Showing posts with label faridabadnews haryananews sports. Show all posts
Showing posts with label faridabadnews haryananews sports. Show all posts

Friday, 17 January 2025

एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया

एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया




फरीदाबाद : एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच गुलिया क्रिकेट अकादमी और विटालिटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने गुलिया  क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराया, यह मैच 35 ओवर का था और गुलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 34.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन का लक्ष्य  दिया । गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु यादव ने 63 गेंद पर 5 चौके की मदद से 45 रन, और अजय कुमार ने 33 गेंदों पर  2 चौके की मदद से 23 रन बनाए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए माधव परनामी ने 3.1 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद दिलशान,रोहित, ओर शाश्वत मिश्रा ने 2–2 विकेट, और मोहम्मद कैफ  ने 1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने 33.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए पीयूष सेजवाल ने 63 गेंद पर 4 चौके 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, नील  ने 68 गेंदों में 3 चौके, की मदद से 39 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते प्रियांशु यादव ने 7 ओवर में  27 रन देकर 2 विकेट, यश वर्धन राठी ओर अजय कुमार ने 1–1 विकेट लिया। 
मैन ऑफ द मैच माधव परनामी व फाइटर ऑफ द मैच प्रियांशु यादव को घोषित किया गया।