Thursday, 2 January 2025
Saturday, 28 December 2024
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जी.एस क्रिकेट अकादमी (शाहबाद) को 7 विकेट से हराया।
14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन
Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar
Monday, 9 December 2024
मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है श्रीमद्भागवत गीता : सतीश फागना
मनुष्य जीवन में संस्कार देने वाला सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है श्रीमद्भागवत गीता
- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का यज्ञ में आहुति डालते हुए किया धूमधाम से रंगारंग आगाज
फरीदाबाद, 09 दिसम्बर।
एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि श्रीमद्भगवद गीता मनुष्य को बेहतर जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को जीवन में संस्कार देने वाला विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ है। एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर गीता महोत्सव के यज्ञ में आहुति डालकर महोत्सव का रंगारंग आगाज किया।
सर्वप्रथम एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ यज्ञ हवन के साथ किया गया। इसके बाद उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों तथा सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का उद्घाटन कर उनका बारीकी से अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा अध्यात्मिक ज्ञान का ग्रन्थ श्रीमद्भागवत गीता है। यह हर मनुष्य कठिन से कठिन परिस्थितियों में गीता ग्रन्थ जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लें, तो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आज पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है। इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि गीता कोई किताब या ग्रंथ नहीं है तो हृदय में उतारे जाने वाला अमृत है जो भगवान श्री कृष्ण जी की वाणी से निकाला और वेदव्यास जी ने इसकी रचना की। गीता में 700 श्लोक एवं 18 अध्याय हैं जो न केवल जीवन जीने की कला सिखाते हैं वर्णन जीवन को धर्म के मार्ग पर रहते हुए कैसे जिया जा सके यह भी सिखाते हैं। गीता को हर नर नारी को पढ़ना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सुचारू रूप से धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। गीता धर्म के साथ-साथ कर्म करने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। गीता बताती है इस धरती पर हम प्रत्येक मनुष्य किसी विशेष कारण से आए हैं और अपने धर्म को निभाते हुए कर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और यह बात हमारे युवा वर्ग को जरूर समझनी चाहिए। गीता का चिंतन मनन करके अपने जीवन में उतरना चाहिए क्योंकि गीता सही गलत की पहचान कराती है। आज प्रत्येक हिंदू के घर में गीता का पाठ होना चाहिए तभी यह गीता महोत्सव मनाने का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। हर व्यक्ति को गीता जरूर पढ़नी चाहिए उससे हमारे जीवन जीने की कला मिलती है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ में आम मनुष्य के जीवन भर की समस्याओं का समाधान का पूरा वर्णन किया गया है। विश्व का यह सबसे बड़ा ग्रंथ है जहां स्वयं गुरु ने अपने शिष्य को गीता का उपदेश दिया। भारतवर्ष दुनिया की उपदेश के क्षेत्र में गुरु भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने शिष्य अर्जुन को दिए गए उपदेश के क्षेत्र में सबसे श्रेष्ठ भूमि है। भगवान श्री कृष्ण ने गुरु के रूप में अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। जब तक मानव इस धरती पर आएगा तब तक यह श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ का संदेश यूं ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज पूरी हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गीता हमें जीना सिखाती है। हम किस तरह से अपना जीवन जिएंगे यह गीता हमें बताती है और गीता के भाव से मनुष्य अपने व्यक्तित्व का निर्माण करता है। हमारा भारतवर्ष बहुत महान देश है यहां सनातन पद्धति सनातन संस्कृति है जो न केवल सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इसकी ओर आकर्षित है। अपने जीवन में सार्थकता और उन्नति लाने के लिए मानव के विकास के लिए गीता अद्भुत ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य के जीवन की समस्याओं के समाधान का निचोड़ है। श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ में मनुष्य के आधुनिक जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान का रास्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को श्रीमद्भगवद्गीता ग्रन्थ के सार का पूरा ज्ञान हो और उस ज्ञान को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें। उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाले श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न संदेशों का वर्णन करते हुए कहा कि जब भी जीवन में तनाव हो उसी समय हमें गीता के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें जीवन जीने की राह बताती है।
बॉक्स
गीता महोत्सव में विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया ने गीता थीम सहित सामाजिक समरसता का संदेश देते लोक गीतों से महोत्सव को शोभायमान किया। प्रवक्ता डॉ.सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 10 दिसंबर को प्रात : 10:30 बजे सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
Saturday, 30 November 2024
मानव रचना दीक्षांत समारोह 2024: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्नातकों से भारत की संभावनाओं और परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व करने का आह्वान किया।
· माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर हुए शामिल
· हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्टअतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया
· 1,500 से अधिक डिग्रियां प्रदान की गईं, स्नातक, स्नातकोत्तर औरडॉक्टरेट कार्यक्रमों में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन
· खेल, शिक्षा, प्रशासन और उद्योग के क्षेत्र में अग्रणियों को मानद पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं
फरीदाबाद, 30 नवंबर, 2024: मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) औरमानव रचना अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS), जिसमें मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRDC) और मानव रचना दूरस्थ एवंऑनलाइन शिक्षा केंद्र (MRCDOE) शामिल हैं, ने आज 2024 के बैच के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान कीं। यह भव्य समारोह संस्थान के फरीदाबाद परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्नविषयों से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित रहे। अपने दीक्षांत संबोधन में उन्होंने कहा, “स्नातक होनाकेवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, यह असीमित अवसरों की दुनिया कोअपनाने के लिए तैयार होने की घोषणा है। ज्ञान और बुद्धिमत्ता से सुसज्जितआप अब नवाचार और परिवर्तन के पथ को रोशन करने के लिए मशाललेकर चलने को तैयार हैं। मानव रचना की दूरदर्शी शिक्षा समाज में गहराप्रभाव डालने में सक्षम व्यक्तित्वों का निर्माण करती है, जो इसके संस्थापक, डॉ. ओ.पी. भल्ला की विरासत का प्रमाण है।”
इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और मानव रचना शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष, डॉ. प्रशांत भल्ला ने विद्यार्थियों से कहा, “जैसे हीआप दुनिया में कदम रखेंगे, मानव रचना की उत्कृष्टता, ईमानदारी औरनवाचार की विरासत को आगे बढ़ाएं। भविष्य में लचीलापन औरअनुकूलनशीलता की आवश्यकता है, और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एकविकसित भारत के निर्माण में साहस, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ नेतृत्वकरें।”
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अतिविशिष्ट अतिथिके रूप में स्नातकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “जीवन आपको कहींभी ले जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति को कभी न भूलें। मानव रचना स्नातकके रूप में आपकी अनूठी पहचान हर जगह चमकेगी। मैं मानव रचना कीउत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए सराहना करता हूं, और यह दीक्षांतसमारोह इसकी वैश्विक मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक और उपलब्धिहै।”
इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियां प्रदान कर शैक्षणिकउत्कृष्टता को मान्यता दी गई। MRIIRS ने 708 स्नातक, 344 स्नातकोत्तरऔर 66 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं, जबकि MRU ने 392 स्नातक, 50 स्नातकोत्तर और 22 डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान कीं। इस अवसर पर 45 टॉपर्सऔर 13 पुरस्कार विजेताओं (MRIIRS से) और 10 टॉपर्स और 12 पुरस्कारविजेताओं (MRU से) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह का मुख्य आकर्षण खेल, शिक्षा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टयोगदान के लिए 10 विशिष्ट व्यक्तित्वों को मानद उपाधियां प्रदान करनारहा:
· पद्म श्री सुश्री रानी रामपाल, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारप्राप्तकर्ता, भारतीय कोच और पूर्व हॉकी खिलाड़ी।
· श्री अनुराग शर्मा, सांसद, लोकसभा।
· श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा (IAS (सेवानिवृत्त)), अध्यक्ष, हरियाणाजल संसाधन प्राधिकरण और हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य सचिव।
· प्रोफेसर मना हेल थाबेट, अध्यक्ष, आर्थिक मंच (टिकाऊ विकास केलिए)।
· श्री आलोक शर्मा, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, इंडियन ऑयलकॉरपोरेशन लिमिटेड।
· डॉ. तनुजा सिंह, अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस।
· श्री आनंद मेहता, मानद अध्यक्ष, महर्षि दयानंद शिक्षा सोसाइटी।
· श्री संजय सेठी, प्रबंध निदेशक और सीईओ, चैलेट होटल्स लिमिटेड।
· श्री पंकज बंसल, मैनेजिंग पार्टनर, केरेट कैपिटल और संस्थापक, पीपलस्ट्रॉन्ग।
· श्री प्रदीप मोहंती, प्रबंध निदेशक, सैफ्रॉन स्ट्रोक्स प्रा. लिमिटेड।
समारोह का समापन एक उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें स्नातकों से मानवरचना द्वारा प्रेरित मूल्यों और दृष्टिकोण को आगे ले जाने का आह्वान कियागया।
MREI के बारे में:
1997 में स्थापित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा मेंउत्कृष्टता का प्रतीक हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 120+ वैश्विकशैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता उपक्रमों के साथ, MREI उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए समर्पित है। MREI के तहतप्रमुख संस्थानों में मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचनाअंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त, शामिल हैं।
एनआईटी से विधायक सतीश फागना और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का उद्घाटन किया।
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने वार्ड 1 में लगभग पाँच 5 करोड़ से ज़्यादा की लागत से होने वाले कार्यों का मुहूर्त किया।
इस मौक़े पर वार्ड एक निवासी मुकेश डागर ,सूरज डागर, धर्मसिंह सहित झाड़सेंतली के गणमान्य लोगो ने दोनों विधायकों का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मोके पर स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर राजीव कालोनी के अटल पार्क में एक करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले सोंदरकर्ण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके उपरांत झाड़सेंतली गांव में एक 1 करोड़ 63 लाख की लागत से जोहड़ के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास ,इसके अलावा गांव झाड़ सेतली की पिछोला कुंआ सौंदर्यीकरण ,रास्ता बीसा चौपाल सौंदर्यीकरण ,बंगला चौपाल से बड चोक तक का रास्ता,शहीद भगत सिंह पार्क का सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास साथ समयपुर गाव के रास्ते के अलावा साथ धर्म सिंह और भीम के मकान तक रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय लोगो के हाथो तुड़वाकर कार्य की शुरुआत कराई ।
विधायक पं मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी इलाकों में समान विकास कार्य करने का कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का काम के रही हे ।
विधायक सतीश फागना ने कहा की भाजपा के सभी विधायक फरीदाबाद के विकास को लेकर मिलकर कार्य करेगे । उन्होंने कहा की एनआईटी की जनता ने उनके उपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेगे ।
Tuesday, 26 November 2024
विधायक सतीश फागना ने ₹13.55 लाख की लागत से ट्यूबवेल का उद्घाटन किया ,विकास कार्यों की रफ्तार तेज
फरीदाबाद, 25 नवम्बर : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश फागना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से वार्ड नं 10, शिवपाल अगरबत्ती वाली गली में ₹13.55 लाख की लागत से एक नया ट्यूबवेल उद्घाटन किया गया है। यह ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर विधायकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय निवासियों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इस ट्यूबवेल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि यह इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा और जल आपूर्ति की प्रक्रिया को नियमित बनाए रखेगा। इससे न केवल पीने का पानी उपलब्ध होगा, बल्कि इलाके के अन्य जल संबंधित कार्यों के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। यह परियोजना ₹13.55 लाख की लागत से तैयार की गई है, जिसे स्थानीय विकास के तहत लागू किया गया है।
इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना स्थानीय विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर फरीदाबाद के हर इलाके में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यहां की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशियां जाहिर की और इस पहल की सराहना की। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इस ट्यूबवेल के चलते उन्हें जल संकट से छुटकारा मिलेगा और जल आपूर्ति में नियमितता आएगी। इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस विकास कार्य को ऐतिहासिक कदम बताया और बताया कि यह क्षेत्र की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संविधान दिवस और संविधान के अमृत महोत्सव पर दी बधाई और शुभकामनाएं l
Thursday, 21 November 2024
आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम
Wednesday, 20 November 2024
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपुल गोयल द्वारा प्रस्तावित कृषि भूमि पट्टा विधेयक सर्वसम्मति से पारित।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी महत्वपूर्ण विषय पेश किया।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने स्वदेशी शोध संस्थान के साथ किया समझौता
Wednesday, 16 October 2024
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने लाभ उठाया
Saturday, 12 October 2024
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता ने आज पूरे हरियाणा को भगवान राम के रंग में रंगने का काम किया है।
Saturday, 27 April 2024
भगवान ने दिया साधन, गुरु ने सिखाई युक्ति - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सविधि दीक्षा की परंपरा को पूर्ण कर भक्तों को मंत्र प्रदान किया। आज यहारं देश भर से पहुंचे करीब 225 लोगों ने दीक्षा प्राप्त की।
इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि दीक्षा प्राप्त कर आप परमात्मा के मार्ग पर चलने जा रहे हैं। क्योंकि आपको पता चल गया है कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है। आपको यह जीवन मुक्ति के लिए मिला है और मुक्ति दीक्षा से ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि एक समर्थ गुरु ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखा सकता है। गुरुजी ने बताया कि कमाना, खाना, बच्चे पैदा करना आदि के बारे में तो पशुओं को भी पता है। यह सब भोग हैं। यदि हम भी पशुओं के जैसे भोग के पीछे ही भागे तो हमारे बीच अंतर क्या रह जाएगा।
हमें गुरुजन से ही पता चला है कि हम भगवान के अंश हैं, उनके पुत्र हैं। हम भगवान के यहां से आए हैं और उनके ही पास हमें जाना है। इसके लिए हमें गुरुज्ञान मिलता है और गुरु का ज्ञान दीक्षा से प्रारंभ होता है। उन्होंने बताया कि यह जीवन अनेकानेक जन्मों से कर्मों को भोगता आया है। लेकिन इन भोगों से मुक्ति के लिए मनुष्य का शरीर भगवान ने हमें दिया है। यह भगवान के बनाए सभी जन्मों में श्रेष्ठ जन्म है। यह भी हमें गुरुजन से ही पता चला है। उन्होंने कहा कि इस शरीर की महिमा रामायण में भी बताई गई है। जिसमें इस मानव शरीर को मोक्ष का साधन बताया गया है। लेकिन यह मोक्ष का साधन भगवान की करुणा कृपा से मिलता है। इस शरीर का महत्व गुरु बताते हैं और हमें गुरु के मार्ग पर चलाते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने बताया कि आज से आपके आध्यात्मिक मार्ग की यात्रा शुरू हो गई है। मैं आप सभी के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
इससे पहले उन्होंने सभी भक्तों को यज्ञ करवाया और उनके कंधों पर तप्त शंख एवं शक्र लगाए और उनके कान में मंत्र भी प्रदान किया। इसके साथ ही सभी को जनेऊ पहनाकर भगवान के शरणागत करवाया गया। बता दें कि श्री रामानुज संप्रदाय में दीक्षा का सर्वाधिक महत्व बताया गया है जिसमें कहा गया है कि भगवान के शंख चक्रों और उनके मंत्र को अपने अंदर स्वीकार करने वाले की मुक्ति में कोई संशय नहीं रह जाता है। इस अवसर पर मधुर भजनों की भी प्रस्तुति हुई।
Saturday, 2 March 2024
जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा बनाएगी तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
कृष्णपाल गुर्जर बोले – जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है
भाजपा की डबल इंजन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का हुआ चंहुमुखी विकास : कृष्णपाल गुर्जर
जनता जनार्दन की पुकार, फिर से एक बार मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद, 02 मार्च । फरीदाबाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर फरीदाबाद के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की जनता सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और जनता के आशीर्वाद से 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने जा रही है । फरीदाबाद लोकसभा सीट को पहले से ज्यादा मतों से जीतकर फरीदाबाद की सीट मोदी जी की झोली में डालेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निमित हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं का आज एक ही समय पर शुभारम्भ किया । जिला फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के कार्यालयों का भी शुभारम्भ हुआ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल तौर पर संबोधित किया ।
फरीदाबाद विधानसभा में सेक्टर 11 स्थित विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व महामंत्री आर एन सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, मुकेश अग्रवाल, प्रकाशवीर नागर, शोभित अरोड़ा, जेजू ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी आदि उपस्थित रहे ।
बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 स्थित कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, चेयरमैन हुकमसिंह भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मा, महवीर सैनी मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग गजेन्द्र वैष्णव, कैलाश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।
बडखल विधानसभा के 5एफ, एन आई टी स्थित स्थित विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के कार्यालय पर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, महापौर सुमन बाला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, ओमप्रकाश धींगडा, मीडिया सह प्रमुख अजय डुडेजा, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, सतेन्द्र पांडे, अनिता शर्मा, राधे श्याम भाटिया आदि उपस्थित रहे ।
तिगांव विधानसभा के पल्ला चौक स्थित विधायक राजेश नागर के कार्यालय पर तिगांव विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर विधायक राजेश नागर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रेक्सवाल, जिला उपाध्यक्ष भारती भाकुनी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा गीता रेक्सवाल, भाजपा जिला सचिव लाल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा, गिरिराज त्यागी, के के शर्मा व भाजपा पदाधिकारी औए कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एन आई टी विधानसभा के 60 फुट रोड, जवाहर कालोनी, डबुआ में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, यशवीर डागर, जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, ओबी सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह सतीश फागना, मंडल अध्यक्ष संजीव सोम, कविंदर चौधरी, संदीप भड़ाना, लक्ष्य्वर्धन सिंह व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे ।
पृथला विधानसभा में मथुरा रोड कैली गाँव में विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन पाल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, सुखबीर मलेरना, जिला परिषद् के चेयरमैन विजय लोहिया, जिला परिषद् के वाईस चेयरमैन धर्म चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बलदेव अलावलपुर, मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी, भूपेन्द्र रावत, हरीश धनखड़ आदि उपस्थित रहे ।
फरीदाबाद विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को हार नजर आ रही है इसलिए कांग्रेस के नेता हार की डर से लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं । केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने से कोई भी नहीं रोक सकता, क्योंकि देश की जनता मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। मोदी-मनोहर की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश का चंहुमुखी विकास हुआ हुआ है । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चस्व का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में उभरा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।
लोकसभा चुनावी बिगुल बज चुका है हम सभी कार्यकर्ताओं एक योद्धा की अपने अपने कार्य पर लग जाना चाहिए और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे को सफल बनाना है। कृष्ण पाल गुर्जर जी ने कहा कांग्रेस राज में फरीदाबाद और पलवल की क्या दुर्दशा थी, सबको पता है और मोदी मनोहर के आशीर्वाद से इन 10 सालो में फरीदाबाद लोकसभा के दोनों जिलों की तस्वीर बदल चुकी है, फ्लाई ओवर, सड़को, हाइवे और अनगिनत विकास कार्यों ने फरीदाबाद का नक्शा ही बदल दिया है।
ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने चुनाव कार्यालयों के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि हरियाणा की जनता मोदी मनोहर के साथ है और जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटें भाजपा जीत रही है । आज जनता जनार्दन की पुकार है फिर से एक बार मोदी सरकार । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर पहले से 370+ मतों से बूथ को जीतकर, एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान व एक प्रधान का नारा देने वाले जनसंघ के संस्थापक श्रद्देय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।