Showing posts with label india. Show all posts
Showing posts with label india. Show all posts

Saturday, 4 January 2025

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही हरियाणा सरकार - राजेश नागर

 


हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया

फरीदाबाद : हरियाणा अंतर-क्षेत्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरुषों के चयन ट्रायल का उद्घाटन मंत्री राजेश नागर ने किया। इसका आयोजन हरियाणा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन (HWCA) द्वारा सेक्टर 16 दशहरा क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पूरे हरियाणा राज्य से सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। आयोजन मण्डल को सुंदर प्रतियोगिता कराने पर बधाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को भरपूर मदद कर रही है। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट हरियाणा में व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक मजबूत आधार देगा। मुझे खिलाड़ियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारी सरकार खेल और खिलाड़ीयो को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और हरियाणा की सरकार आज देश में सबसे ज्यादा इनाम देने वाली राज्य सरकार है।
इस अवसर पर उद्घाटन मैच फरीदाबाद और सोनीपत के बीच खेला गया। इसके साथ ही करनाल, रोहतक, कैथल, गुड़गांव समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी शामिल हुए।  
इस अवसर पर HWCA के अध्यक्ष अनुराग कश्यप ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि एथलीटों को सशक्त बनाने और हरियाणा के व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एक नए युग का निर्माण करने का एक आंदोलन है। जीत की तैयारी है, अब हमारी बारी है। उन्होंने बताया कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) और व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) से संबद्ध और BCCI द्वारा समर्थित HWCA खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनका पोषण करने के लिए सक्रिय रूप से टेस्ट मैच सीरीज़ और अंतर-जिला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर तरंग कश्यप, गिरधर कुमार, पीयूष शर्मा, राजेंद्र मलिक, वंश शर्मा आदि आयोजन मण्डल में शामिल रहे। वहीं वंदना के नेतृत्व में केएल मेहता कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में रॉबिन हुड आर्मी का प्रमुख सहयोग रहा।

Saturday, 28 December 2024

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

 



दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल 67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता की पिस्टल इवेंट्स में दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर से 14 साल की निशानेबाज़ नियामिका राणा और दिल्ली की पैरा पिस्टल शूटर अदीबा अली ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. नियामिका ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल तीन मेडल जीते हैं तो वहीं अदीबा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रौशन किया है. 


67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धाओं में दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने 4 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीत हैं. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने टीम के पदक विजेताओं को बधाई दी है, साथ ही अगले साल और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जसपाल राणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान दिल्ली की लड़कियों में निशानेबाज़ी के खेल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है. 

10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वुमन नैशनल व्यक्तिगत स्पर्धा के कड़े मुकाबले में दिल्ली की नियमिका राणा ने 573 अंकों के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 572 अंकों पर साथ हरियाणा की कनक को रजत पदक मिला और समान स्कोर पर ही पश्चिम बंगाल की अंतरा डॉन को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन स्पर्धा में भी नियमिका राणा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन मुकाबले में नियामिका राणा ने रजत पदक हासिल किया। 

पैरा शूटिंग इवेंट्स में दिल्ली 20 वर्षीय निशानेबाज़ अदीबा अली ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. 50 मीटर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप मिक्स (एसएच1) जूनियर स्पर्धा में 467 अंकों के साथ आदिबा ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा के आशीष शर्मा ने 449 अंकों के स्कोर पर रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिल्ली की ही भक्ति शर्मा ने 443 स्कोर करके कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप जूनियर महिला (एसएच1) स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आदिबा अली ने 538 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप महिला (एसएच1)
में दिल्ली की ही पूजा अग्रवाल ने रजत पदक जीता. 

मास्टर्स कैटेगरी के मुकाबलों में ही दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मास्टर महिला स्पर्धा में 531 स्कोर के साथ ज्योति रावत ने रजत पदक हासिल किया, राजस्थान की पुष्प मेघवाल ने 538 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, तो वहीं महाराष्ट्र की वेटरन निशानेबाज़ शीला कानूनगो को 527 अंकों के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 25 मीटर पिस्टल मास्टर महिला मुकाबले में दिल्ली की बालेश देवी ने 550 स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया, तेलंगाना की मलबीका बरुआ (558) ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं तमिलनाडु की पी.सोफिया लॉरेन (539) ने कांस्य पदक जीता. 

25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिषा गुप्ता, नाम्या कपूर और तनिषा दाबोदिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट के सिविलियन महिला टीम मुकाबले में नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने भी कांस्य पदक जीता. 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में भी नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. 

10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में दिल्ली को रश्मिका सहगल, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी ने रजत पदक दिलाया, तो वहीं 10 मीटर पिस्टल महिला सिविलियन टीम मुकाबले में मीनू पाठक, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.


Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar

Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar



- Sanchaar Team invited to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament
- "Congratulations to on the silver journey of success in kickboxing, starting from Faridabad."- Dr. Pawan Singh


Faridabad, December 27, 2024: Prof. Sushil Kumar Tomar, Vice-Chancellor of J.C. Bose University, YMCA, Faridabad, honored Santosh Kumar Agarwal, a pioneer in kickboxing and an international coach on the occasion of the Silver Jubilee year of the establishment of the 'Haryana Kickboxing Association'. Prof. Tomar presented a shawl and a memento to the association's founding Secretary General and incumbent National President of the WAKO India Kickboxing Federation, Santosh Kumar Agarwal. Extending his best wishes for a bright future, Tomar congratulated and wished Agarwal well. Agarwal also invited the university's Sanchaar club team to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament which is to be held in Delhi from 1st to 5th February, 2025.

Santosh Kumar Agarwal, the National President of the WAKO India Kickboxing Federation, expressed his gratitude to the Vice-Chancellor and the J.C. Bose University's administration for the honour. Agarwal said that the students of the university's media department and Sanchaar club's support all their national and international competitions. They perform all media-related tasks such as photography, videography, editing, press releases and social media management with full dedication. The credit for this goes to Vice-Chancellor, Prof. S.K. Tomar and Head of the Department, Dr. Pawan Singh. He informed that the sport of kickboxing was started in 1999, Faridabad. A state-level organization was formed for this. As of today, it has been established at the national level as the 'WAKO India Kickboxing Federation'. It is a matter of pride that we all are celebrating the completion of its 25 years of success.

Dr. Pawan Singh, Head of the Department of Communication and Media Technology at J.C. Bose University, said that it was a matter of pride and honour that kickboxing, which was started in Faridabad, is currently illuminating its name in Haryana and in turn, India's on the world stage. Dr. Pawan Singh congratulated Santosh Agarwal for completing its silver jubilee journey of kickboxing. Senior Instructor Dushyant Tyagi and media students- Hemant Sharma, Dhiren Singh, Vistrit Gupta, Krishna Kumar and Vandana, were present on this occasion on behalf of the Media department's Sanchaar club.

 

Saturday, 14 December 2024

चौथी राष्ट्रीय एमेच्योर मयथाई चैंपियनशिप में दिल्ली का दबदबा, जूनियर वर्ग में 4 और सीनियर वर्ग में जीते 2 गोल्ड

चौथी राष्ट्रीय एमेच्योर मयथाई चैंपियनशिप में दिल्ली का दबदबा, जूनियर वर्ग में 4 और सीनियर वर्ग में जीते 2 गोल्ड





नई दिल्ली। सिरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी राष्ट्रीय एमेच्योर मयथाई चैंपियनशिप में दिल्ली की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वहीं सीनियर टीम ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल अपने नाम किए।

यह प्रतियोगिता फिट इंडिया के सहयोग से राजधानी एसोसिएशन ऑफ मयथाई, दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में कमांडर रमेश शर्मा (सेक्रेटरी, डीडीए स्पोर्ट्स), एसआर भदोरिया (डायरेक्टर, एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमसीडी), जय श्री (जनरल सेक्रेटरी, MTFI)और नितिन आर्य (मैनेजर, स्पोर्ट्स मार्केटिंग) जैसे प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। 

कमांडर रमेश शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मयथाई एक बहुत ही कठिन खेल है और इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक  एस आर भदोरिया ने भी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि दिल्ली सरकार युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को एक मंच प्रदान करते हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

मयथाई फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर और राजधानी एसोसिएशन ऑफ मयथाई के महासचिव नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि दिल्ली की टीम का इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा।  सीनियर वर्ग में अनुज डुमरा और सुखविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि सिद्धार्थ वारवाड़े और शशांक ने सिल्वर मेडल जीता। बी. लोकेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया। उन्होंनें बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली की जूनियर टीम ने तो कमाल कर दिया। पृथ्वीराज, प्रकाशबिष्ट, कबीर खान और आराध्या चौहान ने अपने-अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली और देश को गौरवान्वित किया। वहीं वेदांश आनंद ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 

नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता मयथाई को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मयथाई एक मार्शल आर्ट है जो थाईलैंड में उत्पन्न हुआ था। यह एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है और इसे दुनिया भर में खेला जाता है। यह मार्शल आर्ट शरीर को मजबूत बनाता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है, तनाव कम करता है और एक अच्छा व्यायाम है जो युवाओं को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है।

Saturday, 30 November 2024

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।

मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।


·       माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल


·       हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्टअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया


·       1,500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं, स्नातक, स्नातकोत्तर औरडॉक्टरेट कार्यक्रमों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन


·       खेल, शिक्षा, प्रशासन और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणियों को मानद पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं

फरीदाबाद, 30 नवंबर, 2024: मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) औरमानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS), जिसमें मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना दूरस्थ एवंऑनलाइन शिक्षा केंद्र (MRCDOE) शामिल हैं, ने आज 2024 के बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान कीं। यह भव्य समारोह संस्थान के फरीदाबाद परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्नविषयों से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित रहे। अपने दीक्षांत संबोधन में उन्होंने कहा, “स्नातक होनाकेवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, यह असीमित अवसरों की दुनिया कोअपनाने के लिए तैयार होने की घोषणा है। ज्ञान और बुद्धिमत्ता से सुसज्जितआप अब नवाचार और परिवर्तन के पथ को रोशन करने के लिए मशाललेकर चलने को तैयार हैं। मानव रचना की दूरदर्शी शिक्षा समाज में गहराप्रभाव डालने में सक्षम व्यक्तित्वों का निर्माण करती है, जो इसके संस्थापक, डॉ. ओ.पी. भल्ला की विरासत का प्रमाण है।”

इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और मानव रचना शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत भल्ला ने  विद्यार्थियों से कहा, “जैसे हीआप दुनिया में कदम रखेंगे, मानव रचना की उत्कृष्टता, ईमानदारी औरनवाचार की विरासत को आगे बढ़ाएं। भविष्य में लचीलापन औरअनुकूलनशीलता की आवश्यकता है, और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एकविकसित भारत के निर्माण में साहस, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्वकरें।”

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्ट अतिथिके रूप में स्नातकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “जीवन आपको कहींभी ले जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी न भूलें। मानव रचना स्नातकके रूप में आपकी अनूठी पहचान हर जगह चमकेगी। मैं मानव रचना कीउत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए सराहना करता हूं, और यह दीक्षांतसमारोह इसकी वैश्विक मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक और उपलब्धिहै।”

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान कर शैक्षणिकउत्कृष्टता को मान्यता दी गई। MRIIRS ने 708 स्नातक, 344 स्नातकोत्तरऔर 66 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं, जबकि MRU ने 392 स्नातक, 50 स्नातकोत्तर और 22 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 45 टॉपर्सऔर 13 पुरस्कार विजेताओं (MRIIRS से) और 10 टॉपर्स और 12 पुरस्कारविजेताओं (MRU से) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण खेल, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टयोगदान के लिए 10 विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधियां प्रदान करनारहा:

·       पद्म श्री सुश्री रानी रामपाल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारप्राप्तकर्ता, भारतीय कोच और पूर्व हॉकी खिलाड़ी।

·       श्री अनुराग शर्मा, सांसद, लोकसभा।

·       श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा (IAS (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, हरियाणाजल संसाधन प्राधिकरण और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव।

·       प्रोफेसर मना हेल थाबेट, अध्यक्ष, आर्थिक मंच (टिकाऊ विकास केलिए)।

·       श्री आलोक शर्मा, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, इंडियन ऑयलकॉरपोरेशन लिमिटेड।

·       डॉ. तनुजा सिंह, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस।

·       श्री आनंद मेहता, मानद अध्यक्ष, महर्षि दयानंद शिक्षा सोसाइटी।

·       श्री संजय सेठी, प्रबंध निदेशक और सीईओ, चैलेट होटल्स लिमिटेड।

·       श्री पंकज बंसल, मैनेजिंग पार्टनर, केरेट कैपिटल और संस्थापक, पीपलस्ट्रॉन्ग।

·       श्री प्रदीप मोहंती, प्रबंध निदेशक, सैफ्रॉन स्ट्रोक्स प्रा. लिमिटेड।

समारोह का समापन एक उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें स्नातकों से मानवरचना द्वारा प्रेरित मूल्यों और दृष्टिकोण को आगे ले जाने का आह्वान कियागया।

MREI के बारे में:

1997 में स्थापित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा मेंउत्कृष्टता का प्रतीक हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 120+ वैश्विकशैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता उपक्रमों के साथ, MREI उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए समर्पित है। MREI के तहतप्रमुख संस्थानों में मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचनाअंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त, शामिल हैं।