Showing posts with label Kickboxing. Show all posts
Showing posts with label Kickboxing. Show all posts

Monday 8 March 2021

 विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

विश्व महिला दिवस पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन सम्पन

FARIDABAD : 8 MARCH I फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' द्वारा फाइटिंग फिट प्लेनेट प्रशिक्षण केद्र, अचीवर्स शॉपिंग माल,  सेक्टर-49, फरीदाबाद में 'भारत विकास परिषद् माधव शाखा' एवं 'क्रीड़ा भारती फरीदाबाद' के सहयोग से दिनांक 8 मार्च को 'विश्व महिला दिवस' के अवसर पर "महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन किया गया । 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद से महिला किकबॉक्सिंग प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा एवं अजय कुमार सैनी, श्री पंकज कुमार एवं श्री सचिन कुमार प्रशिक्षण उपस्थित थे।

फाइटिंग फिट प्लेनेट के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आत्म सुरक्षा ,योगा , फिटनेस के गुर सीखे । इस मोके पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने आनंद मेहता को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । 


हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की आज बदलते परिवेश में आप अपनी रक्षा स्वयं कैसे कर सकते हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है इसी को देखते हुए 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' ने इस तरह का जागरूकता शिविर लगाया है. कार्यक्रम के उपरान्त सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Tuesday 28 April 2020

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट  : संतोष अग्रवाल

किकबॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय स्तर पर होगा "इ-टूर्नामेंट : संतोष अग्रवाल

FARIDABAD : 29 APRIL I जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे लड़ने के उपाय ढूंढ रहा है. पुरे देश में लॉकडाउन है सभी खिलाडी एवं प्रशिक्षक इसका बखूबी पालन कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' ने किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन 'इ टूर्नामेंट' दिनांक 29 अप्रैल से 3 मई तक करवाने करवाने का निर्णय लिया है. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की खिलाडियों को सक्रिय भूमिका में रहना बहुत ही आवश्यक है एवं इसके साथ साथ अपना वजन / फिटनेस / इम्युनिटी सिस्टम भी मेन्टेन रखना आवश्यक है. इस हेतु किकबॉक्सिंग महासंघ ने जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी "सपोर्टडॉटा" के सहयोग से किकबॉक्सिंग खेल का ऑनलाइन "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग इ टूर्नामेंट" आयोजित करने का निर्णय लिया है. स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा का सम्मान करते हुए तथा लॉकडाउन के दौरान खिलाडियों को खेल से जोड़े रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.  

इस इ टूर्नामेंट में किकबॉक्सिंग खेल के केवल 'म्यूजिकल फॉर्म्स' इवेंट को शामिल किया गया है जिसमें खिलाडी व्यक्तिगत रूप से अपने घर पर ही रहकर म्यूजिक की धुन पर किकबॉक्सिंग खेल की गतिविधि को मोबाइल या अन्य माध्यम से वीडियो बनाकर अपनी जिला एवं राज्य संघ को भजेगा एवं राज्य संघ द्वारा नियुक्त अधिकारी उस वीडियो को 'सपोर्टडॉटा' पोर्टल पर अपलोड कर देगा, इसके उपरांत फेडरेशन द्वारा नियुक्त पांच रेफ़री का पैनल अपना-अपना ऑनलाइन स्कोर खिलाडियों को देंगे और जिसका स्कोर ज्यादा होगा वह विजेता होगा. इस पूरी प्रतियोगिता को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सभी राज्य संघों को निर्देश जारी कर दिया गया है एवं सभी राज्य संघों की एक ऑनलाइन मीटिंग भी की जा चुकी है. इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.

म्यूजिकल फॉर्म्स के चार इवेंट्स सम्मिलित किये गए हैं:
1. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल
2. इ म्यूजिकल फॉर्म्स सॉफ्ट स्टाइल वेपन्स
3. इ म्यूजिकल फॉर्मस हार्ड स्टाइल
4. इ म्यूजिकल फॉर्म्स हार्ड स्टाइल वेपन्स

इसमें 6 आयु वर्ग निर्धारित किये गए हैं जो निम्न हैं:
10 वर्ष से निचे
13 वर्ष से निचे
16 वर्ष से निचे
19 वर्ष से निचे
19 वर्ष से अधिक
35 वर्ष से अधिक (मास्टर्स)

इसके साथ ही इस प्रतियोगिता को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है.
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन 'इ प्रमाण पत्र' जारी कर दिए जाएंगे.

Sunday 8 March 2020

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किकबॉक्सिंग संघ द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया

फरीदाबाद, 8 मार्च । फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संयुक्त तत्वावधान में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, ऍन. आई. टी. फरीदाबाद  में मनाया गया.

"फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ" एवम 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" पुरे विश्व में मनाया जाता है. महिलाओं में आत्म विश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किकबॉक्सिंग खेल के माध्यम से "आत्म रक्षा कैसे करें" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें किकबॉक्सिंग खेल के खिलाडियों की माताओं को आत्मरक्षा कैसे करें विषय पर जागरूक किया गया, जिसमें विभिन्न परिस्थितियों में अपना बचाव कैसे करें. इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण, ऐरोकिकबॉक्सिंग, बैग वर्कआउट, फिजिकल फिटनेस, किकबॉक्सिंग बेसिक आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा दी गया.

इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य श्री शरद भसीन एवं प्रशिक्षक के रूप में अंजू शर्मा, सीमा सैनी, सचिन कुमार, अजय सैनी, रोहित कुमार, सचिन गोला, योगेंदर कुमार, लक्ष्मण कुमार उपस्थित थे.

इस दौरान भाग लेने वाले सभी 44 प्रतिभागियों को किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं फरीदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों की माताओं को सम्मानित किया.

Monday 2 March 2020

 ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी 15  खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी 15 खिलाड़ियों को मिली ब्लैक बेल्ट

फरीदाबाद 3 मार्च  I ड्रेगन मार्शल आर्ट  अकादमी  द्वारा सेक्टर 21डी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट व प्रमाणपत्र नेशनल किक बाक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जगबीर सिंह तेवतिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित करते हुए पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

उन्होंने कहा कि यह खेल फिजिकल फिटनेस के साथ आत्मरक्षा का भी सुगम साधन है और लड़कियों एवं महिलाओं को यह खेल जरूर सीखना चाहिए। ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकेडमी के टैक्निकल डायरेक्टर रामभंडारी एवं चीफ कोच सुनील राजपूत ने बताया कि जिले के 15 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट वाको इंडिया की ओर से प्रदान की गई है। 

इन 15 खिलाड़ियों में 13 गर्ल्स खिलाड़ी व 2 ब्वॉयज खिलाड़ी है। खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी नेशनल चैंपियन है। सुनील राजपूत ने बताया कि नितिशा कैला,नीहारिका कैला,अविका मांगलिक,झलक वाधवा,सिया बजाज,युवी राजपूत,सैमुअल अलवारिस,अनमोल जोशी,दिव्यांशी साची,काजल सेठी,नव्या खोसला,अनन्या चोपडा,भाविका डुडेजा,ग्रीष्मा जयसवाल व वंशिका सेठी को ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। 

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग प्रशिक्षकों में संतोष थापा, दिव्या व आमिर खान आदि उपस्थित रहे।

Saturday 22 February 2020

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा ने 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक 11 कांस्य पदक जीते

फरीदाबाद, 20 फरवरी । दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक सफलता पूर्वक संपन्न 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' में हरियाणा के 57 सदस्यीय दल ने भाग लेकर 27 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' के निर्देशानुसार दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनांक 10 से 13 फरवरी तक 'इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता'     में फरीदाबाद के हरियाणा के 43 खिलाडी, 5 प्रशिक्षक एवं 9 रेफ़री ने भाग लिया था. 

'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के तकनिकी समिति के सदस्य श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के 12 देशों के लगभग 1000 चुनिंदा खिलाडियों एवं अधिकारीयों ने भाग लिया. 
भारत में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता को तकनिकी दृष्टि से सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए क्रोएशिया से "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स" के विश्व तकनिकी समिति के चेयरमैन श्री रोमियो डेसा, विश्व निर्णायक समिति के चेयरमैन एस्तोनिया से श्री यूरी लखतिकोव एवं ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन बेक को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था. 

श्री अग्रवाल ने बताया की आज किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी फरीदाबाद में इन सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अरुण सराफ, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता उपस्थित थे।

क्या है किकबॉक्सिंग:
किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ - साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित 'इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी' की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि 'इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)', 'ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)', 'वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)', इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)', तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.

भारत में किकबॉक्सिंग:
भारत में "वाको किकबॉक्सिंग" से सम्बंधित 'किकबॉक्सिंग खेल' की शरुआत वर्ष 1994 हुई और धीरे - धीरे इसने अपनी गति पकड़ी, अन्य देशों की तरह भारत में भी वाको की सम्बद्ध संस्था "वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के नाम से कार्यरत है जिसके नेतृत्व में देश के 32 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किकबॉक्सिंग की सम्बद्ध इकाइयां कार्य कर रही है. 

वर्तमान में भारत में किकबॉक्सिंग खेल को राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेलों एवं विश्वविद्यालय खेलो में शामिल कर लिया गया है.

"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)" के प्रतिनिधि श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की पिछले दो वर्षों में किकबॉक्सिंग खेल के तकनिकी स्वरूप में काफी सुधार आया है, देश के खिलाडियों ने अंतररष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीतना शुरू कर दिया है यह एक अच्छा संकेत है. यदि एशिया महाद्वीप की बात की जाए तो पिछले दो वर्षों में 'भारतीय टीम' का अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में पुरे एशिया महाद्वीप के अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा पार्टिसिपेशन एवं मैडल जीते हैं. 

अब भारतीय रेफ़री भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने तकनिकी ग्रेड में और अधिक सुधार कर वाको विश्व के सामने अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं. 

इसी वर्ष से भारत में होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में "ऑनलाइन सपोर्टडॉटा" सॉफ्टवेयर के माध्यम से इलक्ट्रोनिक ऑनलाइन एंट्री / स्कोरिंग / रिजल्ट्स एवं पुरे इवेंट्स के सभी डाटा को सही तरीके से संचालित किया जा रहा है. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की भारत में किकबॉक्सिंग खेल का भविष्य काफी सुनहरा है और आने वाले समय में भारत में भी विश्व प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्द किया जाएगा. 'खेल मंत्रालय भारत सरकार' एवं 'भारतीय ओलिंपिक संघ' जल्द ही इस खेल को मान्यता प्रदान करेगा इस हेतु लगातार हम संपर्क बनाये हुए हैं. 

Sunday 24 November 2019

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

फरीदाबाद : 24 नवंबर I फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की "विश्वस्तरीय खिलाड़ी समिति" में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की फरीदाबाद (हरियाणा) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार अंताल्या, टर्की में आयोजित होने वाली विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं एवं वहीं पर आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ के निर्देशन में "विश्व किकबॉक्सिंग खिलाड़ी समीति" के चुनाव में सर्वसम्मति से फरीदाबाद के श्री कुलदीप कुमार को उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस दौरान "विश्व महिला खेल समिति" के चुनाव में टीम कोच के रूप में गई कर्नाटक की श्रीमती पूजा हर्षा को उक्त कमिटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया की भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के इतिहास के साथ साथ सम्पूर्ण एशिया में यह पहला मौका है जब भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के दो सितारे विश्व किकबॉक्सिंग की खेल समिति का हिस्सा बने हैं।

इससे भारत में किकबॉक्सिंग खेल के विकास में एक नई दिशा मिलेगी।

Wednesday 20 March 2019

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

फरीदाबाद 20 मार्च । सर्बिया मैं 15 से 17 मार्च 2019 तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संपन्न "सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप" में इंडियन आर्मी, आसाम में सिपाही के पद पर तैनात किकबॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय खिलाडी  रविंदर सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता. 

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव एवं 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की श्री रविंदर सिंह उनके नेतृत्व में सर्बिया के लिए गए थे एवं जाने के पूर्व फरीदाबाद के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी में लगभग 20 दिनों का  अभ्यास भी किया था. श्री रविंदर सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग खेल के 'के वन रूल्स' इवेंट्स के 81 कि. ग्रा. वजन वर्ग में भाग लिया एवं अल्जेरिया के बौडमारेने राबह को क़्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई दूसरे दिन मेजबान सर्बिया के खिलाड़ी समिलिक जोवन से कुछ ही अंतर से हारकर देश के लिए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न देशों के जाने माने खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स' के दिशा निर्देशानुसार 'सर्बियन किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा किया गया था.     

मुख्य रूप से पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले श्री रविंदर सिंह ने बताया की फरीदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ हैं इस वजह से उन्होंने यहाँ पर प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया. लगभग 12  वर्षों से किकबॉक्सिंग खेल को खेल रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया की यह खेल आत्मरक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वस्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है. 

आज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पहुंचने पर मुख्य प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रविंदर सिंह का स्वागत इंडियन आर्मी यूनिट 12 सिखलाई दिल्ली के अधिकारीयों सूबेदार श्री जसपाल सिंह, हवलदार श्री जसपाल सिंह, नायक श्री वीरपाल सिंह एवं लांस नायक श्री हरजीत सिंह द्वारा किया गया. 

श्री रविंदर सिंह की जीत पर प्रधान सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा सरकार एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस., इंडियन आर्मी के यूनिट 12  सिखलाई के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष जैन एवं फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

Sunday 3 February 2019

 इटली मैं विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया

इटली मैं विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया

फरीदाबाद 3 फरवरी : इटली के मिलान शहर के कांफ्रेंस हॉल, शेराटन होटल में सम्पन्न 'विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ' की "विशेष आम सभा" में फरीदाबाद के संतोष कुमार अग्रवाल ने भाग लिया।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया की कल दिनांक 2 फरवरी को इटली के मिलान शहर में "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन" की "विशेष आम सभा" बुलाई गई थी, जिसमें भाग लेने के लिए भारत देश से 'वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष कुमार अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में भारत से एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस आम सभा में मुख्य रूप से वर्ल्ड प्रेजिडेंट का चुनाव होना था, इस आम सभा में मुख्य रूप से विभन्न देशों के 51 प्रतिनिधि / अध्यक्ष ने हिस्सा लिया।इस आम सभा में 'यूरोपियन किकबॉक्सिंग महासंघ' के अध्यक्ष श्री रॉय बेकर (आयरलैंड)  को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. श्री अग्रवाल ने श्री रॉय बेकर के अध्यक्ष बनने पर उन्हें पूरे वाको इंडिया किकबॉक्सिंग परिवार की तरफ से बधाई दी है एवं आशा व्यक्त की है की उनके कुशल मार्गदर्शन में पूरे विश्व में किकबॉक्सिंग खेल का और अधिक समुचित विकास होगा।

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की इस दौरान भारत में किकबॉक्सिंग खेल के और अधिक विकास एवं प्रचारित, प्रसारित एवं तकनिकी दृष्टिकोण से और अधिक सशक्त बनाने के लिए उनकी विशेष बैठक वहां आये हुए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ हुई जिनमें प्रमुख हैं: रूस, मौरीसस, कज़ाख़स्तान, इस्टोनिया, जॉर्डन, तुर्की, उक्रैन एवं सर्बिआ आदि हैं. उन्होंने कई देशों के मुख्य प्रशिक्षकों को भी भारत आने का न्योता दिया.      

श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में किकबॉक्सिंग खेल 128 देशों में खेला जाता है और वहां पर इसका राष्ट्रीय संगठन भी है, अभी हाल ही में दिनांक 30 नवंबर 2018 को टोक्यो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी खेलों की शीर्ष संस्था "अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति" की 'कार्यकारिणी बैठक' में किकबॉक्सिंग खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनिज़ाशन्स' को मान्यता दे दी है, भारत में भी यह खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है और लगभग सभी राज्यों में इसकी मान्यता प्राप्त इकाई काम कर रही है।

Wednesday 9 January 2019

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद के खिलाड़ी ने लिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

फरीदाबाद 10 जनवरी । 3 जनवरी से 8 जनवरी को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के प्रतिभागियों हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी 61 किलोग्राम किक लाइट प्रतिस्पर्धा में योगीराज कृष्ण अकैडमी के आशू यादव ने महाराष्ट्र एवं वेस्ट बंगाल को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।।

फरीदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया गया आशू यादव के कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि आशू यादव ने पहले भी कई प्रतिस्पर्धा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने इसका श्रेय उनके अकैडमी को दिया  विषम परिस्थितियों में भी इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं आ रहा एवं अपने जिले राज्य का नाम रोशन किया आशू यादव का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा स्वागत समारोह में अकैडमी संचालक मनीष आर्य संदीप आर्य श्याम आर्य  बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे ।।।

Tuesday 8 January 2019

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को दूसरा स्थान

फरीदाबाद 8 जनवरी । किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद  की हरियाणा टीम ने उत्तराखंड देहरादुन में आयोजित प्रतियोगिता में 18 गोल्ड मैडल, 13 सिल्वर और 14 ब्रांस मैडलों पर कब्जा जमाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया यह जानकारी एसोसिएशन के उपप्रधान सुनील राजपूत ने दी।  उपप्रधान सुनील राजपूत ने बताया  लड़कियों के 1०-11-12 आयु वर्म में 47 किलोभार वर्ग में युवी राजपूत ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड, अम्बर सेहरावत ने सिल्वर और आरुषि पोपली ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। 42 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिया बजाज ने गोल्ड मैडल और नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया । 32 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में अंतरा बंसल ने गोल्ड, सिया बजाज ने सिल्वर, अविका मांगलिक और भाविका डुडेजा ने ब्रोंज प्राप्त किया। 32 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट अंशी अरोरा ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया किक लाइट इवेंट 42 किलो भार वर्ग में नव्या खोसला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
 काजल सेठी ने 47 किलोभार वर्ग में किक लाइट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में 2 गोल्ड मैडल और वान्या दलाल ने सिल्वर और ब्रोंज मैडल प्राप्त किया। लड़कियों के 7-8-9 आयु वर्ग में शीरिन वाधवा ने पॉइंट फाइटिंग इवेंट में सिल्वर, अक्सरा और आदया वशिष्ठ ने ब्रांस  प्राप्त  किया। शिवांश ग्रोवर ने लडक़ों के 7-8-9 आयु वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के 1०-11-12 आयु में 32 किलो भार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग  और लाइट कांटेक्ट इवेंट में चित्तूर वेंकटेश्वरन ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 47 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग और लाइट कांटेक्ट इवेंट अंश झा ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। लड़कियों के 13-14-15 आयु में 55 किलोभार वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट और म्यूजिकल फार्म  इवेंट में वंशिका सेठी ने 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। नितिशा कैला ने 45 किलोभर वर्ग में पॉइंट फाइटिंग इवेंट में गोल्ड और लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। नीहारिका कैला ने 45 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किये। 55 किलोभर वर्ग में किक लाइट इवेंट में हर्षिता जमदागिनी ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। लडक़ों के13.14.15 आयु में 47 किलोभार वर्ग में यश चौहान ने पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में गोल्ड और किक लाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 57 किलोग्राम में मोक्ष शर्मा ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।  

 विनायक वासुदेव ने लडक़ों के 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट इवेंट में सिल्वर और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में ब्रोंज मैडल प्राप्त किये। पियूष शांडिल्य ने 69 किलोभार वर्ग में लाइट कांटेक्ट में सिल्वर और अनमोल जोशी ने ब्रांस मैडल प्राप्त किया। जूनियर गल्र्स में 5० किलोभार वर्ग कोमल ने किक लाइट में सिल्वर और पॉइंट फ ाइटिंग इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। 6० किलोभार वर्ग में निशा परवीन ने लाइट कांटेक्ट में गोल्ड और किक लाइट इवेंट में ब्रांस मैडल प्राप्त किया। लक्ष्मी सैनी ने सीनियर गल्र्स में 45 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट और पॉइंट फाइटिंग  इवेंट में 2 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। 

 कामिनी शेट्टी ने 55 किलोभार वर्ग में किक लाइट इवेंट में गोल्ड और पॉइंट फ फाइटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मनीष ने सीनियर में 63 किलो भार वर्ग में लाइट कांटेक्ट और पॉइंट फाइटिंग इवेंट में 2 ब्रांस मैडल प्राप्त किये। 53 गोल्ड मेडल्स के साथ उत्तराखंड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा ने 51 गोल्ड  मेडल्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की टीम 47 गोल्ड मेडल्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ  फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी, कोच संतोष, राजन, दिव्या ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Sunday 9 December 2018

किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

फरीदाबाद  9 दिसंबर ।   'वाको राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' की ओर से 02 से 05 दिसम्बर को खुदीराम अनुशीलन केन्द्र इंडोर स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल मे चार दिवसीय "सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" आयोजित की गई। 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'फरीदाबाद जिले की ओर से 07 खिलाड़ियों ने भाग लिया और हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडल पर पंच लगाए जिनमे से सुयश पराशर एवं नितेश मुखिया का स्वर्ण पदक, सूरज का रजत, यश नरूला का कास्य पदक, आकाश नागर कास्य पदक, अरुण कास्य पदक, तरुण नागर ने भी कास्य पदक हासिल किया. हुए इन सभी खिलाडियो का शनिवार को फरीदाबाद स्टेशन पहुंचने पर बाबी नरूला एवं समस्त नीमका ग्राम वासियों ने खुशी  जाहिर कि और उनका फरीदाबाद में लोटने पर भव्य स्वागत किया.

किकबॉक्सिंग कोच पुलकित भरद्वाज का कहना हे की खिलाडियो ने अपने गाँव का ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले और हरियाणा राज्य को भी बड़ी उपलबधी प्राप्त कराइ है। ये सभी खिलाडी सेक्टर-77 नीमका अकादमी फरीदाबाद के प्रशिक्षक पुलकित भरद्वाज की निगरानी में ट्रेनिंग लेते है।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा प्रदेश की 13 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद के साथ साथ पुरे हरियाणा को गौरवान्वित किया है. 

1. साहिल भरद्वाज - स्वर्ण पदक - रोहतक 
2. कुसुम - स्वर्ण पदक - झज्झर  
3. सुयश पराशर - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
4. नितेश मुखिया - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
5. सूरज कुमार - रजत - फरीदाबाद 
6. यश नरूला - कास्य पदक - फरीदाबाद 
7. आकाश नागर - कास्य पदक - फरीदाबाद 
8. अरुण कुमार - कास्य पदक - फरीदाबाद 
9. तरुण नागर - कांस्य पदक - फरीदाबाद 
10. अजय कुमार - कांस्य पदक - झज्झर 
11. जसवंत सिंह - रेफ़री
12. कुलदीप कुमार - रेफ़री 
13. पुलकित भारद्वाज - कोच 

खिलाडियों की इस जीत पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., संरक्षक श्री सतीश पराशर, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता एवं श्री पवन कुमार नागपाल, सदस्यों में श्री अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, श्री नरेश चावला, श्री वीरभान शर्मा, श्री तरुण गुप्ता, श्री आनंद मेहता, श्री विकास अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री राजेश गोस्वामी, श्री अरुण बजाज ने बधाई दी है. 

Sunday 2 December 2018

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने किकबॉक्सिंग खेल को दी मान्यता : संतोष अग्रवाल

फरीदाबाद 2 से 5 दिसंबर 2018 तक खुदीराम इंडोर स्टेडियम, कोलकाता पश्चिम बेंगाल में आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" में हरियाणा प्रदेश की किकबॉक्सिंग टीम में फरीदाबाद जिले से 7 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले से आकाश नागर, नितेश मुख्या, सूरज कुमार, अरुण बैसला, तरुण नागर, यश नरूला, एवं सुयश पराशर शामिल है।

जिले के खिलाड़ियों ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।

'राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की विश्व स्तर पर खेलों की शीर्ष संस्था "अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति" ने अभी पिछले दिनों किकबॉक्सिंग खेल को खेल के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक स्तर पर मान्यता दे दी है, इससे इस खेल के प्रति भारतीय खिलाड़ियों में रुझान बढ़ा है।

Saturday 29 September 2018

अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

फरीदाबाद, 29 .सितंबर । अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' की '19 वीं वार्षिक साधारण सभा' की एक बैठक 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

इस बैठक में इन निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: 
1 . दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2018 तक फरीदाबाद में 'तीसरी चीफ मिनिस्टर्स ट्रॉफी हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' एवं 'तीसरी हरियाणा प्रीमियर लीग प्रोफ़ेशनल किकबॉक्सिंग' को करवाने पर विचार विमर्श किया गया.

2 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने विस्तार से वर्ष 2017-18 में संस्था द्वारा किये गए कार्यों को बताया.

3 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने ग्रामीण एवं जिला स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ाने के लिए कहा और प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को सम्मानित भी किया जिनमें प्रमुख हैं: 

1. मोनल कुकरेजा - स्वर्ण पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
2. पुलकित भरद्वाज - रजत पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
3. कुसुम - रजत पदक - सर्बियन ओपन कप - सर्बिआ 
4. कुलदीप कुमार - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 
5. निकुंज धवन - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 

इस अवसर पर  'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संरक्षक श्री सतीश पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री अरुण बजाज, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता, श्री पवन कुमार नागपाल, कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री तरुण कुमार गुप्ता, श्री एस. एन. बंसल, श्री अशोक चौधरी, श्री पवन जाखड़, श्री प्रमोद टिबरेवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आर. पी. सिंह, श्री वीरभान शर्मा, श्री अजय अग्रवाल, श्री अशोक जोशी, श्री दीपक टांटिया उपस्थित थे. 

Wednesday 3 January 2018

किक बॉक्सिंग में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का युवा नेता अमन गोयल ने किया सम्मान

किक बॉक्सिंग में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का युवा नेता अमन गोयल ने किया सम्मान

फरीदाबाद 3 जनवरी। स्लम बस्ती से सोना जीतने वाले ये खिलाड़ी फरीदाबाद और हरियाणा की शान हैं और आर्थिक तंगी से जूझते हुए जिस तरह इन्होने किक बॉक्सिंग में सफलता हासिल की है उसे देखते हुए निश्चित ही ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगे। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 4 आर पटेल नगर की स्लम बस्ती में किक बॉक्सिंग के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए जिन्होने झारखंड में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विवेक, बादल और फरहाना का स्थानीय निवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। 

पदक जीतकर आए खिलाड़ियों का एस्कोर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन से लेकर पटेल नगर स्लम बस्ती तक खुली जीप में जूलूस निकाला गया और फूल मालाएं पहनाकर जगह जगह स्वागत किया गया। अमन गोयल ने कहा कि इन खिलाड़ियों को आगे की प्रैक्टिस के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य कर रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल कर रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीते ने भी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस मौके पर हरकेश प्रधान, विपिन चंदीला, प्रवीण कोहली, डॉ पवन, विश्वराज, राजेश कश्यप, संजय राज कश्यप, शंभू कुमार, अमरदीप रंजन, संजय खीचड़. हरिलाल गुप्ता, मंगल गुप्ता, राजीव वर्मा और अनुरोध सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Tuesday 26 December 2017

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फरीदाबाद की टीम रवाना: सुनील

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए फरीदाबाद की टीम रवाना: सुनील

फरीदाबाद 26 दिसम्बर। क्रिक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (केएफआई) द्वारा  पाटलीपुर स्पोर्टस काम्पलैक्स पटना बिहार में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियेागिता 2017 का आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से लगभग 50 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे है यह जानकारी किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी एवं कोच सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे ही देश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। फरीदाबाद से 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है जो कि किक बाक्सिंग एसोएिशन ऑफ फरीदाबाद के नेतृतव में पटना के लिए रवाना हो रहे हैं। 

भण्डारी व सुनील ने बताया कि आध्या वशिष्ठ, युवी राजपूत, सिया बजाज, कमलप्रीत कौर, मायशा राय, अविका मांगलिक, वानया दलाल, एकाग्र राजपूत, माहिर, अभिनव पासवान, अनिशा झा, रूद्रा शर्मा, वैकेंटश वारहन सीएस, अबिर सत्यजीत सिंह, सैमुयल अलवारिस, मोक्ष शर्मा, विशाल, हर्षिता जमदागनी, अनुष्का भट्टाचार्य, आरती, दिवांयशी सांची, भूमिका वर्मा, हरजोत सिंह, अभिषेक वैद, चंदन, उदयन मोंगा, अनमोल जोशी, बादल, आशीष रघुवंशी, रंजीत कुमार झा, अशमी सैनी, प्रीति, पूजा, अंजू, फरहान खान, गौरव भारद्वाज, वंश, डोमोनिक एलवर्स, गनेश कुमार, चेतन प्रकाश तंवर, विपुन डुडेजा, ललित, विवेक, आशीष सेठ है जो कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इनके साथ रैफरी राम भण्डारी, राजन, संतोष थापा, अजय सैनी, रोहित, कामनी सेठी, निशा सोनी, दिव्या, कोच सुनील कुमार राजपूत एवं टीम मैनेजर आमिर खान उनके साथ जायेंगे। 
कोच सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जो टीम यहां से जा रही है वह इस प्रतियोगिता में अवश्य की कई पदको पर अपना कब्जा जमायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है।


Monday 20 November 2017

जी.बी.एन. स्कूल की गल्र्स ने ताईक्वांडो में जीती विजेता ट्राफी

जी.बी.एन. स्कूल की गल्र्स ने ताईक्वांडो में जीती विजेता ट्राफी

फरीदाबाद 20 नवम्बर। जी.बी.एन. स्कूल सैक्टर 21डी में तीसरी इंटर स्कूल गल्र्स ताईक्वांडो और सैल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। इस स्पोटर्स मीट में फरीदाबाद के लगभग 20 स्कूलों की 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस स्पोर्टस मीट में मुख्य अतिथि के रूप में रूबी चौधरी (जूनियर एशियन मेडलिस्ट रैसलिंग)  ने शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की निर्देशिका श्रीमती अनिता सूद एवं प्रधानाचार्या श्रीमती लीला गोविंद एवं डा. संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रूबी चौधरी ने कहा कि खेल व शिक्षा वह माध्यम है जिससे आप बुलंदियों को छू सकते है परतु वह तभी होगा जब आप इन दोनो चीजो को ग्रहण करने में पूरी ईमानदारी, मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा से जुटें। प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अनिता सूद ने कहा कि आत्मसुरक्षा खासकर लडकियों के लिए काफी महत्व रखता है और वह सभी लड़कियों से अपील करती है कि वह आत्मसुरक्षा के गुणों को सीखें ताकि वह स्वयं अपनी रक्षा कर सके। 

डै्रगन मार्शल आटर्स एके डमी के मुख्य कोच राम भण्डारी एवं सुनील राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सैैल्फ डिफेंस डैमोनस्टे्रशन एवं ताईक्वांडो फाईट में अपनी अपनी बेहतर प्रतिभा दिखायी। जिनमें जीबीएन स्कूल 16 गोल्ड मैैडलों के साथ प्रथम स्थान, मानव रचना चार्मवुड स्कूल 12 गोल्ड मैडलों के साथ द्वितीय स्थान, मानव रचना 21सी स्कूल की टीम ने 8 गोल्ड मैडलो के साथ तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि सैैल्फ डिफेंस डैमोनस्टे्रशन में प्रथम स्थान गै्रंड कोलम्बस, द्वितीय मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर एमवीएन सैक्टर 17 स्कूल की टीम रही। प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठं अनुशासित टीम का पुरस्कार ग्रैंड कोलम्बस स्कूल को मिला। 

राम भण्डारी एवं सुनील राजपूत ने बताया कि विभिन्न कैटेगरी में बेस्ट फाइटर्स का पुरस्कार डीपीएस सैक्टर 19 की नव्या खोसला, एमवीएन अरावली हिल्स की सिया बजाज, एपीजे स्कूल सैक्टर 15 की अविका मांगलिक,  जीबीएन स्कूल की माननी, गौरी शुक्ला, हिया भाटिया, डीपीएस की काजल सेठी, मानव रचना चार्मवुड की वान्या दलाल, एपीजे स्वर्ण ग्लोबल की मायशा राय, मार्डन स्कूल की आस्था, मानव रचना 21सी की नादया, एमवीएन सैक्टर 17 की आन्वी तंवर को मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 60 से अधिक बच्चो को गोल्ड मैडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Monday 13 November 2017

किक बाक्सिंग में जमकर लिए खिलाडियों ने गोल्ड मेडल

किक बाक्सिंग में जमकर लिए खिलाडियों ने गोल्ड मेडल

फरीदाबाद 13 नवम्बर। सेक्टर 21 डी स्थित जीबीएन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्राईम ब्रांच एसीपी श्री राजेश चेची एवं  विशिष्ट अतिथि के रूप में किक बाक्सिंग  फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव श्री योगेश शाद, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, सुखदेव सिंह, गगन सिंह, रंजीत कौर, बी.पी.समस्थम, कबीर चौधरी श्रीमती पुनीता झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का स्वागत  किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंण्डारी, उपप्रधान सुनील राजपूत, संयुक्त सचिव राजन राय ने किया। इस अवसर पर कोच संतोष थापा, यशानंद, दुर्गा, संगीता, कामिनी सेठी, जतिन कुमार, अंकित अग्रवाल, रघुविन्द्र चौेधरी आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर श्री चेची  ने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे  आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और जो खिलाडी द्वेष भावना के साथ नहीं खेलता वह एक अच्छा खिलाडी बनकर प्रदेश व अपने अभिावकों का नाम रोशन करता है। 

इस मौके पर किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंण्डारी, उपप्रधान सुनील राजपूत, संयुक्त सचिव राजन राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डै्रगन मार्शल आर्टस अकादमी रही, द्वितीय स्थान पर यश मार्शल आट्र्स अकादमी व तृतीय स्थान पर हाईप जिम की टीम रही। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के लिए एफ.टी.ए टीम को चुना गया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हर्षिता जम्बदगनी, अनुष्का भट्टाचार्य, महिशा राय, अंतरा बंसल, रिजुल गर्ग, सिया बजाज, शिवांशी चौधरी, आस्था, दिव्यांशी सांची, अंश झा, योहान जैन, लॉयड लोबो, वत्सल अरोड़ा, अभिषेक वर्मा, आशीष सेठी, याहिर देवदुआ, प्रोमिला जैन, पूजा प्रताप ने हासिल किया। 


Sunday 3 September 2017

आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. को अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल को महासचिव बनाया गया

आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. को अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल को महासचिव बनाया गया

फरीदाबाद : 3 सितंबर (National24news)"हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ" की "18 वीं वार्षिक आम साधारण सभा" एवं वर्ष 2017 - 2020  के लिए नई कार्यकारिणी का गठन आज कांफ्रेंस हॉल, अरावली गोल्फ क्लब फरीदाबाद में "हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. (प्रधान सचिव - स्थानीय शहरी एवं निकाय विभाग, हरियाणा सरकार) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

"हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. (प्रधान सचिव - स्थानीय शहरी एवं निकाय विभाग, हरियाणा सरकार) ने फरीदाबाद के दो अंतराष्ट्रीय खिलाडियों को सम्मानित किया जो दिनांक 19 से 25 सितम्बर 2017 तक रूस में आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग कप में भारतीय  टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री शरण ने संघ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस.ने अपने संबोधन में कहा की किकबॉक्सिंग एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है एवं फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आत्म-रक्षा का बढ़िया साधन भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पिछले 4-5 वर्षों के दौरान प्रदेश के खिलाडियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं देश का नाम रौशन किया है. 

उपरोक्त बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई: 

1. इस आम सभा में 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' की वर्ष 2017 - 2020 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से: 
श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. को अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार अग्रवाल को महासचिव, श्री आनंद मेहता एवं श्री राज कुमार अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री अजय अदलखा एवं श्री अरुण बजाज को उपाध्यक्ष, श्री अनिल गुप्ता एवं श्री रमाकांत साबू को संयुक्त सचिव, श्री विकास अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, श्री पवन कुमार नागपाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष एवं  श्री अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, श्री पवन जाखड़, श्री एस. एन. बंसल, श्री सुदर्शन नागर, श्री वीरभान शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. 

2. दिनांक 17 नवंबर से 19 नवंबर 2017 तक फरीदाबाद में "द्वितीय मुख्यमंत्री कप - हरियाणा राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" एवं किकबॉक्सिंग खेल की "द्वितीय प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग हरियाणा प्रीमियर लीग" करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया एवं उक्त प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण भी किया गया. 

3. "हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने पिछले वर्ष किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों को विस्तार से बताया.

4. संस्था के ऑडिटर श्री दिनेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल ने वितीय वर्ष 2016 - 17 का लेखा - जोखा प्रस्तुत किया. 

5. अगले वर्ष 2018 में फरीदाबाद (हरियाणा) में दूसरी बार "राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया. 

उक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. 

इस अवसर पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक श्री सतीश पराशर एवं अन्य जिलों से आये अधिकारियों एवं सदस्यों में झज्जर से श्री जसवंत सिंह, करनाल से श्री अमरजीत सिंह लाठर , सोनीपत से श्री सुधीर कुमार, फरीदाबाद से श्री कुलदीप जाखड़, श्री सतेंदर वशिष्ठ, श्री कामेश्वर सिंह, श्री किशन सिंह दहिया, श्री सचिन कुमार, श्री नितेश नर्वत, श्री छवि कुमार, सुश्री रक्षा सिंह, भगीरथ शर्मा, भारत सिंह, एवं अंतराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडी कुलदीप कुमार एवं कुमारी रीमा नरवत उपस्थित थे. 

Tuesday 29 August 2017

एमआरआईएस 14 की काम्या गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीता

एमआरआईएस 14 की काम्या गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीता


फरीदाबाद :29 अगस्त (National24news) मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की छोटी सी स्टूडेंट काम्या गोस्वामी ने अपनी हिम्मत व प्रतिभा के बल पर स्कूल को गौरांवित किया है। काम्या ने 16वीं फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। केवल यहीं नहीं इस स्टूडेंट को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया है। काम्या ने 6 से 9 साल आयुवर्ग टाइनी टोट्स लार्ज गर्ल्स कैटिगरी में खेली और इस श्रेणी में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है।

चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के कैथल जिले में किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्री ममता वाधवा ने काम्या को बधाई दी और कहा कि काम्या बहुत मेहनती है और यह अन्य गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए एक उदाहरण है। इस छोटी से बच्ची का जज्बा तारीफ के लायक है।  

Tuesday 1 August 2017

वाको अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रेफ़री सेमीनार

वाको अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रेफ़री सेमीनार

फरीदाबाद :1अगस्त (National24news)वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा लोनावला, महाराष्ट्र में दिनांक 3 से 6 अगस्त 2017 तक "वाको अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रेफ़री सेमीनार" का आयोजन किया जा रहा है. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार किकबॉक्सिंग खेल का 'अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री तकनिकी सेमीनार' का आयोजन पहली बार भारत में किया जा रहा है. इस सेमिनार में लगभग 200 चयनित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं अधिकारी शिरकत करेंगे. 

"वाको इन्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस 'अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री तकनिकी सेमीनार' में विश्व के जानेमाने "विश्व किकबॉक्सिंग संस्थाओं के संघ" के तकनिकी समिति के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन ग्रेट ब्रिटैन से श्री ब्रायन विल्लियम बेक एवं एस्तोनिया से श्री यूरी लखटिकोव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. 

अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की इस सेमीनार खिलाडियों एवं तकनिकी अधिकारीयों अंतर्राष्ट्रीय नियमों की जानकारी दी जाएगी एवं इसके उपरांत परीक्षा में पास होने वाले अधिकारीयों को "वाको अंतर्राष्ट्रीय जज / रेफ़री डिप्लोमा" प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.