विजयदशमी पर्व की सभी को दी बधाई
बल्लबगढ़। रामलीला दशहरा कमेटी सेक्टर 3 बल्लबगढ़ नवयुवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि निर्वतमान कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने रावण दहन परंपरा को पूरा किया। विधायक मूलचंद शर्मा ने शहरवासियो को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा की यह पर्व हरियाणा के साथ साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय शक्ति के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है।
रामलीला कमेटी सेक्टर 3 के चेयरमैन एसपी उपाध्याप और प्रधान शिव सिंह सहित कमेटी की पूरी टीम ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
रिमोट का बटन दबाकर रावण का दहन किया। इस मौके पर रमेश भारद्वाज,हिंदू जागरण मंच से राकेश वशिष्ठ,हरदयाल,अरुण, जितेंद्र,सुनील शर्मा,रविंद्र अत्री,श्रीभगवान, गंगाराम शास्त्री सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मोजूद रहे।
इसके उपरांत विधायक मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान पहुंचे इस मौके पर नव युवक दशहरा सभा ट्रस्ट कमेटी के प्रधान अमित मदान ने मुख्यातिथि विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कवि देवेंद्र गोड और ज्योति छाबड़ा ने किया।
इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की आज पूरा हरियाणा विजय दशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है।
इस मौके पर राजेश बरेजा,
सुनील धमीजा,ललित जटवानी,प्रेम मदान,प्रेम पसरीजा,कैलाश शर्मा,राजीव मालिक,मनोज अग्रवाल,लखन बेनीवाल,प्रवीन मदिरत्ता सहित गणमान्य लोग मोजूद रहे।
0 comments: