Showing posts with label Haryana. Show all posts
Showing posts with label Haryana. Show all posts

Saturday 27 April 2024

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सविधि दीक्षा की परंपरा को पूर्ण कर भक्तों को मंत्र प्रदान किया। आज यहारं देश भर से पहुंचे करीब 225 लोगों ने दीक्षा प्राप्त की।


इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि दीक्षा प्राप्त कर आप परमात्मा के मार्ग पर चलने जा रहे हैं। क्योंकि आपको पता चल गया है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। आपको यह जीवन मुक्ति के लिए मिला है और मुक्ति दीक्षा से ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि एक समर्थ गुरु ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखा सकता है। गुरुजी ने बताया कि कमाना, खाना, बच्चे पैदा करना आदि के बारे में तो पशुओं को भी पता है। यह सब भोग हैं। यदि हम भी पशुओं के जैसे भोग के पीछे ही भागे तो हमारे बीच अंतर क्या रह जाएगा।


हमें गुरुजन से ही पता चला है कि हम भगवान के अंश हैं, उनके पुत्र हैं। हम भगवान के यहां से आए हैं और उनके ही पास हमें जाना है। इसके लिए हमें गुरुज्ञान मिलता है और गुरु का ज्ञान दीक्षा से प्रारंभ होता है। उन्होंने बताया कि यह जीवन अनेकानेक जन्मों से कर्मों को भोगता आया है। लेकिन इन भोगों से मुक्ति के लिए मनुष्य का शरीर भगवान ने हमें दिया है। यह भगवान के बनाए सभी जन्मों में श्रेष्ठ जन्म है। यह भी हमें गुरुजन से ही पता चला है। उन्होंने कहा कि इस शरीर की महिमा रामायण में भी बताई गई है। जिसमें इस मानव शरीर को मोक्ष का साधन बताया गया है। लेकिन यह मोक्ष का साधन भगवान की करुणा कृपा से मिलता है। इस शरीर का महत्व गुरु बताते हैं और हमें गुरु के मार्ग पर चलाते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने बताया कि आज से आपके आध्यात्मिक मार्ग की यात्रा शुरू हो गई है। मैं आप सभी के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।


इससे पहले उन्होंने सभी भक्तों को यज्ञ करवाया और उनके कंधों पर तप्त शंख एवं शक्र लगाए और उनके कान में मंत्र भी प्रदान किया। इसके साथ ही सभी को जनेऊ पहनाकर भगवान के शरणागत करवाया गया। बता दें कि श्री रामानुज संप्रदाय में दीक्षा का सर्वाधिक महत्व बताया गया है जिसमें कहा गया है कि भगवान के शंख चक्रों और उनके मंत्र को अपने अंदर स्वीकार करने वाले की मुक्ति में कोई संशय नहीं रह जाता है। इस अवसर पर मधुर भजनों की भी प्रस्तुति हुई।

Saturday 2 March 2024

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

 

कृष्णपाल गुर्जर बोले – जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है

 

 

 

भाजपा की डबल इंजन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का हुआ चंहुमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर

जनता जनार्दन की पुकारफिर से एक बार मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

 

फरीदाबाद, 02 मार्च । फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों के   निमित फरीदाबाद की सभी 6  विधानसभाओं में  चुनाव कार्यालय  के शुभारम्भ के अवसर पर फरीदाबाद के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री  के रूप में देखना चाहती है और जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने जा रही है । फरीदाबाद लोकसभा सीट को पहले से ज्यादा मतों से जीतकर फरीदाबाद की सीट मोदी जी की झोली में डालेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निमित हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं का आज एक ही समय पर शुभारम्भ  किया । जिला फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के कार्यालयों का भी शुभारम्भ हुआ । मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को  वर्चुअल तौर पर संबोधित किया ।

 

फरीदाबाद  विधानसभा में सेक्टर 11 स्थित  विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरविधायक नरेन्द्र गुप्तामुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़पूर्व महामंत्री आर एन सिंहजिला उपाध्यक्ष पंकज रामपालमुकेश अग्रवालप्रकाशवीर नागरशोभित अरोड़ाजेजू ठाकुरमंडल अध्यक्ष नीरज मित्तलसचिन शर्माकुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे  ।

 

बल्लभगढ़ विधानसभा के  सेक्टर 2 स्थित  कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्माजिला महामंत्री मनोज वशिष्ठचेयरमैन  हुकमसिंह भाटीपूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मापूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तलवरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मामहवीर सैनी  मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग गजेन्द्र वैष्णवकैलाश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।

 

बडखल  विधानसभा के 5एफएन आई टी स्थित स्थित विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखाराष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ाओमप्रकाश धींगडामीडिया सह प्रमुख अजय डुडेजा,  मंडल अध्यक्ष अमित आहूजासतेन्द्र पांडेअनिता शर्माराधे श्याम भाटिया आदि उपस्थित रहे ।

 

तिगांव विधानसभा के  पल्ला चौक स्थित विधायक राजेश नागर के कार्यालय पर तिगांव विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया  । इस अवसर पर विधायक राजेश नागरप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रेक्सवाल,  जिला उपाध्यक्ष  भारती भाकुनीप्रदेश सचिव महिला मोर्चा गीता रेक्सवालभाजपा जिला सचिव लाल मिश्रामंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र यादवविवेक मिश्रागिरिराज त्यागीके के शर्मा व भाजपा पदाधिकारी औए कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

 

एन आई टी  विधानसभा के  60 फुट रोडजवाहर कालोनीडबुआ में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरापूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ानायशवीर डागरजिला उपाध्यक्ष अनिल नागरओबी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह सतीश फागनामंडल अध्यक्ष संजीव सोमकविंदर चौधरीसंदीप भड़ानालक्ष्य्वर्धन सिंह व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे  ।

 

पृथला विधानसभा में मथुरा रोड कैली गाँव में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ  किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन पाल सिंहप्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहराजिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागरसुखबीर मलेरनाजिला परिषद् के चेयरमैन विजय लोहियाजिला परिषद् के वाईस चेयरमैन धर्म चौधरीप्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलदेव अलावलपुरमंडल अध्यक्ष पवन चौधरीभूपेन्द्र रावतहरीश धनखड़  आदि उपस्थित रहे  ।

 

 

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को हार नजर आ रही है इसलिए कांग्रेस के नेता हार की डर से लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं । केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी नहीं रोक सकताक्योंकि देश की जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। मोदी-मनोहर की डबल  इंजन सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का चंहुमुखी  विकास हुआ हुआ है । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चस्व का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में उभरा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।

 

लोकसभा चुनावी बिगुल बज चुका है हम सभी कार्यकर्ताओं  एक योद्धा की अपने अपने कार्य पर लग जाना चाहिए और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे को सफल बनाना है। कृष्ण पाल गुर्जर जी ने कहा कांग्रेस राज में  फरीदाबाद और पलवल की क्या दुर्दशा थीसबको पता है और मोदी मनोहर के आशीर्वाद से इन  10 सालो में फरीदाबाद लोकसभा के दोनों जिलों  की  तस्वीर बदल चुकी हैफ्लाई ओवर,  सड़को,  हाइवे और अनगिनत विकास कार्यों ने फरीदाबाद का नक्शा ही बदल दिया है।

ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा  ने चुनाव कार्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हरियाणा की जनता मोदी मनोहर के साथ है और जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है । आज जनता जनार्दन की पुकार है फिर से एक बार मोदी सरकार ।  उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पहले से 370+ मतों से बूथ को जीतकरएक राष्ट्रएक निशानएक विधान व एक प्रधान का नारा देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्रद्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।

 डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने  बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

डॉ0 अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी अजय कत्याल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस

फरीदाबाद। ब्यापार मंडल फरीदाबाद के वरिष्ठ-उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय कत्याल  ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर  सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में हवन-यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन यज्ञ में मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, अजय कत्याल एवं उनके पुत्र संचित कत्याल सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर राजेश भाटिया ने कहा कि अजय कत्याल एक नेक दिल इंसान है, जो सदैव लोगों की सेवा में समर्पित रहते है। ब्यापार मंडल फरीदाबाद टीम में उपाध्यक्ष के पद पर आसीन कत्याल जी हमेशा दुकानदारों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करते है। इस अवसर पर अजय कत्याल ने अपने जन्मदिवस पर सभी का आभार जताते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते है, जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा इंसान होता है और वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में भाग लेते रहते है। इसके उपरांत उन्होंने डाॅ0  अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1, के बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया और  बच्चों को प्रशाद वितरित किया।

इस मौके पर सोमनाथ ग्रोवर, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, दिनेश भाटिया, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, सोनिया ठकराल, चाहत वर्मा, नूपुर सेठी, रजनी बजाज, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, शोभा, मोनिका, ज्योति विरमानी, हिमानी गुलाटी, विकास शर्मा, अशोक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल रहे।

Friday 1 December 2023

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:-  विधायक राजेश नागर

देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक भागीदारी हो सुनिश्चित:- विधायक राजेश नागर

 

फरीदाबाद,01 दिसम्बर।  तिगावं के विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर भारतीय नागरिक भागीदारी सुनिश्चित हो।विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को गांव मंझावली में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में की बतौर मुख्य शिरकत करते हुए कहा कि सरकार अन्तोदय योजना के तहत गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए प्रयासरत है। गरीब परिवारों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ दिया जा रहा है।   

उन्होंने कहा कि  पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 को जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। इसके लिये हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। 

विधायक राजेश नागर गांव मंझावली  में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि सरकार आपके द्वार आकर वहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है। यह यात्रा यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांव व  शहरी वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। हरियाणा के सभी गांवों और शहरों के सभी वार्डो में यह यात्रा पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 विधायक राजेश नागर ने कहा कि  केन्द्र में मौजूद मोदी  सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए चहुक विकास के निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गये, मैने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सडक़ों का निर्माण हो, सामुदायिक भवन  का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो। 

 उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं,जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए। 

 उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है। इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, वह 1500 रुपये की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। हरियाणा में चिरायु योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।  ताकि यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो, तो उसका प्रारम्भिक चरण में पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नही है।

 विभागों द्वारा यहां पर स्टाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जो जानकारी दी जा रही है, उसका अवलोकन किया और उपस्थित सभी को कहा कि जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गया है, उसका मार्गदर्शन करते हुए, उसे योजना का लाभी दिलवाएं। इस मौके  ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के 

 को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर कार्य करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश की तकदीर बदलने का काम करेंगे। हमें अपने देश को स्वर्णिम देश बनाने का काम करना है। उन्होने इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए

विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के लगभग 2.50 लाख गांवों में यह यात्राएं आयोजित करके आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, हमें संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। 

कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

 इस मौके पर उपस्थित सभी को कहा कि वे इस यात्राओं का लाभ उठाएं। यहां पर सभी विभागों के स्टाल लगाए गये हैं जहां पर लोगों को उनके विभाग से सम्बन्धित जो योजनाएं क्रियान्वित हैं।  उस बारे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को उन्होंने कहा कि वे लोगों को घरों से लाकर इन योजनाओं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाएं और जो भी व्यक्ति जिस योजना के तहत पात्र है उसे योजना का लाभ दिलवाने में उसका सहयोग करें। यही यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य है।

 विधायक राजेश नागर का गांव मंझावली में पंहुचने पर सरपंच रमेश चन्द्र के नेतृत्व में स्वागत समिति व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की भजन मंडली ने गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 लोगों को यह मिला लाभ:-

  इस मौके पर जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, चाहे उसमें आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजना का किसी किसान को लाभ मिला है, या स्वास्थ्य विभाग से जिस योजना का लाभ मिला है, उन लाभार्थियों ने योजना का लाभ मिलने का अनुभव सांझा करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Monday 27 November 2023

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

मिशन जागृति आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए

 

फरीदाबाद  27 नवंबर 2023 :  मिशन जागृति के द्वारा नंगला गांव स्थित आत्मनिर्भर केंद्र में 6 महीने का कोर्स पूरा होने पर सिलाई सीख रही महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना एनआईटी एवं  इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मीनू गुप्ता उपस्थित रही

 मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बताया कि इस केंद्र पर 17 लड़कियों ने सिलाई सीखी । उनका टेस्ट हुआ जिसमे तृतीय रही कृतिका , द्वितीय रही नताशा और प्रथम स्थान पर ट्विंकल रही जिसको इनाम के रूप में सिलाई मशीन और प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि एसएचओ सविता रानी और मीनू गुप्ता के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर मीनू गुप्ता ने कहा फरीदाबाद में  मिशन जागृति  लगातार 16 सालों से सेवा में अग्रणी है सिलाई के द्वारा गांव देहात की लड़कियों को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके सक्षम हो सके और जीवन में लगातार आगे बढ़ सके । एन आई टी महिला थाना की एस एच ओ सविता रानी ने कहां की अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं बेटियों को उनके अधिकारों के बारे में और समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया । इस ओवर पर राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा के साथ  मिशन जागृति की महिला अध्यक्ष लता सिंगला, एन आई टी महिला  अध्यक्ष गीता शर्मा जिला सचिव रेनू शर्मा उपस्थित रही ।

Friday 24 November 2023

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन

 

फरीदाबाद, 24 नवम्बर। अरूणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपवन सेक्टर 21 बी में उषा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में 25 स्थापित एवं उदीयमान रचनाकारों को साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रीता पंवार को अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी की आजीवन संरक्षिका और बिजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद प्रकाश व्यथित ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता शारदा और श्रीमती मधु मिश्रा भी उपस्थित रही। वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने रोचक मंच संचालन से विमल फरीदाबाद ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस काव्य गोष्ठी में उपस्थित अनेक प्रदेश और शहरों से आए कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कवि रवि घायल ने समसामयिक विषय पर अपनी कविता कभी निकिता, कभी श्रद्धा, कभी साक्षी हो जाती हूँ मैं, निर्बल, अकेली हैवानों के बीच रोज उधेड़ी जाती हूं मैं से सबके दिलों को झंझकोर दिया। वहीं डॉक्टर बलराम आर्य, सीमा पर मिटता जवान, सडक़ों पर पीसता किसान, द्वारा किसानों की त्रासदी का वर्णन किया। हरीश कुमार भदोरिया की कविता क्यों देते हो संताप यूं, क्यों रूठे हो आप यूँ  ने लोगों का मन मोह लिया और विद्या चौहान ने अपनी कविता वो बीते दौर की बातें, वो किस्सा याद आता है के द्वारा लोगों को अतीत की याद दिला दी। मधु वशिष्ठ की कविता, कैसी यह सभा है इसमें दुर्योधन के सिवा सभी है मौन द्वारा बताया कि हमें कभी भी गलत बातों पर मौन नहीं रहना चाहिए । सुनीता शारदा की कविता चहक-चहक घर को भरती है....बाबुल की प्यारी है बेटियां, डॉक्टर अंजू दुआ जैमिनी की कविता, रोशन चिरागों को करने का हुनर जानती है लड़कियां, फकत एक मौके की दरकार, कमाना जानती है लड़कियां और पुनीत पांचाल की बेटियों को शस्त्र और शास्त्र का दिलाओ ज्ञान, बेटियों में झांसी वाली रानी जाग जाएगी, कविता द्वारा बेटियों की महत्ता और क्षमता को बताया। वही निर्मला शर्मा की कविता, अगर तुम्हारी क्षमताओं पर वार करें कोई अभिमानी और सताए व्यर्थ तुम्हें और करें वह अपनी मनमानी, तो बन जाओ दुर्गा फिर से नारी तुम स्वाभिमानी ने उपस्थित नारियों में नया जोश भर दिया। डॉक्टर शार्दुल श्रेष्ठ की रचना राम कथा दुखतारणी, देती है आनंद, राम ही वह प्रेरणा, जिससे बनते छंद और कोमल वाणी की कविता सिया की भांति मैं बरसों प्रतीक्षारत रही, लेकिन प्रिय श्री राम के जैसे तुम्हारा आगमन शुभ है में श्रोताओं को राम की महिमा का ज्ञान कराया। रचना गोयल की कविता कहे केशव, हे पार्थ! तुम गांडीव अपना उठा लेना, यह सब तो निर्लज्ज हैं, प्रेम वाणी ये ना जाने से लोगों में जोश भर दिया। शन्नो श्रीवास्तव की कविता होठों पर है सवाल बहुतेरे और कुछ जज्बात भी है, पर खुल नहीं पाते होंठ अब अपने ही बच्चों के सामने, क्योंकि अब बुढ़ापा है हमारा ने जहां आजकल के बुजुर्गों की पीड़ा को दर्शाया वही प्रतिभा चौहान की कविता सूखे पत्तों की ढेर सी तेरी यादें ने अपनों की याद दिला दी।

डॉक्टर सलोनी चावला की कविता वक्त दिखता नहीं लेकिन सब कुछ दिखाता है, होता नहीं महसूस पर महसूस कराता है और माधुरी मिश्रा की कविता जीव की पूजा जरा प्राणी तुम करके देखो और कुछ ना सही अपनी श्रद्धा तो तुम को दे सकता है, से वक्त और जीव की महत्ता को बताया। बृजेश मालवीय योगेश्वर की रचना गर भरोसा खुद पर है तो तूफानों के बीच तुम दीप जला सकते हो, हिम्मत व श्रम के बल पर राई को पहाड़ व पहाड़ को राई बना सकते हो ने श्रोताओं में अपनी मंजिल पाने का जुनून पैदा कर दिया। कार्यके्रम में सबसे छोटे कवि प्रद्युम्न आर्य आकर्षण का केंद्र रहे। परिवार के महत्व को बताने वाली उनकी कविता ने उनके रोचक प्रदर्शन और ओजपूर्ण वाणी के कारण एक अलग ही समां बांध दिया। कार्यक्रम की आयोजक और वेलफेयर की संरक्षिका डॉक्टर प्रीता पंवार ने राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। एकला चलो की तर्ज पर खुद ही वह अपने पथ पर अग्रसर है और समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रगतिशील है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वह सब आगे आए और वेलफेयर की सदस्यता ग्रहण कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वह आजीवन वेलफेयर द्वारा दिए गए पद का मान रखेंगी और जहां तक संभव होगा वेलफेयर के हित में कार्य करेंगी। वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने कहा की किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले फंड की जरूरत होती है। तो वह इसके लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने अध्यक्षा प्रणीता प्रभात का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह वेलफेयर के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए वह तहे दिल से सबकी आभारी है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर प्रीता पंवार, डॉक्टर आर.के.श्रीवास्तव, विजेंद्र शर्मा और विमल फरीदाबादी को बधाई दी और उनको धन्यवाद कहा। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी आगे भी ऐसे सुंदर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेंगी।
कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
 गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

फरीदाबाद, 24 नवंबर। आपको बतादें हर वर्ष की भांति इस बार भी होड़ल के गऊ सेवा धाम हॉस्पिटल में गोपाष्टमी के अवसर पर देवी चित्रलेखा द्वारा मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी क्षेत्रवासियों कों गोपाष्टमी की बधाई और शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भागवत विराजित स्थान कों प्रणाम कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और श्रद्धालुओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की बतौर राजनीती मे होने के नाते उन्हें देश विदेश मे काफ़ी जगह जाना होता हैं तो बहुत ही गर्व होता हैं ज़ब देखते हैं की फ़रीदाबाद की बेटी और हमारी बहन चित्रलेखा देश ही नहीं विदेशो मे भी भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रचार- प्रसार कर रही हैं, जिससे हरियाणा प्रदेश के साथ साथ हमारे फ़रीदाबाद का नाम भी रोशन हो रहा हैं।

पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा की  हर किसी संत का अपने कर्तव्य के पीछे एक समाजहित उद्देश्य व संकल्प होता हैं और हमारी बहन चित्रलेखा ने गायों के इतने बड़े मॉडर्न अस्पताल का निर्माण कर जो अपना संकल्प पूरा किया हैं उसके लिए बहुत बहुत बधाई दी । पूर्व मंत्री ने कहा की जब ये अस्पताल बन रहा था तब एक शुरुआत थी और आज ये एशिया का सबसे बड़ा मॉडर्न गऊ अस्पताल हैं बनकर तैयार हैं।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गायों को गुड़ व चारा भी खिलाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि हाल मे 20 तारीख को प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला मे नए ऑपरेशन थिएटर का शिलान्यास भी किया था और बहन चित्रलेखा द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की सराहना भी की थी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बहन चित्रलेखा व उनकी संस्था के सभी पदाधिकारियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा की बिना पद पर होते हुए उन्हें इतना मान सम्मान दिया हैं जिसके लिए वो सभी के आभारी हैं और एक पारिवारिक सदस्य के रूप मे उन्हें यहाँ आने का अवसर प्राप्त हुआ हैं जिसके लिए सभी का धन्यवाद किया।

Wednesday 22 November 2023

 राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के लिए मतदाताओं से संपर्क साधा। बालकनाथ फिलहाल अलवर संसदीय क्षेत्र से ही भाजपा के सांसद हैं। 

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की बयार है। जनता बदलाव चाहती है। यहां कांग्रेस पांच साल अपने गृह क्लेश में फंसी रही और जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  जिससे जनता के मन में भारी रोष है। नागर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा आ रही है और अशोक गहलौत का कुशासन जा रहा है। ऐसे में महंत बालकनाथ की ओर उनके क्षेत्र के मतदाता आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। जनता ने महंत जी का सांसद काल देखा है और वह अब उन्हें राज्य की भूमिका में देखना चाह रही है। 

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह लंबे समय से महंत बालकनाथ योगी से परिचित हैं और वह आध्यात्मिक गुरु होने के बावजूद उनके भाई जैसे हैं। जनता उनका हर जगह पर जोरदार स्वागत कर रही है और उन्हें बड़ी सक्रिय भूमिका में देखने की आस लगाए बैठी है। उन्होंने बताया कि यहां 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तो महंत रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि महंत बालकनाथ योगी अलवर से करीब साढ़े तीन लाख मतों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे। 

 विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद, 22 नवंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज मंगलवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव बुखारपुर व दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।

विधायक नयन पाल रावत और पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी भी जन संवाद कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।

जहां जन संवाद कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष दूत बनकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बुखारपुर के वृद्ध आश्रम में प्रातः 9 बजे और दयालपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।  

फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति चलते हुए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। जिससे आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचकर अन्त्योदय का सपना साकार कर रही है।

फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रमों में की अध्यक्षता कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

 पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अच्छी पहल की है।साकारत्मक सोच को क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में सरकार के मंत्रीसांसद गणविधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगो और सुझावों को साझा कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को क्रियांवित किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देना है।

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

 फरीदाबाद, 22 नवम्बर :  पाई पाई जोड़कर एवं सहेज कर घर चलाने के पिता के जो विचार रोग लगते थे, पिता की मृत्यु के बाद वही विचार संक्रमण की तरह पुत्र में आते देखकर पूरा परिवार अचंभित होता है। पेट काट कर बसाए हुए घर में बच्चों की घर के प्रति लापरवाही देखकर पिता को बहुत पीड़ा पहुंचती है। इन्हीं मुद्दों को  मुख़ा मुख़म मंच,बल्लबगढ़ (फरीदाबाद ) द्वारा मंचित नाटक "संक्रमण" में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ,नई दिल्ली के नाट्य  शाला में  प्रमुखता के साथ दर्शाया गया है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से स्नातक सुन्दर लाल छाबड़ा द्वारा निर्देशित नाटक के सजीव मंचन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डॉ बांके बिहारी, प्रसिद्ध अधिवक्ता कैलाश वसिष्ठ  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नाटक मंचन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, राकेश गर्ग, पंकज गर्ग के अतिरिक्त अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख़ा मुखम मंच के अध्यक्ष ललित गोयल एवं सचिव ओमदत्त शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नाटक में कामता प्रसाद की मुख्य भूमिका स्वयं निर्देशक  सुन्दर लाल छाबड़ा  ने कर अपने अभिनय कौशल की अमिट छाप छोड़ी। कामता प्रसाद की जवानी के दिनों की भूमिका योगेश, सरला की भूमिका दीपिका एवं पिंटू की भूमिका शानू शफीक ने निभाई। प्रियम, राघव, सूरज, शिवम, अनुराग एवं श्री हरि ने भी अपने अभिनय से नाटक में जान फूंक दी। नाटक मंचन में संगीत संचालन सक्षम एवं प्रकाश व्यवस्था का दायित्व राघव व ज़ुबैर ने संभाला। विमल खंडेलवाल ने कहा कि कलाकारों ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत कर दिया और कहा कि सम्पूर्ण नाटक का कथानक हम सभी के जीवन की असल कहानी है जिस में कहीं ना कहीं इस असलियत से रूबरू होते दिखाई देते हैं  वहीं शिक्षाविद बांके बिहारी ने कलाकारों के अभिनय कौशल एवं प्रस्तुतीकरण को सराहा और कहा कि मध्य वर्गीय परिवारों में आर्थिक विषमताओं के चलते ऐसी मानसिकता का द्वंद्व होना स्वाभाविक है निरन्तर पिता के अभ्यास से उसके पुत्र में स्वभाविक रूप से संस्कार स्थापित होना नाटक की अन्तिम पराकाष्ठा का परिचायक है

 देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद, 22 नवम्बर : देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश की आजादी के लिए आर्य समाज के लोगों ने आगे बढक़र कुर्बानियां दी। यह बात फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आर्य समाज सैक्टर-19 के वार्षिकोत्सव पर आयोजित 21 कुंडीय यज्ञ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने देश में फैली अनेक कुरूतियों के लिए लड़ाईयां लड़ी और लोगों को उन कुरूतियों से बाहर निकालने का संकल्प लिया, जिसे आज आर्य समाज के लोग पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो देश पुराने अंध विश्वासों और कट्टर रूढिवादिता पर चलता है वह देश कभी भी उन्नति नहीं कर सकता। देश के लोगों को समय के साथ बदलना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज सैक्टर-19 के प्रधान डा. गजराज ङ्क्षसह आर्य ने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 वैदिक प्रचार और नैतिक शिक्षा के प्रसार के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य में वह पुरजोश के साथ लगा है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 में समाज के लोगों के लिए अनेक बहु आयामी योजनाएं चल रही हैं जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र, फिजियो थैरेपी, सिलाई सेंटर तथा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कुमार सभाए तथा योग कक्षाएं नियमित रुप से चालू हैं। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि शहर में एक ऐसी संस्था जो डा. गजराज के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसका भरपूर लोग लाभ उठा रहे हैं। इससे पूर्व 21 कुंडीय यज्ञ में शहर के सैंकडों लोगोंं ने हिस्सा लेकर स्वच्छ वातावरण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उद्योगपति जय प्रकाश गुप्ता, महेश आर्य, अशोक आर्य, राजेंद्र आर्य, यादवेंद्र शास्त्री, संतोष शास्त्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Tuesday 14 November 2023

 छठ पूजा से पहले पूर्वांचल समाज की बहनों को भेजा माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार - विपुल गोयल पूर्व मंत्री

छठ पूजा से पहले पूर्वांचल समाज की बहनों को भेजा माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार - विपुल गोयल पूर्व मंत्री

फरीदाबाद : 14 नवम्पूबर l  पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय सागर सिनेमा से कार्तिक माह के पावन अवसर पर फरीदाबाद क्षेत्र के पटेल नगर स्लम एरिया की माताओ ओर बहनो को माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर भेजा। विपुल गोयल ने बताया कि छठ पूजा से पहले महिलाएं गंगा जल ग्रहण कर पूजा अर्चना करती है ऐसी परम्परा वर्षो से चली आ रही है तो इसी वजह से छठ पूजा से पहले पूर्वांचल समाज की माताओं ओर बहनों को माँ गंगा स्नान के लिए भेजा गया है।


इससे पहले भी पूर्व मंत्री  विपुल गोयल अब तक हजारों बसे तीर्थ धामों पर अपने क्षेत्र से निशुल्क भेज चुके हैं ओर फरीदाबाद क्षेत्र की जनता को धार्मिक जगहों पर तीर्थ यात्राएं करवाने के लिए अभी भी हरिद्वार, शिरडी साईं धाम, वैष्णो देवी, पटना साहेब आदि जगहों पर निशुल्क भेजा जा रहा है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल यह सेवा काफी वर्षो से निशुल्क करवाते आ रहे है जोकि नमो तीर्थ यात्रा के नाम से जानी जाती हैं।

इस बारे जब विपुल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया की कार्तिक का पावन महीना शुरु हो गया है ओर इस माह में माँ गंगा स्नान का विशेष महत्व वेदों पुराणों में बताया गया है ओर वह स्वयं चाहते है की उनका क्षेत्र उनका परिवार है ओर इस नाते उनके परिवारिक लोग भी इसका लाभ ले ओर पुण्य के भागीदार बने।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि जाने वाले तीर्थ यात्रियों का रहने, खाने- पीने का पूरा प्रबंध उनकी तरफ से ही रहता है ओर जो भी व्यक्ति तीर्थ स्थानों पर जाना चाहता है वो उनके  कार्यालय मे निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। पूर्व मंत्री ने सभी माताओ को भेजते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की ओर लोगो से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना माँ गंगा से करने के लिए कहा।


इस मोके पर पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी, नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद नगर निगम, विजय शर्मा, बाबू खान, पंडित सुरेंद्र बबली, सुभाष भगत, सीमा भारद्वाज, दीपक शाक्य, पार्थ पाराशर, सोनू शर्मा, बंसी लाल, बलराज कुमार, संजय शाह व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।

 कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक  : कृष्णलाल पंवार

कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक : कृष्णलाल पंवार

फ़रीदाबाद  14 नवम्बर  । आज भारतीय जनता पार्टी “अटल कमल” जिला कार्यालय पर भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कृष्णलाल पंवार, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नागर, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक पृथला टेकचन्द शर्मा, निवर्तमान मेयर सुमनबाला, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह, बिजेन्द्र नेहरा, जिला सचिव भारती भाकुनी, पुनीता झा, जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, प्रदेश कार्यालय मंत्री व मिडिया प्रभारी डॉ.दिनेश शास्त्री, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश नम्बरदार, जिला महामंत्री जगदीश कुमार, अमित कुमार, राजपाल यादव, वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बलराज माहौर, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे । 


बैठक में  राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने वीरांगना झलकारी बाई देवी का जीवन दर्शन कार्यकर्ताओं के सामने रखने हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई  झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।  वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर प्रदान किया। पंवार ने कहा कि  कांग्रेस ने कभी दलित समाज को सम्मान नहीं दिया अपितु हमेशा से ही दलितों का शोषण व प्रयोग किया है और हमेशा सिर्फ वोट बैंक ही समझा है ।

जबकि इसके विपरीत ही भारतीय जनता पार्टी ने दलितों का हमेशा ही मान व सम्मान किया और दलितों को सशक्त करने और मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है । भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर व दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को मजबूत करने और लाभ पहुँचाने का कार्य किया है । भाजपा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती को 20 नवम्बर को पलवल के सेक्टर 2 में भव्य व ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा । बैठक में जयंती कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आयोजन की जिम्मेदारी भी दी गई ताकि जयंती समारोह को भव्य बनाया जा सके ।  उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा कि समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है और वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को भव्य तरीके से सफल बनाना है । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पलवल में होने वाली वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह में फरीदाबाद ज़िले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

गोवर्धन  पूजन है देता है सुख-समृद्धि के साथ बेहतर स्वास्थ्य : गिरीश भारद्वाज

गोवर्धन पूजन है देता है सुख-समृद्धि के साथ बेहतर स्वास्थ्य : गिरीश भारद्वाज

बल्लभगढ़। 14 नवंबर को उदयातिथि होने के चलते बल्लभगढ़ शहर की कॉलोनियों में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई स्थानों पर कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहें। इस दौरान गिरीश भारद्वाज ने अपने पिता रामनारायण भारद्वाज के साथ पहुंंच कर गोवर्धन प्रसाद का वितरण किया। और उपस्थित लोगों को पर्व की महत्वत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि धर्मग्रंथों के अनुसार, गोवर्धन पूजा उस दिन से होती है, जब भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत के नाम से जाने जाने वाले पूरे पर्वत को उठा लिया था। कृष्ण ने अपने साथी ग्रामीणों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पर्वत उठाया था, जो ग्रामीणों से क्रोधित थे और इसलिए उन्होंने गांव में लगातार सात दिनों तक बारिश की बौछारें की थीं। वहीं पूजा का महत्व बताते हुए रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों के लिए गोवर्धन पूजा का बड़ा ही महत्त्व होता है क्योंकि इस दिन विशेष तौर पर गौ माता का पूजन किया जाता है। अलग-अलग जगहों में इस पूजा की कई मान्यताएं और भी हैं जैसे कई अन्य जगहों पर यह पूजा परविार की सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना के लिए भी की जाती है। लेकिन मूल रुप से इस दिन गौ माता का पूजन, लाडले कन्हैया का पूजन बड़े ही धूम धाम से गाय के गोबर का गोर्वधन पर्वत बना कर किया जाता है। इस क्रम मेंं मंदिरों में गोवर्धन बनाएं व भगवान श्री कृष्ण को छप्पनभोग व अन्नकूट भोग लगाया जाएगा। पिछले कई सालों से मंदिरों में अन्नकूट पर इस तरह की प्रथा का चलन है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, रामनारायण भारद्वाज, सूबेदार चंदसिहं छाबड़ी, पंडित टेकचंद शर्मा, पवन शर्मा,अल्केश यादव, बीपी सिंह, मनीष अरोड़ा, संतराम वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज, हबीब प्रधान, डीडी भारद्वाज, भूपेश गुप्ता, दीपक,लोकचंद, सुनील, विजय,दिनेश शर्मा के अलावा अन्य कॉलोनी के लोग उपस्थित !

 खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन

खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन

फरीदाबाद। खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट एनआईटी में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। दो दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसकी काफी बिक्री हुई। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है। 

 2023 बैच की एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने संभाला सीटीएम का पदभार

2023 बैच की एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने संभाला सीटीएम का पदभार

सोनीपत, 14 नवंबर। 2023 बैच की एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने मंगलवार को सोनीपत नगराधीश (सिटी मजिस्ट्रेट) का पदभार संभाल लिया। पद ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने उपायुक्त डा. मनोज कुमार से शिष्टïाचार भेंट कर मार्गदर्शन लिया। उपायुक्त ने उनका जिला प्रशासन की टीम में स्वागत करते हुए बेहतरीन कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। एचसीएस अधिकारी पूजा कुमारी ने पंचकुला में अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया। दीपावली पर्व से पूर्व ही हरियाणा सरकार ने  2023 बैच के एचसीएस अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की थी, जिसमें पूजा कुमारी को सोनीपत की सीटीएम के रूप में नियुक्ति दी। उन्होंने अपना पद ग्रहण करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों को गति देने की शुरूआत भी कर दी।

नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि उनकी प्रशासनिक सेवाओं में शुरुआत है। इसलिए उनका पूर्ण प्रयास  रहेगा कि वे प्रशासनिक कार्यों की बारीकी को गंभीरता से समझें। हर कार्य को करने का अनुभव हासिल करेें ताकि बेहतरीन कार्य कर सकें। साथ ही उनका विशेष प्रयास रहेगा कि वे आम जनमानस को बेहतरीन रूप में प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करें, जिसमें समयबद्घता खासतौर पर महत्वपूर्ण रहेगी। जनता की सेवा व भलाई के लिए वे कार्य करेंगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभागीय व पुलिस अधिकारियों का भी बेहतरीन तालमेल स्थापित हो, जिससे कि सभी कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करवाया जा सके। इसके साथ ही उपायुक्त से मिलने वाले सभी दिशा-निर्देशों की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना की जाएगी। एक जिम्मेदारी अधिकारी के रूप में लोगों को अच्छी प्रशासनिक सेवाएं देना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Monday 6 November 2023

 प्रदूषित रही औघोगिक नगरी को साफ़ रखने की शुरुआत RWA

प्रदूषित रही औघोगिक नगरी को साफ़ रखने की शुरुआत RWA

FARIDABAD : 6 NOV :-- सेक्टर 10 व 11 मे इस समय AQI-424 है। ब्लांक  के दोनों तरफ़ मिट्टी अधिक होने से सड़कें प्रदूषण स्तर बढ़ने मे बड़ा कारण बन रही हैं।इन रोड पर वाहनों से निकलने वाले धुएँ व मिट्टी से पाटिकुलेट मैटर पीएम 2.5 सब से ज़्यादा बढ़ रहा है ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत सिंह नैन आज अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया की RWA अपने खर्चे पर अपने ब्लांक व अन्य ब्लांक की सफ़ाई कराईगी । क्योंकि सेक्टरवासी का घरों से निकला मुश्किल होता जा रहा है लोग सांस की बीमारी से लोग घरों में क़ैद है पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की RWA ने अपने खर्चे पर दो जेसीबी व एक दर्जन मज़दूर बुलाकर अपने ब्लांक की सड़कों को साफ़ करने से पहले पानी का छिड़काव कर के सफ़ाई कराई क्योंकि मिट्टी उड़ने से प्रदूषण फैलता है आप पास के ब्लांको के प्रधान से भी साफ़ सफ़ाई रखने का कहा वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद रविवार को दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा फ़रीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 बना रहा। अपने शहर के प्रदूषित होने के प्रमुख कारण प्रतिदिन ब्लांक व मैन सड़कों पर लाखों वाहन निकलते हैं ब्लांक के सभी सम्मानित साथियों ने ने निर्णय लिया है की वो अपने घर अपनी सड़कों को साफ़ रखगे।

 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में 25 लाख रू केे कार्याे का शुभारंभ।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में 25 लाख रू केे कार्याे का शुभारंभ।


FARIDABAD : विधायक श्री नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 06 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 कृष्णा कालोनी में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन डालने के कार्यो का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 कृष्णा कालोनी गली नम्बंर 5 में सीवर लाईन एंव गली नम्बंर 6 से गली नम्ंबर 25/2 तक में पानी की लाईन डालने का कार्य आज शुरू किया गया है। यह सभी कार्य लगभग 25 लाख रू की लागत से पूर्ण हांेगे। इस मौके पर श्री रामेश भारद्धाज ने कालोनी वासियों की तरफ से विधायक नीरज शर्मा का अभार प्रकट किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा मे सभी वार्डो के एस्टीमेंट नगर निगम से बना दिए गए है जिसकी लगभग 28 करोड रू की फाईन मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है जैसे ही फूाईल पास होगी। एनआईटी विधानसभा कि सभी वार्डो में मुख्य समस्यों का समाधान होना शुरू हो जाएगा।


इस मौके पर रामेश भारद्धाज, पारस कौशिक, विरेन्द्र डागर, मुन्ना लाल प्रधान, बचन सिंह, त्यागी ठेकेदार, खान साहब, नकुल, महेन्द्र, चद्रभान शर्मा, प्रहलाद, मनीष, रवि गौतम, प्रदीप, साजिद खान, बृजमोहन शर्मा एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान शुरू

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान शुरू


फरीदाबाद 06 नवंबर। भाजपा को फिर से सत्तारूढ़ करने के लिए जनसंवाद के माध्यम से  पार्टी की सक्रियता बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। इसी के अंतर्गत   बल्लबगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान का शुभारंभ किया गया है। कर्मठ, निष्ठावान सक्रिय -निष्क्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुभव से सीख लेकर भविष्य की राजनीति करना। पार्टी की रीति - नीति को लेकर केन्द्र एवं  राज्य सरकार द्वारा लोकहित, कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों संबंधित पत्रकों के वितरण के लिए जन - जन तक पहुंचाने में भाजपा के पदाधिकारी जुट गए हैं।


मां - बच्चे के अटूट संबंध का पर्याय पुनीत त्यौहार ''अहोई अष्टमी'' के  उपलक्ष्य पर बल्लभगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ एवं यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं सर्वश्री डा.नरेश जिंदल जी, कन्हैयालाल जी, लाला रमणलाल जी, ( जनसंघ से भाजपा )  राजेन्द्र जी, दीपक मंगला जी, संजय गुप्ता जी, नरेश मोदी जी, सुभाष मोदी जी का चंदन से वंदन किया गया। उपरोक्त सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय पं दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल जी, आडवाणी जी, डा. मंगलसैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला एवं मंडल स्तर तक के संस्मरण एवं कालजयी घटनाओं को साझा किया।

बल्लबगढ़ में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि चन्दन से वंदन कार्यक्रम पूरी बल्लभगढ़ विधानसभा में पूरी प्रामाणिकता के साथ चलाया जायेगा जिसका शुभारंभ आज के पुनीत अवसर से कर दिया गया है। इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से उनके निवास, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय पर संपर्क कर कुशलक्षेम जानकर चंदन से वन्दन एवं पटके से अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोकहित, कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित पत्रकों का वितरण भी किया गया।