा

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023 में पूर्वोत्तर कला संस्कृति के मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों का मनमोहा




# पूर्वोत्तर के कलाकारों ने असम, मेघालय,मणिपुर , मिजोरम,अरुणाचल, सिक्किम , केरला, त्रिपुरा, नागालैंड एवं उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य से नेस्ट फेस्ट को यादगार बना दिया

# नेस्ट फेस्ट सिर्फ एक आयोजन नहीं है, यह एक छत के नीचे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा की परिकल्पना करने का एक प्रयास है -सुनील देवधर

16th September, New Delhi: 

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023) 16 सितंबर 2023 को  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। सुबह से शाम तक चली नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की  मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने  लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खचा खच  भरा तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था l शाम में अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का   जैंतिया डांस सहित अन्य नृत्य पर लोग जमकर झूमे l नेस्ट फेस्ट में डीयू के आलावा शारदा यूनिवर्सिटी, शुभ भारती यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए पूर्वोत्तर के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया l इस अवसर पर डीयू में नार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के अध्यक्ष माइकल को आयोजक के तरफ से सम्मानित किया गया l इसके अलावा  दिल्ली में पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स यूनियन को भी सम्मानित किया गया l
इस उत्सव में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लिया। कार्यक्रम में माई होम इंडिया के तत्वावधान में 10,000 से अधिक प्रतिभागी और गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य गणमान्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के  केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह, सिक्कम के विधायक नरेंद्र कुमार सुब्बा एवं मेघालय के पूर्व मंत्री दासाखैताभा लमारे  सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माई होम इंडिया के फाउंडर सुनील देवधर ने अतिथियों का स्वागत पूर्वोत्तर के परंपरागत तरीके से किया l

 माई होम इंडिया के संस्थापक और नेस्ट फेस्ट के आयोजक सुनील देवधर ने कहा, “हम उत्तर पूर्व के नए छात्रों के लिए नेस्ट फेस्ट का आयोजन करते हैं ताकि उन्हें विभिन्न शहरों में अपने नए वातावरण के अनुकूल बनाने में मदद मिल सके। 'नेस्ट फेस्ट' भारत के आठ उत्तर पूर्वी राज्यों (अष्टलक्ष्मी राज्यों) द्वारा अपनाए गए समृद्ध रीति-रिवाजों और परंपराओं को संजोने वाली वार्षिक सांस्कृतिक शाम है। यह महोत्सव दिल्ली में पहली बार 2015 में शुरू किया गया था। तब से, माय होम इंडिया हर साल नेस्ट फेस्ट मनाता है और नए उत्तर पूर्वी छात्रों का भी स्वागत करता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होते रहे हैं और अन्य लोग भी इस यादगार शाम का हिस्सा बन  चुके हैं।''

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंदीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने माई होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवघर का पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करने की सराहना की l उन्होंने कहा कि,"चूँकि भारत सार्वभौमिक भाईचारे की नींव पर आधारित विकास और प्रगति का एक नया मार्ग लिख रहा है, माय होम इंडिया वासुधैव कुटुंबकम" के अपने दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास कर रहा है। 2005 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक माई होम इंडिया ने उत्तर पूर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता को समाहित करने और भाईचारे का बंधन बनाने के अपने प्रयास में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करता है। "

माई होम इंडिया ने देश के सामने आने वाली कठिनाइयों के समय एक उदाहरण स्थापित करने का प्रयास किया है। हम उत्तर पूर्व के सभी राज्यों को एक साथ बांधने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले जातीय संघर्ष, भाषा की विविधता और सांस्कृतिक भेदभाव के कारण सांप्रदायिकता से ग्रस्त थे। ऐसा ही एक प्रयास जो हम 2006 से कर रहे हैं वह है नेस्ट फेस्ट।

 सुनील देवघर ने कहा कि नेस्ट फेस्ट का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से आगे की पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले युवाओं का भव्य स्वागत करना और उन्हें घर से दूर घर जैसा एहसास प्रदान करना और उनमें जुड़ाव की भावना पैदा करना है। हम पूर्वोत्तर के  अपने भाई-बहनों के साथ न केवल हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश के समय बल्कि उनके प्रवास के दौरान भी खड़े हैं। माई होम इंडिया अपने हेल्पलाइन नंबर 9321127701 के माध्यम से पूरे भारत में 24/7 सहायता प्रदान कर रहा है और उत्तर पूर्व के हमारे भाइयों और बहनों को विकट परिस्थितियों में सहायता प्रदान कर रहा है।"

उत्तर पूर्व की सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता की झलक एक ही स्थान पर देखना मनमोहक दृश्य है। नेस्ट फेस्ट दिल्ली के लोगों के सामने कला, संस्कृति, पोशाक, व्यंजन और उत्तर पूर्व के त्योहारों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। मिजोरम का बांस नृत्य या मेघालय का लोहा नृत्य अपनी जीवंत पोशाक के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। नेस्ट फेस्ट सिर्फ एक आयोजन नहीं है, यह एक छत के नीचे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा की परिकल्पना करने का एक प्रयास है। यह आयोजन उत्तर पूर्व के युवाओं के साथ दोस्ती विकसित करने और हमारे आदर्श वाक्य "बंधुत्व के बंधन" को साकार करने का एक सुनहरा अवसर है क्योंकि हमारा मानना है कि राष्ट्र तभी महानता हासिल कर सकता है जब एकता की भावना हर भारतीय में व्याप्त हो।

Thursday, 24 August 2023

पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं बीसीसीआई की शानदार पहल-  12  से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में होगा एपीएल का आयोजन

पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन एवं बीसीसीआई की शानदार पहल- 12 से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश में होगा एपीएल का आयोजन

 एपीएल से अब पूर्वोत्तर में भी चमकेगा क्रिकेट का सितारा 

# अरूणाचल प्रीमियर लीग से प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमताएं आएंगी आगे, 12 सितंबर से होगी शुरू

# बनाई गई हैं पांच टीमें

# 18 सितंबर को  खेला जाएगा फाइनल

नई दिल्ली। 24 अगस्त, 2023 बीसीसीआई एवं अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सहयोग से जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित  अरुणाचल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन 1, 12 सितंबर से 18 सितंबर, 2023 तक क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लीग से प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमताएं भी उभर कर सामने आएंगी। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एपीएल की घोषणा की गई। इस दौरान टीम फ्रेंचाइजी ऑनर  भी मौजूद रहे। 

एसीए के Honorary Secretary श्री नबाम विवेक ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम अरुणाचल प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र के लिए रोमांचित हैं। यह लीग न केवल असाधारण क्रिकेट एक्शन का वादा करती है बल्कि क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करती है।"

एपीएल टूर्नामेंट कमिश्नर श्री एच एस राणा ने कहा, "लीग को अरुणाचल प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। पांच प्रतिस्पर्धी टीमों की भागीदारी के साथ यह टी -20 प्रारूप टूर्नामेंट प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा। " उन्होंने बताया, " अरूणाचल के युवाओं में फुटबॉल का क्रेज काफी पहले से रहा है। अब उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने का मौका मिल रहा है। इस लीग में वहीं खिलाड़ी खेलेंगे तो बीसीसीआई से रजिस्टर्ड हैं। 

जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज के डॉ. जसकांत झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हमारा सहयोग देश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाएगा। यह लीग अरूणाचल क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।"

पहले सीजन में हैं पांच टीमें

एपीएल के तहत अभी पांच टीम बनाई गई हैं। इन टीमों में सभी खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के हैं। तमांग टाइगर्स टीम के मालिक श्री अभय सिंह ने बताया कि टी-20 फॉर्मेट में डे-नाइट सात दिन का यह टूर्नामेंट होगा। अरुणाचल में कोई स्टेडियम नहीं है इसलिए यह टूर्नामेंट नगालैंड के दीमापुर के सोविना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। लीग में शामिल हर टीम को 4 मैच मिलेंगे। 4 टीमें सेमी फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल में पहुंचने वाली टीम को छह मैच खेलने को  मिलेंगे। 12 सितंबर को पहला मैच होगा और 18 सितबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि एपीएल के लिए कुछ स्पांसर्स मिल गए हैं और हमें अरूणाचल प्रीमियर लीग का हिस्सा होने पर गर्व है।  
शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के लॉन्च की घोषणा की

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के लॉन्च की घोषणा की

26 केंद्रीय मंत्रालय, 6 राज्य मंत्रालय और 4 इंडस्ट्री पार्टनर आएंगे एक साथ 

# प्रतिभागियों को 30 सितंबर 2023 तक समस्या विवरण के लिए पेश करने होंगे आईडिया  

25 अगस्त, 2023, नई दिल्ली: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) में शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल ने  अपने छठे संस्करण में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 के लॉन्च की घोषणा की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव, श्री के. संजय मूर्ति (आईएएस), एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर टी.जी. सीताराम और वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे उपस्थित थे।  

उच्च शिक्षा सचिव, श्री के संजय मूर्ति (आईएएस) ने इस वर्ष के हैकथॉन के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "डॉ. अभय जेरे के नेतृत्व में इनोवेशन सेल हैकथॉन को सफलता पूर्वक आयोजित कर रहा है। इस वर्ष के जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान हमें यूनेस्को भारत अफ्रीका हैकथॉन की मेजबानी करने का सम्मान मिला, जिसमें 22 अफ्रीकी देशों की सक्रिय भागीदारी रही। हमारे छात्रों को उस महाद्वीप से संबंधित समस्या विवरणों पर अफ्रीकी देशों की टीमों के साथ काम करने का अवसर मिला। दो सप्ताह पहले, हमने गृह मंत्रालय के साथ साइबर सुरक्षा थीम पर एक कवच हैकथॉन का आयोजन किया था।  इसलिए, ऐसी कई चुनौतियाँ हैं जिनका समाधान एआईसीटीई द्वारा ऐसे हैकथॉन के माध्यम से किया जा सकता है। 

एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. टी.जी. सीताराम ने भविष्य को आकार देने में इनोवेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "भविष्य इनोवेशन(नवाचार) पर आधारित है! देश भर में फैले 7500 से अधिक नवाचार संस्थानों के नेटवर्क के साथ, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन प्रतिभागियों को एक अवसर प्रदान करता है कि वे विविध सरकारी निकायों और मंत्रालयों की समस्याओं का समाधान करें।" 

इस अवसर पर बोलते हुए, एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे ने हैकथॉन के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा, "2017 में  स्थापना के बाद से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन दुनिया के सबसे व्यापक हैकथॉन और नवाचार प्रतिमान में विकसित हुआ है। जैसे-जैसे हम इसके छठे संस्करण की शुरुआत करेंगे, यह मंच कृषि और स्वास्थ्य तकनीक से लेकर परिवहन तक व्यापक विषयों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध होगा। यह इसकी अद्वितीय व्यापकता को शानदार ढंग से प्रदर्शित करेगा।'' 

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन(AICTE) का एक संयुक्त प्रयास है। 182 सॉफ्टवेयर स्टेटमेंट और 57 हार्डवेयर चुनौतियों सहित 239 समस्या विवरणों के साथ, इस आयोजन ने 26 केंद्रीय मंत्रालयों, 6 राज्य मंत्रालयों और 4 इंडस्ट्री पार्टनर की भागीदारी सुनिश्चित की है, जिससे एसआईएच 2023 सहयोगात्मक नवाचार का एक सच्चा मंच बन गया है। 

इसके अलावा, 2022 में एसआईएच जूनियर संस्करण की सफलता के बाद, जूनियर हैकथॉन का दूसरा संस्करण भी 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।  इन युवा इनोवेटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न विषयों पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओपन इनोवेशन आइडिया प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। 

एसआईएच 2023 की थीम्स में समाजिक आवश्यकताओं जैसे कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा, स्वच्छ एवं हरित प्रौद्योगिकी(टेक्नोलॉजी), आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं खेल, विरासत और संस्कृति, मेडटेक/बायोटेक/हेल्थटेक, Miscellaneous, नवीकरणीय/स्थायी ऊर्जा(Renewable / Sustainable Energy), रोबोटिक्स और ड्रोनस्मार्ट स्वचालन, स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट वाहन, परिवहन एवं रसद(Transportation & Logistics), यात्रा पर्यटन व खिलौने आदि पर व्यापक श्रेणी शामिल हैं। 

इनके अलावा कुछ रोचक समस्या विवरण भी शामिल हैं, जिनमें न्याय मंत्रालय द्वारा कानूनी रिकॉर्ड के लिए एक ब्लॉकचेन-आधारित ई-वॉल्ट प्रणाली का विकास, पहाड़ी क्षेत्रों में एक मौसमी पैरामीटर और मौसम पैटर्न का विश्लेषण करके क्लाउडबर्स्ट की पहचान के लिए एक पूर्वानुमान प्रणाली से संबंधित वर्तमान चुनौतियों में से एक है (जो विद्युत मंत्रालय द्वारा दिए गए है)। इसके अलावा साइबर सुरक्षा और खतरे के आंकलन क्षेत्र में National Technical Research Organisation (NTRO) द्वारा रैंसमवेयर हमले से होने वाले खतरों को रोकने/कम करने की दिशा में एक रैनसमवेयर रेडीनेस असेसमेंट टूल विकसित करने की चुनौती दी गई है। 

सीनियर एसआईएच के लिए आईडिया जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 है, जबकि जूनियर एसआईएच के लिए यह 30 अक्टूबर, 2023 है। सीनियर एसआईएच और जूनियर एसआईएच के ग्रैंड फिनाले की संभावित तारीख नवंबर 2023 और जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में तय की गई हैं।