Showing posts with label World. Show all posts
Showing posts with label World. Show all posts

Monday 11 March 2024

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया

यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया


पटना 10 मार्च 2024
 यू.के. सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनकी लंदन यात्रा के क्रम में मुलाकात कर यू.के. सेवा दल की ओर से उन्हें सम्मानित किया। बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  ने 350वाँ प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन कराकर पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री संजय कुमार झा, उपस्थितथे।

Sunday 10 March 2024

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार

साइंस सिटी को बनाना चाहते विश्वस्तरीय: नीतीश कुमार


नई दिल्ली : ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के. दोराइस्वामी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पटना में निर्माणाधीन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि वो पटना में निर्माणाधीन साइंस सिटी को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं ताकि विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों खासकर ऐतिहासिक और समृद्धशाली अतीत को धारण करने वाली पुण्य भूमि बिहार एवं पाटलिपुत्र की भूमिका को भी स्मारित कराया जा सके. मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम के परिभ्रमण उपरांत अपने अनुभवों को भी साझा किया. भारतीय उच्चायुक्त ने खगोलीय गणना एवं गणितीय विश्लेषण के क्षेत्र में प्राचीन बिहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार ने पूरी दुनिया को इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी दिखाई है. बिहार में नई साइंस सिटी में इससे जुड़ी जानकारियां और सामग्रियां लोगों को अपने गौरवशाली अतीत से रु-ब-रु कराएगी. भारतीय उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को साइंस सिटी के निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने अपने ब्रिटेन दौरे के क्रम में स्कॉटलैंड में जल संसाधन के क्षेत्र में किए जा रहे नवप्रवर्तनों की जानकारी ली. प्राकृतिक रूप से जल संसाधन की प्रचूरता वाले इस प्रदेश में उन्होंने जल के बेहतर इस्तेमाल के विषय में उच्चायुक्त से चर्चा की.उन्होंने जाना कि पेयजल के रूप में नब्बे प्रतिशत घरों में किस तरह से इसकी आपूर्ति की जा रही है. स्कॉटलैंड में जल संचयन और जल को संसाधन के रूप में कैसे बेहतर प्रयोग किया जा सकता है इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से जानकारी ली. बिहार कृषि प्रधान राज्य है और बिहार में भी पानी की प्रचूरता है. उन्होंने वाटर मैनेजमेंट के संबंध में नवीन प्रयोगों को बिहार में भी अमल में लाने को लेकर चर्चा की. उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रशंसा की और जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन को लेकर बिहार के गंभीर प्रयासों की चर्चा की. मुख्यमंत्री का ब्रिटेन दौरा कई अर्थों में बिहार की प्रगति का नया अध्याय होगा. मुख्यमंत्री का ये दौरा जहां साइंस सिटी को विश्व पटल पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा वहीं हर साल बाढ़ और सुखाड़ से प्रभावित होने वाले बिहार के लिए बेहतर जल प्रबंधन में भी मदद मिलेगी. ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि बिहार में ऑईकॉनिक एवं विश्वस्तरीय साइंस सिटी के निर्माण में वो हरसंभव सहयोग करेंगे और विज्ञान के क्षेत्र में बिहार के योगदान को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के प्रोजेक्ट कंसल्टेंट पारस्परिक सहयोग हेतु समन्वय करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय झा भी उपस्थित थे.

Monday 25 December 2023

 शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार



फरीदाबाद :  सेक्टर- 21 में स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्तिकमहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शांति निकेतन बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोज नरूला, प्रिंसिपल श्री तन्नू  नरूला, मैनेजर श्री  अमित मित्रा ने विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुस्कार वितरण किए। इस वार्षिक महोत्सव में दिव्यांगतात स्की मैंबर श्री मती कुसुम महाजन, स्टेट प्रेसिडेंट एच. पी. एस. सी और डिवाइन पब्लिक स्कूल  के एस एस. गोसाई प्रिसिपल - श्री विकास गोसाई  , कस्टम और जी. एस. टी. के अधीक्षक श्री अमित खन्ना, उच्चतम - न्यायालय के वकील विकास वर्मा ने अपनी उपस्थिति दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। श्री विकास गोसाई ने मंच पर आकर बच्चों का उत्साह बढाया एवं अपने विचारों • से विद्यार्थियों   का मार्ग दर्शन किया। श्री मनेज नरूला ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया । प्रिंसिपल तन्नू नरूला ने बताया कि विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,  ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ! इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए            

राजस्थान गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महाभारत नाटक रूप  "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!  वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तन्नू नरूला जी ने कहा सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !

Thursday 21 December 2023

 मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित

मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित


-एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम मुख्य अतिथि और एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे रहे विशिष्ट अतिथि 

-शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई की ओर से किया जा रहा है आयोजन


फरीदाबाद, 21 दिसंबर, 2023:

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में मंगलवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 के ग्रांड फाइनल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक ओर से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे सहित एमआरईआई अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला,  एमआरआईआईआरएस उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजय श्रीवास्तव,  उपकुलपति एमआरयू आईके भट और मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश दत्ता ने दीप जलाकर की। वहीं पहले दिन कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। 

सरकार की ओर से 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए हरियाणा राज्य में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। इसके तहत विभिन्न संस्थानों से छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का मकसद  छात्रों को नवाचार के लिए मंच देना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्याओं के समाधान पेश कर सकें। 


मानव रचना की दो टीमें  फाइनल में शामिल


संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल हैं। ये टीमें कुल छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगी। हर श्रेणी में विजेताओं को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मानव रचना की भी दो टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रही हैं, जिनमें एक्वा फुटप्रिंट और प्रीफिक्स केयर टीमें शामिल हैं। पहली टीम हैदराबाद में जल शक्ति मंत्रालय और दूसरी टीम कर्नाटक में शिक्षा मंत्रालय की समस्याओं के समाधान पेश करेंगी। 

 

प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम ने मानव रचना को एसआईएच 2023 का नोडल केंद्र बनाए जाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियां भारत से हैं और अनुसंधान व नवाचार में भारत शीर्ष 5 देशों में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और विकसित भारत अभियान योजनाओं पर काम करते हुए देश तेजी से आगे बढ़ सकता है। 


डॉ. अभय जेरे ने एसआईएच के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को समस्याओं के लिए समाधान खोजने को एक मंच देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में रचनात्मक तरीके से सोचने की क्षमता है। उन्होंने छात्रों से समस्याओं के नवीन समाधान लाने और देशहित में उन्नत विचारों को साझा करने की अपील की। 

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि  ये विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में नवाचार,  तकनीक, आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना का उत्सव है।  उन्होंने कहा कि हैकथॉन में युवाओं की बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता का हुनर दिखेगा जोकि कई समस्याओं के समाधान खोजने में मददगार साबित होगा।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। देर शाम माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के छात्रों और मेंटर्स को संबोधित करते हुए उन्हें देश के डिजिटल और नवाचार के अभियान में भागीदारी और प्रतिबद्धता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज शैक्षणिक संस्थान अपने सहयोग के साथ देश की उन्नति की दिशा में काम कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।


क्या है एसआईएच


उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। इस साल आयोजित कराए जा रहे ग्रांड फिनाले में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से ज्यादा प्रतिभागी इनके समाधान पेश करेंगे। इसकी  मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा

          विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

फरीदाबाद, 21 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज वीरवार को दयाल नगर एनएचपीसी और मेवला महाराजपुर में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्‍वकांक्षी पहल के रूप में उभरी है। इस यात्रा के माध्‍यम से प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है।


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


इस अवसर पर लिक्खी चपराना, हरिंदर भड़ाना, विवेक भड़ाना, भूषण सिंह, धर्मेंद्र बेनीवाल, श्वेता शर्मा, नारायण वर्मा, दीपक बैंसला, सुभाष बैंसला, एसपी सिंह  सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।