Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Friday, 2 May 2025

MGR Sports Academy, Dubrajpur, Birbhum, Announced as Venue for Women’s Matches in Second Edition of Bengal Pro T20 League

MGR Sports Academy, Dubrajpur, Birbhum, Announced as Venue for Women’s Matches in Second Edition of Bengal Pro T20 League




Kolkata – The Cricket Association of Bengal (CAB) is pleased to announce that the MGR Sports Academy in Dubrajpur, Birbhum will host the women’s matches of the second edition of the Bengal Pro T20 League. The Final will however be played at the majestic and iconic Eden Gardens.

The women’s competition is a key feature of the Bengal Pro T20 League and will see top talent from across the state compete at one of the finest cricketing facilities in Birbhum district. The decision underscores the CAB’s commitment to promoting the game across Bengal and providing world-class opportunities for women cricketers.

Mr. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal, said “We are delighted to take the Bengal Pro T20 League women’s matches to Dubrajpur. MGR Sports Academy offers excellent facilities and a passionate local cricket culture. It is important for us to expand the reach of the game across the state and ensure that every young cricketer, especially our talented women players, gets a platform to perform and inspire.”

Jhulan Goswami, legendary Indian cricketer and mentor for women’s cricket in Bengal, said:
“It is a wonderful initiative by the CAB to take the women’s matches of the Bengal Pro T20 League to Dubrajpur. Facilities like MGR Sports Academy provide a great environment for young players to experience competitive cricket. Opportunities like these are crucial for the growth of women’s cricket in Bengal, and I am excited to see the talent that will emerge from this platform.”

The second edition of the Bengal Pro T20 League promises to be bigger and better, featuring both men’s and women’s tournaments, with a strong emphasis on unearthing and nurturing the next generation of cricketing stars from Bengal.
MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.

MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.



Mohali : The four day finals of Punjab State Inter District Under 16 years Tournament for 2025-2026 was played between Mohali U-16 and Ropar U-16 Teams at  PCA New Cricket Stadium, Mullanpur from 29th April,2025 to 02nd May,2025.  Mohali U-16 won by 7 wickets.

 

Ropar won the toss and elected to Bat first.  Batting first Ropar scored 223 all out in 63.5 overs. Prabhsimar Singh 124 off 1761 balls with 20 fours and Tikshan Bhalla unbeaten 40 off 43 balls with 4 boundaries were the main run getters for Ropar.  For Mohali Shivam Matri 2 for 48, Abhishek Rajput 3 for 79 and Virat Varma 2 for 28 were the main wicket takers.

 

Replying, Mohali  scored 415 all out in 178.2 overs in their first innings and took a lead of 192 runs.  They were helped in their cause by Pulkit Rana 53, Anhad Singh 69, Ayaan Srivastava 85, Akshat Gagneja 109 and Abhishek Rajput unbeaten 58.  For Ropar Yuvraj Singh 3 for 94, Harman 2 for 65, Rajveer Singh 2 for 73 and Jaskirat Singh 2 for 98 were the main wicket takers.

 

In the second innings Ropar scored 308 for all in 87.4 overs and set a target of 117 runs for Mohali.  Prabhsimar Singh unbeaten 184, Rajveer Singh 21, Jaskirat Singh 52 and Akshay Sharma 21 were the main run getters for Ropar. For Mohali Abhishek Rajput 5 for 83 and Jovan Deep 2 for 48 were the main wicket takers. 

 

Mohali chased the target of 117 runs by scoring 121 runs for the loss of 1 wicket in 27.3 overs.  Mohali won by 7 wickets.

 

Presentation Ceremony:

As Guest of Honour  Mr. Abhishek Mookherjee, Deputy Chief Executive Officer, (PCA)  graced the occasion and gave away the awards to the teams. Runners-up team Ropar U-16 years was awarded a cash prize of Rs.1,00,000/- while Mohali Under 16 years was awarded the Winners Trophy and cash prize of Rs.2,00,000/-.

Sunday, 27 April 2025

डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

 


ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले पैर का डॉक्टरों ने किया सफल इलाजठीक होने पर युवक हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया

 

· पैर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस इन्फेक्शन के कारण बढ़ रहा था मरीज की जान को खतरा

 

फरीदाबाद: हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीम ने एक्सीडेंट के बाद राइट (दायां) पैर में गंभीर इन्फेक्शन के साथ आए मथुरा निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार का बेहतरीन इलाज कर न केवल उसे विकलांग होने से बचाया बल्कि उसकी जान बचाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक्सीडेंट होने के 10 दिन बाद मरीज हमारे पास आया। उस समय मरीज को हाई ग्रेड फीवर था। जाँच करने पर हमें पता चला कि मरीज के पैर में बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (गंभीर रक्त संक्रमण) भी है और फंगल सेप्टिसीमिया भी है इसलिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल दवाइयां शुरू की गई और नियमित रूप से पट्टियाँ की गईं। हमने लगभग एक महीने में मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया और उसके पैर को भी कटने से बचा लिया। ठीक होने के बाद मरीज हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया। अगर मरीज का सही से इलाज न होता तो मरीज को जान जा सकती थी।

 

ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मरीज के पैर की पूरी थाईबटक (कूल्हे का पिछला मांसल हिस्सा)पॉटी वाली जगह और घुटने के जोड़ से नीचे की सारी जगह कुचल गई थी। मरीज के पैर की हड्डी सुरक्षित थी लेकिन बटककमर से लेकर थाई तक सारी चमड़ी हड्डी से अलग होकर संक्रमित हो गई थी। ब्लड वेसल्स बच गई थीं। शुरुआत में मरीज को फरीदाबाद शहर के किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जाया गयावहां पर उसके पैर को बचाने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मामला काफी जटिल हो गया था।

 

डॉ. कावेश्वर घुरा ने कहा कि यह केस हमारे लिए भी बहुत ज्यादा चुनौती भरा था। मरीज के पैर में फंगस इतने अधिक गंभीर रूप से लग गया था कि यह कंट्रोल नहीं हो रहा था। मरीज आईसीयू में भी लगभग दो हफ्ते रहा। फंगस इन्फेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लगातार बना हुआ था क्योंकि एक्सीडेंट के समय सारी मांसपेशियां हड्डी से अलग हो गई थीं। फंगस इन्फेक्शन लग जाने पर मांसपेशियां मर जाती हैं और फिर मरीज को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक समय ऐसा भी आया था कि मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को कुल्हे के जॉइंट से काटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन मरीज की इच्छा शक्ति और हमारी लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम मरीज को पूरी तरह ठीक करने में कामयाब हो गए।



Tuesday, 1 April 2025

फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट (  डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास

फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट ( डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास

 





एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की भी बढ़ाई जाएगी क्षमता,जल्द चिन्हित की जाएगी यूनिट लगाने के लिए जगह:- निगमायुक्त 

फरीदाबाद, 01 अप्रैल 
नगर निगम फरीदाबाद की तरफ़ से पीपल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) प्रोग्राम ने हाल के महीनों में इस पहल के तहत लगभग 2000 नसबंदी सर्जरी पूरी की गई हैं, जिससे शहर में सड़क पर रहने वाले कुत्तों की आबादी के मानवीय नियंत्रण और रेबीज उन्मूलन में मदद मिल रही है।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एनजीओ जनता की शिकायतों के आधार पर विभिन्न जोन से कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कर रहा है, जिसमें सफल सर्जरी , रेबीज टीकाकरण, के साथ पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल भी शामिल है। 
इस सुव्यवस्थित प्रक्रिया ने न केवल एमसीएफ में जनता का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि नसबंदी के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ाई है।

इस कार्यक्रम का प्रभाव केवल पशु कल्याण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पशु चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक ज्ञान केंद्र भी बन गया है। अब हरियाणा और आसपास के राज्यों से पशु चिकित्सक इस यूनिट में आकर नसबंदी प्रक्रिया और प्रोटोकॉल सीख रहे हैं।

"पहले पशु चिकित्सकों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब हमारा यूनिट उन्हें यहाँ सीखने के लिए आकर्षित कर रहा है। इस यूनिट में डॉ. दक्ष वर्मा, जैसे प्रमुख पशु चिकित्सक कार्य कर रहे हैं ।

इस कार्यक्रम की सफलता में निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास सहित निगम के समर्पित अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो जनस्वास्थ्य और पशु कल्याण को प्राथमिकता दे रहे हैं।

"इस मजबूत कार्यप्रणाली को संभव बनाने में एमसीएफ के अधिकारियों की नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि का अहम योगदान है, जो पशु कल्याण और जनस्वास्थ्य को महत्व दे रहे हैं," निगम द्वारा यह कार्य सुश्री वृंदा, प्रमुख, पीपल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट फरीदाबाद को दिया गया था जो बेहतर तरीके से इस कार्य को के रही हैं ।

आगे की योजना के तहत, एमसीएफ इस कार्यक्रम की क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है ताकि नसबंदी अभियान को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, एमसीएफ फरीदाबाद का पहला डॉग पार्क विकसित करने की योजना पर चर्चा कर रहा है। इस पार्क में वॉकिंग ट्रैक्स, खेल का मैदान, पालतू कुत्तों के लिए विशेष झूले और अन्य आकर्षक सुविधाएँ शामिल होंगी। यह पहल पालतू जानवरों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान प्रदान करेगी, जहाँ उनके मालिक कुत्तों को उचित व्यायाम और समाजिकरण (सोशलाइजेशन) का अवसर मिले। यह पार्क पशु कल्याण में सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा देगा, जिससे शहर में एक समावेशी और जिम्मेदार पालतू-मैत्रीपूर्ण वातावरण विकसित हो सकेगा।



Sunday, 30 March 2025

 हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

 



हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

फरीदाबाद की मेयर ने की सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में महामाई की ज्योत प्रचण्ड

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रि के शुभारंभ पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी एवं  महारानी पेंट्स एवं सी-दास ग्रुप के चैयरमेन बलदेव राज भाटिया, चरणजीत, रोहित भाटिया, राजकुमार चौधरी व रमेश भारद्वाज  ने माता रानी की ज्योत प्रचण्ड की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नवरात्रों की शुभ अवसर पर आज से पूरे नौ दिनों तक हर घर में महामाई की पूजा अर्चना होगी अधिकतर श्रद्धालु पूर्ण आस्था से मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उपवास  रखते हैं। मेयर प्रवीण पत्र जोशी ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर कमेटी के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने मुख्यातिथि मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व बीआर भाटिया का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि हिन्दू समाज में नवरात्रि का पर्व उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों को लेकर मंदिर में आज से भव्य पूजा अर्चना शुरू की गई है जो नौ दिनों तक जारी रहेगी और महामाई का गुणगान किया जाएगा। डॉ राजेश भाटिया ने सृष्टि की मंगल कामना के लिए माता रानी से प्रार्थना की। इस अवसर पर बलदेव राज भाटिया ने कहा की इस मंदिर से हमारे बड़े बुजुर्ग जुड़े हुए थे और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस मंदिर में आकर महामाई का व बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं और हमें जो कुछ भी मिला है उनकी कृपा से ही प्राप्त हुआ है और उन्होंने भी सभी क्षेत्र वासियों के मंगल कामना हेतु प्रार्थना की। तथा बलदेव राज भाटिया जी ने मंदिर में सहयोग हेतु ₹100000 की राशि दी।

इस मौके पर चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, वेद भाटिया, राकेश भाटिया, पार्षद लिखी चपराना, आई एस जैन, श्रीपाल जैनवाल, जगत भाटिया, ललित भाटिया, प्रेम भाटिया, राकेश खन्ना, जनक भाटिया, शैला कपूर, सोनिया अरोड़ा, बसंत बिल्ला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, राजू भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, सागर भाटिया, चमन भाटिया, अरविंद शर्मा भरत कपूर मुकुल कपूर, जतिन गांधी, विशाल भाटिया, अजय शर्मा संदीप यादव, वंश कपूर सत्यम अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।



 विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी

विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी

 

शुरू हुई नवरात्रों की धूम, प्रथम नवरात्रि पर वैष्णो देवी मंदिर में मां शैलपुत्री की भव्य पूजा 
 


फरीदाबाद : नवरात्रों के प्रथम दिन महारानी वैष्णो देवी मंदिर में प्रथम देवी मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना की गई. इस शुभ अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा आरंभ हो गया. श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना कर  हवन यज्ञ में अपनी आहुति डाली. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को नवरात्रों की बधाई दी. मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए स्थानीय भाजपा विधायक धनेश अदलखा विशेष रूप से पहुंचे. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने विधायक धनेश अदलखा को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. विधायक ने कहा कि वह धन्य है कि माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है. वह मां शैलपुत्री से देश में अमन चैन और शांति की प्रार्थना करने के लिए हाजिर हुए हैं. विधायक धनेश अदलखा ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया और सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विमल पुरी, रमेश सहगल, विनोद पांडे, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी, प्रदीप झाम फकीरचंद कथूरिया और प्रीतम धमीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इन सभी ने भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. इस धार्मिक आयोजन पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। शैलीपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। इसी वजह से मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री कहा जाता है। इनकी आराधना से हम सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं। मां शैलपुत्री का प्रसन्न करने के लिए यह ध्यान मंत्र जपना चाहिए। इसके प्रभाव से माता जल्दी ही प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं।शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा है। नवरात्रि के प्रथम दिन देवी उपासना के अंतर्गत शैलपुत्री का पूजन करना चाहिए। श्री भाटिया ने बताया कि नवरात्रों के अवसर पर मंदिर के कपाट 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. मंदिर को विशेष रूप से लाइटों और फूलों से सजाया गया है. हर रोज मंदिर में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से नवरात्रों में पूजा अर्चना करके माता के समक्ष अपनी अरदास लगता है वह अवश्य पूर्ण होती है.


जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर

जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर

 


- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिले में कर रहा है प्रशंसनीय कार्य : मूलचंद शर्मा

- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने वितरित की 100 छात्राओं को साइकिल

फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वाधान में ‘पहियों की उड़ान’ के  तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्यातिथि रहे ,तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहें।  इस कार्यक्रम में आईएमटी के आसपास के गांवों की लगभग 100 छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राजेश नागर एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्लब की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ,सेक्टर 68 ,आईएमटी फरीदाबाद में आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि ये साइकिल बच्चियों के लिये बहुत कारगर सिद्ध होंगी। इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को काफी मदद मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संस्थाओं को इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिले में बेहतर कार्य कर रहा है,उनके इस तरह के कार्य प्रंशसनीय है, क्योंकि इन साइकिल की मदत से बच्चिया स्कूल जल्दी पहुँच सकेंगी और अपने सपनों को पंख लगा सकेंगी ।

इस अवसर पर केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड  के चेयरमैन विनय रस्तोगी जी ने दोनों गेस्ट का कंपनी की तरफ़ से आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर साइकिल देने के उपरांत छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखकर  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि बच्चियों के चहरे पर खुशी देखकर आज उसके मन को काफी सुकुन मिला है। उन्होंने बताया की साईकिल वितरण के समय जुन्हैडा, चंदावली, मच्छगर,बुखारपुर, तिगांव , ओल्ड फरीदाबाद व अन्य गांवों की छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। जिन्होंने तहेदिल से रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों व अन्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान राजीव सिक्का ने सभी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय रस्तोगी, प्रधान राजीव सिक्का, सेक्रेटरी सौरभ मित्तल, प्रोजेक्ट प्रभारी दीपक यादव, आईएमटी प्रधान वीरभान शर्मा, सेक्रेटरी दीपक प्रसाद,हेमंत शर्मा, नवीन गुप्ता, प्रीति मित्तल, काजल सिक्का के अलावा आसपास के गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित रहें।


Sunday, 12 January 2025

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Saturday, 4 January 2025

 सामुदायिक केंद्र  पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास

सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास


बल्लबगढ़ 4 जनवरी : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फ़ागना ने नगर निगम के माध्यम से गांव झाड़सैंतली वार्ड 40 एरिया में खेड़ा देवत पार्क के अंदर बनाए जाने वाले पब्लिक यूटिलिटी हॉल (सामुदायिक केंद्र)के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से यह भवन बनवाया जाएगा।  इस भवन में दो कमरे और एक टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण कराया जाएगा।
 इस हाल की साइज 50 बाई 100 होगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके अलावा भी पार्क की चार दिवारी और नए गेट के निर्माण के लिए भी फाइल नगर निगम विभाग को गई हुई है जल्द ही राशि मंजूर कराकर इस कार्य को भी पूरा कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा की विकास के मामले में कोई कमी बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर विधायक सतीश भागना ने भी कहा कि इस गांव का आधा हिस्सा उनके उनके भी विधानसभा क्षेत्र में आता है वे भी इस गांव के लिए विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। दोनों विधायकों ने चुनाव में जीत दिलाने और हरियाणा में भाजपा सरकार चुनने के लिए भी गांव वासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सपना डागर,मुकेश डागर, निर्वतमान पार्षद राकेश सविता गुर्जर, नगर निगम बल्लबगढ़ से एक्सईएन ओपी कर्दम, जेई विपिन, जेई अंकित,धर्मसिंह डागर,बुजुर्ग शिवराम मास्टर,चरण सिंह, ओम चंद डागर,सुमरन सहित गांव की सरदारी भी मौजूद रही।


 

Thursday, 21 November 2024

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम

आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम



-प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

-जिला में हो रहे अवैध निर्माणों पर तुरंत लगाई जाए रोक, अवैध निर्माण करने वाले पर प्रशासन करें सख्त कार्रवाई

-हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए विधायक निखिल मदान व अधिकारी करेंगे मौका मुआयना

-शहर की प्रत्येक कॉलोनी में पानी की हो उचित व्यवस्था, ताकि लोगों को न हो किसी प्रकार की परेशानी

-ककरोई रोड़ को ठीक करने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ तेजी से करवाएं कार्य
-युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में 21 में से 17 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
सोनीपत, 21 नवंबर। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि लोगों को ईलाज के लिए ईधर-उधर न घूमना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों के मुफ्त में ईलाज करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड व चिरायु योजना की शुरूआत की थी, इसलिए इस योजना के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने कष्टï निवारण समिति की बैठक में रखी गई 21 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 17 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया।
हरियाणा के राज्य मंत्री गौरव गौतम गुरूवार को लघु सचिवालय में कष्टï निवारण समिति के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उनके समक्ष गांव दीपालपुर निवासी प्रमिला की शिकायत आई कि उनके पति हरदीप सिंह अचानक बीमार हो गए थे तो उन्हें शहर के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके तीन बाद उनकी मौत हो गई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल को अपना आयुष्मान कार्ड दिखाया तो उन्होंने उस कार्ड को चलाने से मना कर दिया और उनके पति के ईलाज के लिए उनसे चार लाख रूपये ले लिए। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि तुरंत इसकी जांच करें अगर इस महिला का उस समय आयुष्मान कार्ड बना था तो उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करें और उनके पैसे वापस करवाएं।

बैठक के दौरान उनके समक्ष शिकायत आई की प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए सीएससी सेंटरों और संबंधित अधिकारियों द्वारा पैसे लिए जा रहे है तो राज्यमंत्री ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के नाम पर पैसे ले रहे सीएससी सेंटरों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टïाचार के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है इसलिए अधिकारी बिना वजह लोगों से पैसे लेना बंद कर दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला के विभिन्न गांवों में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर आई शिकायतों को लेकर राज्यमंत्री ने डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान अवैध कब्जा हटवाने को लेकर प्रेम नगर की रहने वाली राजेश कुमारी की शिकायत पर विधायक ने दोबारा जांच करने के आदेश दिए। गोहाना जींद रोड़ पर रेलवे अंडर ब्रिज पर लाईट की व्यवस्था करने को लेकर गोहाना निवासी राज ङ्क्षसह की शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले 15 दिन में अंडर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। राज्यमंत्री ने ककरोई रोड़ की मरम्मत को लेकर प्राप्त शिकायत पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ इसका स्थाई समाधान करवाएं ताकि लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

बैठक में हिन्दू कॉलेज रेलवे पुल के निर्माण के लिए राज्यमंत्री ने विधायक निखिल मदान व अधिकारियों को मौका मुआयना करने को कहा ताकि इसका स्थाई समाधान हो सके और लोगों को राहत मिल सके। देव नगर के लोगों द्वारा दी गई पानी की समस्या को लेकर शिकायत पर राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की हर कॉलोनी व सेक्टर में पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, भविष्य में पानी को लेकर उनके समक्ष शिकायत आई तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में गांव अटेरना निवासी सतपाल की शिकायत पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे कागजात लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को या तो जमीन दिलवाई जाए या उसके पैसे दिलवाए जाएं। गांव रोहट निवासी ओमप्रकाश द्वारा दी गई गली पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने तुरंत कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
 

Monday, 18 November 2024

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए

 


ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त विक्रम सिंह

  

ऑटो चालकों और बाइकर्स की विशेष निगरानी करना सुनिश्चित करें

 

फरीदाबाद, 18 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए। डीसी ने कहा कि बार- बार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह आज सोमवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े गणमान्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा होतो संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलियाज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगानेटूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि टू-विल्हरऑटो रिक्शारेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगेउतना ही सफर सुरक्षित होगा।  

बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणाएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजआरटीओ सचिव मुनीश सहगलएसीपी क्राइम अमन यादवस्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Friday, 15 November 2024

 India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced

MUMBAI : The Junior Selection Committee has picked India’s 15-member U19 squad for the upcoming 50-over ACC Men’s U19 Asia Cup 2024, which will take place in the United Arab Emirates (UAE).  

India U19, the most successful side of the competition, having won the tournament eight times, are placed in Group A, which also features Pakistan U19, Japan U19, and hosts, UAE U19. Group B, on the other hand, is formed by Afghanistan U19, Bangladesh U19, Nepal U19, and Sri Lanka U19. 

Ahead of the tournament, India U19 will take on Bangladesh U19 in a practice match on 26th November, in Sharjah.

India U19 will begin their campaign by facing Pakistan U19 on 30th November in Dubai. India will then take on Japan U19 and UAE U19 on 2nd December and 4th December respectively in Sharjah.

India U19 Squad: Ayush Mhatre, Vaibhav Sooryavanshi, C Andre Siddarth, Mohd. Amaan (C), Kiran Chormale (VC), Pranav Pant, Harvansh Singh Pangalia (WK), Anurag Kawde (WK), Hardik Raj, Md. Enaan, KP Karthikeya, Samarth Nagaraj, Yudhajit Guha, Chetan Sharma, Nikhil Kumar

Non-travelling Reserves: Sahil Parakh, Naman Pushpak, Anmoljeet Singh, Pranav Raghavendra, D Dipesh

India U19 Fixtures - ACC Men’s U19 Asia Cup 2024

No.

Date 

Day

Time

Match

Venue

1

30th Nov '24

Saturday

10.30 AM IST

India U19 vs Pakistan U19

Dubai

2

2nd Dec '24

Monday

10.30 AM IST

India U19 vs Japan U19

Sharjah

3

4th Dec ‘24

Wednesday

10.30 AM IST

India U19 vs UAE U19

Sharjah

4

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 1

Dubai

5

6th Dec ’24

Friday

10.30 AM IST

Semi-Final 2

Sharjah

6

8th Dec ’24

Sunday

10.30 AM IST

Final

Dubai

 

Wednesday, 6 November 2024

 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने नई दिल्ली में ‘‘एक वॉकथॉन को आयोजित किया जाएगा- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल

7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने नई दिल्ली में ‘‘एक वॉकथॉन को आयोजित किया जाएगा- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल

वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा दिखाएंगें झंडी


भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल


नई दिल्ली, 6 नवंबर- भारत स्काउटस एवं गाइडस के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल ने कहा कि कल यानि 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिशा में हीरक जयंती वर्ष में नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर एक भव्य वॉकथॉन को आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर भव्य वॉकथॉन में लगभग एक हजार बच्चे भाग लेंगें। 


वे आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा सुबह 7.00 बजे (रिपोर्टिंग सुबह 5.45 बजे, इंडिया गेट, नई दिल्ली) इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्हांेने बताया कि यह वॉकथॉन प्रधानमंत्री श्री नरेंट मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल का समर्थन करती है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इस यादगार कार्यक्रम के लिए देश भर से प्रतिभागी एकत्रित होगे तथा बीएसजी राज्य, जिला और स्थानीय संघ देश भर में आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के वॉकथॉन का आयोजन करेंगे।


वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं - खंडेलवाल


उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस दुनिया की अकेली ऐसा संस्था है जिनके सदस्य तीन प्रतिक्षा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। उन्हांेने देश के प्रति प्रतिज्ञा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों की सहायता करना व्यर्थ नहीं जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक प्रवृति बन जाती है। 


भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल


डॉ खंडेलवाल ने बताया कि एक स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें क्रेडिविलिटी, अनुशासन, सहासी होना, विनम्र होना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट एक अच्छे नागरिक को तैयार करना एक नींव हैं ताकि एक अच्छा नागरिक तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि इसमें जीवन को जीने का कौशल, नैतिक कर्तव्यों के साथ-साथ भौतिकता को ध्यान में रखते हुए सहायता करना, प्रबंधन जैसी कुशलता सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हमें आगे बढना होगा और इस कडी में भारत स्काउटस एवं गाइडस ने कक्षा एक से 12वीं तथा 12वीं के बाद पढने वाले छात्रों के लिए नए पाठयक्रम तैयार किए हैं ताकि नई युवा पीढि को ओर भी अधिक सशक्त बनाया जा सकें। 


भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा- खंडेलवाल


उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज का युवा आईटी, एआई और नोलेज आधारित है और इसलिए आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। उन्होंने जम्बूरी के बारे में बताया कि जम्बूरी एक प्रकार से एकत्रित होकर रहकर काम करने की प्रणाली है और जमूरी में 25 से 30 हजार युवा एक साथ टेंटेड एरिया में 7 से 10 दिन तक रहते हैं ताकि उनमें टीम भावना का विकास हो सकें और वे अपने कौशल को दिखा सकें। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी, 2025 से 3 फरवरी, 2025 के बीच तमिलनाडु की त्रिचुरापल्ली में जमूरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और वहां पर एक ट्राइवल फेयर भी आयोजित किया जाएगा। इस जमूरी में विदेशों से 5 हजार बच्चे शामिल होगें और तमिलनाडु सरकार द्वारा लगभग 30 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें। 


इस मौके पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के कार्यकारी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्सः 

स्वतंत्रता-पूर्व भारत (1907-1947) में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिग  परिषदों से संबद्ध विभिन्न संघों द्वारा किया जाता था। भारत में स्वतंत्रता के बाद, भारत सस्कार के शिक्षा मंत्रालय ने इन आंदोलनों को मूल्यवान शैक्षिक कार्यक्रमों के रूप में मान्यता दी और बॉय स्काउट्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन गर्ल गाइड्स एसोसिएशन और सेवा समिति जैसे संगठनों को एकीकृत करने के प्रयास आरम्भ किस तत्कालीन शिक्षा सचिव डी ताराचंद के नेतृत्व में इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के लिए एकीकृत संगठन के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गठन हुआ।


अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने, युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संगठन भारत सरकार की पहलों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।


2025 में 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रमः भारत स्काउट्स एवं माइड्स 7 नवंबर, 2024 को अपने हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) में प्रवेश करेगा। जिसके साथ ही एक साल तक चलने वाला कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा, जिसका समापन 2025 में 75वीं वर्षगांठ के रूप में होगा। यह मील का पत्थर उस संगठन के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने 1950 से युवा भारतीयों को गहराई से प्रभावित किया ही हीरक जयंती वर्ष का आधिकारिक शुभारंभ 7 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा, जिसमें बीएसजी की समृद्ध विरासत और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


उत्सव के उद्देश्यः भारत स्काउट्स एवं माइड्स की 75 वर्षों से अधिक की उपलब्धियों का स्मरण करना। भूतपूर्व और वर्तमान सदस्यों के योगदान को पहचानना और उनका सम्मान करना। समुदायों में स्काउटिंग एवं भाइडिंग मूल्यों को बढ़ावा देना। नई पीढ़ियों को इस आंदोलन में शामिल होने और उसका समर्थन करने के लिए प्रेरित करना। बीएसजी ब्राड को बढ़ावा देना तथा विस्तारित पहुंच और उत्सव के लिए साझेदारियों की संभावनाएं तलाशना। 


हीरक जयंती वर्ष के आयोजन और कार्यक्रमः मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के मार्गदर्शन में, हम विश्व गाइड जम्बूरी, राष्ट्रीय जम्बूरी, क्षेत्रीय मिनी-जम्बूरी, अखिल भारतीय मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सठित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। कार्यक्रमों में पौधे रोपना, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल होंगे। यह हीरक जयंती वर्ष बीएसजी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा और जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिकों के विकास के लिए एक नई प्रतिबद्धता का वादा करता है।

डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई  : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे  : राजेश नागर मंत्री

डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर मंत्री

 



- कहा ,एक परिवार से एक ही व्यक्ति को मिलेगा डिपो
चंडीगढ़ , 6 नवंबर - हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी डिपो होल्डर से राशन का वितरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जानबूझकर देरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में गड़बड़ी कतई सहन नहीं की जाएगी।

श्री नागर आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा भी उपस्थित थी।

हरियाणा के खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने विभाग की प्रथम बैठक लेते हुए सभी कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं  कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति अपने हक़ से वंचित न रहे , हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के उसी सपने को साकार करने में लगी हुई है। ग़रीबों को एएवाई तथा बीपीएल कार्ड के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की समुचित मात्रा समय पर पहुँचाने के लिए उन्होंने जहां अधिकारियों से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं गड़बड़ी करने वाले डिपो होल्डरों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राशन डिपुओं पर राशन एक तारीख से पहले पहुंच जाना चाहिए ताकि गरीब लोग समय पर अपने अनाज का प्रबंध कर सकें। उन्होंने सभी डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैमरों से निगरानी जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। इससे डिपों होल्डरों के कार्य में पारदर्शिता आएगी और गरीब व्यक्तियों के राशन में धांधली होने से भी बचा जा सकेगा।

श्री राजेश नागर ने राशन वितरण का ऑनलाइन डाटा अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जब भी डिपो पर राशन पहुंचता है तो इसकी सूचना उपभोक्ताओं तक मुनादी के माध्यम से करवाने के साथ -साथ व्हाट्सअप्प और टैक्सट-मैसेज के माध्यम से तुरंत पहुंचनी चाहिए। डिपुओं के लिए निर्धारित समय में डिपो को पूरा महीना या तब तक खोलकर रखना अनिवार्य होगा जब तक उसके क्षेत्र में शत -प्रतिशत राशन का वितरण न हो जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि एक परिवार के केवल एक व्यक्ति को ही राशन डिपो का लाइसेंस मिलना चाहिए , मिलीभगत से कई डिपुओं का लाइसेंस लेने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। 

Tuesday, 29 October 2024

  गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी:  सतीश फागना विधायक

गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी: सतीश फागना विधायक

 

फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे  एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।

विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।

इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 


Saturday, 26 October 2024

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल :  सतीश फागना विधायक

एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक


फ़रीदाबाद : एनआईटी 86 क्षेत्र में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एनआईटी 86 से विधायक सतीश फागना  ने शर्मा बिल्डिंग मैटीरियल वाली गली, 27 फुट रोड पर एक नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया । इस ट्यूबवेल के चालू होने से क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित जल प्राप्त होगा, जो उनकी स्वास्थ्य और जीवनस्तर में सुधार के लिए आवश्यक है।

इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय समुदाय के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विधायक सतीश फागना का धन्यवाद किया और इस विकास कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की। विधायक सतीश फागना ने कहा, "हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव भी है।"

नए ट्यूबवेल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को न केवल पीने के पानी की सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि और अन्य घरेलू उपयोग के लिए भी जल उपलब्ध होगा। यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा।

समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन के लिए विधायक ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि ऐसे विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इससे न केवल पानी की समस्या का समाधान होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय की जीवनशैली में भी सुधार आएगा।


विधायक सतीश फागना ने एनआईटी 86 क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यहां की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीवर, सड़क और पानी की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, विधायक ने कहा कि आगामी योजनाओं के तहत सभी समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा। फागना ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि वे एक सुरक्षित और बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

विधायक सतीश फागना ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। फागना ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंचेंगी, जिससे हरियाणा के विकास में तेजी आएगी।