Showing posts with label jhajjar. Show all posts
Showing posts with label jhajjar. Show all posts

Sunday 30 September 2018

सोनल गोयल को मिला आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड

सोनल गोयल को मिला आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड

 झज्जर, 1 अक्टूबर। हरियाणा के झज्जर जिला की उपायुक्त सोनल गोयल को रविवार को नई दिल्ली में एफएमआरटी अस्मिता- वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड से नवाजा गया। कॉनक्लेव की मुख्यातिथि पद्म भूषण सम्मान प्राप्त एवं प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा सम्मान समारोह में अकेली महिला प्रशासनिक अधिकारी सोनल गोयल को एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड प्रदान करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की और उन्हें महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया। सम्मान समारोह में पद्म श्री शोवना नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता  एफएमआरटी की फाउंडर व चेयरपर्सन डॉ ज्योति राणा ने की। गौरतलब है कि एफएमआरटी अस्मिता- वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को  नई दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सभागार में सम्मानित किया गया। 

वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में मुख्यातिथि शबाना आजमी ने झज्जर उपायुक्त सोनल गोयल को सम्मान देते हुए कहा कि उन्हें बताया गया कि झज्जर जिले में श्रीमती गोयल द्वारा सामाजिक बदलाव में उठाये जा रहे कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जिस प्रकार सोनल गोयल अपनी जिम्मेवारी निभा रही हैं वहीं उनके जनहित में सामाजिक संदेश के साथ किये जा रहे कार्य न केवल महिलाओं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड लेने उपरांत मंच से उपायुक्त सोनल गोयल ने अपने अनुभव भी सांझे किये। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एक सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक बदलाव की दृष्टि से काम कर रहे हैं। 

एक सफल नेतृत्व को मार्गदर्शक मानते हुए वे भी प्रयास करती हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ऐसे में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही झज्जर जिले में सोच-पे-दस्तक मुहिम के तहत पुरुषों व महिलाओं की मानसकिता को बदलने की कोशिश झज्जर प्रशासन की ओर से की जा रही है। युवा शक्ति को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए संस्कारवान बनाया जा रहा है ताकि महिलाओं के प्रति आपराधिक मामलों पर अंकुश लग सके। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला होना ही आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, न कि आपका सबसे बड़ा डर। इस नारीत्व को अपने आत्मविश्वास के रूप में अपनाकर अपने डर और दबाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी की शिक्षा पूरे परिवार को शिक्षित करती है, ऐसे में बेटियों को स्वावलंबी बनाना बेहद जरूरी है। यहां आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को उपायुक्त सोनल गोयल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हरियाणा की टीम का नेतृत्व किया था। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने झज्जर जिले में चलाए जा रहे पुनीत अभियान के लिए उपायुक्त सोनल को प्रोत्साहित भी किया। 

कॉन्क्लेव के दौरान उपायुक्त सोनल गोयल सहित आईआईएम कोजिखोड़े के निदेशक डॉ  देबाशीष चटर्जी, प्रो.निहारिका वोहरा, शुक्ला बोस, छांव फाउंडेशन की डायरेक्टर लक्ष्मी अग्रवाल, काल्कि सुब्रमण्यम, पूर्व मिस इंडिया शिवानी वजीर, डॉ कृति पारेख, डॉ कविता ए शर्मा, लेखिका प्रीति सिंह, तन्नू वेड्स मनु फेम अभिनेत्री दीप्ती मिश्रा ने विचार सांझे किए।

Sunday 26 August 2018

रक्षाबंधन पर मेवात में 300 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बांधी रखी

रक्षाबंधन पर मेवात में 300 मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बांधी रखी

हथीन : 26 अगस्त । जिले  के गांव पचानका में रक्षाबंधन समारोह में हरियाणा बीजेपी  प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष को करीब 300 मु‌स्लिम बहनों ने राखी बांधी तो उन्होंने इन मुश्लिम बहनों को शॉल और मिठाई भेंट कर हथीन क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने का आश्वासन दिया। समारोह को संबो‌धित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है ।सामाजिक सौहार्द, सामाजिक समनंवय, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास जीतना ही आज के कार्यक्रम का उद्देश्य है। हथीन के पचानका गांव में मुश्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का हथीन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक इंजीनियर राहिला खान मेवाती ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का स्वागत किया तो वहीं मुश्लिम समुदाय के लोगों ने पगड़ी बांधकर सुभाष बराला और सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने लोगोंं को रक्षाबंधन और ईद की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए। चंद जिलों के विकास होने से ये नहीं कहा जा सकता कि पूरे हरियाणा प्रदेश का विकास हो रहा है। यदि पलवल जिले और मेवात जिले का प्रत्येक गांव विकास करता है तो कहा जा सकता है कि हरियाणा प्रदेश तरक्की कर रहा है। हमारी देश प्रदेश की सरकारें सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही हैं। हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ना है। तभी हम मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र को भी विकास के रास्ते पर ला सकते हैं। उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर बड़े ही हर्षोलास के साथ इस कार्यक्रम को मनाया है। कुछ कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल राजनीतिक होता है। लेकिन इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द,  सामाजिक समन्वय, सबका साथ-सबका विकास  और सबके  विश्वास को लेकर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की आयोजक राहिला खान मेवाती ने जिस तरह से शिक्षा व खेलों के क्षेत्रों में महारथ हासिल कर इंजीनियर बनीं और आज एक शिक्षक के रूप में काम कर रही है तो इससे मेवात के क्षेत्र को लोगों और महिलाओं को एक प्रेरणा मिलती है।                                                                                                                          

इस मौके पर सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटियों को खिलाओ अभियान के संदेश को देने का काम किया है। हमारी सरकार शिक्षा के स्तर को उठाने का काम कर रही हैं। दूधौला गांव में विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के बनने के बाद लोगों को कौशलयुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उन्हे सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार भी मिलेगा। मिंडकौला गांव में पालीटैक्निक कालेज, गांव स्वामिका में डिग्री कालेज हैं और आगे भी हथीन क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है व ‌भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का काम किया है। 

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरिप्रकाश गौतम, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय गुजर,  प्रदेश महामंत्री भाजपा संदीप जोशी, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, निगरानी कमेटी पलवल के सदस्य मुकेश सिंगला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  




Thursday 23 August 2018

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

फरीदाबाद 24 अगस्त ।  शास्त्रीय होम्योपैथिक क्लिनिक में, किसी भी बीमारी के लिए हमारा दृष्टिकोण व्यक्ति को पूरी तरह से इलाज करना है। इस प्रकार, रोगी के संविधान को कम करने से हमेशा शास्त्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर को सबसे उपयुक्त उपाय चुनने में मदद मिलती है। सही होम्योपैथिक दवा के साथ डॉ। अभिषेक के अनुसार, एक आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है जो purines में कम है।

उच्च यूरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा
आउरा होम्योपैथी में, डॉक्टरों की हमारी खुराक रोगी की कुल तस्वीर के आधार पर होम्योपैथिक दवा निर्धारित करती है जिसमें उसकी जीवनशैली, मानसिक तनाव, उसके तनाव स्तर और भावनात्मक स्थिति, उनके चरित्र, आहार, यूरिक एसिड का पारिवारिक इतिहास और अन्य कारक शामिल हैं। गौट-एरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा खोजने के लिए - दर्दनाक जोड़। ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में, हमारे उपचार को वैयक्तिकृत किया जाता है, यानी गठिया या उच्च यूरिक एसिड स्तर वाले 2 रोगियों को अलग-अलग व्यक्तियों के रूप में माना जाता है, और प्रत्येक रोगी को होम्योपैथिक दवा निर्धारित की जाएगी जो उनके लक्षण के साथ सबसे अच्छी तरह से मेल खाती है।

उच्च यूरिक एसिड होने के जोखिम के बारे में और जानने के लिए हमें देखें

गठिया के इलाज के लिए नीचे 10 सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी दवाएं हैं- उच्च यूरिक एसिड।

कोल्चिकम: महान पैर की उंगलियों के दर्द और सूजन, एड़ी में दर्द की मरीज की शिकायत, वह भी छूने के लिए सहन नहीं कर सकता है। निचले हिस्सों की सूजन और ठंडाता। दर्द और बुखार के साथ जोड़ों की कठोरता। कभी-कभी दर्द को बदलने के रोगी की शिकायतों। रात और शाम को गर्म मौसम से दर्द बढ़ जाता है। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

यूर्टिका यूरेन: यह होम्योपैथिक दवा उच्च यूरिक एसिड के स्तर के इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह हमारे शरीर से यूरिक एसिड को खत्म करने में वृद्धि करती है। डायथेसिस: गठिया और यूरिक एसिड। संयुक्त दर्द त्वचा के विस्फोट जैसे आर्टिकरिया से जुड़ा हुआ है। Deltoid, कलाई और एड़ियों में सूजन और दर्द की रोगी शिकायत।

बेंजोइक एसिड: आक्रामक और उच्च रंगीन मूत्र के साथ-साथ क्रैकिंग ध्वनियों के साथ दर्द और पेट की सूजन और अन्य जोड़ों की सूजन की शिकायतें। दर्दनाक गठिया नोड्स। उजागर और खुली हवा में संयुक्त दर्द बढ़ता है।

लेडम पाल: आरोही संधिशोथ के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा, विशेष रूप से छोटे जोड़ों के दर्द को अलग करना। ग्रेट पैर की अंगुली दर्दनाक, सूजन और स्पर्श करने के लिए गर्म। सामान्य रूप से शीत अनुप्रयोग के साथ दर्द ठीक हो जाता है।

एंटीमोनियम क्रूड: गैस्ट्रिक शिकायतों के साथ विशेष रूप से ऊँची एड़ी और उंगलियों में गठिया दर्द। जीभ मोटी सफेद लेपित है। गर्मी और ठंडे स्नान के साथ लक्षण बढ़े। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

सबिना: यह गर्भाशय बीमारियों के साथ महिला रोगी के लिए सबसे अच्छा है। गर्म कमरे में संयुक्त दर्द खराब हो जाता है। लाल चमकदार सूजन और गौटी नोडोसिटी की रोगी शिकायतें। Esp। गर्भाशय की परेशानी के साथ महिलाओं में।

अर्नीका: सूजन और दर्द से पीड़ित भावनाओं के साथ जोड़ों में दर्द, दर्द चलने के साथ बढ़ता है। अलग संयुक्त दर्द के कारण, रोगी को उसके निकट छुआ या संपर्क करने से डर लगता है।

बर्बेरिस वल्गारिस: क्रोनिक गठ संविधान। दर्द की अचानक शुरुआत। जोड़ों में अचानक सिलाई दर्द की रोगी शिकायतें। दर्द गति के साथ बढ़ता है। मेटाटारल हड्डियों के बीच दर्द को सिलाई करना जैसे नाखून छेड़छाड़ कर रहा है, खड़े होने पर दर्द बढ़ता है।

लाइकोपोडियम: एक कंकड़ पत्थर से दर्द को ठीक करें। पैर की उंगलियों और उंगलियों में दर्द के साथ तलवों पर कॉलोसिटी। दाहिने पैर गर्म और बाएं पैर ठंडा। पेशाब के दौरान रोगी रोना, पेशाब में लाल तलछट। पेशाब गुजरने के बाद बैकैश में सुधार हुआ। संयुक्त दर्द और अन्य शिकायतें 4 बजे से शाम 8 बजे के बीच बढ़ीं।

Rhododendron: जोड़ों के दर्द और सूजन विशेष रूप से महान पैर की अंगुली संयुक्त, दर्दनाक स्थिति तूफान से पहले बढ़ जाती है। सही पक्षपातपूर्ण स्नेह। सुबह में सुबह, तूफान से पहले और लंबे समय तक रहने के बाद संयुक्त दर्द बढ़ गया। सामान्य रूप से गर्मी और खाने में गर्मी के साथ।

Sunday 19 August 2018

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

फरीदाबाद 19 अगस्त I हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली बने जनता के सबसे पसंदीदा संभावित प्रत्याशी I सोशल मीडिया पर लगभग एक साल से  बड़खल विधानसभा फेसबुक आई डी पर किये जा रहे सर्वे में जिसमे मोजुदा एवं विधायक के साथ साथ बड़े राजनितिक नेताओं के नाम भी डाले गए थे और जनता से अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में कमेन्ट के माध्यम से वोट डालने की अपील की थी और लगभग एक साल से जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर रही थी.

अब उसी सोशल मीडिया ने वोट के परिणाम घोषित किये जिसमे राजीव जेटली ने प्रथम स्थान हांसिल किया और सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद बने जिसमे जनता ने सबसे ज्यादा उनके पक्ष में वोट किया 

इस से एक बात तो प्रतीत होती है की जनता अब नये चेहरे को मौका देना चाहती है क्योंकि पीढियां बदल चुकी हैं और नयी पीढ़ी पुरानी परम्पराओं को छोड़ कर ऐसे युवाओं को आगे लाना चाहती है जिसमे राजनितिक सुझबुझ के साथ दूरदर्शिता भी देखी जा सके शायद यही वजह रही की संभावित प्रत्याशियों में राजनितिक और रासुक्दार परिवार से जुड़े युवा को भी नजरअंदाज कर मध्यम वर्ग से आने वाले युवा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना गया        

Thursday 2 August 2018

डीसी सोनल गोयल का अनूठा प्रयोग, सरकारी इमारतों की दीवारों का बदला नजारा

डीसी सोनल गोयल का अनूठा प्रयोग, सरकारी इमारतों की दीवारों का बदला नजारा

झज्जर, 02अगस्त। कभी निजी विज्ञापनों, बेतरतीब ढंग से लगे पोस्टरों से बदरंग सरकारी इमारतों की दीवारों का नजारा अब बदलाव की दस्तक देने लगा है। जिला मुख्यालय पर सरकारी इमारतों की दीवारों के सौंदर्यकरण के लिए मनाए जा रहे स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल के चलते रंग-बिरंगी तस्वीरों से सजी हर दीवार अब बोलते हुए प्रतीत हो रही है। उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर किए गए इस प्रयोग ने सरकारी दीवारों के सौंदर्यकरण की नई इबारत लिख दी है। उपायुक्त ने स्वयं हाथ में रंग और ब्रश लेकर 22 जुलाई को आयोजित राहगीरी कार्यक्रम से इस पहल का शुभारंभ किया था और आज शहर की सभी प्रमुख इमारतों की दीवारों की खूबसूरती देखते ही बन पड़ रही है। 

झज्जर से पहले स्ट्रीट आर्ट का प्रयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगालुरू, गोवा के साथ-साथ हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में भी सफल साबित हुआ है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर गुरूग्राम से गुजरते समय दीवारों के सौंदर्यकरण को दुनिया भर में सराहा गया है। 
स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को मिला बढ़ावा


उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तथा क्लीन सिटी-क्लीन एनवायरमेंट के संदेश का सार्थक साबित करने वाले स्ट्रीट आर्ट का असल उद्देश्य युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है। उपायुक्त के विजन पर आधारित स्ट्रीट आर्ट के कंसेप्ट को धरातल पर उतारने में झज्जर के एसडीएम रोहित यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर के स्ट्रीट आर्ट में सबसे खास बात यह है कि जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने इसमें अपना योगदान दिया है। गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दीवारों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरी-भरी पेंटिंग अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है। स्कूली बच्चों ने अपने प्रदर्शन में जो क्रिएटिविटी दिखाई है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती दीवारें

हालांकि झज्जर में स्ट्रीट आर्ट का प्रयोग जहांआरा बाग स्टेडियम की दीवारों पर पहले हो चुका था लेकिन स्टेडियम की दीवारों पर पेंटिंग प्रोफेशनल आर्टिस्ट ने तैयार की थी। जबकि स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल में स्कूली बच्चों व झज्जर शहर में पेंटिंग का शौक रखने वाले बुजुर्गों व युवाओं ने भी भागीदारी की। जनभागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर इस प्रयोग को उतारने की परिकल्पना उपायुक्त सोनल गोयल ने तैयार की। स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल से अब स्टेडियम के साथ-साथ जिला सैनिक बोर्ड, सिंचाई विभाग, बिजली निगम, गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर लघु सचिवालय के सामने पब्लिक हेल्थ की दीवार पर बनी पेंटिंग आज झज्जर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ गुरूग्राम की फाइन आर्ट संस्था चित्रयोग के कलाकारों की भी झज्जर शहर के सौंदर्यकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चित्रयोग फाइन आर्ट ग्रुप हरियाणा स्वर्ण जयंती महोत्सव तथा हैपनिंग हरियाणा समिट के दौरान गुरूग्राम की दीवारों को निखारने का काम भी कर चुका है। 


Tuesday 31 July 2018

 पटका व स्मृति चिह्न देकर खिलाडिय़ों को किया उपायुक्त सोनल गोयल ने प्रोत्साहित

पटका व स्मृति चिह्न देकर खिलाडिय़ों को किया उपायुक्त सोनल गोयल ने प्रोत्साहित

झज्जर, 31 जुलाई ।  झज्जर प्रशासन की ओर से सोच-पे दस्तक अभियान के साथ ही सामाजिक बदलाव की दिशा में उठाए जा रहे कदमों तथा खिलाडिय़ों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की दस्तक अब विदेशों में भी गूंजायमान हो रही है। झज्जर में चल रही गतिविधियों से प्रभावित हो इंडोनेशिया दूतावास ने झज्जर जिला उपायुक्त सोनल गोयल की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। इतना ही नहीं भारत दौरे पर आई इंडोनेशिया की नेशनल कबड्डी टीम(महिला व पुरूष वर्ग) ने अपने देश रवाना होने से पूर्व झज्जर पहुंचकर इंडोनेशिया देश की ओर से उपायुक्त गोयल व प्रशासन का आभार भी जताया। 

 गौरतलब है कि इंडोनेशिया की नेशनल कबड्डी टीम इन दिनों हरियाणा के भिवानी जिले में टीम मैनेजर बैंग रेडी व चीफ कोच छाजूराम के नेतृत्व में कबड्डी का अभ्यास करने आई थी। गत 26 जुलाई को झज्जर राजकीय नेहरू कालेज परिसर में झज्जर की टीम के साथ इंडोनेशिया की कबड्डी टीम ने मैत्रीपूर्ण मैच भी खेला था जिसमें प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मैच का शुभारंभ करते हुए इंडोनेशिया व झज्जर की टीम के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया था। झज्जर में खिलाडिय़ों को मिले मान-सम्मान से अभिभूत हो इंडोनेशिया की टीम ने अपने दूतावास में जानकारी दी तो वहां से विशेष तौर पर इंडोनेशिया टीम को झज्जर उपायुक्त का धन्यवाद करने के लिए भेजा गया। झज्जर कैंप कार्यालय में टीम के विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें इंडोनेशिया की टीम के खिलाडिय़ों व कोच को पटका व स्मृति चिह्न भेंटकर उनके देश के लिए रवाना किया गया। 

अतिथि देवो भव: के अनुरूप निभाई मेजबानी : 
 उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासनिक स्तर पर हम आधारीाूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही सामाजिक बदलाव में आमजन की भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं उसी प्रकार अतिथि देवो भव: के अनुरूप हम मेजबानी निभाना भी बखूबी जानते हैं। इंडोनेशिया की कबड्डी टीम जब आभार जताने उपायुक्त कैंप कार्यालय पहुंची तो उनका स्वागत ढोल बाजों के साथ किया गया। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि मैत्रीपूर्ण मैच के माध्यम से झज्जर में खेले गए कबड्डी मैच ने हमारे खिलाडिय़ों को भी भाईचारे के साथ टीम भावना का संदेश दिया है। उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनकी टीम के चीफ कोच हरियाणा प्रदेश से ही हैं और वे आगामी खेल स्पर्धाओं में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। 

 उपायुक्त ने कहा कि आज भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकासात्मक गतिविधियों में निरंतर आगे बढ़ रहा है और अन्य देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण व्यवहार के चलते दुनिया में सुखद माहौल कायम करने में हमारे देश की अहम भूमिका है। इसी सोच को सार्थक करते हुए हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशानुसार विकासात्मक परिवर्तन प्रदेश में भी नजर आ रहा है। बात खेल के क्षेत्र की हो तो मनु भाकर ने जिस प्रकार एक के बाद एक अचूक निशानेबाजी से गोल्ड मैडल हासिल किए हैं, सौंदर्य स्पर्धा की बात हो तो झज्जर जिले के गांव बामनौली की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वल्र्ड का खिताब जीतकर यह सिद्ध कर दिया है कि हम विशेषकर हमारे प्रदेश व देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में दुनिया में पीछे नहीं हैं। विदेशी मेहमानों का सम्मान करने के साथ ही उपायुक्त सोनल गोयल ने उनके साथ विचार सांझे किए और उन्हें सुखद अनुभव के साथ अच्छी यादें अपने देश ले जाने की बात कही। इंडोनेशिया टीम की महिला खिलाडिय़ों ने जहां उपायुक्त के संग सेल्फी लेकर उमंग का परिचय दिया वहीं पुरूष खिलाडिय़ों द्वारा अपने देश के नृत्य के साथ विदाई समारोह को यादगार बना दिया। 

टीम मैनेजर बैंग रेडी व चीफ कोच छाजू राम ने जताया आभार : 
 झज्जर प्रशासन विशेष तौर पर उपायुक्त सोनल गोयल का आभार जताने पहुंचे इंडोनेशिया के कबड्डी टीम मैनेजर बैंग रेडी व चीफ कोच छाजूराम ने कहा कि जब वे भारत दौरे पर आए तो उनका लक्ष्य कबड्डी टीम को बेहतर प्रशिक्षण देते हुए एशियाड खेलों के लिए तैयार करना था। किंतु जब वे झज्जर में मैत्रीपूर्ण मैच खेलने के लिए आए तो न केवल टीम भावना के साथ खिलाडिय़ों को मैच खेलने की सीख मिली बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में झज्जर प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों ने उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे के लिए भी प्रेरित किया। झज्जर प्रशासन की कार्यशैली की जानकारी जब उन्होंने इंडोनेशिया दूतावास में दी तो इंडोनेशिया की ओर से उपायुक्त सोनल गोयल के सराहनीय प्रयासों का आभार जताने के लिए उन्हें टीम सहित झज्जर भेजा गया। उन्होंने बताया कि अब भारत से उनके खिलाड़ी न केवल अच्छा प्रशिक्षण लेकर वापस लौट रहे हैं बल्कि समाज के प्रति किस प्रकार वे अपने दायित्व निभाएं और कैसे परोपकार की भावना से कार्य किया जाए कुछ ऐसे ही सार्थक संदेश के साथ वे अपने वतन लौट रहे हैं।

Monday 9 July 2018

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

बहादुरगढ़, 9 जुलाई : झज्जर जिला संभवत: हरियाणा का पहला ऐसा जिला है जहां जिला प्रशासन की ओर से जनभागीदारी के साथ सांझी मदद के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। आधारभूत ढांचागत विकास करवाने के साथ ही सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ते हुए झज्जर जिला की उपायुक्त सोनल गोयल ने मानवीय संवेदनाओं को भी सामने रखते हुए सकारात्मक कदम बढाए हैं। झज्जर जिले में विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ ही जनभागीदारी से सामाजिक बदलाव का जो बीड़ा उठाकर उपायुक्त सोनल गोयल आगे चल रही हैं वह निश्चित तौर पर एक अनुकरणीय उदाहरण सभी के सामने है।

उपायुक्त बनी जरूरतमंद परिवारों के लिए नई किरण :
सोमवार की सुबह बहादुरगढ शहर के स्लम एरिया में रहने वाले परिवार वालों के लिए उपायुक्त सोनल गोयल के रूप में नई उम्मीद की किरण सामने आई। सादगी से परिपूर्ण आमजन के बीच स्वयं पहुंची उपायुक्त सोनल गोयल ने जरूरतमंद महिलाओं को सांझी मदद अभियान के तहत कपड़े, बर्तन व अन्य घरेलू सामान वितरित किया। साथ ही जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद दिए जाने का विश्वास दिलाया। उपायुक्त की ओर से दी जा रही इस मदद पर जरूरतमंद परिजनों ने बड़ी सौगात बताया और खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार प्रशासन द्वारा की जा रही उनकी मदद उनके जीने की राह को ओर अधिक सुगम बना रही है। उन्होंने उपायुक्त के इस कदम पर अपने हृदय से जीवन में निरन्तर तरक्की करने का शुभाशीष दिया।

सांझी मदद अभियान युवाओं के लिए बन रहा प्रेरणादायक :
उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिले में सांझी मदद अभियान के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। इस पुनीत कार्य में जिले के हर शख्स की उल्लेखनीय भागीदारी करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में संग्रह केंद्र बनाया गया है जहां कोई भी व्यक्ति परिवार की जरूरत के सामान जमा करवा सकता है। इस संग्रहित सामान का वितरण जरूरतमंद लोगों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सांझी मदद अभियान के जरिये जहां जरूरतमंद लोगों तक सामान पहुंचता है वहीं युवा पीढ़ी में परोपकार की भावना पैदा करना भी एक उद्देश्य है। सार्थक सन्देश के साथ शुरू किए गए इस अभियान में जिले के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। झज्जर जिले में चल रहा सांझी मदद अभियान समाज को जहां नई दिशा देने के काम कर रहा है वहीं दूसरों के लिए एक उदाहरण भी झज्जर जिला बन रहा है।

4000 से अधिक को किया लाभान्वित :
सांझी मदद अभियान में अब तक जिला प्रशासन की ओर से करीब 4000 लोगों तक विभिन्न सामग्री वितरित करते हुए लाभांवित किया जा चुका है। झज्जर बाल भवन के बाद अब बहादुरगढ़ बाल भवन में भी संग्रह केंद्र शुरू किया ज रहा है। अधिक से अधिक जरूरतमंद को मदद देने के उद्देश्य से यह अभियान नियमित प्रक्रिया बन गया है जिसमे जिले के हर व्यक्ति की उल्लेखनीय भगीदारी है।

संस्थागत तैयारी के साथ चल रहा है अभियान :
14 जनवरी से शुरू हुआ सांझी अभियान आज जन सेवा को समर्पित हो गया है। करीब छह माह से इस अभियान में औद्योगिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ ही प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संग्रह केंद्र में सामान दान स्वरूप जमा कराया जा रहा है। केंद्र में आने वाले सामान का वितरण भी नियमित रूप से करते हुए जरूरतमंदों को राहत प्रदान की जा रही है। वितरण प्रक्रिया के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में मोनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें उपायुक्त स्वयं अध्यक्ष हैं और सभी एसडीएम, डीडीपीओ, सीईओ जिला परिषद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, रेडक्रास सचिव बतौर सदस्य सांझी मदद के लिए नियुक्त किये गए हैं।

उपायुक्त ने टिकरी बॉर्डर के समीप स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठरोगियों को भी सामान वितरित किया। साथ ही नगर निकाय अधिकारियों की आश्रम में शौचालय व बाथरूम बनाने के निर्देश भी दिए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने उपायुक्त को जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। एसडीएम जगनिवास ने उपायुक्त सोनल गोयल की सोच की सराहना करते हुए कहा कि जिस लक्ष्य व सकारात्मक विचारधारा के साथ वे टीम लीडर के रूप में आगे बढ़ रही हैं उससे झज्जर जिला आज प्रदेश में एक बड़े विकासात्मक सामाजिक सदभाव के साथ अग्रणी है।