Showing posts with label Archery. Show all posts
Showing posts with label Archery. Show all posts

Thursday, 10 January 2019

 फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद 11 जनवरी ।  फरीदाबाद की छोरी ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक कर नेशनल गेम्स में दिलवाया हरियाणा को अव्वल स्थान। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम को फरीदाबाद की छोरी रिया ने तीरंदाजी में ना केवल अव्वल स्थान दिलवाया है, बल्कि रिया तेवतिया नामक एक छोरी ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल इन राष्ट्र खेलों में झटका है। रिया इससे पहले भी एशियन गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।


 रिया तेवतिया, विजेता खिलाड़ी : गोल्ड और सिल्वर मेडल बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली रिया तेवतिया के हैं जो उसने 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स के तीरंदाजी में झटके हैं। तीरंदाजी में रिया के जलवेेे रहे हैं। एशिया स्तर पर भी आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिया ने कई मेडल हासिल किए थे। रिया की मानेे तो इन नेशनल गेम्स में उसने 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिया की माने तो हरियाणाा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी भी मिली है और टीम को विजेता घोषित किया गया है।

 दीपक अहलावत, जिला तीरंदाज कोच व रिया के कोच :  रिया के कोच और खेल विभाग के जिला तीरंदाज दीपक अहलावत की माने तो रिया के तीन गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के कारण ही हरियाणा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली है। उनकी मानें तो दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक की मानें तो इससे पहले भी दिया कई मेडल हासिल कर चुकी है।

Wednesday, 12 December 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद 12 दिसंबर। रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स -२०१८ आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उक्त विचार प्रकट करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं। श्री यादव विधि के गोल्ड जीतकर वापिस लौटने के अवसर पर आयोजित स ाान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। 

इस अवसर पर विधि के लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी स मानित किया गया। इस अवसर पर बात करते हुए विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी। गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में  25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को स मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में मु य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, श ाी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Thursday, 23 August 2018

एसीपी अमन यादव ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

एसीपी अमन यादव ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

फरीदाबाद 24 अगस्त । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया  जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ  श्री अमन यादव , ए सी पी तिगांव द्वारा तीर चला कर किया गया। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी खिलाडियों को खेल  भावना को बनाये रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर  स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन 23 अगस्त से 26 अगस्त तक स्कूल के परांगण में होगा।  

प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गर्ल्स  दोनों श्रेणी में इवेंट होने है । इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गर्ल्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे ।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। 


प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। आज  मुख्य रूप से गर्ल्स के लिए आर्चरी  इवेंट हुए  जिसमें जिले के स्कूलों से 150 से अधिक गर्ल्स ने  हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की । प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ कर रहे हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। 

स्कूल द्वारा 8वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्या रूप से धर्मपाल यादव चेयरमैन  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, हरबीर एईओ,  जिला पार्षद विक्रम सिंह, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, राजू वर्मा, मुकेश यादव, हेम अधाना, बेघराज नागर, रविश्वर त्यागी, जीतराम, रामी सरपंच,बलवीर यादव  अकादमिक डायरेक्टर  सीएल  गोयल, डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।  

Saturday, 14 October 2017

जीवा की छात्राओं ने खेल महाकुंभ में तीरंदाज़ी में राज्यस्तरीय परचम लहराया

जीवा की छात्राओं ने खेल महाकुंभ में तीरंदाज़ी में राज्यस्तरीय परचम लहराया

फरीदाबाद:14 अक्टूबर (National24news)जीवा पब्लिक स्कूल के छात्र तीरंदाज़ी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं जिसका प्रमाण इस प्रकार मिलता है कि हाल ही में फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थित खेल परिसर में आयोजित खेल महाकुंभ में जीवा के छात्रों ने अपनी पहचान बनाई। इस खेल महाकुंभ में जि़ले के अनेक स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने अपनी रूचि के अनुसार अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह प्रतियोगिता दिनांक 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसकी मु य अतिथि सीमा त्रिखा रही। प्रतियोगिता हरियाणा सरकार की ओर से ही आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में जि़ला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विद्यालय के सात छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से दो छात्राओं का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ।
राज्य स्तर पर आयोजित इस खेल महाकुंभ में भी विद्यालय की दो छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी विद्यालय की पहचान को कायम रखते हुए रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किए। कक्षा आठवीं की सान्या शर्मा ने अंडर 14 इंडियन राऊंड के तहत रजत तथा कक्षा दसवीं की शिवानी मिश्रा ने अंडर 17 इंडियन राऊंड के तहत कांस्य पदक प्राप्त किए। दोनों छात्राओं को क्रमश: 3000 एवं 2000 नकद राशि बतौर इनाम के रूप में प्राप्त हुए। यह राशि कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मु य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्वयं प्रदान करके दोनों छात्राओं को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने दोनों छात्राओं एवं कोच दीपक अहलावत को उनकी इस उपलब्धी के लिए बधाई दी एवं कहा कि प्रतियोगिताओं से ही छात्र जीवन में आगे बढ़ते हैं एवं अपने लक्ष्य तक पहुँच पाते हैं। इसके लिए केवल आवश्यकता है लगातार कठिन परिश्रम करने की।

Thursday, 11 May 2017

जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने  तीरंदाज़ी के क्षेत्र में अपनी राष्टीय स्तर  मिसाल की

जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीरंदाज़ी के क्षेत्र में अपनी राष्टीय स्तर मिसाल की

फरीदाबाद 11 मई(National24news.com)  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्र तीरंदाज़ी के क्षेत्र में अपनी मिसाल राष्टीय स्तर पर भी कायम कर चुके हैं। हाल ही में पुणे (महाराष्टï्र) में आयोजित हुए ‘रूरल गेम्स आर्गनाइज़शन ऑफ इंडिया’ की ओर से आयोजित रूरल नेशनल गेम्स में विद्यालय के 20 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत एवं टीम की के लिए 13 स्वर्ण, 9 रजत और 2 कांस्य पदक प्राप्त करके हरियाणा की टीम को ओवरऑल प्रतियोगिता में पहला स्थान दिलाया। जहाँ हरियाणा ने कुल 55 स्वर्ण, 26 रजत और 17 कांस्य पदक जीते। यह हरियाणा प्रदेश के लिए तीरंदाज़ी क्षेत्र में गर्व का विषय है। इस कडी स्पर्धा में देश के 13 से 14 राज्यों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में भी हरियाणा के छात्रों ने अपनी पहचान बनाते हुए राज्य का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया। यह प्रतियोगिता दिनांक 6 और 7 मई को पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित हुई। 

विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि इस कड़ी स्पर्धा में भी छात्रों ने बड़े धैर्य के साथ हरियाणा टीम का नेतृत्व किया एवं आत्मसंयम बनाए रखा तथा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कोच दीपक अहलावत के अनुसार सभी छात्र बहुत ही परिश्रमी हैं और विद्यालय में बताए गए सभी नियमों का पालन करते हैं। छात्रों के अनुसार विद्यालय में सिखाए जाने वाले स्वाध्याय और दिनचर्या के नियमों के कारण ही उन्हें जीवन में यह सफलता प्राप्त हुई है। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं :- 

पाँचवीं से भावेश, अक्षत और पुश्कर, चौथी से कुशाग्र अंडर 10 में इंडियन रिकर्व राउंड, नौवीं से स्मृति अंडर 17 में रिकर्व राउंड, संचित सीनियर में कम्पाउंड राउंड और अर्जुन अंडर 19 में रिकर्व राउंड, दसवीं से मोनिका, रिशिका अंडर 17 में रिकर्व राउंड, शिवानी अंडर 17 में इंडियन रिकर्व राउंड, बारहवीं से नितिश अंडर 19 में रिकर्व राउंड। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- पाँचवीं से विनीत, सातवीं से बिशनप्रीत, आठवीं से सान्या और ओजस्वी अंडर 14 में इंडियन रिकर्व राउंड,  नौवीं से गोविंद और अभित, दसवीं से तरूशी अंडर 17 में इंडियन रिकर्व राउंड, बारहवीं से केशव अंडर 19 में इंडियन रिकर्व राउंड। कक्षा बारहवीं की करिश्मा अंडर 14 में इंडियन रिकर्व राउंड में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान तथा उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी छात्रों को उनकी इस उपलब्धी के लिए बधाई दी एवं कहा कि प्रतियोगिताओं से ही छात्र जीवन में आगे बढ़ते हैं एवं अपने लक्ष्य तक पहुँच पाते हैं। इसके लिए केवल आवश्यकता है लगातार कठिन परिश्रम करने की। 
कैप्शन :- सभी विजेता छात्रों के साथ अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम, कोच दीपक अहलावत प्रसन्न मुद्रा में 

Saturday, 1 April 2017