Showing posts with label indianews. Show all posts
Showing posts with label indianews. Show all posts

Saturday 15 June 2024

 मानव रचना यूनिवर्सिटी- एनएआरएल, इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी

मानव रचना यूनिवर्सिटी- एनएआरएल, इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर स्थापित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनी

      यूनिवर्सिटी में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) रिसीवर और अंतरिक्ष अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई

      इसरो लैब के सहयोग से राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएआरएल) के रिसीवरों की उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा है ये पहल

      अतिथि व्याख्यान में इसरो साइंटिस्ट डॉ. निर्विकार दशोरा और श्री हिमांशु एस सेठी ने रखे विचार

फरीदाबाद, 15 जून 2024: मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) में स्कूल ऑफ साइंसेज के विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को “ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) रिसीवर” की स्थापना की गई। ये प्रयोगशाला राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएआरएल)-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से स्थापित की गई है। इस दौरान एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन भी हुआ, जिसका उद्देश्य वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करना है।

एमआरयू जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना करने वाला देश का पहला निजी शिक्षण संस्थान है, ऐसे में ये पहल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एमआरयू की अनुसंधान क्षमताओं में बेहतरी को दर्शाती है। गेस्ट लेक्चर में में वैज्ञानिकों की एक प्रतिष्ठित टीम शामिल हुई, जिनमें डॉ. निर्विकार दशोरा (साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसएफ, विभागाध्यक्ष आयनोस्फेयर एंड स्पेस फिजिक्स ग्रुप, एनएआरएल, गडांकी, एपी, अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार) और श्री हिमांशु एस सेठी (साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसई, एनएआरएल-इसरो) शामिल रहे।

एमआरयू में जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना इसरो के सहयोग से एनएआरएल के रिसीवरों की उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा है। यह रणनीतिक साझेदारी वायुमंडलीय और आयनमंडलीय अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए एमआरयू की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है, जिसमें जीएनएसएस रिसीवर नेटवर्क के माध्यम से मौसम, जलवायु, अंतरिक्ष मौसम और ग्रहों के आयनमंडल पर महत्वपूर्ण अध्ययन शामिल हैं। यह सहयोगात्मक प्रयास न केवल मानव रचना के अनुसंधान बुनियादी ढांचे को मजबूत करता है, बल्कि इसे वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान में अग्रणी बनाने में सहायक होगा ।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. निर्विकार दशोरा ने वास्तविक जीवन के क्षेत्रों में जीएनएसएस के विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आयनमंडल के मूल सिद्धांतों और विभिन्न वायुमंडलीय घटनाओं में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। प्रेजेंटेशन के ज़रिए उन्होंने अपने शोध के महत्व, उपयोग की जाने वाली पद्धतियों, अनुप्रयोगों और मुख्य विशेषताओं को भी प्रदर्शित किया। साथ ही उन्होंने जीपीएस सिस्टम से संबंधित चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद प्रश्नोत्तर  सत्र में उन्होंने सभी सवालों के जवाब भी दिए।

ये होगा लाभ

एमआरयू में जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना ने राष्ट्रीय और वैश्विक शैक्षणिक समुदायों में विश्वविद्यालय की स्थिति मजबूत की है। इससे विभिन्न वायुमंडलीय और अंतरिक्ष मापदंडों में बहु-पैरामीट्रिक डेटा संग्रह से वायुमंडलीय विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान की क्षमताएं बढ़ेंगी| साथ ही रिसीवरों की एनएआरएल उत्तर-दक्षिण श्रृंखला का हिस्सा होने के नाते, एमआरयू अनुसंधान संस्थानों के व्यापक नेटवर्क से जुड़ेगा और राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर सहयोग के अवसर बढ़ेंगे। विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) विभागों में छात्रों के विभिन्न परियोजनाओं में सीखने के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक और वास्तविक समय के डेटा विश्लेषण के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। 

प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा, कुलपति, एमआरयू ने कहा कि "एनएआरएल और इसरो के सहयोग से जीएनएसएस रिसीवर की स्थापना हमारी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। परिसर में स्थापित अंतरिक्ष अनुसंधान प्रयोगशाला संस्थान की, वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान प्रगति में अग्रणी होने के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है।"

डॉ. मीना कपाही, डीन, स्कूल ऑफ साइंसेज, एमआरयू ने कहा, "यह मानव रचना यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ साइंसेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह अत्याधुनिक पहल वायुमंडलीय और अंतरिक्ष विज्ञान में हमारी शोध क्षमताओं को बढ़ाती है और हमारे छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ने के बेहतर अवसर प्रदान करती है।"

इस दौरान प्रो. (डॉ.) मीना कपाही, डीन स्कूल ऑफ साइंसेज; प्रो. डॉ. डी. के. शर्मा, डीन एग्जामिनेशन; डॉ. संदीप कुमार, हैड, स्कूल ऑफ साइंसेज; डॉ. अर्पित संड, प्रोग्राम हेड केमिस्ट्री; डॉ. अपर्णा व्यास, प्रोग्राम हेड मैथमेटिक्स सहित और साइंस एंड इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों के संकाय सदस्य मौजूद रहे।

एनएआरएल और इसरो के साथ इस स्थापना  समस्त कार्यक्रम को प्रोफ डॉ डी के शर्मा के समन्वय में डॉ अनन्ना बर्धनडॉ अंशुमान सहाय और दीप्ति मैखुरी के सहयोग से संपन्न हुआ |  

Monday 10 June 2024

शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

शेर-ए-पंजाब टी20 कप का शानदार आगाज, गुरदास मान के सुरों ने जमाया रंग

 


-पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के दूसरे टी20 टूर्नामेंट की रंगारंग शुरुआत, पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही

मोहाली। 10 जून, 2024 : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) के शेर--पंजाब टी20 कप सीजन-2 की शुरुआत मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हो गई। आक्रामक शॉट्स और दिग्गज गायक के सुरों के मेल ने इसमें चार चांद लगा दिए। कप की पहली जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही, जिन्होंने जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया। वहीं, शाम को पंजाब की शान और दिग्गज गायक गुरदास मान ने सभी के सामने अपनी प्रस्तुती दी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) की पूरी मैनेजमेंट इस मौके पर मौजूद रही।

पीसीए मोहाली में गुरदास मान ने "छल्ला' गाकर शुरुआत की और मैदान पर आए फैंस के साथ खिलाड़ी भी झूमने को मजबूर हो गए। मान लगातार आधे घंटे तक गाने गाते रहे और दर्शक झूमते रहे। उन्होंने पीसीए के शेर--पंजाब टी20 कप की भी तारीफ की। मान ने कहा कि ये कप पंजाबियों का है और हमने हमेशा इसका मान बनाए रखना है। इससे सभी को आगे आने का मौका मिलता है और पीसीए की ये एक शानदार पहल है।

इससे पहले खेले गए मैच में जीत इंटरसॉफ्ट टाइटंस के नाम रही। उन्होंने पिछली बार की उप-विजेता टीम जेके सुपर स्ट्राइकर्स को 8 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। मैच में इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जेके सुपर स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

जेके सुपर स्ट्राइकर्स के लिए ओपनर्स ने 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की और कार्तिक शर्मा 22 रन बनाकर लौट गए। शिवेन रखेजा ने 46 रन की संभली हुई पारी खेली और बाद में शहबाज ने 24 गेंद पर 33 रन बनाकर स्कोर 20 ओवर में 163/9 तक पहुंचाया। ईमानजोत सिंह चहल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कृष भगत को 2 सफलताएं मिली। सिद्धार्थ कौल, हरजस सिंह, लवदीप सिंह और तेजप्रीत सिंह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंटरसॉफ्ट टाइटंस को टॉप-3 बल्लेबाजों ने जीत के करीब पहुंचा दिया। मृदुल संदल ने 35 रन बनाए और कप्तान विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। जश्नप्रीत सिंह ने 32 गेंद पर 42 रन बनाए। पुखराज मान ने निर्णायक पारी खेली और 24 गेंद पर 2 चौकों 4 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर जीत पक्की कर दी। गीतांश खेड़ा ने 14 रन बनाए और टीम ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। साहिल खान ने 2 विकेट लिए। वशीष मेहरा और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया।

Sunday 28 January 2024

राजीव जेटली ने सुनी सैनिक कालोनी वासियों की।

राजीव जेटली ने सुनी सैनिक कालोनी वासियों की।

फरीदाबाद। सैनिक कालोनी की महिला मोर्चा द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का भव्य स्वागत किया । गौरतलब है कि राजीव जेटली काफी समय से समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों का सहयोग कर रहे थे। ऐसे में कालोनी की महिला मोर्चा द्वारा इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर राजीव जेटली ने अवैध कूड़ाघर को सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए सैनिक कालोनी वासियों की मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगर आपकी मेहनत और सहयोग यूँ ही मिलता रहा तो हम फ़रीदाबाद को देश के कुछ स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने में जल्द ही कमयाब होंगे । राजीव जेटली ने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान इस तरह की युक्तियों से आसानी के साथ किया जा सकता है।
 
जानकारी के मुताबिक सैनिक कालोनी में एक जगह अवैध रूप से बने कूड़ाघर को लेकर यहां के निवासी काफी समय परेशान थे। कालोनी वासियों के निवेदन पर राजीव जेटली ने उस जगह से कई बार कूड़ा उठवा कर सफाई करवाई। लेकिन कुछ लोग बार बार वहां कूड़ा डाल देते थे। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए लोगों ने उस जगह पर सेल्फी पॉइंट बना दिया। जिसके बाद वहां पर कूड़ा डाला जाना बंद हो गया। अपने स्वागत के दौरान राजीव जेटली ने इस सेल्फी पॉइंट का दौरा भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सैनिक कालोनी और शिव मंदिर की तरफ से महिलाओं ने शोल ओढ़ा का मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का स्वागत किया गया। जिसके बाद सैनिक कालोनी सोसायटी की उप प्रधान अंजू चौधरी के निवास स्थान पर राजीव जेटली ने सैनिक कालोनी के निवासियों के साथ कई विषयों को लेकर चाय पर चर्चा की। इस दौरान सैनिक कालोनी सोसाइटी की अप प्रधान अंजू चौधरी और समस्त नारी शक्ति ने श्री जेटली को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। 
सैनिक कालोनी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि आज राजीव जेटली जैसे स्वच्छ छवि के ईमानदार और कर्मठ युवा की फ़रीदाबाद को बहुत ज़्यादा ज़रूरत है ।
 इस मौके पर सैनिक कालोनी सोसायटी की उप प्रधान अंजू चौधरी, वृक्षारोपण एक पहल से पूर्णिमा रस्तोगी, पर्यावरण संरक्षण से रमेश अग्रवाल व गौरव अरोड़ा, सैनिक कालोनी सीनियर सिटीजन क्लब से जेके बड़ेसरा, पंजाबी सभा के प्रधान राजीव बत्तरा और अग्रवाल सभा के महासचिव गोपाल गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राजीव जेटली का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में डॉ शत्रुघन सिंह, अशोक पंवार, अरूण सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजीव त्यागी, दयानिधि दास, अनिल गर्ग, विनय, पंकज मुंजाल,राजीव भाटिया, सुनील भाटिया, कुलदीप आहूजा, हर्ष खुराना, सुनील झा, अर्पित शर्मा, सुधीर गुप्ता, बृजभान भार्गव, अनिता शर्मा और चित्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।
 

Friday 12 January 2024

शताब्दी महाविद्यालय में गायन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दिवस।

शताब्दी महाविद्यालय में गायन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दिवस।


 डी.ए.वी .शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं वर्षगांठ पर स्वामी जी के जीवन पर आधारित  भाषण व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार फैजान,  द्वितीय पुरस्कार बबली  एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पंकज उपाध्याय द्वितीय तान्या राठौर तथा प्रिय एवं क्षतिज  को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
इस मौके पर मुख्य  अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्वामी विवेकानंद के जीवन की उपलब्धियां से सबको अवगत कराया तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया व स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब की संयोजिका डॉक्टर अर्चना सिंघल, सह संयोजक  डॉ. सोनिया नरूला, श्रीमती नीति नगर, महाविद्यालय के अन्य क्लबों में डॉ. अंजु गुप्ता, श्रीमती तनु क्वत्रा, डॉ. जितेंद्र ढूल एवं मिस कविता( प्रोग्राम अधिकारी , एन . एस. एस.)तथा श्री दिनेश एवं श्रीमती रेखा( काउंसिल यूथ रेड क्रॉस) का धन्यवाद किया तथा इस प्रकार के आयोजन करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

Wednesday 10 January 2024

फोर्टिस हैल्थकेयर ने ग्रेटर फरीदाबाद में किया अत्याधुनिक  मेडिकल सेंटर का उद्घाटन

फोर्टिस हैल्थकेयर ने ग्रेटर फरीदाबाद में किया अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर का उद्घाटन



फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद की शानदार कामयाबी से प्रेरित इस नई सुविधा के जरिए विस्तृत हैल्थकेयर सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा, 

मरीज-केंद्रित केयर और सुगम सेवाओं पर जोर

फरीदाबाद, 09 जनवरी, 2024: ( नरेश नरूला ) फोर्टिस हैल्थकेयर ने ग्रेटर फरीदाबाद में फोर्टिस मेडिकल सेंटर का शुभारंभ कर अपने नेटवर्क में विस्तार किया है। यह पहल, मरीज-केंद्रित हैल्थकेयर सेवाओं पर जोर देने की फोर्टिस हैल्थकेयर की रणनीति के अनुरूप है। इस अवसर पर आयोजित शानदार समारोह में डॉ विनय गुप्ता, चीफ मेडिकल ऑफिसर, फरीदाबाद और श्री राजेश कुमार लोहान, असिस्टैंट पुलिस कमिश्नर, तिगांव भी उपस्थित थे। समारोह में मोहित सिंह, ज़ोनल डायरेक्टर तथा योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद समेत अन्य कई गणमान्य क्लीनिशियनों ने भी हिस्सा लिया।  

फरीदाबाद स्थित यह मेडिकल सेंटर कल यानि 10 जनवरी, 2024 से परिचालन शुरू करेगा और यहां सप्ताह के छह दिन - सोमवार से शनिवार तक सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। यह नया संस्थान ग्रेटर फरीदाबाद समेत आसपास की शहरी और ग्रामीण आबादी की विभिन्न मेडिकल जरूरतें पूरी करेगा।  

इसमें इंटरनल मेडिसिन, ऑर्थोपिडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, ऑब्सटैट्रिक्स एवं गाइनीकोलॉजी के अलावा पिडियाट्रिक्स तथा जनरल सर्जरी जैसे व्यापक मेडिकल क्षेत्रों में मेडिकल कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। यहां मरीजों के लिए एक छत के नीचे तरह-तरह की मेडिकल स्पेश्यलिस्ट सेवाएं मौजूद हैं। साथ ही, यह मेडिकल सेंटर ईसीजी, वैक्सीनेशन  


2 / 3
और ब्लड सैंपल कलेक्शन की भी अत्याधुनिक सेवाओं के लिहाज से सुसज्जित है, जो मरीजों को समय पर तथा कुशलतापूर्वक तरीके से आवश्यक हैल्थकेयर सेवाएं प्रदान करेगा।  

मोहित सिंह, ज़ोनल डायरेक्टर, फोर्टिस फरीदाबाद, ने कहा, “कोविड-19 महामारी के बाद, देशभर में आधुनिक हैल्थकेयर सेवाओं को लेकर जागरूकता और मांग बढ़ी है। हमें खुशी है कि हमने इस जरूरत को समय रहते न सिर्फ समझा बल्कि इसे पूरा करने के मकसद से ग्रेटर फरीदाबाद में नया फोर्टिस मेडिकल सेंटर भी खोला है। इस मेडिकल सेंटर को स्थानीय और आसपास के इलाकों में रहने वाले बाशिंदों के लिए शुरू किया गया है ताकि उन्हें एडवांस हैल्थकेयर सेवाओं के लिए दूर आने-जाने की जरूरत न हो। यह लॉन्च मरीज-केंद्रित देखभाल के लिए फोर्टिस की प्रतिबद्धता का सूचक है। पिछले 40 वर्षों से, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स कम्युनिटी की हैल्थ जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में काम करता आया है। हम मरीजों के लिए सुगमतापूर्वक और किफायती हैल्थकेयर सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल लाभ भी सुनिश्चत करने के लिए काम करते हैं।”

योगेंद्र नाथ अवधिया, फैसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने कहा, “हमें ग्रेटर फरीदाबाद में फोर्टिस मेडिकल सेंटर का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी है, यह शानदार हैल्थकेयर सेवाएं उपलब्ध कराने के हमारे सफर का अहम पड़ाव है। इस सेंटर में मरीज-केंद्रित सेवाओं की हमारी बुनियादी सोच पर खासतौर से जोर दिया गया है ताकि यहां आने वाले हर मरीज को निजी तौर पर संपूर्ण देखभाल का लाभ मिले। साथ ही, यहां तैनात जाने-माने क्लीनिशियनों की हमारी टीम तथा एक छत के नीचे तरह-तरह की स्पेश्यलिटीज़ की विस्तृत रेंज की उपलब्धता व्यापक हैल्थकेयर सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। हम कम्युनिटी के स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, और इस मकसद से फरीदाबाद और आसपास के इलाके लिए एडवांस मेडिकल केयर सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं।”


इस अवसर पर डॉ विनय गुप्ता, चीफ मेडिकल ऑफिसर, फरीदाबाद ने कहा, “फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में, ग्रेटर फरीदाबाद में फोर्टिस मेडिकल सेंटर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान का विषय है। यह अत्याधुनिक सुविधा हमारे हैल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगी। यह देखना वाकई प्रेरणास्पद है कि फोर्टिस हैल्थकेयर ने हमारी कम्युनिटी के लिए विश्वस्तरीय मेडिकल सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। हमारी सेवाओं की विस्तृत रेंज, जिसमें आवश्यक सेवाओं से लेकर न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी जैसी स्पेश्यलाइज़्ड  

3 / 3
केयर भी शामिल हैं, हैल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल फरीदाबाद के बाशिंदों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की हमारी योजना का अहम हिस्सा है क्योंकि हमारा मानना है कि क्वालिटी हैल्थकेयर सभी नागरिकों का बुनियादी अधिकार है।”

राजेश कुमार लोहान, असिस्टैंट पुलिस कमिश्नर, तिगांव ने कहा, “मैं ग्रेटर फरीदाबाद में मेडिकल सेंटर के लॉन्च पर मैं फोर्टिस हैल्थकेयर को हार्दिक बधाई देता हूं। इस इलाके में मेडिकल सेवाओं को मजबूत बनाने की फोर्टिस हैल्थकेयर की यह पहल वाकई हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह अत्याधुनिक फैसिलटी जल्द ही इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिहाज से अग्रणी साबित होगी, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा और मेडिकल केयर में भी यह नए मानक रचेगी।”

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में  
फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन है। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीज़ों की विश्‍वस्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स लिमिटेड समेत) हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत संपूर्ण एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

Sunday 7 January 2024

राजकुमार वोहरा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री का किया आभार व्यक्त

राजकुमार वोहरा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री का किया आभार व्यक्त


ज़िला अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी राजकुमार वोहरा  को बधाई और शुभकामनाएँ

 

बधाई देने राजकुमार वोहरा के घर पर लगा भाजपा व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का ताँता

 

फ़रीदाबाद  07 जनवरी । राजकुमार वोहरा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिपलब देव, प्रदेश संगठन महामंत्री का चंडीगढ़ में आभार व्यक्त किया । वोहरा ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ और संगठन के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया ।

प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा राजकुमार वोहरा को फ़रीदाबाद का ज़िला अध्यक्ष  नियुक्त करने पर पिछले कई दिनों से भाजपा पदाधिकारियों और  कार्यकर्ताओं का उनको बधाई देने के लिए ताँता लगा हुआ है । भाजपा संगठन के ज़िले से लेकर बूथ और पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ता अपने नये ज़िला अध्यक्ष को नव दायित्व की बधाई और शुभकामनाएँ देने उनके घर पर पहुँच रहे हैं । इस अवसर पर सामाजिक व संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजकुमार वोहरा को बधाई और शुभकामनाएँ दी ।

 

फरीदाबाद के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा को आज बधाई देने पहुँचने वाले प्रमुख लोगों में वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, ज़िला मीडिया प्रभारी  विनोद गुप्ता, सह प्रभारी राज मदान, पार्षद छत्रपाल, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण ट्रस्ट के फाउंडर डायरेक्टर सतिंदर दुग्गल, भाजपा नेता अजीत नंबरदार, एडवोकेट एनके गर्ग चेयरमैन ऑफ आरडब्लुए कनफरडेशन, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, सुरजीत नागर, शिवासिंह मलिक प्रधान सेक्टर-8, राजेश  शर्मा अनिल मलिक, अजय गुप्ता दर्शन मलिक दयाचंद सेन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की। इसके अलावा फ़रीदाबाद की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और व्यापार से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज बोहरा को बधाई दी ।

Saturday 6 January 2024

मोदी ग्रुप 5 साल में  6 हजार करोड़ रुपए का करेगा निवेश, दिल्ली में किया मोदी ब्रांड लॉन्च

मोदी ग्रुप 5 साल में 6 हजार करोड़ रुपए का करेगा निवेश, दिल्ली में किया मोदी ब्रांड लॉन्च




# राजर्षि भूपेंद्र मोदी (बीके मोदी) हैं ग्रुप के संस्थापक

# भारत के शहरों में हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर होंगे पैदा 

# विभिन्न क्षेत्रों में 1000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के साथ की गई शुरुआत 

# स्वास्थ्य देखभाल, कल्याण और प्रौद्योगिकी-आधारित बुनियादी ढांचे पर ब्रांड का रखा गया है मुख्य फोकस 

# मोदी ग्रुप ने अपनी नेतृत्व और प्रबंधन टीम का  दिया परिचय 

नई दिल्ली, 5 जनवरी, 2024 -

मोदी ग्रुप, जिसे पहले बीके मोदी ग्रुप के नाम से जाना जाता था, ने शुक्रवार (5 जनवरी, 2024) को नई दिल्ली के ताज महल होटल में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ब्रांड के भव्य लॉन्च के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।  इस कार्यक्रम में समूह के संस्थापक राजर्षि भूपेन्द्र मोदी के दूरदर्शी आदर्शों के साथ ब्रांड के तालमेल को देखने के लिए प्रतिष्ठित हस्तियों और हितधारकों को एक जुट किया गया। 

*भारत के विकास में निवेश*

मोदी ग्रुप ने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में अगले 5 वर्षों में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने की  घोषणा की। यह निवेश प्रधानमंत्री मोदी के 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था हासिल करने के लक्ष्य पर निर्धारित है। पहले से ही 1000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू करने के बाद मोदी ग्रुप आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

*सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान प्रमुख लक्ष्य*

इन महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं से भारत के शहरों में हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। मोदी ग्रुप का विकास को बढ़ाते हुए स्थायी रोजगार के माध्यम से जीवन को सशक्त बनाकर देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देना प्रमुख लक्ष्य है।

*स्वास्थ्य, कल्याण और प्रौद्योगिकी पर मुख्य फोकस*

कार्यक्रम में संस्थापक राजर्षि भूपेन्द्र मोदी ने प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, वेलनेस और प्रौद्योगिकी-आधारित बुनियादी ढांचे पर ग्रुप के मुख्य फोकस के बारे में बात की। मोदीपुर, रामपुर में 2000 करोड़ के महत्वपूर्ण निवेश के साथ, शहर अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ एक वैश्विक स्मार्ट शहर बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें मल्टीप्लेक्स, मॉल, लक्जरी होटल, शहरी निवास और एआई तकनीकी पर आधारित भविष्य के विनिर्माण उद्योग शामिल हैं। संस्थापक राजर्षि भूपेन्द्र मोदी ने हाल ही में मोदीपुर में मोदी एयरक्रेट एवं सहायक कारखाने के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया था।

*दो प्रमुख परियोजनाओं पर डाला प्रकाश*

कार्यक्रम के दौरान दो प्रमुख परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया।  दिल्ली में साकेत हेल्थ सिटी को एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाने की कल्पना की गई है। जिसमें चिकित्सा कार्यालय भवन, 24,000 से अधिक  बिस्तर सुविधाएं, कल्याण निवास, वृद्धावस्था देखभाल और बहुत कुछ शामिल है। इस योजना में प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल प्रगति के माध्यम से उन्नत निवारक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

राजर्षि भूपेन्द्र मोदी द्वारा स्थापित फिल्म निर्माण कंपनी मोदी स्टूडियोज, सामाजिक रूप से जागरूक परियोजनाओं के प्रति मोदी ग्रुप की अपनी प्रतिबद्धता दिखाता है। आगामी परियोजना "आदि शंकराचार्य", एक विजुअल मास्टरपीस होने का वादा करती है, जो दर्शकों को हिंदू संस्कृति और विरासत से परिचित कराएगी।

*पूरे भारत में समग्र कल्याण केंद्रों का विस्तार*

योग, ध्यान और आयुर्वेद की जन्मस्थली उत्तराखंड के ऋषिकेश में मोदी योग रिट्रीट अपने पदचिह्न का विस्तार कर रहा है। यह रिट्रीट ऋषिकेश में एक नई इमारत और गुजरात के द्वारका में रिट्रीट की एक श्रृंखला शुरू करने के लिए तैयार है, जो समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में योगदान देगी।

*अंतर्राष्ट्रीय सहयोग*

मोदी ग्रुप ने एक ही वैश्विक ब्रांड के तहत मियामी, फ्लोरिडा, यूएसए और साकेत नई दिल्ली, भारत में आवासीय भवनों के विकास के लिए मियामी स्थित रियल एस्टेट दिग्गज श्री डेविड लिंड के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की है। यह अभूतपूर्व सहयोग एक ब्रांड के तहत दो महाद्वीपों में 3 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रियल एस्टेट की योजना बनाने की पहली पहल है। दो दूरदर्शी एक अभूतपूर्व रियल एस्टेट उद्यम के लिए एकजुट हुए हैं, जो समान साझेदारी, साझा सपनों और लक्जरी जीवन को फिर से परिभाषित करने की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देते हैं।

मोदी समूह के भव्य लॉन्च कार्यक्रम ने न केवल समूह की उपलब्धियों और चल रही परियोजनाओं को प्रदर्शित किया, बल्कि भारत के लिए एक स्थायी और समृद्ध भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की।

डीजीलाइफ टेक्नोलॉजिज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और ग्रुप सीईओ श्री मुकेश खेतान ने कहा,  "हमें  मोदी ग्रुप के इस ब्रांड लॉन्च का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। मेरा मानना है कि यह नया ब्रांड इनोवेशन और विकास की दुनिया को सामने लाएगा। जैसा कि मोदी ग्रुप के तहत किसी भी अन्य परियोजना के साथ होता है, यह उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने और दिलों पर कब्जा करने के लिए तैयार है।"

मोदी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ श्री गुरविंदर पाल सिंह ने कहा, "चरण-1 विकास योजना के एक भाग के रूप में, 750 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। हमने 300 करोड़ रुपये की दो और परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है।"
17वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज शुरू; 24 कॉरपोरेट टीमें ग्रैंड ट्रॉफी के लिए करेंगी मुकाबला

17वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज शुरू; 24 कॉरपोरेट टीमें ग्रैंड ट्रॉफी के लिए करेंगी मुकाबला


-डॉ. प्रशांत भल्ला और डॉ. अमित भल्ला ने किया समारोह का उद्घाटन

- सोनी इंडिया और एकॉर्ड हॉस्पिटल के बीच खेला गया पहला मैच

फरीदाबाद, 6 जनवरी, 2024:

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 17वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस साल दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एमआरईआई के अध्यक्ष डॉप्रशांत भल्लाउपाध्यक्ष डॉअमित भल्लाडीजी एमआरईआई डॉएनसी वाधवाखेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवारउपकुलपति एमआरयू डॉआईके भटहैड एल्युमनाई रिलेशंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स सान्या भल्लाएकॉर्ड हॉस्पिटल से डॉ. प्रबल रॉय सहित संस्थान के कई गणमान्य व्यक्ति और सभी 24 कॉरपोरेट टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

इस मौके पर डॉप्रशांत भल्ला ने कहा, “मानव रचना में खेलों के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर काम किया जाता है। 17वें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ है और हम दिल्ली-एनसीआर की कॉरपोरेट टीमों की मेबानी करने से बेहद खुश हैं। इस कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का मकसद उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच दूरी को कम करना और मेलजोल बढ़ाना है।

 

डॉअमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई देते हुए कहा कि, “हर साल हमें इस पल का इंतज़ार रहता है। केवल 8 टीमों के साथ शुरु हुआ कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का ये सफर आज 24 टीमों की भागीदारी तक पहुंच चुका हैइससे आने वाले सालों को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं।

 

श्री सरकार तलवार ने कहा कि, “ कॉरपोरेट क्रिकेट के दौरान सर्दी होने के बावजूद सुबह इस मैदान पर हम जो ऊर्जा महसूस करते हैंवही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। जिस उत्साह और जोश के साथ सभी टीमें खेलती हैं उनसे हमें इन खेलों के प्रतिनिधित्व के लिए खुशी मिलती है।

 

टूर्नामेंट का पहला मैच एकॉर्ड हॉस्पिटल और सोनी इंडिया के बीच खेला गया। इसमें सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सोनी इंडिया की टीम ने 16.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। एकॉर्ड हॉस्पिटल से अंकित राणा को 'मैन ऑफ द मैचचुना गया।

 

इस बार 2024 में होने जा रहे टूर्नामेंट में  दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें हिस्सा लेकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। इनमें मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम),  जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़)टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (नोएडा)हीरो मोटोकॉर्प इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम)होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम)वेव इंफ्राटेक (नोएडा)एसईसी - आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद)सर्वोदय हॉस्पिटल (फरीदाबाद)नॉर-ब्रेमसे (पलवल)एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद)एकॉर्ड हॉस्पिटल (ग्रेटर फरीदाबाद)मीडिया इलेवन (दिल्ली)मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद)एनएचएआई (दिल्ली) आज तक (दिल्ली)इंडियन ऑयल (आरएंडडी) फरीदाबादसोनी इंडिया लिमिटेड (दिल्ली)जागरण ग्रुप (नोएडा)बेन एंड जीएडब्ल्यूएस (दिल्ली)केपीएमजी (गुरुग्राम), (गुरुग्राम)मैनिटौ इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (नोएडा)पाइनलैब प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम)आरईपीएल ग्रुप (नई दिल्ली) और सुजुकी मोटरसाइकिल (गुरुग्राम) शामिल हैं।

 

चैलेंज के पहले फे में लीग मैच होंगेइसके बाद नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। जनवरी से मार्च तक हर वीकेंड प्रतिभागियों के बीच कुल 47 मैच खेले जाएंगे।  चैंपियनशिप में 16 मार्च 2024 को सेमीफाइनल और 23 मार्च 2024 को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।

 

 

Wednesday 3 January 2024

राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष

राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष


फ़रीदाबाद: राजकुमार बोहरा बनाए गए भाजपा के नए           जिलाध्यक्ष  l 
मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह

मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह



- पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

- कार्यक्रम में स्कूल के  ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा के छात्र हुए शामिल

फरीदाबाद, 3 जनवरी 2024

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस)सेक्टर 21-सी का वार्षिक खेल दिवस गति- रेसिंग विद टाइम का आयोजन मानव रचना विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने जहां दिल जीतावहीं खेलकूद गतिविधियों में खूब दमखम दिखाया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड प्रस्तुति के साथ स्कूली छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया। एमआरआईएस 21सी और चार्मवुड की कार्यकारी निदेशक श्रीमती निशा भल्ला ने स्कूल में छात्रों को खेलों के लिए बेहतरीन अवसर और अनुकूल माहौल देने के प्रयासों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार को मशाल सौंपकर वार्षिक खेल दिवस के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की।

 

एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य पाने का संदेश दिया। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सम्मानित अतिथि रहीं वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिता दास ने छात्रों को कहा कि खेल जीवन भर के लिए सीख प्रदान करते हैं। खेलों में हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं। प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस ने स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि स्कूल को हाल ही में खेलों के लिए पुरस्कृत किया गया हैजोकि दर्शाता है कि हम खेलों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान कर रहे हैं।

 

खेल उत्सव के दौरान छात्रों ने योगासन और ताइक्वांडो प्रस्तुतियों खूब हुनर दिखाया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अभिभावकों के लिए एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच आयोजित किया गयाजिसमें सभी ने भागीदारी निभाई। अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का समापन पर स्कूल हैड गर्ल गुरनूर कौर ने सभी का आभार जताया।

Sunday 10 December 2023

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2023 :  मिशन जागृति महिला टीम की घोषणा में मुख्य अतिथि मशहूर सोशल एक्टिविस्ट एकता रमन एवं प्रताप चौधरी के साथ साथ मिशन जागृति  संस्थापक  प्रवेश मलिक के साथ राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा  द्वारा जिले की महिला टीम की घोषणा की गई जिसमे मिशन जागृति द्वारा  जिले लता सिंगला को जिले का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया    इसके  बाद लता सिंगला  ने अपनी टीम की घोषणा  करते हुए प्रभा सोलंकी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गीता शर्मा  और अरुणा चौधरी  को उपाध्यक्ष  ,भावना चौधरी को जनरल सेक्रेटरी पूजा शर्मा को कोषाध्यक्ष संयुक्त कोषाध्यक्ष  ममता राघव को सोनल  मान को आर्गेनाइजेशन सचिव अनिता महेश्वरी को ज्वाइंट सेक्रेटरी , नीतू मालिक को शिक्षा सचिव मोनिका अरोड़ा और रेखा रावत को इवेंट सेक्रेटरी  दिव्या अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी  रेनू शर्मा को इवेंट सचिव नियुक्त किया
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अथिति एकता रमन और प्रताप ने कहा कि इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं  एकता ने नवनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी ।       ।   इस अवसर पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष विपिन भारद्वाज महासचिव शिवानंद के साथ उनकी पूरी टीम एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव दिनेश राघव के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर महिला टीम को संबोधित करते हुए जिले के उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ टीम से राजकुमार त्यागी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वालंटियर को जोड़ना चाहिए ताकि हम और बेहतर काम कर सके इस अवसर पर जिले की टीम के उपाध्यक्ष यशराज जाजोरिया ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा वातावरण दे सकें                                                                                    राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने कहा की मिशन जागृति मे मिली नई जिम्मेदारी को आप सभी बहुत अच्छे से पूरा करे , ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से सेवा के कामों को पूरा किया जा सकता है । इस रास्ते पर हो सकता है कुछ लोग आपके बारे मे अच्छा न बोले पर बहुत से लोग आपकी पीठ भी थपथपाते  है इसलिए नेकी के रास्ते मे कभी भी हिम्मत मत हारना  । परमात्मा किसी किसी को सेवा करने का सौभाग्य देता है ।                                  
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

फरीदाबाद : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन सेंटर फॉर साइट के सौजन्य से किया गया । जिसमें लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई एवं नेत्र से संबंधित परामर्श दिया गया । कैंप में 80 लोगों की आंखों की जांच की गई । एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंपों का आयोजन होता रहता है । कैंप में डॉक्टर साहिल द्वारा आंखों की जांच की गई एवं कैंप संयोजक कपिल ठाकुर थे । कैंप आयोजन में प्रधान कुलदीप सिंघल ,आशीष गुप्ता ,सचिन वर्मा, यतेंद्र तायल का विशेष योगदान रहा ।

Saturday 9 December 2023

रजत जयंती समारोह 25 वां वार्षिकोत्सव 10 दिसंबर को l

रजत जयंती समारोह 25 वां वार्षिकोत्सव 10 दिसंबर को l

फरीदाबाद : 09 दिसंबर 2023 :  ओम योग संस्थान ट्रस्ट 
पाली, फरीदाबाद का रजत जयंती समारोह (25 वां वार्षिकोत्सव)।
परम श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी (संस्थापक एवं अध्यक्ष, ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट एवं ओम शिक्षा संस्कार स्कूल) के पावन सानिध्य में ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट, पाली, फरीदाबाद के प्रांगण में दिनांक 03 दिसंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक चलने वाले रजत जयंती समारोह (25वें वार्षिकोत्सव) में आज दिनांक 09 दिसंबर को प्रातः 5:00 से 7:00 तक ध्यान एवं योग व्यायाम की कक्षा शुरू हुई जिसमें साधकों ने शारीरिक स्वस्थता हेतु व्यायाम योगासन किया, वहीं मन की एकाग्रता के लिए प्राणायाम तथा आत्मोन्नति के लिए ध्यान साधना का भी अभ्यास किया। प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ, सामवेद पारायण यज्ञ अनुष्ठान में अनेकों याज्ञिकों एवं साधकों ने आहुति दी। वेद पाठियों के मंत्रोच्चारण से संपूर्ण आश्रम परिसर गुंजायमान हो रहा था। पुनः शाम को 5:30 से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान साधना की कक्षा का संचालन किया गया।

यज्ञ के ब्रह्मा परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी ने बताया कि आत्मा अति सूक्ष्म एक चेतन पदार्थ है, शरीर आत्मा नहीं है बल्कि स्थूल शरीर, ज्ञानेंद्रियां, कर्मेंद्रियां, पंच सूक्ष्म भूत, मन, अहंकार एवं बुद्धि यह सभी जड़ पदार्थ चेतन जीवात्मा के साधन हैं। सभी का परमात्मा के प्रति विशेष लगाव, भक्ति भाव, प्रेम, श्रद्धा होनी चाहिए जिससे अविद्या का नाश हो और हम सबका कल्याण हो। स्वामी आर्यवेश जी ने कहा कि परमेश्वर की उपासना करने से मन, वाणी तथा शरीर से पाप कर्म करना कम हो जाते हैं। अतः हमें नियमित रूप से ध्यान साधना व उपासना करनी चाहिए। स्वामी देवव्रत सरस्वती जी ने गायत्री मंत्र की व्याख्या की। सतबीर आर्य ने भी प्रभु भक्ति के भजन से समां बांध दिया। 
  
इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति 10 दिसंबर, 2023 को परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न होगी जिसमें हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम माननीय श्री बंडारु दत्तात्रेय 
जी मुख्य अतिथि एवं स्वामी रामदेव जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। दिनांक 10 दिसंबर 2023 को भी योग साधना का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें साधक गण भाग लेकर ध्यान साधना (योग) का अभ्यास करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योगीराज जी ने बताया कि "आवासीय योग साधना शिविर" पूर्ण रूपेण निःशुल्क है। सभी इस "निःशुल्क आवासीय योग साधना शिविर" में प्रतिभागी बनकर स्वास्थ्य, आत्मिक उन्नति एवं आध्यात्मिक लाभ उठाएं।

Thursday 30 November 2023

सोहना सिटी थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे के वांछित आरोपी मनीष ने एसटीएफ पलवल की टीम पर की फायरिंग खुद को भी पैर में मारी गोली

सोहना सिटी थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे के वांछित आरोपी मनीष ने एसटीएफ पलवल की टीम पर की फायरिंग खुद को भी पैर में मारी गोली




फरीदाबाद : पलवल एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर अनिल को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सोहना सिटी थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे का वांछित आरोपी मनीष पल्ला थाना एरिया में मौजूद है टीम उनका पीछा कर रही थी

आरोपी को मौके पर काबू कर लिया है। आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मौके पर एसएचओ पल्ला जगबीर अपनी टीम के साथ पहूंचे, मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम पहुंची, मामले में जांच जारी है। 

आरोपी मनीष उर्फ साहिल उर्फ भोला पलवल के राम नगर का रहने वाला है। आरोपी ने सोहना में 10-12 लडको के साथ मिलकर एक लडके को लाठी-डंडा, सरिया, हथोडा से मार दिया था। आरोपी पर 10 हजार रुपए का ईनाम है। मामले में करीब 10 आरोपियों को सोहना पुलिस गिरफ्तार कर चूकी है ।
 
एसटीएफ टीम ईंचार्ज ने पल्ला थाना में दी अपनी  शिकायत में बताया कि उनकी टीम ने आरोपी के एक और साथी आरोपी भारत को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ में आरोपी मनीष के बारे सूचना दी थी जिस पर एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार पलवल यूनिट, SI सुनील कुमार, ASI रविंदर कुमार,HC तेजवीर, EHC अमित कुमार,CT नीरज गाड़ी सरकारी बलेरोमय चालक HC सतीश के बराए तलाश आरोपी पल्ला में आए थे। आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नजदीक क्रेशर प्लांट के पास मिला जिसको सरंडर करने को कहा तो आरोपी मनीष ने अपने पास मौजूद हथियार से पुलिस टीम पर फायर करने लगा और भागने लगा, आरोपी ने कई फायर पुलिस टीम पर किए। आरोपी ने कहा कि उसका पिछा ना करे, नही तो वह खुद को गोली मारकर जान दे देगा। आरोपी भाग कर कम्पनी एरिया में आ गया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सुनील को गोली लगी जो पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से कोई चोट नहीं आई है फिर पुलिस टीम ने अपने बचाव में आरोपी पर गोली चलाई। जिसको देखते हुए आरोपी ने अपने असलाह से अपने ही पैर में गोली मार ली थी। जिससे आरोपी भाग नहीं पाया। आरोपी को पुलिस टीम ने मौके से काबू कर लिया है। आरोपी को ईलाज के लिए बीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिसे फर्स्ट एड देकर दिल्ली का रेफर कर दिया गया है दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन  है। 

Wednesday 29 November 2023

सीटीपीएल ने दिखाई उल्लेखनीय वृद्धि, लगातार दूसरे वर्ष जागरण लेक यूनिवर्सिटी के साथ प्राप्त किए विशेष प्रवेश अधिकार

सीटीपीएल ने दिखाई उल्लेखनीय वृद्धि, लगातार दूसरे वर्ष जागरण लेक यूनिवर्सिटी के साथ प्राप्त किए विशेष प्रवेश अधिकार


नई दिल्ली, 29 नवंबर, 2023: उच्च शिक्षा के डिजिटल परिवर्तन में सबसे आगे अग्रणी प्रवेश प्रौद्योगिकी कंपनी सीटीपीएल गर्व से भोपाल में जागरण लेक यूनिवर्सिटी (जेएलयू) के साथ एक विशेष साझेदारी में अपने दूसरे वर्ष की सफल समापन की घोषणा करती है। यह रणनीतिक गठबंधन गुणवत्तापूर्ण प्रवेश के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखता है, जो छात्रों के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करने के लिए सीटीपीएल और जेएलयू दोनों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह साझेदारी जेएलयू भोपाल के लिए एक नए युग की शुरुआत करती है, जो छात्र अधिग्रहण, जुड़ाव और समग्र शैक्षणिक उत्कृष्टता में अपनी क्षमताओं को बढ़ाती है। जेएलयू भोपाल के अध्यक्ष श्री अभिषेक मोहन गुप्ता ने संस्थान के छात्र अधिग्रहण और प्रतिधारण रणनीतियों को नया आकार देने में सीटीपीएल के असाधारण प्रदर्शन और अभिनव रणनीतियों को महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोग के बारे में उत्साह व्यक्त किया। 

श्री अभिषेक मोहन ने कहा, "सीटीपीएल ने प्रवेश प्रक्रिया को फिर से परिभाषित करने, सर्वोत्तम रणनीतियों को लागू करने और हमारे लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करने में अद्वितीय विशेषज्ञता और समर्पण का प्रदर्शन किया है। उनकी टीम की कड़ी मेहनत, नवीन रणनीतियों और प्रतिबद्धता ने हमारे संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह साझेदारी उनके अटूट समर्थन और परिवर्तनकारी समाधानों का प्रमाण है।"


अपने उद्यम-स्तरीय दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध सीटीपीएल अपने मालिकाना प्रौद्योगिकी और प्लेटफार्मों द्वारा संचालित एंड-टू-एंड प्रवेश समाधानों में माहिर है, जो विश्वविद्यालयों और संस्थानो के लिए लीड अधिग्रहण से लेकर अंतिम शुल्क संग्रह तक व्यापक प्रबंधन की पेशकश करता है। सीटीपीएल रणनीतिक रूप से प्रमुख शहरों में स्थित 6+ परामर्श केंद्रों के साथ विश्वविद्यालयों को सशक्त बनाता है, जिससे लीड प्रोसेसिंग, रूपांतरण और छात्र प्रतिधारण क्षमता को बढ़ाने की सुविधा मिलती है। प्रवेश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, सीटीपीएल परिवर्तनकारी विकास और अपने भागीदार संस्थानों के लिए अटूट समर्थन के उत्प्रेरक के रूप में खड़ा है।

सीटीपीएल के सीईओ विकास साहू ने कहा, "हमने जेएलयू भोपाल के साथ एक अविश्वसनीय यात्रा शुरू की है। यह विशेष साझेदारी छात्र अधिग्रहण अनुभव को परिष्कृत करने, छात्रों और संस्थानों दोनों को लाभान्वित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।  सीटीपीएल और जेएलयू भोपाल के बीच साझेदारी सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र और डेटा-संचालित रणनीतियों का लाभ उठाते हुए प्रवेश में एक अभिनव प्रतिमान का प्रतीक है। सीटीपीएल की प्रतिबद्धता उसके पर्याप्त निवेशों के माध्यम से स्पष्ट है, जो भागीदारों को अपेक्षाओं से अधिक उल्लेखनीय वृद्धि हासिल करने में सक्षम बनाती है।"

सीटीपीएल और जेएलयू भोपाल के बीच यह सहयोग प्रवेश खेल को नया आकार देने और अपने भागीदारों के लिए तेजी से विकास को बढ़ावा देने में सीटीपीएल के मिशन के लिए एक प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।

सीपीटीएल के बारे में: 

CTPL.io देश भर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक समर्पित मिशन पर है। लागत को कम करते हुए निवेश पर रिटर्न को अधिकतम करने पर रणनीतिक फोकस के साथ, सीटीपीएल ने प्रतिष्ठित भागीदार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए 50,000 से अधिक प्रवेश की सुविधा प्रदान की है। सीपीटीएल की व्यापक पेशकश अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों तक फैली हुई है जो प्रमुख साझेदारों को एकजुट करती है, वास्तविक समय की संभावित बातचीत का प्रबंधन करती है, और अंतिम प्रवेश को निर्बाध रूप से सक्षम बनाती है, लगातार अपेक्षाओं को पार करती है और उच्च शिक्षा प्रवेश के विकास को आगे बढ़ाती है। अपनी दूरदर्शी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में सीपीटीएल का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में भागीदार विश्वविद्यालयों के लिए 1 मिलियन से अधिक प्रवेश सक्षम करना है, जिससे भारतीय शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के नए युग में अभूतपूर्व वृद्धि हो।

जेएलयू भोपाल के बारे में: 

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी (जेएलयू) भोपाल मध्य भारत के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक है, जो 8 देशों और भारत के 27 राज्यों के 2500 से अधिक छात्रों को 50+ डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। जेएलयू भविष्य के ऐसे लीडर्स का पोषण करने में विश्वास करता है जिनके पास विश्व स्तर की सोच को बढ़ावा देते हुए स्थानीय स्तर पर कार्य करके मानव अस्तित्व के सभी क्षेत्रों को आकार देने के लिए ईमानदारी, दूरदर्शिता और धैर्य हो।

छात्र अधिग्रहण और ब्रांडिंग में जेएलयू भोपाल के साथ सीटीपीएल की साझेदारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें: info@ctpl.io

Monday 27 November 2023

सेवा की सीख सिखा गए गुरु नानकदेव जी - राजेश नागर

सेवा की सीख सिखा गए गुरु नानकदेव जी - राजेश नागर

गुरुनानक देव के प्रकाश पूरब पर अनेक स्थानों पर सम्मिलित हुए विधायक राजेश नागर ने दीं शुभकामनाएं 

फरीदाबाद।  विधायक राजेश नागर ने आज गुरु नानकदेव के गुरुपूरब के अवसर पर अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं में भागीदारी की। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया और लंगर भी चखा। उनके साथ गतका एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के प्रधान सरदार गुरप्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। 
नागर ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में अमन, शांति, समृद्धि एवं भाईचारे के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देव ने हमें सेवा का एक ऐसा मार्ग दिखाया, जिस पर आज दुनिया भर में फैले उनके अनुयायी चल रहे हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। आज आप देखेंगे कि दुनिया भर में सिख समुदाय सेवा के आदर्श के रूप में देखा जाता है। लोग सिख समाज की सेवा के उदाहरण देते हैं। इसके साथ ही हमारे गुरुद्वारे सेवा के अद्वितीय स्वरूप हैं। जहां आने वाला सेवा का पाठ अवश्य ही सीखता है।

विधायक राजेश नागर ने जवाहर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे की शोभायात्रा में भी भागीदारी की और संगत को प्रकाश पूरब की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरुमत को मानने वालों के लिए आज का दिन सबसे ऊपर है। जिसकी छटा देखते ही बन रही है। नागर ने कहा कि गुरुनानक देव के जन्म स्थान आज के पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब तक कॉरिडोर बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने संगत की बड़ी सेवा की है। अब लोग ननकाना साहिब तीर्थ तक बेरोकटोक आ जा रहे हैं। नागर ने पंज प्यारों के साथ भागीदारी करते हुए सभी को नानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व की बधाइयां दीं। 
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जवाहर कॉलोनी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, सचिव करनैल सिंह, बीएस विरदी, सतिंदर ङ्क्षसह, मुख्तयार सिंह, अजब सिंह, हरविंदर सिंह, बहादुर सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। 

 नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं  जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी मैं जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : 27 नवम्बर  : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर  जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष  के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक  जीते. फ़रीदाबाद  जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में  35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन  1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है.रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट  श्री एस दुग्गल थे .

प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।