Saturday, 4 January 2025

सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास



बल्लबगढ़ 4 जनवरी : हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फ़ागना ने नगर निगम के माध्यम से गांव झाड़सैंतली वार्ड 40 एरिया में खेड़ा देवत पार्क के अंदर बनाए जाने वाले पब्लिक यूटिलिटी हॉल (सामुदायिक केंद्र)के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, लगभग 1 करोड़ 48 लाख की लागत से यह भवन बनवाया जाएगा।  इस भवन में दो कमरे और एक टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण कराया जाएगा।
 इस हाल की साइज 50 बाई 100 होगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके अलावा भी पार्क की चार दिवारी और नए गेट के निर्माण के लिए भी फाइल नगर निगम विभाग को गई हुई है जल्द ही राशि मंजूर कराकर इस कार्य को भी पूरा कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा की विकास के मामले में कोई कमी बल्लभगढ़ विधानसभा में नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर विधायक सतीश भागना ने भी कहा कि इस गांव का आधा हिस्सा उनके उनके भी विधानसभा क्षेत्र में आता है वे भी इस गांव के लिए विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। दोनों विधायकों ने चुनाव में जीत दिलाने और हरियाणा में भाजपा सरकार चुनने के लिए भी गांव वासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सपना डागर,मुकेश डागर, निर्वतमान पार्षद राकेश सविता गुर्जर, नगर निगम बल्लबगढ़ से एक्सईएन ओपी कर्दम, जेई विपिन, जेई अंकित,धर्मसिंह डागर,बुजुर्ग शिवराम मास्टर,चरण सिंह, ओम चंद डागर,सुमरन सहित गांव की सरदारी भी मौजूद रही।


 

Share This News

0 comments: