दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल 67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता की पिस्टल इवेंट्स में दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर से 14 साल की निशानेबाज़ नियामिका राणा और दिल्ली की पैरा पिस्टल शूटर अदीबा अली ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. नियामिका ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल तीन मेडल जीते हैं तो वहीं अदीबा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रौशन किया है.
67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धाओं में दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने 4 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीत हैं. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने टीम के पदक विजेताओं को बधाई दी है, साथ ही अगले साल और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जसपाल राणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान दिल्ली की लड़कियों में निशानेबाज़ी के खेल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है.
10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वुमन नैशनल व्यक्तिगत स्पर्धा के कड़े मुकाबले में दिल्ली की नियमिका राणा ने 573 अंकों के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 572 अंकों पर साथ हरियाणा की कनक को रजत पदक मिला और समान स्कोर पर ही पश्चिम बंगाल की अंतरा डॉन को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन स्पर्धा में भी नियमिका राणा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन मुकाबले में नियामिका राणा ने रजत पदक हासिल किया।
पैरा शूटिंग इवेंट्स में दिल्ली 20 वर्षीय निशानेबाज़ अदीबा अली ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. 50 मीटर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप मिक्स (एसएच1) जूनियर स्पर्धा में 467 अंकों के साथ आदिबा ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा के आशीष शर्मा ने 449 अंकों के स्कोर पर रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिल्ली की ही भक्ति शर्मा ने 443 स्कोर करके कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप जूनियर महिला (एसएच1) स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आदिबा अली ने 538 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप महिला (एसएच1)
में दिल्ली की ही पूजा अग्रवाल ने रजत पदक जीता.
मास्टर्स कैटेगरी के मुकाबलों में ही दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मास्टर महिला स्पर्धा में 531 स्कोर के साथ ज्योति रावत ने रजत पदक हासिल किया, राजस्थान की पुष्प मेघवाल ने 538 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, तो वहीं महाराष्ट्र की वेटरन निशानेबाज़ शीला कानूनगो को 527 अंकों के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 25 मीटर पिस्टल मास्टर महिला मुकाबले में दिल्ली की बालेश देवी ने 550 स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया, तेलंगाना की मलबीका बरुआ (558) ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं तमिलनाडु की पी.सोफिया लॉरेन (539) ने कांस्य पदक जीता.
25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिषा गुप्ता, नाम्या कपूर और तनिषा दाबोदिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट के सिविलियन महिला टीम मुकाबले में नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने भी कांस्य पदक जीता. 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में भी नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता.
10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में दिल्ली को रश्मिका सहगल, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी ने रजत पदक दिलाया, तो वहीं 10 मीटर पिस्टल महिला सिविलियन टीम मुकाबले में मीनू पाठक, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.
0 comments: