Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Friday, 2 May 2025

MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.

MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.



Mohali : The four day finals of Punjab State Inter District Under 16 years Tournament for 2025-2026 was played between Mohali U-16 and Ropar U-16 Teams at  PCA New Cricket Stadium, Mullanpur from 29th April,2025 to 02nd May,2025.  Mohali U-16 won by 7 wickets.

 

Ropar won the toss and elected to Bat first.  Batting first Ropar scored 223 all out in 63.5 overs. Prabhsimar Singh 124 off 1761 balls with 20 fours and Tikshan Bhalla unbeaten 40 off 43 balls with 4 boundaries were the main run getters for Ropar.  For Mohali Shivam Matri 2 for 48, Abhishek Rajput 3 for 79 and Virat Varma 2 for 28 were the main wicket takers.

 

Replying, Mohali  scored 415 all out in 178.2 overs in their first innings and took a lead of 192 runs.  They were helped in their cause by Pulkit Rana 53, Anhad Singh 69, Ayaan Srivastava 85, Akshat Gagneja 109 and Abhishek Rajput unbeaten 58.  For Ropar Yuvraj Singh 3 for 94, Harman 2 for 65, Rajveer Singh 2 for 73 and Jaskirat Singh 2 for 98 were the main wicket takers.

 

In the second innings Ropar scored 308 for all in 87.4 overs and set a target of 117 runs for Mohali.  Prabhsimar Singh unbeaten 184, Rajveer Singh 21, Jaskirat Singh 52 and Akshay Sharma 21 were the main run getters for Ropar. For Mohali Abhishek Rajput 5 for 83 and Jovan Deep 2 for 48 were the main wicket takers. 

 

Mohali chased the target of 117 runs by scoring 121 runs for the loss of 1 wicket in 27.3 overs.  Mohali won by 7 wickets.

 

Presentation Ceremony:

As Guest of Honour  Mr. Abhishek Mookherjee, Deputy Chief Executive Officer, (PCA)  graced the occasion and gave away the awards to the teams. Runners-up team Ropar U-16 years was awarded a cash prize of Rs.1,00,000/- while Mohali Under 16 years was awarded the Winners Trophy and cash prize of Rs.2,00,000/-.

Sunday, 27 April 2025

डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

 


ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले पैर का डॉक्टरों ने किया सफल इलाजठीक होने पर युवक हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया

 

· पैर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस इन्फेक्शन के कारण बढ़ रहा था मरीज की जान को खतरा

 

फरीदाबाद: हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीम ने एक्सीडेंट के बाद राइट (दायां) पैर में गंभीर इन्फेक्शन के साथ आए मथुरा निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार का बेहतरीन इलाज कर न केवल उसे विकलांग होने से बचाया बल्कि उसकी जान बचाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक्सीडेंट होने के 10 दिन बाद मरीज हमारे पास आया। उस समय मरीज को हाई ग्रेड फीवर था। जाँच करने पर हमें पता चला कि मरीज के पैर में बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (गंभीर रक्त संक्रमण) भी है और फंगल सेप्टिसीमिया भी है इसलिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल दवाइयां शुरू की गई और नियमित रूप से पट्टियाँ की गईं। हमने लगभग एक महीने में मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया और उसके पैर को भी कटने से बचा लिया। ठीक होने के बाद मरीज हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया। अगर मरीज का सही से इलाज न होता तो मरीज को जान जा सकती थी।

 

ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मरीज के पैर की पूरी थाईबटक (कूल्हे का पिछला मांसल हिस्सा)पॉटी वाली जगह और घुटने के जोड़ से नीचे की सारी जगह कुचल गई थी। मरीज के पैर की हड्डी सुरक्षित थी लेकिन बटककमर से लेकर थाई तक सारी चमड़ी हड्डी से अलग होकर संक्रमित हो गई थी। ब्लड वेसल्स बच गई थीं। शुरुआत में मरीज को फरीदाबाद शहर के किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जाया गयावहां पर उसके पैर को बचाने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मामला काफी जटिल हो गया था।

 

डॉ. कावेश्वर घुरा ने कहा कि यह केस हमारे लिए भी बहुत ज्यादा चुनौती भरा था। मरीज के पैर में फंगस इतने अधिक गंभीर रूप से लग गया था कि यह कंट्रोल नहीं हो रहा था। मरीज आईसीयू में भी लगभग दो हफ्ते रहा। फंगस इन्फेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लगातार बना हुआ था क्योंकि एक्सीडेंट के समय सारी मांसपेशियां हड्डी से अलग हो गई थीं। फंगस इन्फेक्शन लग जाने पर मांसपेशियां मर जाती हैं और फिर मरीज को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक समय ऐसा भी आया था कि मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को कुल्हे के जॉइंट से काटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन मरीज की इच्छा शक्ति और हमारी लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम मरीज को पूरी तरह ठीक करने में कामयाब हो गए।



Sunday, 12 January 2025

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match

 


faridabad : 1st Match of  dated 11.01.25 Morning  was played between Sarvodaya Hospital and Noida -XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee, Director Sports Manav Rachna. Captain of  Sarvodaya Hospital team won the toss and elected to Bat first. Sarvodaya Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes),  Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2 Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made 32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15 Balls (3 Sixes)  respectively.

 For Noida –XI team bowling  Mr. Arun Gahlot (4-0-31-1), Akhilesh (4-0-40-1), Vini (3-0-53-1), Navneet (4-0-57-1) & Ankit (2-0-50-1) for his team  In reply Noida-XI team made only 161/9  runs in 20 Overs and Loose the match by 126 Runs.  For Noida-XI  team Mr. Vini made 40 runs in 16 Balls (5 Sixes), Mahipal made 27 runs in 21 balls (3 Fours, 1 Six), Amit made 27 runs in 21 balls (4 Fours, 1 Six), Arun Gahlot made 26 runs in 15 balls (1 Four, 3 Sixes),  for his team respectively. For Sarvodaya Hospital Bowling Dr. Ashish Tomar (3-0-31-2), Devender (3-0-8-2), Mahesh (4-0-43-2) Dhananjay (3-0-27-1), Pardeep (3-0-28-1)  for his team.

 Mr. Davender of  Sarvodaya Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 69 runs in 38 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

 The 2nd match of dated 11.01.25  Afternoon Played between  Aaj Tak and Indian Oil (R&D) . The Match Was inaugurated by Mr. Sushil Bhatia, Bureau Chief, Danik Jagran.  Captain of  Indian Oil (R&D) won the toss and elected to Bat  first. Indian Oil (R&D) Scored 231/10 runs in 20 Overs. For Indian Oil (R&D) team  Mr. Arvind Chaudhary made 67 runs in 38 balls (7 Fours, 4 Sixes), Vysakh made 51 runs in 26 balls (5 Fours, 3 Sixes), Vipul Sharma made 29 runs in 18 balls (1 Four, 3 Sixes) Mukhtiyar made 23 runs in 11 balls (2 Fours,  2 Sixes) for his team respectively. The Successful bowlers for Aaj Tak team were Mr. Zaheer Abbas (4-0-19-2), Himanshu  (4-0-35-2), Rahul Rawat (2-0-22-2), Abhijeet (3-0-39-2) & Vicky (2-0-34-1)  for his team . In reply Aaj Tak team Comfortably made 232/6   runs in just 15.2  Overs and Won the Match by 4 Wickets. For  Aaj Tak team Mr Vicky made 89 runs in 30 Balls (5 Fours, 10 Sixes), Zaheer Abbas made 81  runs in 28 balls (4 fours, 10 Sixes), Kashif made 18 runs in 10 Balls (4 Fours) & Mohd. Amir made 12 runs not out in 9 balls for his team respectively.

 For Indian Oil (R&D) Bowling Mr. Y.S Reddy (3-0-43-2), Arvind Chaudhary (2-0-36-1) Mayank (1-0-17-1) Mukhtiyar (2-0-14-1)  for his team

 Mr. Zaheer Abbas of  Aaj Tak team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 81 runs in 28 balls & took 2 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director sports, MRIIRS.   

 

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से

 



फरीदाबाद : एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का शुक्रवार को शुभारम्भ किया जा रहा है यह टूर्नामेंट  13 जनवरी 2025  से शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न 20  राज्यों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने पहुंचेंगी। और ये मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी भूमि पाली के मैदान पर आयोजित होंगे। 47 मैचों का आयोजन टूर्नामेंट में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 40 -40 ओवर का खेला जाएगा और इस  टूर्नामेंट  के मैच डे नाईट और दिन में खेले जाएंगे l  

 इन टीमों में  डिस्टिक्ट और स्टेट खिलाडी इस मैं भाग ले रहे है । रविंद्र फागना स्पोर्ट्स  प्रमोशन क्लब इस टूर्नामेंट  के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। टूर्नामेंट की समाप्ति पर रविंद्र फागना स्पोटर्स प्रमोशन क्लब  की ओर से 10 टैलंट क्रिकेटर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि ये टीमों भाग ले रही है : फरीदाबाद से 6 टीम भाग ले रही है ,पलवल ,गुरुग्राम से 4 टीम भाग ले रही है  ,झज्जर ,रेवाड़ी ,कुरक्षेत्र ,फतेहाबाद ,मेरठ ,अमृतसर ,पटियाला ,गाजियाबाद ,बुलंदशहर ,इंदौर ,राजस्थान टीमों भाग ले रहे है 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट को उठाने के उद्देश्य ये किया जा रहा है। बाहरी क्रिकेटरों से भी इस टूर्नामेंट की वजह से यहां के क्रिकेटरों काे रूबरू होने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि जीतने वाली टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए का कैश प्राइज रखा गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज को ईनाम इस टूर्नामेंट में दिया जाएगा। ताकि खिलाड़ी मैच के दौरान पूरे जोश में अपना प्रदर्शन कर सके। उनका कहना है कि नए क्रिकेटरों को एक मंच देने के प्रयास में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह  टूर्नामेंट आठवां बार जिले में कराई जा रही है। आगे भी इसी प्रकार के आयेाजन संस्था की ओर से कराए जाते रहेंगे।


Thursday, 2 January 2025

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग

मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास होगे जगमग



दीवारों के अंदर थ्री डी डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास

फरीदाबाद 03 जनवरी : नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के दो अंडरपास का थ्रीडी ब्यूटीफिकेशन सहित वर्टिकल गार्डन तैयार करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द ही इन दोनों अंडरपास का ब्यूटीफिकेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले  समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडर पास दिखाई देगे।

ये होगा खास

अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन,लाइट 3 डी डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। 
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।