फरीदाबाद: 26th रविंदर फागना सैटरडे मिक्स कॉरपोरेट कप 2025, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच द बॉडी जोन (सेक्टर 49) ओर जे. एस. डी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में द बॉडी जोन (सेक्टर 49) ने जे. एस. डी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और द बॉडी जोन (सेक्टर 49) ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जे. एस. डी क्रिकेट क्लब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन का लक्ष्य दिया। जे. एस. डी क्रिकेट क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए गौरव चौधरी ने 29 गेंदों पर 3 चौके, 2 छक्के की मदद से 39 रन, योगिंदर कौशिक ने 18 गेंदों पर 1 चौके,1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। द बॉडी जोन (सेक्टर 49) की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुल्ली फागना, विमल बक्शी और संजीव शर्मा ने 2–2 विकेट, प्रमोद पोल, गौरव माटा ओर नवीन मोर ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए द बॉडी जोन (सेक्टर 49) टीम ने 13.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर जीत हासिल की। द बॉडी जोन (सेक्टर 49) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुल्ली फागना ने 25 गेंद पर 6 चौके, 4 छक्के की मदद से 55 रन, विपिन नैन ने 31 गेंदों में 7 चौके की मदद से 45 रन बनाए। जे. एस. डी क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए हेमंत शर्मा, अभिषेक और योगेंद्र कौशिक ने 1–1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच कुल्ली फागना को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच गौरव चौधरी को घोषित किया।