Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Sunday, 12 January 2025

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Thursday, 2 January 2025

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग



दीवारों के अंदर थ्री डी डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास

फरीदाबाद 03 जनवरी : नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के दो अंडरपास का थ्रीडी ब्यूटीफिकेशन सहित वर्टिकल गार्डन तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इन दोनों अंडरपास का ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले  समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडर पास दिखाई देगे।

ये होगा खास

अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन,लाइट 3 डी डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। 
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।


 

Saturday, 28 December 2024

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

14 साल की नियामिका राणा और पैरा शूटर अदीबा अली का राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन

 



दिल्ली : दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल 67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. राजधानी में चल रही इस प्रतियोगिता की पिस्टल इवेंट्स में दिल्ली की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर से 14 साल की निशानेबाज़ नियामिका राणा और दिल्ली की पैरा पिस्टल शूटर अदीबा अली ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. नियामिका ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल तीन मेडल जीते हैं तो वहीं अदीबा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रौशन किया है. 


67वीं राष्ट्रिय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धाओं में दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने 4 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल जीत हैं. दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने टीम के पदक विजेताओं को बधाई दी है, साथ ही अगले साल और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जसपाल राणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान दिल्ली की लड़कियों में निशानेबाज़ी के खेल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है. 

10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ वुमन नैशनल व्यक्तिगत स्पर्धा के कड़े मुकाबले में दिल्ली की नियमिका राणा ने 573 अंकों के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 572 अंकों पर साथ हरियाणा की कनक को रजत पदक मिला और समान स्कोर पर ही पश्चिम बंगाल की अंतरा डॉन को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन स्पर्धा में भी नियमिका राणा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमन सिविलियन मुकाबले में नियामिका राणा ने रजत पदक हासिल किया। 

पैरा शूटिंग इवेंट्स में दिल्ली 20 वर्षीय निशानेबाज़ अदीबा अली ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. 50 मीटर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप मिक्स (एसएच1) जूनियर स्पर्धा में 467 अंकों के साथ आदिबा ने स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा के आशीष शर्मा ने 449 अंकों के स्कोर पर रजत पदक हासिल किया तो वहीं दिल्ली की ही भक्ति शर्मा ने 443 स्कोर करके कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप जूनियर महिला (एसएच1) स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आदिबा अली ने 538 अंकों के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल (आईपीसी) चैंपियनशिप महिला (एसएच1)
में दिल्ली की ही पूजा अग्रवाल ने रजत पदक जीता. 

मास्टर्स कैटेगरी के मुकाबलों में ही दिल्ली की महिला निशानेबाज़ों ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. 10 मीटर पिस्टल सीनियर मास्टर महिला स्पर्धा में 531 स्कोर के साथ ज्योति रावत ने रजत पदक हासिल किया, राजस्थान की पुष्प मेघवाल ने 538 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, तो वहीं महाराष्ट्र की वेटरन निशानेबाज़ शीला कानूनगो को 527 अंकों के साथ कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 25 मीटर पिस्टल मास्टर महिला मुकाबले में दिल्ली की बालेश देवी ने 550 स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया, तेलंगाना की मलबीका बरुआ (558) ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं तमिलनाडु की पी.सोफिया लॉरेन (539) ने कांस्य पदक जीता. 

25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिषा गुप्ता, नाम्या कपूर और तनिषा दाबोदिया ने कांस्य पदक हासिल किया. इस इवेंट के सिविलियन महिला टीम मुकाबले में नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने भी कांस्य पदक जीता. 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में भी नयाशा राणा, खुशी कपूर और लावन्या चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. 

10 मीटर पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन टीम मुकाबले में दिल्ली को रश्मिका सहगल, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी ने रजत पदक दिलाया, तो वहीं 10 मीटर पिस्टल महिला सिविलियन टीम मुकाबले में मीनू पाठक, तनीषा दाबोदिया और साइना भरवानी की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.


Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar

Kickboxing Pioneer Santosh Kumar Agarwal Honored by Vice- Chancellor S.K. Tomar



- Sanchaar Team invited to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament
- "Congratulations to on the silver journey of success in kickboxing, starting from Faridabad."- Dr. Pawan Singh


Faridabad, December 27, 2024: Prof. Sushil Kumar Tomar, Vice-Chancellor of J.C. Bose University, YMCA, Faridabad, honored Santosh Kumar Agarwal, a pioneer in kickboxing and an international coach on the occasion of the Silver Jubilee year of the establishment of the 'Haryana Kickboxing Association'. Prof. Tomar presented a shawl and a memento to the association's founding Secretary General and incumbent National President of the WAKO India Kickboxing Federation, Santosh Kumar Agarwal. Extending his best wishes for a bright future, Tomar congratulated and wished Agarwal well. Agarwal also invited the university's Sanchaar club team to the 4th Wako India Open International Kickboxing Tournament which is to be held in Delhi from 1st to 5th February, 2025.

Santosh Kumar Agarwal, the National President of the WAKO India Kickboxing Federation, expressed his gratitude to the Vice-Chancellor and the J.C. Bose University's administration for the honour. Agarwal said that the students of the university's media department and Sanchaar club's support all their national and international competitions. They perform all media-related tasks such as photography, videography, editing, press releases and social media management with full dedication. The credit for this goes to Vice-Chancellor, Prof. S.K. Tomar and Head of the Department, Dr. Pawan Singh. He informed that the sport of kickboxing was started in 1999, Faridabad. A state-level organization was formed for this. As of today, it has been established at the national level as the 'WAKO India Kickboxing Federation'. It is a matter of pride that we all are celebrating the completion of its 25 years of success.

Dr. Pawan Singh, Head of the Department of Communication and Media Technology at J.C. Bose University, said that it was a matter of pride and honour that kickboxing, which was started in Faridabad, is currently illuminating its name in Haryana and in turn, India's on the world stage. Dr. Pawan Singh congratulated Santosh Agarwal for completing its silver jubilee journey of kickboxing. Senior Instructor Dushyant Tyagi and media students- Hemant Sharma, Dhiren Singh, Vistrit Gupta, Krishna Kumar and Vandana, were present on this occasion on behalf of the Media department's Sanchaar club.