Showing posts with label Haryana. Show all posts
Showing posts with label Haryana. Show all posts

Saturday 27 April 2024

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सविधि दीक्षा की परंपरा को पूर्ण कर भक्तों को मंत्र प्रदान किया। आज यहारं देश भर से पहुंचे करीब 225 लोगों ने दीक्षा प्राप्त की।


इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि दीक्षा प्राप्त कर आप परमात्मा के मार्ग पर चलने जा रहे हैं। क्योंकि आपको पता चल गया है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। आपको यह जीवन मुक्ति के लिए मिला है और मुक्ति दीक्षा से ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि एक समर्थ गुरु ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखा सकता है। गुरुजी ने बताया कि कमाना, खाना, बच्चे पैदा करना आदि के बारे में तो पशुओं को भी पता है। यह सब भोग हैं। यदि हम भी पशुओं के जैसे भोग के पीछे ही भागे तो हमारे बीच अंतर क्या रह जाएगा।


हमें गुरुजन से ही पता चला है कि हम भगवान के अंश हैं, उनके पुत्र हैं। हम भगवान के यहां से आए हैं और उनके ही पास हमें जाना है। इसके लिए हमें गुरुज्ञान मिलता है और गुरु का ज्ञान दीक्षा से प्रारंभ होता है। उन्होंने बताया कि यह जीवन अनेकानेक जन्मों से कर्मों को भोगता आया है। लेकिन इन भोगों से मुक्ति के लिए मनुष्य का शरीर भगवान ने हमें दिया है। यह भगवान के बनाए सभी जन्मों में श्रेष्ठ जन्म है। यह भी हमें गुरुजन से ही पता चला है। उन्होंने कहा कि इस शरीर की महिमा रामायण में भी बताई गई है। जिसमें इस मानव शरीर को मोक्ष का साधन बताया गया है। लेकिन यह मोक्ष का साधन भगवान की करुणा कृपा से मिलता है। इस शरीर का महत्व गुरु बताते हैं और हमें गुरु के मार्ग पर चलाते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने बताया कि आज से आपके आध्यात्मिक मार्ग की यात्रा शुरू हो गई है। मैं आप सभी के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।


इससे पहले उन्होंने सभी भक्तों को यज्ञ करवाया और उनके कंधों पर तप्त शंख एवं शक्र लगाए और उनके कान में मंत्र भी प्रदान किया। इसके साथ ही सभी को जनेऊ पहनाकर भगवान के शरणागत करवाया गया। बता दें कि श्री रामानुज संप्रदाय में दीक्षा का सर्वाधिक महत्व बताया गया है जिसमें कहा गया है कि भगवान के शंख चक्रों और उनके मंत्र को अपने अंदर स्वीकार करने वाले की मुक्ति में कोई संशय नहीं रह जाता है। इस अवसर पर मधुर भजनों की भी प्रस्तुति हुई।

Saturday 2 March 2024

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

 

कृष्णपाल गुर्जर बोले – जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है

 

 

 

भाजपा की डबल इंजन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का हुआ चंहुमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर

जनता जनार्दन की पुकारफिर से एक बार मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद, 02 मार्च । फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों के   निमित फरीदाबाद की सभी 6  विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय  के शुभारम्भ के अवसर पर फरीदाबाद के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री  के रूप में देखना चाहती है और जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने जा रही है । फरीदाबाद लोकसभा सीट को पहले से ज्यादा मतों से जीतकर फरीदाबाद की सीट मोदी जी की झोली में डालेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निमित हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं का आज एक ही समय पर शुभारम्भ  किया । जिला फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के कार्यालयों का भी शुभारम्भ हुआ । मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को  वर्चुअल तौर पर संबोधित किया ।

 

फरीदाबाद  विधानसभा में सेक्टर 11 स्थित  विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरविधायक नरेन्द्र गुप्तामुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़पूर्व महामंत्री आर एन सिंहजिला उपाध्यक्ष पंकज रामपालमुकेश अग्रवालप्रकाशवीर नागरशोभित अरोड़ाजेजू ठाकुरमंडल अध्यक्ष नीरज मित्तलसचिन शर्माकुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे  ।

 

बल्लभगढ़ विधानसभा के  सेक्टर 2 स्थित  कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्माजिला महामंत्री मनोज वशिष्ठचेयरमैन  हुकमसिंह भाटीपूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मापूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तलवरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मामहवीर सैनी  मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग गजेन्द्र वैष्णवकैलाश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।

 

बडखल  विधानसभा के 5एफएन आई टी स्थित स्थित विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखाराष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ाओमप्रकाश धींगडामीडिया सह प्रमुख अजय डुडेजा,  मंडल अध्यक्ष अमित आहूजासतेन्द्र पांडेअनिता शर्माराधे श्याम भाटिया आदि उपस्थित रहे ।

 

तिगांव विधानसभा के  पल्ला चौक स्थित विधायक राजेश नागर के कार्यालय पर तिगांव विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक राजेश नागरप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रेक्सवाल,  जिला उपाध्यक्ष  भारती भाकुनीप्रदेश सचिव महिला मोर्चा गीता रेक्सवालभाजपा जिला सचिव लाल मिश्रामंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र यादवविवेक मिश्रागिरिराज त्यागीके के शर्मा व भाजपा पदाधिकारी औए कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

 

एन आई टी  विधानसभा के  60 फुट रोडजवाहर कालोनीडबुआ में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरापूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ानायशवीर डागरजिला उपाध्यक्ष अनिल नागरओबी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह सतीश फागनामंडल अध्यक्ष संजीव सोमकविंदर चौधरीसंदीप भड़ानालक्ष्य्वर्धन सिंह व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे  ।

 

पृथला विधानसभा में मथुरा रोड कैली गाँव में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन पाल सिंहप्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहराजिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागरसुखबीर मलेरनाजिला परिषद् के चेयरमैन विजय लोहियाजिला परिषद् के वाईस चेयरमैन धर्म चौधरीप्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलदेव अलावलपुरमंडल अध्यक्ष पवन चौधरीभूपेन्द्र रावतहरीश धनखड़  आदि उपस्थित रहे  ।

 

 

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को हार नजर आ रही है इसलिए कांग्रेस के नेता हार की डर से लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं । केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी नहीं रोक सकताक्योंकि देश की जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। मोदी-मनोहर की डबल  इंजन सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का चंहुमुखी  विकास हुआ हुआ है । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चस्व का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में उभरा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।

 

लोकसभा चुनावी बिगुल बज चुका है हम सभी कार्यकर्ताओं  एक योद्धा की अपने अपने कार्य पर लग जाना चाहिए और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे को सफल बनाना है। कृष्ण पाल गुर्जर जी ने कहा कांग्रेस राज में  फरीदाबाद और पलवल की क्या दुर्दशा थीसबको पता है और मोदी मनोहर के आशीर्वाद से इन  10 सालो में फरीदाबाद लोकसभा के दोनों जिलों  की  तस्वीर बदल चुकी हैफ्लाई ओवर,  सड़को,  हाइवे और अनगिनत विकास कार्यों ने फरीदाबाद का नक्शा ही बदल दिया है।

ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा  ने चुनाव कार्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हरियाणा की जनता मोदी मनोहर के साथ है और जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है । आज जनता जनार्दन की पुकार है फिर से एक बार मोदी सरकार ।  उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पहले से 370+ मतों से बूथ को जीतकरएक राष्ट्रएक निशानएक विधान व एक प्रधान का नारा देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्रद्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।

 डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने  बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

फरीदाबाद। ब्यापार मंडल फरीदाबाद के वरिष्ठ-उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय कत्याल  ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर  सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में हवन-यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन यज्ञ में मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, अजय कत्याल एवं उनके पुत्र संचित कत्याल सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि अजय कत्याल एक नेक दिल इंसान है, जो सदैव लोगों की सेवा में समर्पित रहते है। ब्यापार मंडल फरीदाबाद टीम में उपाध्यक्ष के पद पर आसीन कत्याल जी हमेशा दुकानदारों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करते है। इस अवसर पर अजय कत्याल ने अपने जन्मदिवस पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा इंसान होता है और वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में भाग लेते रहते है। इसके उपरांत उन्होंने डाॅ0  अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1, के बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया और  बच्चों को प्रशाद वितरित किया।

इस मौके पर सोमनाथ ग्रोवर, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, दिनेश भाटिया, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, सोनिया ठकराल, चाहत वर्मा, नूपुर सेठी, रजनी बजाज, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, शोभा, मोनिका, ज्योति विरमानी, हिमानी गुलाटी, विकास शर्मा, अशोक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।

Friday 1 December 2023

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:-  विधायक राजेश नागर

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:- विधायक राजेश नागर

 

फरीदाबाद,01 दिसम्बर।  तिगावं के विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो।विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को गांव मंझावली में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में की बतौर मुख्य शिरकत करते हुए कहा कि सरकार अन्तोदय योजना के तहत गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए प्रयासरत है। गरीब परिवारों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ दिया जा रहा है।   

उन्होंने कहा कि  पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 को जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। 

विधायक राजेश नागर गांव मंझावली  में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि सरकार आपके द्वार आकर वहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है। यह यात्रा यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांव व  शहरी वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। हरियाणा के सभी गांवों और शहरों के सभी वार्डो में यह यात्रा पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि  केन्द्र में मौजूद मोदी  सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए चहुक विकास के निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गये, मैने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सडक़ों का निर्माण हो, सामुदायिक भवन  का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो। 

 उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं,जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। 

 उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है। इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, वह 1500 रुपये की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। हरियाणा में चिरायु योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।  ताकि यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो, तो उसका प्रारम्भिक चरण में पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नही है।

 विभागों द्वारा यहां पर स्टाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जो जानकारी दी जा रही है, उसका अवलोकन किया और उपस्थित सभी को कहा कि जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गया है, उसका मार्गदर्शन करते हुए, उसे योजना का लाभी दिलवाएं। इस मौके  ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के 

 को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर कार्य करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश की तकदीर बदलने का काम करेंगे। हमें अपने देश को स्वर्णिम देश बनाने का काम करना है। उन्होने इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए

विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के लगभग 2.50 लाख गांवों में यह यात्राएं आयोजित करके आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, हमें संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। 

कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

 इस मौके पर उपस्थित सभी को कहा कि वे इस यात्राओं का लाभ उठाएं। यहां पर सभी विभागों के स्टाल लगाए गये हैं जहां पर लोगों को उनके विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं क्रियान्वित हैं।  उस बारे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को उन्होंने कहा कि वे लोगों को घरों से लाकर इन योजनाओं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाएं और जो भी व्यक्ति जिस योजना के तहत पात्र है उसे योजना का लाभ दिलवाने में उसका सहयोग करें। यही यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य है।

 विधायक राजेश नागर का गांव मंझावली में पंहुचने पर सरपंच रमेश चन्द्र के नेतृत्व में स्वागत समिति व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की भजन मंडली ने गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 लोगों को यह मिला लाभ:-

  इस मौके पर जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, चाहे उसमें आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजना का किसी किसान को लाभ मिला है, या स्वास्थ्य विभाग से जिस योजना का लाभ मिला है, उन लाभार्थियों ने योजना का लाभ मिलने का अनुभव सांझा करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Monday 27 November 2023

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

 

फरीदाबाद  27 नवंबर 2023 :  मिशन जागृति के द्वारा नंगला गांव स्थित आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना एनआईटी एवं  इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता उपस्थित रही

 मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बताया कि इस केंद्र पर 17 लड़कियों ने सिलाई सीखी । उनका टेस्ट हुआ जिसमे तृतीय रही कृतिका , द्वितीय रही नताशा और प्रथम स्थान पर ट्विंकल रही जिसको इनाम के रूप में सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एसएचओ सविता रानी और मीनू गुप्ता के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर मीनू गुप्ता ने कहा फरीदाबाद में  मिशन जागृति  लगातार 16 सालों से सेवा में अग्रणी है सिलाई के द्वारा गांव देहात की लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके सक्षम हो सके और जीवन में लगातार आगे बढ़ सके । एन आई टी महिला थाना की एस एच ओ सविता रानी ने कहां की अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में और समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया । इस ओवर पर राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा के साथ  मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला, एन आई टी महिला  अध्यक्ष गीता शर्मा जिला सचिव रेनू शर्मा उपस्थित रही ।